पति को खुश करने वाली शायरी यानी अपने हमसफ़र के लिए खूबसूरत लफ़्ज़ों में उनके लिए अपने मन के भावों को व्यक्त करने जैसा है।सारी दुनिया की बातें एक तरफ और पत्नी के मुँह से तारीफ सुनना दूसरी तरह|पति खुश है तो जन्नत जमीं पर दिखेगी और समझदार पत्नी यह बात खूब समझती है|

यही कहेंगे हम तो कि दिल से इक़रार करते हैं,प्यार बहुत है आपसे हज़ूर|

पढ़ना न भूलें

|रोमांटिक प्यार का हसीं इजहार करने वाली शायरी|

 पति को खुश करने वाली शायरी

पति को खुश करने वाली शायरी,बस पत्नी ने लिखी बातें दिल की सारी

जीवनसाथी को खुश करती कविताएँ।57 रचनाएँ लगे दिल को प्यारी।

1))ऐ-मेरे हमदम,मेरे प्यारे हमसफ़र

चलेंगे हाथ थामे,जीवन की डगर।

 

2)मेरी कमियों को भी,प्यार से समझाते हो

इतना धैर्य आख़िर,कहाँ से ला पाते हो।

 

3)जब कहते हो,ताउम्र रहेंगे साथ-साथ

नाज़ के संग आता,गुरुर भी संग साथ।

4)अपने से ज्यादा,आपको चाहते हैं

जरुरत नहीं बताने की,आप मानते है|

 

5)आपका यूँ हाथों में हाथ, मेरा थामना

उड़ रही हूँ आसमां में, जरा मुझे थामना|

 

6)सूरज की तपिश में,शीतलता महताब सी

महकी रहती है तबियत, अपनेआप ही।

(महताब=चाँद)

 

7)संग तुम्हारे रहती हूं,सदा ही चिंता मुक्त

खुशनसीब मानती हूं खुद को,रहती हूं मस्त।

 

8)आपकी पत्नी बनना,खुश किस्मती हमारी

ताउम्र का साथ रहेगा,जहे नसीबी हमारी।

 

9)मुझ से ज्यादा, मेरे दिल का हाल जानते हो

अब वहां तो तुम्ही हो बसते,ये भी मानते हो|

 

10)जन्मों-जन्मों का रहे साथ,मांगते दुआएं

सुन रहे हो न खुदा,बस यह कबूल हो जाएँ|

 

11)हर वक्त हर प्रहर,यह साथ सुंदर बना रहे

सातों जन्म में प्यार का बंधन, सजा यूहीं रहे|

 

12)स्नेह की डोर,दी आपके  हाथों में अब थाम

खुश रखते हो क्योंकि आप, मुझे सुबहो शाम।

 

पति की तारीफ में शायरी

 

13)रिश्तों को निभाने की,अदा आपकी बेमिसाल

हर कोई देता इसीलिए,आपकी ही तो मिसाल।

 

14)जिधर भी जाऊँ,तारीफ़े आपकी ही सुनती हूँ

थोड़ा इतराती भी हूँ,नाज़ भी बहुत करती हूँ।

 

 

15)आपके संग गया बन,जीवन का सफर सुहाना

प्रभु से अब क्या मांगे,मिल गया असली खज़ाना|

 

16)न मिलते आप से तो,अधूरी जिन्दगी लगती

फूलों से भरी अब हर वक्त, महसूस है होती|

 

17)रुखसार पर मेरे देख,आंसूं का एक कतरा

मनाने का प्यारा अंदाज़,हट जाता हर खतरा|

 

18)बारात-ए-नूज़ूम हमें, जब -तब चिढ़ाता है

सनम पास नहीं मेरे,यह भी मुझे जताता है।

(बारात-ए-नूज़ूम=तारों की बारात)

 

19)ख्वाब आप जो भी देखे,हम ही हम  नज़र आएं

जीवन भर का है साथ,ख़ुशी से मिल कर बिताएं|

 

20)रिश्तों में उधड़न नजर आने लगी, जब जब यूं

प्यार के धागे से बुना आपने, तभी बढ़ कर त्यों।

 

21)दुल्हने लिबास पहन,घर आई थी बरसों पहले

महसूस कराते हो हर पल,शादी हुई जैसे इसी पल।

 

22)ये तुम्हारी मासूम कशिश,खींचती बिन डोर

जैसे गुलिस्तान बन हो आई,सहरा में अपनी ओर।

(सहरा=रेगिस्तान)

 

23)रिश्तों में समय समय पर,करते हो सुंदर सी तुरपाई

प्यार से बुलाते हो,कभी कभी ओ मेरी प्यारी लुगाई।

🤩🤩

 

24)चेहरे की चमक मेरे दिल का हाल,ब्या कर रही है

कद्रदान आप सा हो तो, फिर क्या कोई कमी हैं|

 

लव शायरी for husband

 

25)तुम्हें सताने में भी, बहुत अच्छा सा लगता है

गुमसुम देख फिर,मनाने में भी अच्छा लगता है।

 

26)बहारें बन जीवन को, तुम महका देते हो

घर आँगन के आशा दीप,बन रहते हो।

 

27)एक बात बताते है आज,सुनना जरा देकर ध्यान

हमारे हकीम भी तुम,दवा भी तुम ही हो जानेजां।

 

28)संभाल लेना हमें बढ़ कर,कदम जब भी डगमगाए

अल्हड़पन है थोड़ा सा जो,उसे कैसे अब मिटाए|

 

29)हर दिन की शुरुआत हो या हो सुहानी शाम

दीदार तुम्हारे हो पहले,करते दुआ सुबहो-शाम।

 

30)दीवानगी तुम्हारी बस देखते ही बनती हैं जानम

हम भी फिदा रहते हैं,क्यों सच कहा न ओ मेरे साजन|

 

31)जन्म-जन्म का बंधन बंधे बस,आपसे ही हर बार

दुआ करते ख़ुदा से,माँगते साथ आपका ही हर बार।

 

32)इतराते-इठलाते फिरते हैं, बस हम तो आजकल

सजन की आँखों में दिखते है क्योंकि हमीं आजकल|

 

33)यूँ तो समझदार हो,पर अकड़ू भी तुम कम नहीं हो

वो तो सुनो मैं करती हूँ प्यार इतना, खड़ूस कम नहीं हो।

 

34)सर्दी हो या गर्मी, मन में तो बसंत ऋतु नजर आती है

शांत चित्त हमसफर मिले जब,खुशी हासिल हो जाती है।

 

35)तुम्हारे साथ रहने  की है ख्वाहिश,है छोटी सी इल्तिजा

संदेसा भेजा रब जी को,बस छोटा सा ही है यह मसला|

 

 

36)लोग पूछते है मुझ से,मोहब्बत का राज अक्सर

आँखों में आँखें डाल,बातें करते है बस बार-बार।

 

हमसफ़र के लिए खुश करने वाली रचनाएँ

 

37)जन्मदिन हो या शादी की सालगिरह,

कंजूसी बहुत दिखाते हो

पार्टी बाहर देने की जगह,

घर पर ही कर लो,पैसा बचाते हो।

 

38)तुम से लड़ने-झगड़ने का मिला है,

समझ लो क़ानूनी अधिकार

आख़िर पत्नी हूँ इसलिए प्यार संग,

चलेगी थोड़ी तो तकरार।

 

39)जब दूर होते हो,

बातें करती हूँ खूब सारी तुम्हारी तस्वीर से

सच-सच बताना,

क्या तुम भी करते हो ऐसा हमारी तस्वीर से।

 

40)तुम्हारी मोहक सी मुस्कान,

ग़ुस्सा मेरा कर देती है छूमंतर

सीखा हुआ है क्या कोई जादू टोना

या जानते हो कोई मंतर।

 

41)मद्धिम रोशनी में चाँद,

क्षितिज के उस पार नज़र आता है

बाट जोहती निगाहों को,

हर आहट पर पदचाप सुनाई आता हैं।

 

42)हर बात में सलाह लेना और

अमल करने की कोशिश करना

जन्नत ऐसी ही होगी,

दिल ने कहा और मेरा भी है यही मानना|

 

43)संग साथ बना ले फेरे ईश्वर की कृपा से

पूरे दिल से ही निभाएंगे

सुनो जी!अगर ध्यान हुआ तुम्हारा इधर-उधर

रूठ जायेंगे और वापिस भी नहीं आयेंगे|

 

44))बीमार होने पर उफ्फ! तौबा

रखते हो बहुत ही ध्यान,

कैसे हो मायूस पूछते हो,

हालचाल बार बार कहते हो जान।

 

45)दूर होकर रहना पड़ें हमें,

कभी वो दिन ना देखना पड़े

आप बस पास रहें हमारे और

हम ऐसे ही आपसे रहे जुड़ें|

 

46)रंगहीन जिन्दगी में तितलियों से मानिंद,

हसीं रंग भर दिए

एक वीरान सी जिन्दगी में,

खुशियों के प्यारे पल कर दिए|

 

47)तुम बिन रहना अकेले,

नहीं हमें बिलकुल भी मंज़ूर

दिल से इक़रार करते हैं,

प्यार बहुत है आपसे हज़ूर।

 

48)अहो-अंजुम से तारें लाने कहना,

लगता है नकलीपन

दिल के भाव जो खुद ही समझ ले,

है वहीँ तो अपनापन|

(अहो-अंजुम=चाँद तारें)

 

मिस you husband शायरी

 

49)तुम्हारा यूं तिरछी निगाहों से,

हमें  तकते रहने पर होता है नाज

गौर करते है हम और दिखाते

करते हो जैसे नजर अंदाज।

 

50)नही जरूरत लगती अब जिन्दगी में,

किसी गहने या तोहफे की कभी

भावनाओं की कद्र करते हो आप इतनी,

राज सुन्दरता का पूछते सभी।

 

51)दिले-आईना है हमारा,

जानते हो आप यह बात खूब

ग़ुस्से को पीते हुए क्या कहूँ,

माशाअल्लाह लगते हो बहुत ख़ूब।

 

52)यूं मिल आपसे सुबहोशाम,

बढ़ जाता है प्यार इस कदर

होशो हवास को खो बैठते हम तो,

ना रहती जमाने की खबर।

 

53)उलझने तो जीवन में आएंगी ही,

ये प्रकृति का नियम तयशुदा है

साथी आप सा समझदार हो जब संग,

पार कर लेंगे यह भी तय है।

 

54)क्या पसंद है क्या है नापसंद आपको,

कोशिश हूँ करती खूब

मन का न होने पर भी,

कभी ना-नकूर नहीं करते, तो होती हूँ खुश|

 

55)बन कर आए हो,

मेरी ज़िंदगी में एक प्यारे ग़मगुसार

आँखों में बड़ी शैतानी से,

करती हूँ बहुत ज़्यादा प्यार।

 

56)मेंरी जिन्दगी को आपने,

बना दिया खुशियों का जहान

आप खुश रहें सदा,

कोशिश हूँ करती रखने का मैं भी ध्यान|

 

57)सबको आदर व सत्कार देना,

तुम्हें सबसे अलग बनाता है

भीड़ में भी व्यक्तित्व,

इसीलिये सबसे जुदा नज़र आता है।

पति को खुश करने वाली शायरी हर पत्नी के लिए एक सुह्द अहसास करने के लिए बहुत दिल से लिखी है|पढ़िए आज ही जीवनसाथी के लिए प्यारी शायरी और जीत लीजिये अपने सनम का दिल| COMMENT BOX में बताइए जरुर अपनी पसंदीदा कविता के बारें में|