माँ को आज कुछ ख़ास एहसास दिलवाइये । माँ की तारीफ में कविताएं भेंट करवाइये।
माँ की तारीफ में शायरी लिखने या समर्पित करने के लिए कोई ख़ास मौका थोड़ा नहीं चाहिए। माँ के साथ तो हर लम्हा अमोल है।
इन्हें भी पढ़िए जरुर
|माँ के आँचल पर मनमोहती शायरी|
माँ की तारीफ में कविताएं, शायरी और संदेश | 109 Mega Collection
1.
माँ मेरी तुम हो कितनी प्यारी,
तुम्हारे बाद ही आती है दुनिया सारी।
2.
माँ तुझमें समाया है जहान,
तुझसा ना दूजा कोई महान।
3.
माँ तू ही है मेरे हर दर्द की दवा,
तेरे पास आते ही हर दर्द मेरा कम हुआ।
4.
माँ बनकर ही माँ मैंने ये जाना,
माँ को आता है निस्वार्थ खुशी लुटाना।
5.
ममता की मूरत हो माँ तुम,
सबसे खूबसूरत हो माँ तुम।
6.
खुदा के बाद अगर किसको पूजा जाएगा,
माँ तेरा नाम ही हर बार लिया जाएगा।
7.
देके प्यार हर घाव भर देती है,
माँ मेरी ममता का ऐसा जादू कर देती है।
8.
जब खुदा ने माँ को बनाया होगा,
खुशी से अपनी ही पीठ को थपथपाया होगा।
9.
माँ तेरे बस गले लगाने से,
हर गम डरता है मेरे पास आने से।
10.
शुक्रिया छोटा शब्द है माँ तेरे लिए, ,
मेरी जिंदगी भी कम है माँ तेरे लिए।
11.
माँ तू है जो मेरे संग,
मेरी जिंदगी को मिले है कई रंग।
12.
माँ तेरे लिए कुछ भी कर सकती हूँ,
खुदा की तरह ही हमेशा तुझे पूजती हूँ।
13.
जन्नत से कम नहीं होता माँ का आंचल,
जहां मिलता है हमें सुकून का हर पल।
14.
तुझसे ही माँ मुझे मिली जिंदगी,
वरना मेरा तो वजूद कुछ था ही नहीं।
15.
माँ तेरी तारीफ में कम पड़ते हैं मेरे शब्द,
तू सह जाती खुशी से बड़े से बड़ा हर दर्द।
16.
माँ हर रंग में जब ममता का रंग घुल जाए,
वो रंग और भी ज्यादा निखर जाए।
17.
अम्बे माँ हो या मेरी माँ,
इससे महान और कोई कहाँ।
18.
माँ तुझे खुश देखकर,
सुकून आ जाता है मेरे चेहरे पर।
19.
माँ क्या है जो तू नहीं कर सकती,
तेरे बिना किसी की नहीं है कोई हस्ती।
20.
जो माँ का आशीर्वाद पाते हैं,
वह ही जिंदगी में सफल हो पाते हैं।
21.
माँ तुझसे ही मिला मुझे सम्मान,
वैसे तो नहीं थी मेरी कोई अपनी पहचान।
22.
माँ तू ही है मेरी पहली गुरु,
तुझसे ही होती है मेरी जिंदगी शुरू।
23.
माँ तू है प्यार और त्याग की मूरत,
है बड़ी भोली-सी तेरी सूरत।
24.
सुख-दुख मैं ना छोड़ती तू माँ मेरा हाथ,
बनके रक्षक रहती हमेशा मेरे साथ।
25.
लड़ती है हर विपत्ति से बनकर माँ फौलाद,
अच्छे अच्छे डर जाते हैं सुनकर उसकी एक आवाज़।
26.
माँ बड़े मीठे लगते हैं तेरे बोल,
तू है मेरे लिए सबसे अनमोल।
27.
सारे दुखों को हर लेती है मेरी प्यारी माँ,
मेरी सलामती की रोज करती है वो दुआ।
28.
मेरी खुशियों का आधार है माँ,
उसके आंचल में ही सिमटी है मरी दुनिया।
29.
हाथ में छाले लेकर रोज रोटी बनाती है माँ,
हमारी खुशियों की करती है वो हमेशा परवाह।
30.
माँ कभी नहीं होती मुझसे नाराज,
रखती है मेरा वो खुद से ज्यादा ख्याल।
31.
है माँ मेरी सबसे अलग सबसे प्यारी,
उसमें खूबियां है बहुत सारी।
32.
सूरत देखकर सीरत भी पहचान लेती है,
माँ मेरी यह हुनर अच्छे से जान लेती है।
33.
खुदा से दुआओं में मैं हर बार,
मांगती हूँ उम्र भर माँ का प्यार।
34.
खुदा बस है मेरी यह फरियाद,
हर खुशी देना मुझे माँ की खुशी के बाद।
35.
माँ रिश्ता तेरा और मेरा,
है सागर से भी ज्यादा गहरा।
36.
सादगी में भी सबसे खूबसूरत लगती है,
माँ तो हर रूप में अच्छी लगती है।
37.
चांद अकेला चमकता है जैसे लाखों तारों के बीच,
वैसी मेरी माँ दिखती है मुझे हजारों के बीच।
38.
शिद्दत से दोस्त बनकर दोस्ती भी निभाती मेरी मां,
हर रूप में कुछ ऐसे ही ढल जाती मेरी माँ।
39.
हर दर्द को मेरे बिन कहे समझ जाए,
वही प्यारी, भोली मेरी माँ कहलाए।
40.
नहीं चाहिए कोई खजाना मुझे,
माँ से हमेशा बस प्यार पाना है मुझे।
41.
सुनकर मेरी माँ की फरियाद,
चांद उतर आया धरती पर आज।
42.
माँ खुद कभी-कभी भूखी ही सो जाती है,
मगर बच्चों को अपने हमेशा भरपेट खिलाती है।
43.
खुशनसीब हूं मेरी माँ है मेरे पास,
उसका साथ मेरे लिए है सबसे खास।
44.
माँ मेरी बड़ी भोली है तेरी सूरत,
तू है मेरी पहली और आखिरी जरूरत।
45.
बनके छाया कड़ी धूप भी हर लेती है,
माँ हर बुरी बला से बच्चों की रक्षा कर देती है।
46.
माँ जब-जब मुझे तेरी आती है याद,
पाती हूं हरदम ही तुझे अपने साथ।
47.
माँ को जीवन में हर खुशी देकर,
मेरी जिंदगी भी बन जाती है और बेहतर।
48.
माँ तेरे कदमों में मैं जहां रख दूं,
तू कहे तो धरती पे ला आसमां रख दूं।
49.
माँ तेरे ही अच्छे संस्कार पाके,
जीना सीखा मैंने हमेशा मुस्कुराके।
50.
अक्स आज मैंने आईने में जब देखना चाहा,
माँ अपने चेहरे में तेरा चेहरा ही पाया।
51.
माँ तू मेरी हर गलती छुपा लेती है,
इतनी ममता बता कहां से तू लाती है।
52.
माँ बेटा-बेटी में करती नहीं भेदभाव,
सबको देती है प्यार वह बेहिसाब।
53.
माँ तेरे बिना है यह सृष्टि अधूरी,
दुनिया तुझसे ही हुई है पूरी।
54.
हर जख्मों को खुद खा लेती है,
माँ अपना हर गम आसानी से छुपा लेती है।
55.
माँ मुझे तू जो मिली है,
मेरी खुशियां हजार गुना बढ़ गई है।
56.
सब रिश्तों में है रिश्ता सबसे खास,
माँ का अनमोल रिश्ता जो है मेरे पास।
57.
माँ जब तुमसे लगती हूं मैं गले,
सारे गम भी छूमंतर हो जाते हैं मेरे।
58.
मेरी माँ का दिल है इतना बड़ा,
देती है सबको उसमें जगह।
59.
माँ आँसुओं को खुशी में बदल देती है,
ममता की छड़ी घूमा करिश्मा कर देती है।
60.
जब से मैंने पहला शब्द माँ बोलना सीखा,
विश्वास उसपर मेरा और मजबूत होता चला गया।
61.
शहर हो या फिर किसी भी गांव में,
जन्नत नसीब होती है मां के आंचल की छाँव में।
62.
मेरी मां है मेरी सच्ची मार्गदर्शक,
चलना सिखाती है मुझे वह अच्छे रास्ते पर।
63.
नहीं कर सकती मां के बिना मैं जीवन की कल्पना,
वही है मेरे जीवन की पहली और आखिरी प्रेरणा।
64.
बेटा-बेटी को करके बराबर प्यार,
माँ निभाए अपना फर्ज हर बार।
65.
माता कहूँ या फिर कहूँ माँ
तूने ही दिखाई मुझे सुंदर दुनिया।
66.
क्यों ना हर दिन मदर्स डे मनाया जाए,
हर माँ के जीवन में खुशियों को लाया जाए।
67.
माँ कैसे बिना थके तू हर काम कर लेती है,
कैसे अकेले तू हर रिश्तों को सम्भाल लेती हैं।
68.
माँ तेरा है मेरे जीवन में अहम योगदान,
कई जन्म लेकर भी ना उतार पाऊँ तेरा यह एहसान।
69.
माँ के प्यार का सुरक्षा कवच,
बनके साया चलता है हमेशा मेरे संग।
70.
कभी पत्नी, कभी बहू बन जाती है मेरी माँ,
हर भूमिका को बखूबी निभाती है मेरी मां।
71.
माँ का ह्रदय मोम-सा कोमल,
हर पल ममता ही लुटाती अपने बच्चों पर।
72.
माँ डांटकर हमें खुद ही मना लेती हैं,
माँ है यह जो सब हुनर जानती है।
73.
मैं खुद को नहीं जानती उतना,
मेरी माँ मुझे जानती है जितना।
74.
समय पर अपना हर काम करती है,
मेरी माँ वक्त के साथ-साथ चलती है।
75.
नमक रोटी भी मां के हाथों की अच्छी लगती है,
सादे खाने को भी वह स्वादिष्ट बना देती हैं।😀
76.
माँ तेरे जो है इतने मुझ पर उपकार,
चुका ना सकूँगी जन्म भी लेकर बार-बार।
77.
रास्ता जो मुझे माँ ने है दिखाया,
हमेशा उन्नति की और वह मुझे ले गया।
78.
जोड़ कर पाई पाई आशियाना बनाया,
मेरी माँ ने इसे अपने प्यार से सजाया।
79.
अकेले होकर भी माँ हमेशा मजबूत रही,
उसने दुनिया के ढकोसलों की कभी परवाह नहीं की।
80.
माँ तेरा आशीर्वाद है जो मेरे सर पर,
डर भी भाग जाता है मुझसे डरकर।😀
81.
माँ तेरी हंसी ऐसी जैसे खिल रहा हो फूल,
भूलकर भी कभी नहीं करती तू कोई भूल।
82.
तेरे आंचल की छाँव में माँ मैंने,
नए और सुंदर कई सपने बुनें।
83.
माँ तू है इतनी महान,
जिसका हो नहीं सकता बखान।
84.
माँ की उंगली पकड़कर मैं चली,
संस्कारों की शिक्षा मुझे उसी से मिली।
85.
चोट लगती है तो लगाती है मरहम,
माँ मेरी जताती है प्यार हरदम।
86.
झूठ नहीं बोलती कभी ना ही झूठ बोलना सिखाती है,
मेरी माँ मुझे सच्चाई के रास्ते पर चलना सिखाती है।
87.
हर चीज़ का माँ रखती है पूरा हिसाब,
उसके पास है मेरे हर सवाल का जवाब।
88.
मेरी प्यारी माँ है बहुत ही बेमिसाल,
रोल है उसका जीवन में मेरे बहुत ही दमदार।
89.
रूठती नहीं कभी मेरी माँ मुझसे,
दिल का रिश्ता ऐसा जुड़ा है उससे।
90.
ऊंचे से ऊंचे मुकाम पर भी पहुँचकर,
माँ झुकता है केवल तेरे आगे मेरा ये सर।
91.
करती है माँ हमेशा मेरा इंतजार,
देखने मुझे दरवाजे पर जाती बार-बार।
92.
माँ ज्योति बन हमें राह दिखाती है,
अंधेरे और तन्हाई से दूर हमें ले जाती है।
93.
माँ के है रूप दुर्गा और शक्ति,
ना आने देती कोई खरोंच बच्चों पे कभी।
94.
माँ आता है बहुत स्वाद जो तेरे खाने का,
खाना चाहती हूं थोड़ा मगर खा जाती हूं ज्यादा।😀
95.
माँ इस बार भी मुझे अपने पीछे छुपा लेना,
पापा की डांट से फिर आज मुझे बचा लेना। 😀
96.
तू है तो हम है माँ,
तुझसे ही यह संसार बना।
97.
खुद साधारण रहकर करती है पूरे हमारे हर शौक,
माँ मेरी नहीं करती कभी कोई हम पर रोक-टोक।
98.
हजारों बूंदों से जैसे समुंदर बनता है,
वैसे माँ से ही सारा जग सुंदर बनता है।
99.
9 महीने जब मुझे माँ तूने गर्भ में रखा होगा,
मेरे लिए ना जाने तूने कितना दर्द सहा होगा।
100.
गुणों की खान है मेरी माँ,
हां मेरी पहचान है मेरी माँ।
101.
देखा मैंने रंगों में ममता का रंग मिलाकर,
माँ की तस्वीर बन आई फिर उभरकर।
102.
आंखों की भाषा आसानी से पढ़ लेती,
माँ मेरी हर जरूरत पूरी कर देती।
103.
मेरी प्यारी माँ है अगर हरदम मेरे पास,
नहीं चाहिए फिर मुझे हजारों लोगों का साथ।
104.
हर दुख मेरा दूर चला जाता है,
माँ का नाम जब जुबां पर आता है।
105.
पहने जिम्मेदारी का ताज,
मेरी माँ करती सबके दिलों पर राज।
106.
काला टीका लगाकर मेरी नजर उतारती है,
मेरी माँ मुझे बुरी बलाओं से बचाती है
107.
सारी दुनिया एक तरफ,
मेरी प्यारी माँ एक तरफ।
108.
ना सॉरी ना थैंक यू कहना है मुझे,
बस माँ तेरे कदमों में रहना है मुझे।
109.
स्वर्णिम अक्षर पर जब भी कोई नाम लिखा जाएगा,
माँ तेरा ही बस तेरा ही नाम सबसे ऊपर आएगा।
माँ की तारीफ में 2 लाइन की शायरी जो मैंने लिखी, वो आपको कैसी लगी, ये ज़रूर मुझे संदेश भेज कर साझा कीजिएगा ।
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।