देवर के लिए birthday wish हर भाभी दिल से करती है|ससुराल में देवर ही तो होते है जो लक्ष्मण समान हर हाल में भाई-भाभी के साथ मजबूती से खडें होते हैं| थोड़ी सी मजाक पर बहुत सारा प्यार लिए लायी हूँ बेमिसाल कविताएँ|सब पढ़िए जरुर!
People also read
देवर के लिए birthday wish पर देते हजारों बधाई,रहे स्वस्थ जीवनपर्यंत खाएं खूब मिठाई
younger brother in law पर कविताएँ | 73 मज़ेदार रचनाएँ
1)मिले सबका स्नेह आशीष,जीवन ख़ूबसूरत हो
जन्मदिन मुबारक देवर जी,मृदुल सुधामय हो।
2)घर भर के हो चहेते,छोटे राजकुमार
जन्मदिन पर देवर जी,दुआएं देते हज़ार|
Happy birthday भईया!🌹🌹
3)सालगिरह पर हैं करते,पूरी हो दिल की इबादत
जन्मदिन पर देवर के,हर दुआ लगे बन इनायत।
4)जन्मदिन पर करते खूब सारी,मीठी सी कामनाएँ
मनस्वी और हो यशस्वी,क़बूल दुआ हमारी हो जाएँ।
🎉🎉
5)छोटे भाई सी संगत है आप संग पाई
जन्मदिन पर देवर जी,लीजिये बधाई|
6)छोटे से देवर जी, करते आप के लिए दुआ
ईश्वर का मिले आशीर्वाद जीवन भर सदा|
7)खुदा की इस घर पर है बहुत ही इनायत
देवर जी रहे आप सदा, खुश और सलामत|
8)ग़म की कभी कोई परछाई न आए
जन्मदिन पर देवर को,देते यही दुआएँ।
9)जन्मदिन पर घर के बड़ों के आशीर्वाद,हों फलीभूत
देवर जी का अदब-क़ायदा,करता स्वयं ही वशीभूत।
10)अपने श्रेष्ठ कार्यों से,हो पूरी आपकी कामनाएँ
जन्मदिन पर हृदय से है देते,प्यारी शुभकामनाएँ।
11)सफलता मिले इतनी,जैसे दिन दुगनी रात चौगुनी
जन्मदिन शुभ है आया देवर का,बधाई मिलें सौगुनी।
12)देवर के जन्मदिन की,होती ही है बात ख़ास
तमन्ना हो पूरी आपकी,करते प्रभु से अरदास।
13)हर पल देवर जी के लिए,निकलें दुआएँ
जन्मदिन है ख़ास,ख़ुदा हर नेमत से सजाए।
14)चेहरे पर मुस्कान देवर के, यूँही बनी रहें
जन्मदिन की रौनक़, हमेशा ऐसे ही बस दिखें।
15)जन्मदिन को भाभी,आज धूमधाम से मनाएंगी
घूमने के बाद पार्टी भी,देवर जी बाहर ही दी जाएगी|
🌹🌹
16)चेहरे पर दिखती है हमेशा, मासूम सी शैतानियाँ
जन्मदिन पर देवर के रहें, प्रभु की मेहरबानियाँ|
17)जन्मदिन पर देवर जी के,कुछ बदले हुए हैं हाल
मुबारक आपको,प्रगति करे आप साल दर साल।
18)स्वप्निल ख़्वाब आज बस,ऐ ख़ुदा पूरे कर दीजिए
जन्मदिन है न देवर जी का आज,रहमत यह कीजिए।
19)मन-उपवन में घर के हर ओर,हवाएँ गुनगुना रही हैं
देवर के birthday पर,फ़िज़ाएँ हर ओर मुस्कुरा रहीं हैं।
20) नटखट देवर को बुलाते,कह कान्हा सब रिश्तेदार
लख़-लख़ बधाई देने की जन्मदिन पर,आती पुकार।
देवर की सालगिरह पर बधाई सन्देश
21)खाए खूब आप केक और चाकलेट खूब सारा
देवर जी जन्मदिन की शान, देखेगा जमाना सारा|
22)छोटे हो घर में पर बन गए, हमारे तो हमराज
जन्मदिन पर देवर जी लायें है, लाल टीशर्ट आज|
23)लबों की यह मीठी मंद-मंद,मुस्कान बनी रहे
जन्मदिन मुबारक देवर जी,स्वजनों की दुआ सजी रहे।
24)जन्मदिन पर हमने तोहफ़ा एक,निकाला है पिटारे से
लेटेस्ट मोबाइल पसंद का उनके,मन झूमेगा ले हुलारें से।
25)घर के चश्मे-चिराग़ की,नज़र है हमने ख़ुद उतारी
जन्मदिन पर सजीले देवर से,निगाहें नहीं हटती हमारी।
26)स्वभाव में चाँदनी सी शीतलता,यूँही रखना बनाए
जन्मदिन पर खाइए लड्डू ख़ूब और हमें भी खिलाए।
27)पिया के छोटे भाई कहलाते, हमारे प्यारे लल्ला जी
जन्मदिन पर फायदा उठा,मचा रहे बहुत हल्ला जी|
😄
28)हे-ईश्वर एक छोटी सी करते,आप से विनती आज
जन्मदिन पर अपने देवर जी के,माँगते सलामती रहे साथ|
29)सजती रहें महफ़िले,हंसी से रहे जीवन मंगलमय
जन्मदिन पर देवर के,दुआ करते रहे आप आनन्दमय।
30)जन्मदिन पर देवर जी,खाइए जी भर और खिलाइये
रोज-रोज थोड़े ही आता है ये मौक़ा,डांस भी तो दिखाइये।
😛🥰
31)बच्चों की तरह लड़ना-झगड़ना
यानि दूजा नाम देवर
जन्मदिन मुबारक रहना शांत आज,
नहीं दिखाना तेवर|
32)मिलें जन्मदिन पर देवर जी,
आपको ढेर सारी आशीष
ख़ुशी मिलें इतनी जीवन में
कार्य पूर्ण करें ईश्वर जगदीश|
33)सालगिरह पर देवर के,
घर दिखता जैसे एक उपवन
खिलखिलाहट बनी रहें चेहरे पर हमेशा,
सारे घर-आँगन।
34)दोस्त से बन कैसे हाल दिल का,
जान लेते हो स्वयं ही हमारा
जन्मदिन पर मांगते दुआ खुदा से,
रहे जीवन आबाद तुम्हारा|
35)जब-जब कोई भी हम पर गम आया,
आपने पूरा साथ निभाया
जन्मदिन पर देवर जी,
हमने भी जश्न का इंतजाम है कराया|
36)जन्मदिन पर देवर जी के,
उनसे ही ठुमकें लगवाएँगे
केक कटेगा बाद में,
पहले बटुआ सारा खाली करवायेंगे।
😄😄
37)शुभ दिन है आया,
देवर जी का जन्मदिन का मौक़ा लाया
पकवानों की मीठी महक ने घर में,
सुगंध का माहौल है बनाया।
38)जन्मदिन तो एक बहाना है,
देवर जी का पर्स ख़ाली करवाना है
कंजूस बहुत ही ज़्यादा हैं,
सबको खाने पर बुलवाना है।
39)देखो देवर जी थोड़ा मज़ाक़ तो
आज के दिन बनता है
जन्मदिन है स्पेशल वाला,
बटुआ भरा हुआ ही जमता है।
40)आज है जन्मदिन हमारे,
प्यारे से हैं जो अकड़ू देवर
केक मिलेगा बाद में,
पहले दिलाओ रिटर्न गिफ्ट में हमें ज़ेवर।
देवर के जन्मदिन पर शुभकामनाएं
41)बज्मे-इश्रत सजे कुछ ऐसी,
फिजाओं में महक फैल जाए
जन्मदिन पर चाँद तारें आकर
खुद आशीर्वाद दें जाएँ|
,(बज्मे-इश्रत=प्रेम की महफ़िल)
42)कहने को घर में हैं सबसे छोटे,
बातें बुजुर्गों सी करते हैं
जन्मदिन पर कहेंगे देवर जी से,
हाँ सच में अच्छा करते हैं|
43)हो बहुत ही नटखट, और शैतान,
करते हो परेशान दिन रात
जन्मदिन पर देवर जी फिर भी,
दिल से देते हैं मुबारकबाद|
44)पति देव हमारे,हम से ज़्यादा,
रखते आपका ध्यान
जन्मदिन पर तिरछी निगाहों से,
किसे घूर रहे आप मगर श्रीमान।
45)बड़ों को कितनी इज्जत हो देते
और रखते हो सबका ध्यान
जन्मदिन पर बधाई देवर जी,
बने जीवन में यही आपकी पहचान|
46)आपकी निष्ठा आपको दुनिया में,
इतना मान-सम्मान दिलाएँ
चाँद भी जन्मदिन पर देवर जी आपके,
आसमां से मुस्कुराए।
❣️❣️
47)जन्मदिन पर देवर के,
एक सुंदर अल्फ़ाज़ों से कविता है बनाई
भाई सा मान देते हो हमें,
देते दिल से खूब बधाई।
48)जन्मदिन पर ही क्यूँ,
रहे हर पल देवर जी आपका गुलज़ार
उत्तम अपने आचरण से,
यूँही दिल जीते सबका बार-बार।
49)हो ख़ुश ईश्वर ने देवर के जन्मदिन पर,
हल्की बूँदों की भेजी हैं फुहारें
समाँ है हैरां हर ओर नज़र रहीं हैं आ,
महकी हुई बहारें।
50)जन्मदिन पर देवर जी के,
घर दिखता जैसे लगा हो कोई मेला
कहीं तोहफ़े कभी गुलदस्ते,
रहे जीवन सदा यूहीं खिला-खिला।
51)जन्मदिन आ कर चुपके से,
एक साल है धीमे से घटा जाता
जन्मदिन पर देवर जी इसीलिए,
लंबाई उम्र हो है कहा जाता।
52)जीवन में चढ़ते रहें,
सफलता की सीढ़ियों के दौर
जन्मदिन पर देवर जी,
पारस बने हर चीज़ हर ओर।
53)न कोई रोग हो न हो कोई शोक,
मिले आकाश भर सबका प्यार
जन्मदिन की मिली हर दुआ,
बन साकार करे ऐसा चमत्कार।
54)जन्मदिन पर कर सबके चरण-स्पर्श,
दिल सबका मोह लेते हो
अपनों के प्यार का सिलसिला रहे बना,
चहेते बन दिल जीत लेते हो।
55)जीवन भर सुख बन साथी,
हर वक़्त साथ आपके नज़र आए
जन्मदिन सा हर दिन बीते,
मुस्कुराहट ही हमसफ़र बन जाए।
56)जन्मदिन पर मुखडें पर उदासी,
क्यूँ है देवर जी छाई
केक और ख़ास चाकलेट तो,
आपकी ही पसंद की हैं मँगवाई।
57)जीवन में भोर की किरणों सा उजाला,
बने आपकी परछाई
कभी न हो कोई परेशानी,
बनी रहें आपकी सदा संग अच्छाई।
58)देवर समझ जिद हर आप की,
हमीं बस पूरी किया करते हैं
जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट में,
सारी की ख्वाहिश भी रखते हैं|
59)आँखों में खुशियों के दीप,
देवर जी सदा आपके जगमगाए
जन्मदिन पर निकलें दिल से,
खुश होकर यहीं प्यारी दुआएं|
60)जन्मदिन पर हर कोई दे रहा,
स्वस्थ व लंबी उम्र की शुभकामनाएँ
हर दिल अजीज़ है आप देवर जी,
पूरी हों सभी आपकी कामनाएँ।
हैप्पी बर्थडे Best quotes for देवर जी
61)ऐसे ही हँसते रहें सदा
और बने परिवार के खेवनहार
जन्मदिन पर देवर जी
हृदय से निकलें बधाई हर बार।
62)आफ़ताब सा आभायुक्त मुख मंडल
और शीतल है स्वभाव
देवर के जन्मदिन पर देते प्यारी सी
दुआओं भरी मुबारकबाद|
63)छोटे से देवर जी का जन्मदिन,
घर में जैसे आया त्यौहार
धूमधाम से मनाएँगे,
शुभ दिन आता थोड़े ही बार-बार।
64)सबके दिल के राजा हो,
आशीर्वाद सारे समेट लीजिए
जन्मदिन पर देवर जी,
ये आशीषें जी भर कर लीजिए।
65)हर दिन होली और रात दिवाली सी
जीवन में मनाएँ
देवर जी आपके जन्मदिन पर,
देते है दिल से दुआएँ।
💐💐
66)जन्मदिन देवर जी को होगा,
कुछ लिए अलग अन्दाज़
आख़िर परिवार के आप हैं
ग़मग़ुसार और ख़ासमख़ास।
(ग़मगुसार=ग़म हरने वाला)
67)हो तो बहुत समझदार
पर मस्ती भी करते हो ख़ूब
जन्मदिन पर मंद-मंदमुस्कान,
वाह!क्या ख़ूब-क्या ख़ूब।
68)ख़ुदा से आज की है मुखबरी,
पूरी हो हमारी दुआएँ
जन्मदिन है आख़िर देवर जी का हमारे,
बात बस बन जाएँ।
69)सब से तोहफ़े मिलने का इंतज़ार,
कर रहे छोटे से देवर जी हमारे
अब क्या कहा जाए जन्मदिन पर,
ज़रा नन्हें से राजकुमार हैं हमारे।
70)देवर जी के birthday पर थोड़ी सी,
मस्ती मजाक तो बनता है
अरे! भाभी है उनकी लाडली और इकलौती,
हक़ भी बनता है|
😜😀
71)उफ्फ तौबा!तौबा! जन्मदिन के बहाने आज
फेहरिस्त है मिली,बनानी है खूब मिठाइयाँ
देवर जी है अब क्या ही मना करें आपको
याद रखेंगे आप,लीजिये मन भर पहले बधाइयाँ|
72)सुबह -सुबह करते हैं जब आप,
प्यार भरा सबको अभिवादन,
सालगिरह पर देवर जी को लगायेंगे टीका
चंदन का
करेंगे प्यारी दुआ,महकें ताकि आपका सदा जीवन।
❤️❤️
73)पार्टी की बात सुन,देवर जी थोड़ा सा घबराए
जन्मदिन घर पर मनाने के,फ़ायदे हमें रहे सुनाए।
हम भी उनकी भाभी हैं,रग-रग की करते है पहचान
बटुआ ख़ाली कैसे करवाना है,महारत हम भी है पाए।
भाभी के नजरिये से बहुत मन से लिखी हैं|अपने लाडले देवर की सालगिरह पर कविताएँ पढ़िए जरुर|COMMENT BOX में review भी दीजिये जरुर!
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।