ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए शायरी हर दिल अजीज के लिए कविताओं का एक अनमोल भंडार है।जीवन में हर कोई ज़ाहिर सी बात है कि प्रगति चाहता ही है तो बस सुहाने सफ़र वाली ज़िंदगी के लिए खूबसूरत रचनाएँ दिल से लिखी हैं।
जीवन का लुत्फ़ लीजिये और उत्साह से आगे बढ़ते रहिए|कविताएँ प्रेरित करेगी,ऐसा विश्वास है|
पढ़ना न भूलें
ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिये शायरी,आइए सुनाते है आपको कविताएँ प्यारी-प्यारी
जीवन में आगे बढ़ने वाली प्रेरक कविताएँ।55 सुंदर रचनाएँ
1)हिम्मत और जज़्बा,है जब साथ
आगे बढ़ने में,कायनात है देती साथ।
2)ज़िंदगी बहुत ख़ूबसूरत है
रास्ते ही थोड़े पथरीले हैं।
3)ख़ुद से नाराज़गी छोड़ दी जब
ज़िंदगी आगे हंस कर बढ़ी तब।
4)यूँ न बैठ हो हताश,ऐ-मेरे बेकल दिल
उठ ज़रा,फलक से ले अपना मह-ए-कामिल।
(मह-ए-कामिल=पूरा चाँद)
5)ज़िंदगी एक खूबसूरत उपहार है
बढ़ते ही रहना,सुंदर व्यवहार है।
6)जब-जब जीवन में आँधी-तूफ़ा आएँ
आगे बढ़ ज़िंदगी को सफल बनाएँ।
7)ज़िंदगी को इस तरह से,जान लिया
अच्छा करते रहना है,अब ठान लिया।
8)परेशान हृदय डोले इत-ऊत,बार बार
परवरिश बढ़ाये हौंसला,चलाचल हर बार।
9)अतीत के झरोखे से, तो निकलना होगा
ज़िंदगी में आगे की ओर, बढ़ना ही होगा।
10)वक्त की मार कहें या कहें रही दरकार
आगे बढ़ने की चाह रही,हर वक्त बेशुमार।
11)दिल को चुभते है शब्द,नासूर की तरह
सोचा है बढ़ना है आगे,बाज की तरह।
12)नियत में उसकी,साज़िश दिख रही थी
मेरी हंसी उसे बेदम सा,कर रही थी।
जोश भरने वाली शायरी
13)ऐ-ज़िंदगी तू तंग तो,बहुत है करती
पर फिर भी न जाने,क्यूँ मैं तुझ पर हूँ मरती।
14)बहुत कुछ अपने ही,अंदर दफ़नाना होता है
लबों पर रख मुस्कान,आगे जाना होता है।
15)अच्छी सोच जीवन में,अहम किरदार निभाती है
दिलाबेज़ विचार ही तो,सफलता दिलाती है।
(दिलाबेज़=सुंदर)
16)बहुत ज़रूरी है जीवन में रखे,शम्माए-अरमान
वक्त को लेने दें,अपने ही तरीक़े से इम्तिहान।
17)उतार-चढ़ाव का होना,जीवन का दूजा नाम है
चतुराई से निकलना,ज़िंदा होने का प्रमाण है।
18)ज़िंदगी में ग़र,सफल है होना
संघर्ष से घबराना,नहीं ऐसा होना।
19)ख्वाहिशें कुछ इस तरह से,लिपटी हुई थी
ज़िंदगी आगे बढ़ने की,ज़िद भी लिए हुई थी।
20)ज़िंदगी सुन तो ज़रा,क्यूँ सताती है
हौंसले को क्या,छीनना चाहती है!
21)छोटी छोटी चीज़ों में,ख़ुशी को ढूँढ लिया
ज़िंदगी ने भी हंस कर,आगे फिर बढ़ा दिया।
22)ज़िंदगी बताती,है ओर भी सहना तुझे अभी
हिम्मत सुलझाती सब,आगे बढ़ कर तभी।
23)जीवन में आँख-मिचौली भी,होती रहनी चाहिए
आगे बढ़ने के लिए,तजुर्बे की आजमाइश होनी चाहिए।
24)जीवन तो इधर-उधर को,चित्त है भटकाए
मन का जुनून आगे बढ़ने की,प्रेरणा दे जाए।
सुंदर जिन्दगी के लिए प्रेरणादायी कविताएँ
25)ख़ुशी और ग़म में जो भी,तटस्थ रह पाया
ज़िंदगी ने उसे ही हंस कर,गले है लगाया।
26)ज़िंदगी में चार कदम, जब आगे बढ़ाए
हालातों ने खींच कदम, पीछे लौटाए।
27)ख़ामोश होकर काम को, अंजाम देना होता है
मुस्कान से सफल होने का,प्रमाण देना होता है।
28)उम्र का एक बड़ा हिस्सा,खामोशी से बिताया
ज़िंदगी को जीने का सलीक़ा,जरा देर से ही आया।
29)जगती आँखों से स्वप्निल ख़्वाब,बुनने ज़रूरी हैं
उन्हें पूरा करने में जी-जान,लगाना भी ज़रूरी है।
30)शब्दों को जब घुटन,से बाहर आने की तलब हुई
सुकून से अपनी बात कह,दिल को तसल्ली हुई।
31)अधरों पर मुस्कान और ज़ुबा पर मिठास चाहिए
सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ने में,इनका तो साथ हर हाल चाहिए।
32)हर कोशिश हर हाल,क़ायम की भावना चाहिए
ज़िंदगी में सही सलामत,हालात की ख्वाहिश भी चाहिए।
33)शिकवे-शिकायतों ने,एक अच्छा काम कर दिया
ज़िंदगी में आगे बढ़ने में,रास्ता आसान कर दिया।
34)उदासी को कर दूर,रखें स्वयं को प्रफुल्लित
बढ़ने की भरसक कोशिशें ही,बनाती उल्लासित।
35)सुन!न ऐ ज़िंदगी,
कुछ नया सा तरीक़ा अपनाते है
जलने वालों को ज़रा उनका ही,
आईना दिखाते है।
36)अज्मते-गोयाई वाक़ई में,
ग़ज़ब काम करती है
ज़िंदगी को आगे बढ़ाने में,
दोस्त सी लगती है।
(अज्मते-गोयाई=वाक्शक्ति की महानता)
नई ज़िंदगी की शुरुआत शायरी
37)शब्दों के नाप-तौल की कला
जिसने भी सीख ली
ज़िंदगी में आगे बढ़ कर,
जीत हासिल भी उसने की।
38)हाथ की लकीरों पर भरोसा,
मैंने नहीं ज़्यादा किया
जो नहीं लिखा उनमें,
हासिल आगे बढ़ मैंने लिया।
39)शब्दों के इस्तेमाल में,
करनी होती है ऐहतियात
ज़िंदगी में बढ़ने की पहली सीढ़ी,
बनती अपनेआप।
40)अपनों की ही पहचान करना,
है बहुत ही मुश्किल
जो जितना मीठा था,
दिल किया उसी ने ज्यादा घायल।
41)पत्तों पर पदचाप की सरसराहट,
अच्छी लगती है
कठिन समय के बाद मिलती सफलता,
सुकूं देती है।
42)समझदारी दिल का शूल बनने लगे,
तो रुक जाइए
थोड़ी नादानी थोड़ा बचपना,
भी तो करते रहिए।
43)ऐवाने-तअल्लुक की कद्र तो,
हमेशा ही होनी चाहिए
सफलता में बाधा ग़र डाले,
थोड़ा हट भी जाना चाहिए।
(ऐवाने-तअल्लुक=रिश्तों की अहमियत)
44)हृदय कुम्हला सा जाता है,
याद कर वो गुज़रा जमाना
ज़िंदगी ने हंस कर हौंसला बढ़ाया
कहा–करो सामना।
45)कागज़ से कोरे हृदय पर,
स्याही सी थी फ़क़त छाई
हिम्मत ने दे तलवार हाथों में,
जीवन में आस जगाई।
46)कभी आसान सी तो कभी बहुत
परेशान सी लगती है
ज़िंदगी ख़ुशी में चार दिन की,
नहीं तो बहुत लंबी लगती है।
47)डाल पर बैठे पंछी सी ,
मन में उमंग अपने बनाए रखिए
पंखों पर कर भरोसा,
आगे बढ़ने का उत्साह बनाए रखिए।
48)लबों की खामोशी,
मंजिले-मक़सूद को पाना तो चाहती है
पर बिन कोशिशों के
किसी को हासिल भी कहाँ होती है।
प्रेरणा भरी motivational शायरी
49)बारिश की बूँदों में आंसुओं को,
छिपाना छोड़ दिया
तपिश भरी दोपहरी में,
तेज़ रफ़्तार चलना सीख लिया।
50)मंज़िले-मक़सूद को पाना,
मेरा मक़सद है यूँ तो हर हाल
कश्मकशे-फ़िक्रों-ख़्याल के बीच,
रखें अपना संकल्प पर बरकरार।
(कश्मकशे-फ़िक्रों-ख़्याल=सोच विचार का अन्तर्द्वन्द्व)
51)कदम बढ़ाते ही,ज़िंदगी दोराहे पर,
ले आती है हर बार
बस प्रण लेके ठान ले जब,
खुले हाथ स्वागत भी करती बारंबार।
52)गहन तमस में जुगनू अपनी चमक से,
हिम्मत बढ़ाता है
ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए,
इकरारों-अहद प्रेरणा देता है।
(इकरारों-अहद=प्रतिज्ञा और वचन)
53)ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिये,
ज़ुबा पर मिठास रखा कीजिये
कड़वी बोली बोल कर कहीं,
अपनों को दूर मत कर लीजिये|
54)साज़िशें रचते जो,व्यस्त रहने दो उन्हें,
स्वयं बस बढ़ते चलिए
दिन की तपिश के बाद ही,
चाँद देता शीतलता,यह मत भूलिए।
55)आरज़ू-ए-मिट्टी-ए-धन-ओ-शोहरत की चाह,
बेशक होनी चाहिए
दृढ़ता और संकल्प के साथ आगे बढ़ने की भी,
बात रहनी जानी चाहिए।
ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए शायरी की ज़रूरत सभी को कभी न कभी पड़ती ही है।शब्दों में बहुत ताक़त होती है।बस पढ़िए जीवन में आगे बढ़ाती शायरी।COMMENT BOX में अपनी राय भी लिखिए।
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।