गुड नाईट शायरी for husband यानी जीवन साथी के लिए रात के लिए भी,उनके सुखद सपनों के लिए अपने जज़्बात को ब्या करने जैसा है।हर स्त्री की ज़िंदगी में ,जीवन सफ़र में सबसे साथ देने वाले उसके हमसफ़र का योगदान रहता है।
दिन भर की थकान के बाद,एक छोटी सी कविता या सिर्फ़ दो पंक्तियाँ भी बहुत मायने रखती है।यदि वो प्रेम में भीगी अपने पिया के लिए लिखी गई हो तो कौन सा ऐसा पति होगा जो दिल से अपनी पत्नी को ना चाहे|
जरुर पढ़िए
|पति को खुश करने वाली मोहब्बत भरी शायरी|
गुड नाईट शायरी for husband की करते है बात,सुंदर ख़्वाबों में भी साथ रहेगा,हैं न सुंदर बात
गुड नाईट कविताएँ जीवन साथी के लिए।61 प्रेम भरी रचनाएँ।
1)प्रिय पति चाँदनी रात ने, रात है महकाई
दो पंक्तियों की शायरी,आपके लिये है बनाई।
2)रोशनी आसमाँ में महताब की,चमकती है ज्यों
ज़मी के है आप हमारे चाँद,दिल पर हस्ती छाई यूँ।
3)सुबहोशाम बन ख़्याल,पिया हो तुम ख़ास
रात्रि शुभ रहे आपकी,करते दुआ ख़ुदा से आज।
4)हर पल हर लम्हा,आते सुंदर ख़्वाब
शायरी हमारी,जानम दे आपको आराम।
5)ख़्वाबों में आपको हमदम,हमारे ही हो दीदार
प्यारी सी रात के लिये,कामना करते बार-बार।
6)फ़िज़ाओं में महक है आ रही है,मानिंद चंदन
दिन रात हर जन्म में रहे,चाँद करें अभिनंदन|
Good night
7)मन हो तृप्त, ख्वाबों में सुंदर संसार बसाए
साथ में हम हैं न, गीत देंगे प्यार का सुनाए।
8)आपसी प्रेम का अहसास, रूह से किया जाता है
सोए आप चैन से,आराम हमें भी तभी आता है।
9)मेरे जीवन के है चांद आप पी,करते मुझे प्रकाशित
सोए आराम से, दुआ करते हैं रोज रब से।
10)मेरे जीवन में आती है गतिशीलता, आप से ही पिया
सपने हो साकार,बस मांगे यही खुदा से दुआ।
11)नारी सुलभ गुणों से, है नवाजा हमें ईश्वर ने
आपके लिए अच्छा सोचे और यही सोचा है हमने।
12)दिन की किसी बात का, बुरा नही मानना साजन
रात्रि में जागरण नहीं,चैन से सोना मेरे प्यारे राजन।
13)सुख और दुख तो सबके जीवन के,दो रहते ही पहलू
दिन की तरह सुखद गुजरे,रात का हर एक पहलू।
14)जीवन में आजकल, माना है थोड़ी उलझन
रात सुहानी होगी,दिल से चाहेंगे जब हम तुम।
15)बरखा की बूंदे करती नृत्य,झूम झूम कर ऐसे
पिया आपके लिए,सोने से पहले, दे दुआएं मन से जैसे।
पति के लिए प्यार भरी रात्रि शायरी
16)पूरी हो सारी की सारी, पिया आपकी अभिलाषाएं
मुखबिर भेजा है रब के पास,दें अपनी शुभकामनाएं|
17)हर रात हमें प्रेम के गीत, सुनाने की है आदत
आप भी तो तभी देख पाते है,सपनों में हमें अपने संग।
Good Night 😊
18)देख हमारा आपसी प्यार,लोग अक्सर है जल जाते
सपनों में चांद जब है दिखता,बताओ तो क्या है जताते।
19)आशाओं की डोर बंधी है, आपके ही संग पिया
एक दूजे से करते बात,आज यूंही बिताएंगे रात कहे जिया।
20)मोहब्बत में संग-संग जीने मरने की, है खाई कसम
शुभ्र धवल चांदनी में, झूले पर ही प्यार जताएंगे क्यों सनम।
21)दूर बहुत है आप सनम हमसे,याद दिल को तड़पा रही है
ख़्वाब में मिलेंगे अब,हवाएं प्यारा सा संदेशा ला रही है।
Good Night Dear 😊
22)आँखों में कट जाएगी क्या,ऐसे ही पिया हसीन रात
दो शब्द चलो हम सुनाए,दो अल्फ़ाज़ कहे आज आप।
23)मन के सुंदर भावों को, शायरी की माला है पिरोया
स्नेह अनुराग भरा हो रात का हर पल,संदेशा रब को है भिजवाया।
24)पूरे दिन नैन बाट जोहता है, आपके आगमन को
खुशियों से भर पाऊं जीवन आपका,रात्रि कविता बुनी कहने को।
25)मेघ श्यामल भर नीर, मंडरा रहा है छत के ऊपर
कविता बन प्रेम की पाती, बहलाए पी आपका हर प्रहर।
26)थके हुए है आज आप,क्या हुआ बतलाओ तो साजन
रात भी घिर आई है,सपने दस्तक दे रहे देखो तो मन भावन।
27)याद है वो पहली बार, आपका मुझे मुस्कुरा कर देखना
इरादा कर लिया तभी, चैन की नींद का देंगे सपना।
28)मैं हूं शून्य तुम बिन पिया,स्नेह शब्दों से बताना है चाहते
आपके प्रेम भरे हृदय को, बखूबी हम भी है चाहते।
29)सुबहोशाम,संग आपके लगता हर पल खास
सोने से पहले कहते है शुभ रात्रि,रखना अपना ध्यान|
30)मेरी हर ख़ुशी बसी है, आपकी ही ख़ुशी में
कविता भी कहती प्यार से,सोये ख़ुशी ख़ुशी में|
जीवनसाथी के लिए सुंदर रात्रि सन्देश
31)जीवन में बन नवदीप,रखते हो कितना ध्यान
रात्रि विश्राम बने सुखद,बस चित्त में रहे हमारा ही नाम|
32)अक्षरों को बहुत प्रेम से चुन,आपके लिए सजाया है
आँखों में नींद आ ठहरे,ऐसा चाँद को संदेसा भिजवाया है|
33)देख पिया आपको मुझे, निष्काम व्यक्तित्त्व नज़र आता है
सोने से पहले प्यारी सी शुभ कामना, देने को जी चाहता है|
34)एक तपस्वी सा जीवन सफर, रहा पी आपका
पलकों में नींद आए एकदम,प्रयत्न है रहता यह मेरा|
35)जिस रात आपको सुकून से,सोते है देखते जैसे
हृदय पुष्प सा खिल,महसूस करता बिलकुल वैसे।
36)दिखतें है आपकी आँखों में, सजे सपनों की तस्वीर
सौभाग्य है यह मेरा,किस्मत ने दी ऐसी सुंदर तदबीर|
37)यह पल यह लम्हा,सजन बस यूहीं गुजर जाएगा
हकीकत बनाने से पहले,ख्वाबों को नींद में आना होगा|
38)सौम्य शांत भाव से कैसे, प्यार भरे सपनों में खोये हो
नूतन ख्यालों की पगडंडी पर,अभी तो सजन चलने लगे हो|
39)प्यार की बन महक, तेरी सांसों में समां जाएँ
आँखे हो बंद भले, पर एक दूजे को नज़र आए|
40)बीते हुए पलों को नहीं होता,बदलना मुमकिन
दिन की तरह रात भी हो हसीं,इसमें नहीं कोई मुश्किल|
41)स्वपन सुहाने दिखाने को,स्वयं चाँद को कहलवाया है
अहो-अंजुम जो थे फलक पर,उन्हें जमीं पर ही बुलाया है|
(अहो-अंजुम=चाँद-सितारे)
42)यूँ जागते रहोगे, तो कैसे आराम मिलेगा
परिश्रम करने का फिर कैसे,जूनून जगेगा|
43)नींद है बहुत कीमती,इसे यूँ न जाया कीजिए
सोने से पहले याद हमें ही, मगर किया कीजिए|
44)मन के अंदर बसे हो, एक हसीं ख्वाब बन कर
भेजी है दिली दुआएं बहुत सारी,रात का साथ चुन कर|
45)रहे उदासी आपके साथ,नहीं हमें मंजूर किसी भी पल
झिलमिल चांदनी रहे साथ-साथ,,संदेशा भेजा है इसी पल|
पति के लिए रोमांटिक गुड नाईट मेसेज
46)रात के सन्नाटे में,दिल की तुम्हारी धडकनें सुन सकूँ
फिजाओं में फैली खुशबू से,खुद को रूबरू कर सकूँ|
47)सुबहोशाम तुम्हरा ध्यान रखना, अच्छा लगता है
तुम्हारा मेरे पास होने का अहसास, अच्छा लगता है|
48)ऐ-खुदा एक छोटी सी ही है ख्वाहिश, करना कबूल
प्यार की ऐसी रचे दुनिया,बने ज़माने में फिर ऐसे उसूल||
49)जीवन की डगर में सुख दुःख,आते जाते रहते हैं
हर परिस्थिति में मगर,प्यार कम न होने की कसम खाते है|
गुड नाईट डियर ❤️
50)अकेले यूँ तन्हा रहना, नहीं मुझे बिलकुल भी पसंद
सुबह की भोर में देखने की चाह,रखते है हम आपको जानम|
51)जीवन तुम संग हर रोज, जाता है खुद ही संवर-संवर
शुक्रिया खुदा का दिया, जिसने मुझे तुम सा प्यारा सनम|
52)विदा की बेला से अब तक, सुनाती आई हूँ शायरी दिन रात
रात्रि के गहन अँधेरे में भला,कैसे छोड़ दूँ करनी प्यार भरी बात|
53)दिन भर सोचते है रहते,कि देंगे उलाहने पी के आने पर
मुस्कान मोहक देख कान्हा सी,भूल जाते है अवसर आने पर|
54)पति के रूप में मिले हो मुझे, मेरे स्वीट हार्ट
करते लव दिल से,सुन रहे हो न,मेरे दिली जज्बात|
55)दिन का उजाले से और रात का अन्धेरें से गहरा नाता है
मेरा और आपका जानू,ठीक वैसा ही दिल से जुड़ा नाता है|
प्रिय हमसफ़र के लिए शुभ रात्रि सन्देश
56)यूँ सोने से पहले कहते है आपको
प्यार भरी शुभ रात्रि सजन
दिन था भागा दौड़ी से भरा दोनों का
रात में आए बहुत चैन और सुकून|
57)कहते हो जब,मीट माई wife,
एक सिरहन सी होती है
ख्याल मैं भी इतना रख पाउँ,
एक ललक सी उर में जगती है|
58)रात का प्रहर, प्यार की बातें बताने का
दिल को बस छू जाए जो, शायरी सुनाने का
नींद की आगोश में चुपके से, अहसास जताने का
ख्वाबों में भी एक दूजे के प्रति,लगाव दिखाने का|
59)समर्पण भाव से सनम,
तुम संग तुम्हारे आँगन में कदम रखा था
उसी प्रेम भावभिव्यक्ति से,
शुभ रात्रि सन्देश पहले दिन से ही रचा था|
60)बेपनाह मोह्हबत का,अहसास हो तुम
प्यार की जीती जागती,सुंदर मिसाल हो तुम
धड़कने स्वयं ही हो जाती है, बहुत तेज जब भी
यानि जरुर मेरे आसपास ही, मौजूद हो तुम|
61)जीवन में मेरे तुम ही,खुशबू -ए रूह हो
बागों-बहारा का चुंनिदा,महकता फूल हो
दिलाबेज ख्यालों में, ख्वाबों की हंसी तासीर हो
मेरे लिए तो सारे जहाँ में, बस तुम ही तुम हो|
गुड नाईट शायरी for husband बहुत दिल से लिखी है|जीवन का एक अहम् रिश्ता पति-पत्नी का है और जीवनसाथी के रात्रि शुभ सन्देश भेज कर अपना प्यार जताने का सबसे सुंदर तरीका है|COMMENT BOX में आपकी राय का इंतजार रहेगा|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।