पत्नी के महत्त्व पर शायरी,किसी भी पत्नी के लिए एक गर्वीला भाव लाता हैं|जीवन में पति पत्नी का रिश्ता सबसे अहम होता है|जिन्दगी का सफर तभी सुहाना बन पाता है जब आपसी साझेदारी बन जाती है|

जीवनसंगिनी जीवन में सबसे ज्यादा साथ निभाती है और पति इस बात को समझ उसे अपनी कविता के द्वारा दिल के जज्बात बयां करें तो इससे  बढ़िया बात क्या हो सकती है|जीवनसाथी पर शायरी लिखने की हो जब बात,पति ने लिखे अपने प्यारे जज्बात|

जरुर पढ़िए

|खूबसूरत गुड मॉर्निंग बेमिसाल शायरी for wife|

पत्नी के महत्त्व पर शायरी

पत्नी के महत्त्व पर शायरी,पति ने जान लिया जब,बदली उनकी दुनिया सारी

पत्नी के दिल को छूने वाली शायरी| 57 प्रेम भरी रचनाएँ

1)जीवन का है, सुंदर आधार

पति पत्नी का, आपसी प्यार|

 

2)मेरे लिए तुम्ही मेरी गोहरे-नायाब हो

आफ़ताब और महताब भी तुम्ही हो |

(गोहरे नायाब=दुर्लभ मोती|

आफ़ताब =सूरज|महताब=चाँद)

 

3)जीवन में बन बहार आई हो

आस्था विश्वास संग लाई हो|

 

4)तुम्हारे बिन,एक अधूरापन  लगता है

घर में बहुत ही, सूनापन लगता है|

 

5)पत्नी जी,सुनो आज हमारी एक बात

दिल से चाहते है तुम्हें ही दिन रात|

 

6)मेरे हाथ को जब, तुम थाम लेती हो

दुनिया से लड़ने का, होंसला देती हो|

 

7)जब जब जीवन में, कठिन दौर आया

हंस कर तुमने, पूरा साथ तब निभाया|

 

8)तुम बिन जिन्दगी लगने लगती है अधूरी

भीड़ में भी लगता अकेलापन,लगती दूरी|

 

9)एक उम्र बीती, तो तुम्हे जानने लगा हूँ

कितना रखा ध्यान मेरा,मानने लगा हूँ|

 

10)नफस दर नफ़स महसूस तुम्हे करता हूँ

जान से भी ज्यादा,प्यार तुम से करता हूँ|

 

11)परवरिश जिस तरह से,बच्चों की करती हो

गर्व करता हूँ बहुत,ध्यान सबका रखती हो|

 

12)सबकी इज्जत करने के,तौर तरीके सुंदर है

बातचीत के अंदाज़,मन को मोहते बहुत है|

 

पत्नी के दिल को छूने वाले कोट्स

 

13)हद से ज्यादा तुम्हे,बहुत प्यार करता हूँ

तुम बिन रहने के ख्याल से, बेचैन होता हूँ|

 

14)बिना किसी दिखावे के,घर में रहती हो

सादगी में भी, बेहद गरिमामय दिखती हो|

 

15)हो मेरी घर की देवी अन्नपूर्णा

बिना खाए नहीं जाने देती,कभी भी ना|

 

16)तुम बिन घर खाली दिखता है

बेरौनक और बेजार लगता है|

 

17)रिश्तें निभाने का अंदाज़, तुम्हे आता है

रूठ जाऊं जब, मानना भी आता है|

 

18)सात जन्मों का यह साथ, ईश्वर ने बांधा है

जोड़ियाँ बन कर आती है,स्नेहिल नाता है|

 

19)दुनिया का क्या,यह दस्तूर है बन गया

रूठने पर मानना है हमें ही,चलन चल गया।

 

20)लोगों को पढ़ने का हुनर, अजब रखती हो

कैसे अंदर की बात जान लेती हो, गज़ब हो

 

21)पुरानी दीवारों को नयापन, एक ऐसा दे दिया

घर तो वहीं है,उसे जन्नत का दर्जा दे दिया।

 

22)छोटे से मेरे घर को, जन्नत सरीखा बना दिया

चेहरे की मुस्कान से,माहौल खुशनुमा बना दिया|

 

23)मेरे चेहरे की उदासी,परेशां तुम भी बहुत होती हो

हर संभव कर प्रयत्न,समस्या जान कर दम लेती हो|

 

24)देख तुम्हारी मुस्कान,दिल ही दिल इठलाता हूं

कितना खुशनसीब हूं,सोच थोड़ा इतराता भी हूं।

🤩🤩

 

जीवनसंगिनी की महत्ता पर रचनाएँ

 

25)जीवन के अंतिम श्वास तक,संग तेरे ही रहूँगा

दुनिया के इस छोर से, उस छोर तक संग घूमूँगा||

 

27)तुमसे नाराज हो सकता हूँ,मुहँ मोड़ नहीं सकता

दूर भले ही रहना पड़ें,दूरी सहन नहीं कर सकता|

 

28)चाँद आसमां से नीचे,देखता है गाहे-बगाहे अक्सर

जलन होती होगी उसे जरुर,हमारा प्यार देख कर|

 

29)तुम्हारी चुप्पी दिल को हमारे,तकलीफ पहुंचाती है

समझ नहीं पाते हम तो, क्या बात तुम्हे तड़पाती है|

 

30)संगीत की लयबद्ध, जैसी सुरमय सुंदर ताल हो

कान्हा की बांसुरी की मोहक जैसी  सुरीली तान हो।

 

31)यूँ तुम्हारी मीठी नोंक झोंक, हमें बहुत है भाती

बेमतलब छेड़ने की आदत भी तो हमारी नहीं जाती|

 

32)प्रसन्न देखने के लिए,हर संभव यत्न करता हूं

सम्मान की बनो स्वामिनी, हर हाल यही चाहता हूं।

 

33)चूड़ियों की मीठी-खनक  खनक,सुकून देती हैं

घर की लक्ष्मी बन आई हो,रौनक खूब दिखती है।

 

34)शब्दों में नहीं है कह पाते,अपने दिली जज्बात

पैमाना काश होता, तो दिखाते अपने अहसास|

 

35)पैसा गया जब हाथ से,बहुतों ने मुहँ फेर लिया

एक तुम ही थी, जिसने हर मोड़ पर साथ दिया|

 

36)सुनो!प्यार तुमसे तो क्या, तंग पड़ोसन को करेंगे

यूँ रूठा न करो,मरते दम तक तुम पर ही मरेंगे|

पत्नी के लिए जज्बाती शायरी

 

37)मायके जाने से तुम्हे, कभी रोक तो नहीं सकता

पर जाने के बाद सच बताऊँ,अच्छा नहीं लगता|

 

38)तुमने मेरी जिन्दगी के,सारे मायने ही बदल दिए

एक बेपरवाह इन्सान के, तौर तरीके बदल दिए|

 

39)तुझ संग सफर जीवन का, सुहाना हो गया

मदमस्त और महका-महका,अफसाना हो गया|

 

40)जीवन में तुमसे बंधा है, एक अनमोल रिश्ता

चाहती हो बहुत हमें,दिल से बनाया यह रिश्ता|

 

41)रुखसार पर सुर्ख गुलाब सी रंगत उफ्फ! तौबा

बड़ी बड़ी आंखों में भोलापन, उफ्फ! तौबा।

 

42)देख तुम्हारी मेहनत और जज़्बा,देख चकित बहुत होता हूं

ख्वाबों को हकीकत में बदलने के तरीके से हैरान होता हूं।

 

43)तुम्हारे पास न होने पर, दिल ख्यालों में गुम हो जाता है

समय बीतता ही नहीं, न जाने क्या मुझे हो जाता है।

 

44)तुम्हारे संग घूमने में असीम प्रसन्नता अनुभव होती है

प्रकृति को कितना समझती हो,ज्ञान का अनुभूति होती है।

 

45)माँ की पसंद पर भरोसा कर,सबसे अच्छा काम किया

सब रिश्तों को दिल से निभा कर,दिलों पर सबके राज किया|

 

46)पत्नी जी समझने लगा हूँ बहुत अच्छे से,संभालती हो कितने काम

चार दिन तुम बीमार जो हुई,गृहस्थी संभालना है मुश्किल काम|

 

47)तुम्हारे बिन अधूरे हम और जिंदगानी भी अधूरी हो जायेगी

नाराज कभी भी मत होना,ये प्यार की कहानी अधूरी रह जायेगी।

 

48)तुम से खटपट करना सच कहूं,अच्छा लगता  है

नाराजगी में चेहरे की तमतमाहट,थोड़ी नकली लगता है।

 

पत्नी की तारीफ में कविताएँ

 

49)दिल में लिए सुनहरे सपने, तुम्हारे लिए संजोए हैं

बस साथ बनाए रखना, संग तेरे साथ ही प्यार करने हैं।

 

50)उर कुसुमित,जीवन का हर पल कुसुमित तुम संग प्रिया

पलकों में सजा तुम्हारा ही ध्यान,हिय स्थल पर जैसे जिया।

 

51)मेरे जीवन की हो तुम्ही हकीम और तुम्ही डाक्टर

जो भी इलाज करती हो,विश्वास कर मानते हैं बराबर|

 

52)सुबह होते ही चाय की चुस्कियों का स्वाद, तुम संग भाता है

दिन भर का  लेखा जोखा बताने का,अंदाज भी लुभाता है।

 

53)शुक्रिया उस खुदा का,की दुआ जिसने मेरी खुश हो कबूल

हसीं चाँद नवाज़ा मुझे, मन से निभाऊंगा अपने उसूल|

 

54)जीवन के हसीन सारे पल,प्रिया तुम्हे समर्पित करता हूं

हृदय पटल पर हो तुम्ही विराजमान,जीवन अर्पित करता हूं।

 

55)तारीफ करना चाहा जब जब,लफ्ज़ कम पड़ जाते हैं

कैसे कहूँ लाजवाब तुम्हें,अल्फाज़ नहीं खोज पाते हैं|

 

56)तस्सवुर में देखे थे जो ख्वाब, हुए पूरे तुझे पाकर

इतनी इनायत होगी खुदा की,हकीकत में देखकर|

 

57)तुम्हे बराबरी का हर दर्जा देना दिल से  चाहता हूं

सम्मान की अधिकारी हो,सबको दिखाना चाहता हूं।

Love You Dear ❤️

पत्नी के महत्त्व पर शायरी किसी भी वाइफ के लिए दिल झूमने  जैसा अहसास होता है|बस आज ही पढ़िए जीवनसंगिनी के लिए प्यार भरी शायरी| COMMENT BOX में कौनसी कविता अच्छी लगी,बताइए जरुर|