पत्नी के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ यानि आपसी रिश्ते में और भी नजदीकी ले आएं| पति -पत्नी का रिश्ता बहुत प्यारा पर बहुत नाज़ुक डोर से बँधा होता है।यूँ तो सात जन्मों में बंधा यह दिल का रिश्ता है और रोजमर्रा की नोंक-झोंक को हंसी-हंसी में  कह देने से किसी को बुरा नहीं लगता है|

जीवनसंगिनी के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ यानि हंसी के रंग में रची बसी इन गुदगुदाती रचनाओं का मक़सद सिर्फ़ पत्नी के चेहरे पर एक मीठी मुस्कान लाना है।

पढ़ना न भूले

|पत्नी को खुश करने वाली मोहब्बत भरी शायरी|

पत्नी के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ

पत्नी के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ जब उन्हें सुनाएँ,हँसी-ख़ुशी का माहौल  बन जाए

पत्नी की सालगिरह पर हास्य व्यंग भरी कविताएँ| 65  हँसी से भरपूर रचनाएँ 

1)जीवन भर का साथ,तुम संग पत्नी जी रहेगा

बस जन्मदिन पर क्या,केक संग भांग भी चलेगा।😉

 

2)जन्मदिन पर देखो प्रिया,देते हैं तुम्हें दिल से बधाई

इंतज़ाम पूरे ठीक किए है,केक संग खाना तुम मिठाई।

 

3)मुझ जैसे लापरवाह इंसान को भी,बना दिया ज़िम्मेदार

बर्थ डे मुबारक तुमको,खड़ा रहूँगा आज सेवा में बन के पहरेदार।

 

4)चाँद को तकता चकोर,ठीक जैसे दिया को उसकी बाती

हैप्पी बर्थ डे जानू,अभी आया,केक लाना रह गया बस अभी बाक़ी।

 

5)जन्मदिन पर पत्नी जी तुम्हारे लिए, मैंने एक गीत की धुन है बनाई

आएँगे सब लोग,अच्छी न भी लगे गर,पर कर देना मेरी थोड़ी बड़ाई।

 

6)ढोल वाला भी आएगा,संग बजेगी मीठी मधुर शहनाई

डांस दिखाना होगा आज,तभी मिलेगी खाने को मिठाई।

 

7)सुबह से लगा हूँ इंतज़ाम कराने में,करता हूँ बहुत तुमसे प्यार

बधाई देता हूँ दिल से,तोहफ़ा नहीं ला पाया सॉरी यार|

 

8)चिलचिलाती धूप और जन्मदिन तुम्हारा,बिजली भी कर गई बाई बाई

मुबारकबाद जी तुम्हें,पर ये तो बताओ,इतनी गर्मी में धरती पर क्यूँ आई।🤪

 

9)शब्दों से अपने सबको हँसाता हूँ,देता हूँ तुम्हें जानू अपनी सारी कमाई

ज़रा जन्मदिन पर करना ख़र्च देख कर,महीने की पहली तारीख़ है आज आई।

 

10)जान से प्यारी हो,जैसे चाँद की होती है चाँदनी

मुबारक तुम्हें जन्मदिन,बस ख़ुश यूँही रहना मेरी मानिनी।

 

11)लड़ती हो झगड़ती हो,फिर भी अच्छी लगती हो

जन्मदिन पर क्या कहे,अरे!तुम तो परी सी लगती हो।

 

12)सारे साल रौब जमा कर,करती रहती हो मेरी खिंचाई

जन्मदिन मुबारक,आज तो मुझे इस आदत से मिलेगी न रिहाई।

 

13)ऐ प्राणप्रिय,दिल में बसती हो सदा,मनमोहिनी से हैं रहते अन्दाज़

जन्मदिन पर क्या दें तोहफ़ा तुम्हें,सोच रहे हैं सुबह से ही आज।

 

14)जो चाहे हो जाए जन्मदिन पत्नी जी का,मनेगा पूरे धूमधाम  से

बजट की ऐसी तैसी,देखेंगे अब बाद में,अभी तो जश्न करेंगे शान से।

 

15)आसमां का चाँद आज है फीका,लग रही हो तुम बहुत ही स्मार्ट

स्पेशल मौक़ा है ख़ुशियाँ मनाने का,हैप्पी बर्थ डे स्वीटहार्ट।

पत्नी के जन्मदिन पर हास्य बधाई सन्देश

 

16)प्रेम को अपने गिफ़्ट पेपर में लपेट लाया हूँ,संग ढेरों शुभकामनाएँ

जन्मदिन मुबारक जानेजाना,बात ये पसंद हो तो चख लें मिठाई।

 

17)जब देखो ग़ुस्सा नाक पर रहता है,ऐसा बिल्कुल नहीं कहूँगा आज

जन्मदिन मनाते हैं पहले मस्ती से,कल से बोलेंगे पर यही बात।

 

18)साल के इस एक दिन में डर सा जाता हूँ,कह रहा हूँ दिल के जज़्बात

पहले जन्मदिन की विश कर दूँ,तोहफ़ा न लाने पर सुनूँगा ही विशेष टिप्पणी के साथ।

 

19)साल भर बाद ये दिन क्या आया,थोड़ा सा हूँ मैं भी घबराया

जन्मदिन गर पत्नी जी का न मनाया,पूरे साल तो फिर समझो मामला गड़बड़ाया।

 

20)जन्मदिन तो एक बहाना है,गिफ़्ट बढ़िया लेने का तरीक़ा पुराना है

क्या याद करोगी सुनो तुम भी,मुबारक कहके तुम्हें बाहर ले जाना है।

 

21)मेरे घर की है अन्नपूर्णा,रखती सबका बहुत ही ध्यान

बर्थ डे विश करके उसको,पार्टी होटल में देने का बना है प्लान।

 

22)अपनी पत्नी जी का है जन्मदिन,धूम धाम से आज हम मनाएँगे 

ये रिटर्न गिफ़्ट बस मत माँगना,केक मिठाई संग मस्ती हो-हल्ला भी मचाएँगे।

 

23)ज़िंदगी के सब रंग तुम से ही है,जैसे सप्तरंग का इंद्रधनुष

जन्मदिन पर क्या चाहती हो,बता ही दो न,हो जाओ ताकि तुम भी फिर ख़ुश।

 

24)ये सब के सारे जन्मदिन मनाती हो तुम ही,करके बढ़िया सारे इंतज़ाम

तुम्हारा मैं ही मनाऊँ,जानती हो न अनाड़ी हूँ बहुत,नहीं है मुझको बहुत इसका ज्ञान।

 

25)एक बात तुम्हें है कहनी,सुनो!मेरे घर-आँगन की  प्रिय महारानी

ये जन्मदिन पर सोच समझ कर कुछ मँगाना,याद न दिला देना मुझको मेरी नानी।

 

26)पत्नी जी का अवतरण दिवस हो,उनके भाई बहन न आए ये कैसे हो है सकता

बाहर करेंगे डियर पार्टी,दिल को करो न छोटा,ख़ुश करने का है यही सही रस्ता।

 

27)सुनो! प्यार से सब के गले मिल-मिल,ज़्यादा ही मत चहकना

कोरोना दस्तक देकर नहीं आता,धमक न जाए देख बर्थ डे पर खुला अँगना।

 

28)जन्मदिन भूला नहीं हूँ,था व्यस्त लिखने में तुम पर कविताएँ

सब के संग होगी तुम भी हैरान,देंगे नए अन्दाज़ में शुभकामनाएँ।

 

29)जन्मदिन पर प्रिया,केक संग बनवाई करेले की सब्ज़ी और अलबेली घिया

पूरे साल सेहत का मुझे दे हवाला,खिलाती हो कह खा लो न पिया।🤓

 

30)चाहे हो जाए कुछ भी,जन्मदिन पूरी शान से मनेगा कसर कोई नहीं छोड़ूँगा

तुम्हारा यूँ  बात-बात पर रुठना,सच कहूँ,लगता अच्छा, मनाना मैं भी नहीं छोड़ूँगा।

 

पत्नी के बर्थडे पर फनी कविताएँ

 

31)आईसक्रीम देखो जानू है टूटीफ़्रूटी,आम वाली भी और स्ट्राबेरी संग मँगवाई

तुम हो इतनी कूल-कूल,जन्मदिन भी आईसक्रीम पार्टी की ही जाएगी मनाई।

 

32)तुम तो हो मेरी जीवनसंगिनी,देते है तुम्हें ख़ूब बधाई

बस हँसती रहना आज,देखो न बनी है पसंदीदा तुम्हारी कद्दू की मिठाई।

 

33) हूँ ख़ुशनसीब मैं,रखती हो तुम मेरी सेहत का ध्यान बहुत ख़ूब

ख़्याल क्या मैं न रखूँगा तुम्हारा,जन्मदिन पर बनवाया  इसीलिए लौकी का जूस।🥴

 

34)बच्चों की तरह चहकती-कूदती रहती हो, हर वक़्त सारे घर-अंगना

थोड़ा बड़ी भी हो जाओ न अब,जानती हो न,कौन सा जन्मदिन है तुम्हारा हे-संजना।

 

35)मान ली जी मैंने बात तुम्हारी सनम,आख़िर हो मेरे घर की बड़ी हस्ती

जन्मदिन मनाने चलेंगे भई,मॉल में ही करेंगे मिलजुल सब मस्ती।

 

36)चाहे पहनो साड़ी,या टाइट जींस या फिर क्यूट मिनी स्कर्ट 

हैप्पी बर्थ डे टू यू जानम,बाख के रहना,कोई कर न डे फ्लर्र्ट|

 

37)कुछ समय पहले हम दोनो के बीच,

शादी नाम की हुई है आनंदमयी दुर्घटना

जन्मदिन मुबारक दुल्हन जी,

चेहरे पर केक तो लगाएँगे,देखो पीछे नहीं हटना।

 

38)शांतमय रखने की है कोशिश जन्मदिन पर,

प्रिय देवी जी,न हो कोई आपा-धापी

रिश्तेदार तो कुछ ही बुलाए थे,

पर दावत पर ले आए सभी अपने संगी साथी।

 

39)पत्नी हमारी यूँ तो लगती,

बड़ी ही स्वीट और प्यारी

जन्मदिन पर हमसे लेती डायमंडसेट,

पाकेट पर पड़े मार भारी।🤥

 

40)जन्मदिन के नाम हमने पत्नी जी को,

जी भर के शापिंग ख़ूब करवाई

पार्टी हुई होटल में,मगर धन्यवाद तक भी नहीं कहा,

कैसी क़िस्मत मैंने पाई।

 

41)हर वक़्त हर रोज़ हर जगह,

मैं पत्नी भक्त सारे परिवार में कहा जाता हूँ

जन्मदिन आज ही है न,

मात्र पूछने से ही उन्हें नाराज़ ही मगर पाता हूँ।

 

42)जन्मदिन पर अपनी प्रिया के लिए,

सरप्राइज़ देने की योजना थी बच्चों संग एक बनाई

साले साहब ने,फ़ोन पर उनसे ही पूछा,

ये जीजा जी ने पार्टी की जगह नहीं है बताई।

 

43)जन्मदिन पर अपनी सनम के लिए,

हमने चाय ख़ुद सुबह उठ कर पिलाई

ख़ुश बहुत हुई वो,बोली,चलो एक दिन के लिए ही सही,

पत्नी की सुध तो आई।

 

44)जन्मदिन आया है हमारी प्यारी पत्नी का,

होगी आज तो पार्टी ज़ोरदार

बुलाया है उनके घरवालों को,

देख उन्हें होती ख़ुश,देखे प्यार से मुझे बार-बार।

 

45)जन्मदिन है जानम का,

घर पर ही किए लगा हलवाई सारे प्रबंध

मुबारकवाद सबसे पहले ही दे दी,

नहीं तो सुनने पड़ते साल भर प्रवचन।

 

जीवनसाथी के जन्मदिन पर हास्य रचनाएँ

 

46)शादी के बाद खा-खा के डाँट,

बन गया हूँ थोड़ा सा समझदार

जन्मदिन पर पत्नी के इंतज़ाम हैं पुख़्ता,

बधाई भी दे रहा हूँ बार-बार।

 

47)जन्मदिन पर पत्नी के इस बार,

हो जाए अब चाहे कितना भी ख़र्चा

अरे!रोज़ रोज़ थोड़े ही आता है,

ले लिया बस मैंने कुछ ओर क़र्ज़ा।

 

48)ज़िंदगी रहती सफल,

समझ गया तरकीब इतने सालों के अंदर

जन्मदिन पत्नी का मनाओ ऐसा,

पूरा वर्ष बीते शांति से,न मचे कोई बवंडर।

 

49)जीवन में ये सच है कि स्थान पत्नी का

रहता हमेशा ही विशेष

बधाई दी जैसे ही हमने,आदेश हुआ तभी,

केक लग जाए पूरा न बचे शेष।

 

50)जन्मदिन पर अपनी मम्मी संग,

पत्नी ने बताया जाएँगी अपने पीहर

पूछ लिया इतना कि कब,

नाराज़ हो बोली चाहते हो न तुम यही भीतर ही भीतर।

 

51)खोल दिया हमने आज अपना कीमती बटुआ,

किया दिल खोल कर किया सारा इंतजाम 

पत्नी जी जन्मदिन पर भी हैं रूठी.

बधाई देना कहना गए भूल,लो इत्ती सी थी बात|

 

 52)सच कहता हूँ मेरा कोई इरादा था ही नहीं,

दिल उनका दुखाना

जन्मदिन पर न जाने किस दुश्मन ने,

राखी के बंधन को निभाना वाला,चला दिया ये गाना।😩

 

53)देख रहा हूँ वेट घटाने के लिए करती हो,

 आजकल ज़ुम्बा और डायटिंग

जन्मदिन पर चाहते हुए भी डर के मारे कह न पाया,

केक ज़्यादा मत खाना डार्लिंग।

 

54)जन्मदिन पर मुझे भी चाहिए सुनो सजनी,

इस बार रिटर्न गिफ़्ट 

रखूँगा बहुत प्यार से सदा तुम्हें,

गर अपनी सासू को न दोगी कोई कष्ट।

 

55)जन्मदिन पर बहुत जल्दी से बनवा कर लाया हूँ,

ये फूलों का सुंदर गुलदस्ता

हैप्पी बर्थडे स्वीटी,प्राइज़ टेग उतारना भूल गया,

पर नहीं है सस्ता।

 

Wife के जन्मदिन पर हास्य भरी कविताएँ

 

56)गुलाबों की महक से सुगंधित,

ये फूलों का हार करता हूँ तुम्हें भेंट प्यार से

जन्मदिन पर एक सुंदर गुलाब को और क्या दूँ,

ध्यान रखना काँटे भी है साथ में।

 

57)कभी अंकुरित सलाद,कभी पिलाती हो

 सेहत के नाम पर करेले का जूस

जन्मदिन पर ख़ास बनवाया है,जानेमन तुम्हारे ही लिए

आँवले और एलोवेराका जूस।

 

58)मन था मेरा आज के दिन देखेंगे मूवी

और खाएँगे बाहर चाईनिज फूड

देखो भई टिकट मिली ही नहीं,

जन्मदिन पर अपने न जाना रुठ।

 

59)बहुत दिन से अपने ससुराल नहीं गया हूँ,

चले वहीं  मनाएँगे बर्थ डे कूल-कूल

जन्मदिन आख़िर उनकी बिटिया का भी तो है,

वहाँ वाले न जाए कहीं भूल।

 

60)जन्मदिन पर तुम्हारे जानेमन,

चलो करते पुरानी ख़राब बातें लॉक

केक मिठाई खाने के बाद,

चलेंगे करने नयी प्यार भरी वॉक।

 

61)जन्मदिन हो या कोई भी उत्सव,

अच्छा है सब के संग हँसना-हँसाना

मज़ाक़ उतनी ही करूँगा आज,

पत्नी का मूड थोड़े ही खराब है करवाना।

 

62)था चुपचाप उनके जन्मदिन पर,

कि कोई बात न बिगड़ जाए

क्या ख़र्चा ज़्यादा आ गया,

बात सुन कर मुझे बात समझ में नहीं आई

सफ़ाई में हम ने प्यार जताते हुए कहा

कि आख़िर कमाते है किस के लिए भई

वो रुठ कर बोली,सुबह से अब तक,

आई लव यू की आवाज़ क्यूँ नहीं दी फिर सुनाई।

 

63)ये तुम्हारी चुप्पी अच्छी बिलकुल नहीं लगती,सुनो यार 

हंसती रहा करो सदा,जानती हो न करते है कितना तुमसे प्यार 

जन्मदिन पर थोड़ी हंसी मजाक को दिल से न लगाया करो 

साल भर एक दिन की रिहाई तो मिलनी चाहिए न दिलदार|

 

64)सालगिरह पर देते हैं तुम्हे दिल से प्यार भरी बधाई

जीवन संगिनी हो हमारी कैसे देखेंगे तुम्हारी रुसवाई 

यह एक जन्म का नहीं सात जन्मों का है पवित्र बंधन 

फेरों के वक्त क्या नहीं सुना,पंडित जी ने थी बताई| 

 

65)तुम्हारे रूठने में भी है लगाव, दिल बखूबी है जानता

ख्याल रखती हो घर भर का,नहीं शिकन चेहरे पर कभी आता 

जन्मदिन पर देखो सब सहेलियां भी हैं,आज खास मैंने बुलाई

 बाद में कही पेशी न लग जाए,यूँ करती रहती थी सबकी बड़ाई| 

पत्नी के जन्मदिन पर हास्य कविताएँ लिखने के प्रयास में आपको कौन सी रचना सबसे अच्छी लगी,बताइएगा ज़रूर।हैप्पी बर्थ डे स्वीटहार्ट टू यू शायरी  में कौन सी सबसे बेहतरीन है| COMMENT BOX में आपके विचारों को जानने का इंतज़ार रहेगा।