लाडली बहन के लिए शायरी-वाह बस मन करता है कि मैं लिखती जाऊँ और दिल में बसी स्मृतियों को सबके सामने ले आऊँ।
बहनें स्वाभाविक रूप से दिल के करीब होती हैं हमराज बन सारें बातें जानतीं हैं और वक्त पर हाथ थामे होती हैं|हूँ खुशनसीब है बहन मेरे करीब|
Love you Dear sister!
पढ़ना न भूलें
|नटखट बहन पर बचपन याद दिलाती शायरी|
लाडली बहन के लिए शायरी,दिल के जज़्बातों से भरी भावनाएं सारी
प्यारी सिस्टर पर रचनाएँ।57 शानदार कविताएँ
1)सबसे जुदा और बहुत ही प्यारी
लाडली बहन मेरी,सबसे न्यारी।
2)सब आभूषणों में,सबसे सुंदर गहना
दिल को भाए,प्यारी लाडली बहना।
3)पल में तौला पल में माशा,जो हो जाए
बहन भाई का रिश्ता,अनमोल कहलाए।
4)घर की रौनक़ बन,गोशा-गोशा महकता है
बहनें होती जिस आँगन,भाई भी चहकता है।
👩❤️👨❣️👩❤️👨
5)घर के हर कोने में,सूनापन छा जाता है
लाडली बहन नहीं है,पता चल जाता है।
6)भोली सूरत और मीठी बोली
लाडली बहना संग-संग डोली।
7)रिश्तों की समझ,बहन अच्छे से जानती है
वक्त पर चट्टान बन,संग-संग दिखतीं है।
8)लाडली बहन का मिलता,जब सुंदर साथ
बादशाहत जैसे महसूस होते,दिली जज़्बात।
9)उदास बहन को,खुश करके ही लूँगा दम
चाहे कितना भी करना पड़े,मुझे प्रयत्न।
10)एक नायाब सा रिश्ता,हमेशा कहलाता है
लाडली बहन का,जब साथ मिल जाता है।
11)नन्हीं नाज़ुक सी परी मानिंद,मेरी छोटी बहना
घर भर में बहारें,रहती डाले डेरा मानों मेरे अँगना।
12)नाज़ुक नफ़ासत लिए है,मेरी लाडली बहन
मेरे लिये पर बन जाती,दुर्गा सी लिये कफ़न।
लाडली बहन पर status
13)हर वो लम्हा पूरफ़ूसूँ सा बन गया
लाडली बहन संग,जो सुंदर गुजर गया।
14)रिश्तों की समझ,बहन अच्छे से जानती है
वक्त पर चट्टान बन,संग-संग दिखतीं है।
15)पापा ग़ुस्से में हैं लाडली बहन,जान जाती है
सामने ख़ुद आकर मुझे,फिर पीछे छिपाती है।
16)राखी हो या भाईदूज़,दरवाज़े पर निगाहें रहती हैं
बिन लाडली बहन के त्यौहार,फीके से लगते हैं।??
17)माँ के बाद लाडली बहन,उस किरदार में आती है
जीवन भर वैसा ही प्यार-दुलार से,सहलाती है।
18)ये लड़ाई-झगड़ा भले ही,कितना हो जाए
बस प्यारी बहना का साथ,न कभी छूट पाए।
19)न जाने वो पल कैसे,ख़ासमख़ास हो जाता है
लाडली बहन का चेहरा,जब-जब मुस्कराता है।
20)जब जब बादल,ग़रज़ ग़रज़ कर आते हैं अँगना
पकौड़ी की ख़ुशबू संग,याद आए लाडली बहना।
21)झम-झम बारिश में,चलाते थे काग़ज़ की नाव
मैं और मेरी लाडली बहन,बचपन में एक साथ।
22)भाई बहन की ख़ुशियों का,प्यारा सा है यह बंधन
खून के रिश्तों में होती है,सदा ही एक मीठी सिहरन।
23)बुरे वक्त में मार्गदर्शन करे,बढ़ आगे झटपट
नहीं सह पाती देख भाई पर,कोई भी संकट।
प्यारी बहन पर बेहतरीन रचनाएँ
24)लाडली बहन हैं रहती,चुलबुली और मस्त हरदम
कभी जलेबी कभी रसगुल्ले की,फ़रमाईश संग-संग।
25)मंद-मंद मुस्कान से लाडली बहन,जब मुसकाए
जेब टटोलता हूँ,यानी पार्टी लेने को वो यूँ बतलाएँ।
26)सुन लो दुनिया वालों,न लेना मुझ से कोई पंगा
साथ है मेरी लाडली बहन,नहीं होगा कुछ चंगा।
27)हमराज़ है जो दिल की मेरी,जाने बातें सारी
लाडली बहन है वो फ़रिश्ता सी,ज़मीन वाली।
28)लाडली बहन है वो मेरी,है आन बान शान
ख़ुशी के लिये उसकी,कर दूँगा कुछ भी क़ुर्बान।
29)बचपन की वो मासूम शैतानियाँ और चुलबुलापन
लाडली बहन और नटखट भाइयों का उतावलापन।
30)सताने में वो एकदम से,है इतनी ज़्यादा माहिर
लाडली बहन है नाम उसका,है सब जगज़ाहिर।
31)राखी बांध हक़ से माँगे,बढ़ कर अपना तोहफ़ा
लाडली बहन के अलावा,क्या कोई होगा दूजा।
32)जीवन खट्टे-मीठे अनुभवों से,है रहता मिला जुला
लाडली बहन की समझदारी से, आँगन है खिला-खिला।
33)बीते सुंदर पल जीवन के,लौट कर नहीं आते
बहन भाई के,सुहाने बचपन के दिन भी नहीं आते।
34)जब सारी दुनिया ख़िलाफ़ हो,एक तरफ़ हो जाये
लाडली बहन अकेली ही तब भी,सबसे लड़ जाये।
35)बूँदों की बौछारों को देख,पायल की झम झम बजती थी
लाडली बहन कहाँ फिर किसी के,रोके रुका करती थी।❣️❣️
36)लाडली बहन का अदब-क़ायदा,जीवन के पाठ पढ़ाता है
मुसीबतों में उसका हँसता चेहरा ही,हिम्मत बढ़ाता है।
लाडली बहन पर सुंदर अनमोल वचन
37)बड़े होने पर भी होती रहती है,तकरार वक्त-बेवक्त
ग़लतफ़हमी हो सकती है कुछ देर,पर नहीं बहुत देर तलक|
38)भाई के सिर सेहरा बांध,झूम के नाचे बहुत ज़ोरदार
ये है मेरी लाडली बहन,व्यक्तित्व है बहुत ही दमदार।
💃💃💃
39)भाई-बहन का आपसी विश्वास,बनाता रिश्ता प्यारा
मुसीबत में एक दूज़े को थामे रहना,बनाता और भी न्यारा।
40)गहन तमस् में भी,जुगनू की चमक रखती है
लाडली बहन मेरी,हर वक्त हाथ थामे रखती है।
41)लाडली बहन के साथ जहां से, जब भी शान से गुजरता हूँ
आहें भर कहते सब,वाह क़िस्मत से यह सब मिलता है।
42)एक ही है छोटी सी ख़राबी,लाडली बहन में मेरी अक्सर
ज़रा-ज़रा सी बात पर लेती मुँह फुला,दिखाती ग़ुस्सा बार-बार।
43)माना होती रहती है लाडली बहन से,गाहे-बग़ाहे तकरार
एक पल में नाराज़गी तो दूज़े पल,दिखाती ढेर सारा प्यार।
44)हर बात पर मचलना,ले कर ही मानना,है यही पहचान
ज़िद होगी पूरी जानती है बखूबी,लाडली बहन करे यूं परेशान।
45)हे रब जी,मेरी लाडली बहन को सब ख़ुशियाँ देना
जीवन में देखूँ उसे प्रसन्न,कोशिश सफल मेरी करना।
46)मासूमियत लिए,कोमल दिल सी रहती ख़ुशनुमा
मधुर प्यार से सरोबार,मेरी नन्हीं जान लाडली बहना।
लाडली बहन के लिए दुआ शायरी
47)लाडली बहन माँगे बहन भाइयों के लिए,दुआएँ हज़ार
माँ-पापा के लिए दिन रात करें,पूजा पाठ भी बार-बार।
48)छुपा नहीं सकते दिल के राज,लाडली बहन से आप
ख़ामोश निगाहों से भी पढ़ लेती है,अंदर तक के ज़ज़्बात।
49)अविरल अविचल सी,लाडली बहन की ज़िंदगानी रहें
न आये कोई कभी अड़चन,बस ख़ुशियाँ उसकी दीवानी रहें।
50)सुबह की भोर की किरणें,घर में उजाला भर जाएँ
लाडली बहन की निर्मल हंसी,हरओर गुंजायमान हो जाएँ।
51)चाट गोलगप्पे देखते ही,उसे भूख बहुत ही लग जाती है
भाई ज़रा रुकना,सुन बहन की आवाज़,बात समझ आ जाती है।
52)थोड़ा सा कुछ कह देने पर,लाडली बहन रो पड़ती है
आंसू मेरे देख,झट से गले लग फिर ओर रो पड़ती है।
53)यह कैसा अद्बभुत और बेहद प्यारा,है रिश्ता निराला
लाडली बहन से ताउम्र जो बांधे रखें,वो भाई क़िस्मतवाला।
54)देर तक सोने पर जो रज़ाई हटा,पूछने की हिम्मत रखती है
लाडली बहन के सिवा भला,घर में किसकी ओर हस्ती है!
55)बहन कभी पापा से पिटवाए और माँ भी ग़ुस्सा है दिखलाए
उदास देख मुझे,लिपट कर ख़ुद ही फिर बस ज़ोर से रोती जाए।
56)स्वप्निल ख़्वाब और उसकी सभी ख्वाहिशें,मंज़ूर हो जाएँ
ऐ-ख़ुदा मेरी छोटी सी दुआ,लाडली बहन के लिए बस क़बूल हो जाएँ।
57)लाडली बहन है वो हमारी अलबेली और परियों सा स्वभाव प्यारा
भाई मैं उसका जिम्मेदारी निभाने में रहूँगा अव्वल सदा और हूँ न्यारा|
लाडली बहन के लिए शायरी लिखने में दिल के जज़्बात स्वयं ही शब्द बन निकल आते हैं और अपनी बात को काग़ज़ पर कविता के रूप में उतार देते हैं।पढ़िए ज़रूर प्यारी बहन के लिये शेरो-शायरी।COMMENT BOX में अपनी राय भी दीजिए।🙏
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।