खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी for wife यानि जीवन के सबसे हसीं हमसफ़र के लिए दिल के जज्बात बताने वाली कविताएँ हैं| Happy Life always remains with Happy Wife.जीवन में सबसे खुशनसीब वो होता है जिसे अपने हमसफ़र का साथ व भरपूर प्यार मिले|
अपना प्यार जताने का इससे बेहतर तरीका ओर हो भी क्या सकता है|बस कलम हाथ में थाम,लिख डालिए अपने शम्माए-अरमान|
अपनी जीवनसंगिनी के लिए सुबह की शायरी को आप भी पढ़िए और सुनाइए|देखिये उनके फिर बदलते अंदाज़ और संग खुद भी खुश हो जाइए आप|
जरुर पढ़िए
|गुड नाईट दिलकश शायरी for wife|
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी for wife,जीवन में लाए जो प्यारे vibes
Good morning शायरी फॉर Wife| 67 प्रेम रस में भीगी कविताएँ
1)गुड मॉर्निंग सन्देश भेजिए,प्रिय पत्नी को आज
जीवन का सफर रहेगा,सुंदर और सदा आबाद|
2)हर गुड़ मॉर्निंग सन्देश में,एक अहसास छुपा होता है
पति के द्वारा भेजा पत्नी को,खास जज्बात लिए होता है|
3)सुबह की शुरुआत,एक गुड मॉर्निंग शायरी के साथ
पति के दिली अहसास पहुचें,खुदबखुद पत्नी के पास|
4)रौनक रुखसार की,बढ़ गयी कुछ इस कदर
गुड मॉर्निंग शायरी से,पत्नी ने दिखाई प्यारी नज़र|
5)भोर की करणों सा रहता, तेज सदा ही उज्व्वल
गुड मॉर्निंग सन्देश पति के,बढ़ाये आपसी प्यार प्रज्व्वल||
6)गुड़ मॉर्निंग शायरी,पत्नी को अहसास यह दिलाए
पति के हृदय में,उसकी ही खुशबू है रहती महकाए|
7)गुड़ मॉर्निंग शायरी है, सिर्फ तुम्हारे लिए ही बनाई
सुबह है हो चुकी पर चाय,अब तक नहीं तुमने पिलाई|
8)पूरे घर की करती हो, कितने प्रेम से देखभाल
गुड़ मॉर्निंग शायरी से पूछता हूँ,तुम्हारा प्यारा हालचाल|
9)जीवन के हर लम्हें को प्रिया, तुमने शानदार बनाया
गुड़ मॉर्निंग सन्देश भी खास, तुम्हारे लिए ही है बनाया|
10)एक छोटा सा गुड मॉर्निंग सन्देश, पिया ने है भेजा
बदले में पत्नी ने गुलदस्ता फूलों का,उनको दिल से भेजा|
11)जिन्दगी के उदास पल,बने एकदम से खुशनुमा
पति के प्रेम भरे, गुड मॉर्निंग सन्देश से हुआ करिश्मा|
12)जज्बात भरे अहसास से कहिए, गुड मॉर्निंग वाइफ
कोई वजह नहीं जब वो मुसुकुरा के, हाय स्वीटी कह जाए|
13)लिखी है शायरी प्रिय,लाए तुम्हारे लबों पर जो मुस्कान
घर की अन्नपूर्णा को,कुछ लफ़्ज़ों से,दिखाने अपने शम्माए-अरमान|
14)बादे-सबा सी जब ठंडी-ठंडी चले, महकती हवाएं
पत्नी के लिए सुप्रभात की शायरी भी,खुद ही बन जाएँ|
(बादे-सबा=सुबह की हवा)
15)हलके से स्पर्श से सुबह तुम्हे उठाना,अच्छा लगता है
संग स्व-रचित सुप्रभात कविताओं को, सुनाना अच्छा लगता है|
पत्नी के लिए सुप्रभात शायरी
16)चिड़ियों की चहचहाहट,मानों ताल सा साथ देती है
सुप्रभात शायरी पति द्वारा पत्नी को,जब सुनाई जाती है|
17)हो सारे घर-परिवार की शान,मेरा हो अभिमान
गुड मॉर्निंग कविता से,महसूस करना मेरा मान|
18)अल-सुबह उठते ही, तुम्हारी ही याद आती है
बस उसी वक्त गुड मॉर्निंग शायरी भी, बन जाती है|
19)खुदा से मांगता हूँ,खुशियाँ तेरे ही वास्ते
गुड मॉर्निंग शायरी में भी मांगू,खिलते रास्ते|
20)दिन की शुरुआत,एक सुहानी सुबह के साथ
सुबह वाली कविताओं के,खूबसरत अंदाज़ के साथ|
21)दुल्हने-लिबास पहना,बना पत्नी तुम्हें लाए है
गुड मॉर्निंग शायरी भी, तुम्हारे लिए ही बनाए है|
22)कैसे बताएं कि तुम ही,तो हो मेरा जीवन आधार
गुड मॉर्निंग शायरी सुना कर,जताना चाहते हैं प्यार|
23)सुबह सुबह तुम से बात करना, है लगता बहुत खास
गुड मॉर्निंग शायरी बनाई है,तुम्हारे लिए खासमखास|
24)गुड मॉर्निंग जानम,जब तुम्हे सुनाता हूँ
चेहरे की चमक में और खूबसूरती पाता हूँ|
25)आफ़ताब की रौशनी से, दुनिया है जैसे जगमगाती
मेरी गुड मॉर्निंग शायरी से,जानू तुम भी हो खिल जाती|
26)एक नयी उम्मीद से होती है, दिन की शुरुआत
गुड मॉर्निंग शायरी से कहता हूँ, तुम्हे अपने जज्बात|
27)हर सुबह तुम्हारी हो प्रिय,बहुत मंगलमय
गुड मॉर्निंग शायरी रखे, दिन सारा ही आन्दमय|
28)तुम्हारा यूँ बिंदास हो कर,हँसना बहुत अच्छा लगता है
इसीलिए पत्नी जी,गुड मॉर्निंग शायरी भी प्यार से कहता हूँ|
29)जिन्दगी में सुख दुःख,बारी-बारी से आते-जाते है
सुबह की शायरी से,आज के दिन को सुंदर बनाते है|
30)भोर की किरणों ने,रुख इस ओर प्यार से किया है
गुड मॉर्निंग शायरी से हमने भी,तुम्हे भी कुछ कहा है|
वाइफ के लिए सुप्रभात सन्देश
31)गुनगुनी धूप हुई सुबह, उठने को कह रही है
प्यार वाली शायरी भी,तुम से यही कह रही है|
32)अंधकार को चीरकर,सुबह की लालिमा है छाई
सुप्रभात सन्देश में हैं,दिल की बातें,थी अंदर जो छिपाई|
33)ख्वाबों के तसव्वुर से,अब जगाना जरुरी है
दिन बीते सुंदर शायरी को,सुनाना भी जरुरी है|
34)कुछ दिनों से है हुई नासाज़,जो तबियत तुम्हारी
गुड मॉर्निंग शायरी से ठीक करने की, कोशिश है हमारी |
35)अलार्म की जरूरत देखो,अब बंद है हो गई
गुड मॉर्निंग शायरी अब तुम्हे भी,पसंद जो हो गई|
36)जीवन में मेरे आई हो, बन गोहरे-नायाब
सुप्रभ्त शायरी से कहता हूँ,प्रेम भरे अहसास|
37)जीवन भर का साथ,बांधा है सात जन्मों तक
गुड मॉर्निंग शायरी का, अंदाज़ भी रहेगा तब तक|
38)आँखों से कभी अश्क बहें,नहीं होगा कभी ऐसा
गुड मॉर्निंग शायरी से हँसाने का, अंदाज़ भी रहेगा वैसा|
39)जो समय मिला है हमें,आओ प्यार से गुजार दें
गुड मॉर्निंग शायरी से,हाले-दिल की बात संवार दें|
40)हर पल होता है कीमती, जो भी बीतता संग तुम्हारे
सुबह की शायरी से जताते है,दिल के जज्बात वो सारे|
41)बोलने में जानती हो न,कह नहीं पाता अपनी बात
गुड मॉर्निंग शायरी के द्वारा,लिखे है दिली सारे जज्बात|
42)गुड मॉर्निंग शायरी से खलल,डालते है नींद में तुम्हारी
न सुनाये गर हम जिस दिन,शिकायत होती है फिर तुम्हारी|
43)जीवन में मेरे भरे है, तुमने सतरंगी रंग
गुड मॉर्निंग शायरी में है, दिखाए इन्द्रधनुषी रंग|
44)र दिन यूहीं तुम, मुसुकुरा कर उठो
सुप्रभात कहें हम और तुम खिलखिला उठो|
45)तुहारी सुबह सुबह काफी को लाने का अंदाज़,गज़ब
गुड मॉर्निंग शायरी को सुनने का भी अंदाज़ बस,अजब|
बीवी के लिए गुड मॉर्निंग शायरी
46)चाहत है दिल की हर सुबहोशाम,
गुजरे साथ-साथ
छोटी सी कोशिश है,
सुनाये गुड मॉर्निंग ताउम्र साथ-साथ|
47)हमारी गुड मॉर्निंग शायरी के आगे,
हर तोहफा है फीका
सुन यह बात तुम से,प्रेम से लिखते है,
लगे ताकि हर शेर मीठा|
48)घने बादलों में तुम खिलता,
हुआ चाँद लगती हो
गुड मॉर्निंग शायरी से हृदय के,
सुंदर अहसास लगती हो|
49)जन्मों जन्मों के इस,
अनमोल बंधन को निभाएंगे
वादा रहा हर जन्म में,
सुबह की शायरी से ही जगायेंगे|
50)नफ़स दर नफ़स शायरी से सुबह की,
पैगाम देता हूँ
प्यार बसा है कितना अंतर्मन में
इस्तिकबाल रोज करता हूँ|
(नफ़स दर नफ़स=हर सांस के साथ जुड़ा हुआ|,
इस्तिकबाल=स्वागत)
51)पूरे दिन की भागा-दौड़ी में,
नहीं मिलता इतना वक्त
गुड मॉर्निंग शायरी दोनों को है देती,
प्यारा सुकून भरा वक्त|
52)सुबह की गरमागरम चाय,
प्यार से तुम बनाती हो जैसे
गुड मॉर्निंग शायरी भी,
हम रचते है तुम्हारे लिए बिलकुल वैसे|
53)प्रेम मेरा बन अंनत,
इस दुनिया में बन जाए एक मिसाल
सुप्रभात शायरी हर पति को करे प्रेरित
करें वो दिल विशाल|
54)जीवन में बन गयी हो,
मेरा एक अभिन्न अनमोल हिस्सा
सुप्रभात शायरी से,
सिर्फ बताना चाहता हूँ दिल का किस्सा|
55)जीवन में है अहम्,
बने पति पत्नी के बीच सही तालमेल
गुड मॉर्निंग शायरी है सुंदर तरीका,
ताकि न हो कभी कुछ बेमेल|
Best गुड मॉर्निंग सन्देश फॉर Wife
56)तुम्हरे चेहरे की मीठी मुस्कान,
रूह को मेरी सुकून देती है
सुबह रोज एक छोटी सी शायरी,
संजीवनी बूटी सा काम करती है|
57)दुल्हने-लिबास में बना कर लाए,
अपनी शरीके-हयात
गुड मॉर्निंग शायरी रोज सुनायेंगे,
बनेगी जिन्दगी लुत्फे-हयात|
58)उम्मीदों के लगा पंख,
संग तुम्हारे उड़ना है
शायरी सुबह वाली भी,
संग-संग लिए चलना है|
59)सोचता हूँ जब भी,
एक शायरी खुदबखुद जन्म लेती है
ख्याल रखती हो इतना,
गुड मॉर्निंग सन्देश रोज का बनता है|
60)प्रेम दिखने का कोई मौका,
भला क्यों छोड़ा जाए
अलसुबह ही गुड मॉर्निंग शायरी को
क्यूँ न कहा जाए|
61)तुम्हारे संग बीते पल,
बन जाते है जादुई
गुड मॉर्निंग शायरी से
समां बंधता फिर सुरमई|
62)आसमां में अहो-अंजुम,देखता,
हैरान होकर ऐसे
जमीं पर कौन सुप्रभात शायरी,
सुना रहा देखे तो कैसे|
63)गुड मॉर्निंग शायरी में,
खूबसूरती तुम्हारी है बताई
हो ही तुम इतनी अच्छी,
दिल की बात भी है दर्शाई|
64) गुड मॉर्निंग शायरी से,
प्यार अपना बेपनाह बताना चाहता हूँ
जीवन भर संग साथ रहने का वचन,
हर हाल निभाना चाहता हूँ|
65)माना बहुत ख़ुशी से निभाती हो,
घर की सारी जिम्मेदारियां
अब फर्ज कुछ बनता है हमारा भी,
सुनाते है इसलिए यह शायरियां|
66)कितनी हो समझदार
और हो कितनी ज्यादा प्यारी
गुड मॉर्निंग शायरी द्वारा,
बतानी है दिल की बातें सारी|
67)रब ने मिला जोड़ी हमारी,
दिया सुंदर आशीर्वाद
गुड मॉर्निंग शायरी से,
चाहता हूँ अपने दिली जज्बात|
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी for wife सच में किसी भी पत्नी के लिए अनमोल तोहफा होता है|काश! हर घर में ऐसा ही हो जाए तो दुनिया कितनी सुंदर फिर बन जाए|वाइफ के लिए सुबह वाली शायरी पढ़िए जरुर और COMMENT BOX में राय भी दीजिये|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।