देवर के लिए शायरी हर उस भाभी के लिए है जिन्हें प्यारे से देवर का साथ अपनी ससुराल में मिलता है| सासू माँ की डांट हो या पतिदेव का गुस्सा,ननद की शिकायतें हों या जेठानी जी की अपेक्षा| जब सब दिखाएँ अपने-अपने तेवर,हंस के बचाए तब अपना नटखट सा देवर|सच है न!🥰
पढ़ना न भूलें
|देवर भाभी के रिश्ते पर मनभावन शायरी|
देवर के लिए शायरी,लिखी हैं मज़ेदार कविताएँ,हैं दिलचस्प सारी की सारी
छोटे brother-in- law पर कविताएँ | 55 online शायरी
1)छोटे भाई जैसे नटखट दिखाए तेवर
ससुराल में है कहलाते हमारे देवर|
2)भाई की कमी जब भी याद आई
वो ही सूरत देवर में नज़र आई|
3)घर भर का लाडला,है बेहद खुश-मिजाज
रौब जमाता यूँ तो सब पर,है आईना-मिजाज|
(आईना-मिजाज= कोमल दिल वाला)
❤️❤️
4)जब-जब मन हुआ उदास
देवर को ही पाया आसपास|
5)छोटे से देवर लगते नन्हें से राजकुमार
बात-बात पर रूठे,नखरे दिखाते हज़ार|
6)एक ऐसा चेहरा जो लगता सबको प्यारा
सदाबहार,चहेता सबका,देवर है हमारा|
7)मन को भाभी के बहुत ही भाता है
देवर के नाम से जो जाना जाता है|
8)माँ सरस्वती की कृपा से हैं अलिंकृत
देवर की लिखी कविताएँ हैं सुसंस्कृत|
9)सासू माँ दिखाए जब भी तीखे तेवर
गलती खुद पर लेकर बचाए देवर|
10)यूँ देख रसोई में हमें पसीने से तरबतर
हाथ से पंखा झल, दिखाए लाड देवर|
11)घर के हैं छोटे पर वाह जैसे गागर में सागर
देवर जी में है भरा ज्ञान का अमृत-सागर|
12)देवर के न होने पर दिखता घर में सन्नाटा
चुहलबाजी से उसकी,जगमगाता आहाता|
(आहाता=चारदीवारी)
13)चाट- पकौड़ी,गोलगप्पे और भाए जलेबी
भाभी संग बातें हैं होती,देवर की अलबेली|
14)अपने दिल के हाल सारे,हमें बताता है
सलाह जो देते हैं हम, मान जाता है|
15) चेहरा है दिखता मासूम, पर है बहुत शैतान
देवर पर भाभी की हर बात की, रखते है शान|
16)बातें करते है खूब सारी, देवर जी के संग
छोटे भाई जैसी मस्ती करते है वो हरदम|
17)देवर ने ननद वाली, जिम्मेदारी भी संभाली है
नन्हीं परी ने क़दमों से, बात हुई निराली है|
18)भाभी और देवर का रिश्ता, जग में न्यारा
साथ दोनों को एक दूजे का, लगता प्यारा|
19)माँ के बाद भाभी पर, रौब बहुत दिखाता है
देवर है तो क्या,जब देखो हुक्म चलाता है|
20)माना हो देवर तो क्या, कुछ काम नहीं करोगे
सारे दिन क्या बस यूँही,मटरगश्ती ही करोगे|
21)नन्द देवर के झगड़े, भाभी बढ़ कर सुलझाए
हलकी सी डांट संग,फिर चाय भी पिलाए|
देवर के लिए दिलचस्प कविताएँ
22)माँ के न होने पर, घर का ख्याल रखती है
यही बात देवर को, भाभी अच्छी लगती है|
23)देख उदास देवर को,भाभी को चिंता हुई
कहीं किसी लड़की के चक्कर में, तो नहीं है भाई|
24)ससुराल में देवर दोस्त से, जैसे हुआ करते हैं
जरुरत पड़ने में सबसे आगे, वो हुआ करते हैं|
25)रिश्ते कितने आते है, देवर जी के लिए हमारे
अब हम जैसी कहाँ से लायें,समझते नहीं बेचारे|
26)देवर जी ने दी है हमें जिम्मेदारी, एक अनोखी
देवरानी ढूंढनी है, बिलकुल हो जो हमारी जैसी|
27)घर की सफल सुघड़ बहू, वही है हमेशा कहलाए
ननद देवर को अपने, पूरे दिल से ही अपनाए|
28)भाभी देवर का रिश्ता, दिल से जुड़ा होता है
कभी कभी हल्का फुल्का, मजाक भी होता है|
29)भाभी से बढ़ कर आखिर, कौन होगा सलाहकार
देवर पूछे परेशानी में,क्या करना चाहिए हर बार|
30)कोई गलत सलाह भाभी, नहीं कभी देवर को देती
मंशा न हो मानने की ही,फिर सलाह क्या करेगी|
31)देवर भाभी का रिश्ता है, बहुत ही खासमखास
मजाक भी पर मर्यादा का रखे, ध्यान तो है नायाब|
32)पतिदेव के गुस्से की तोड़, है वो ही जानता
चुपके से कान में बता,देवर है सब जानता|
33)जन्मदिन पर देवर जी,बटुआ खाली करवाएंगे
रिटर्न गिफ्ट में साड़ी,बनारसी ही मंगवाएंगे|
34)यूँ नहीं आती किसी के कहने में,सुन लो खोल कान
जब प्लीज कहोगे पहले,तब ही सुनूंगी,दूंगी ध्यान|
35)हमारे पति के दिल के टुकड़े है देवर,जानते हैं
हम भी स्नेह है बहुत रखते,सब यह भी मानते हैं|
36)चाचा बनने पर ख़ुशी से झूमें देवर,हमारे प्यारे
हम से भी छोटा है कोई अब,अहसास दिखाए सारे|
37)जिनको ससुराल में मिले देवर,हैं वो खुशनसीब
इज्जत देना हो स्वभाव में गर,फिर तो जहेनसीब|
38)होली के त्यौहार पर,रंग खूब सा लगाना चाहते है
देख हमारी गंभीर मुद्रा,देवर जी घबरा जाते है|
39)ससुराल की सुंदर बगिया के हैं, नायाब फूल देवर
ताउम्र साथ निभाएंगे,भले ही दिखाएँ वो अपने तेवर|
40)घर में सबके प्रसन्न रहने से ही,आती खुशहाली
देवर जी को मानों छोटा भाई,बनो बड़ी दिल वाली|
41)हर समस्या का हल निकाले, बस यूँ चुटकियों में
आखिर देवर हैं हमारे,मिलते ऐसे शख्स सदियों में|
42)देवर के लिए भाभी है होती,एक प्रेरक शख्सयित
जिगरी दोस्त सी जीवन भर, रहती उनकी अहमियत|
43)पति देव के हृदय पर हुक्मत थी, अब तक देवर जी की
उन्हें ही जब प्रेम से जीत लिया,चलेगी अब तो हमारी ही|
44)बहन को हमारी पिया जी,आधी घरवाली कह चिढ़ाए
देवर को कहे जब हम दूजा वर,नाक मुँह क्यों बनाए|🤣
Best देवर quotes
45)भई,कोई कुछ भी बोले,देवर लगे हमें बहुत ही प्यारे
चिंता करें,और मन भी लगाये, सुना चुटकुले बहुत सारे|
46)सुनो जी देवर प्यारे,हुई बहुत मखसरी अब तुम्हारी
भैय्या को दो थोड़ा आराम अब,संभालो कोई जिम्मेदारी|
47)न चाहते हुए भी,मूड कभी-कभी ख़राब है हो ही जाता
देवर हैं न अपने बस मिनटों में, सुना शायरी करें तरोताजा|
48)भाई-भाभी के बीच के मनमुटाव,जान लेते हैं देवर
किसी न किसी बहाने,मेल मिलाप कराते फिर देवर|
49)मायके संग-संग हमारे जाने को, दिखते सदा आतुर
अच्छा,समझ गए,छोटी बहन पर हैं ,देवर की नज़र|
50)बुरा न मानो गर भाभी,एक बात राज की है बतानी
एक लड़की पसंद है आई,पहले तुम से है पास करवानी|
51)नए-नए पकवानों की करते देवर,सबसे तारीफ ज्यादा
भाभी का दिल न टूटे,ख़राब होने पर भी कहे वाह-वाह|
52)ससुराल में छोटे से देवर को भी,भाई कह बुलाना होता है
मायके में नहीं कोई बंदिश,मन इसलिए उधर ही है रहता|
53)रसोई में ही खपे बस दिन रात,सबको यही है बस भाता
देवर से थोड़ी सी क्या करी मजाक,काँटा सा चुभ है जाता|😛
54)माना देवर जी जन्मदिन है आज आपका,मर्जी पर चलेगी हमारी
घर नहीं बाहर होगी पार्टी,,बटुआ भरने की कर लो जी तैय्यारी|
55) मन हो या न हो,देवर को स्नेह-दुलार सदा दिखाना चाहिए
आखिर रखते है मान कितना हमारा,हमें भी जताना चाहिए|
देवर पर शायरी यानि भाभी के साथ एक माँ बेटे का पर साथ में एक दोस्ती व थोड़ी मस्ती मजाक भी लिए होता है पढ़िए और सुनाइए अपने लाडले देवर पर लिखी शानदार कविताएँ| COMMENT BOX में अपना एक अच्छा सा review देना भी न भूलें|😍
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।