प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी एक ऐसे अहसास को ब्यां करने का प्रयास है जिसमें कोई भी प्रेमी हर हाल में अपनी महबूबा को प्रसन्न देखना चाहता है।प्यार में रूठना मनाना चलता रहता है पर ज़्यादा देर इस स्थिति को बर्दाश्त कर पाना संभव नहीं होता है।
दिलरुबा खुश रहे तो प्रेमी उस की तारीफ़ में जो सोच सकता है वो भाव शायरी के मध्यम से बताने की कोशिश की है।
इन्हें भी जरुर पढ़िए
|प्रेमिका को गुड नाईट की प्रेम भरी शायरी|
प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी यानि प्रेमी के दिल की बातों को शेयर करने की आ गई बारी।
महबूबा के लिए प्यार भरी रचनाएँ।51 कविताएँ दिल का हाल बताएँ
1)तुम्हारे लिए ही, लिखते है सुंदर अल्फाज़
दिल ही तो है,कहना चाहता है अपने जज्बात|
2)निगाहें जब कुछ खुद, बताने लगती है
प्यार उन्हें भी है,वो भी जताने लगती हैं|
3)दिल के दरवाज़े पर, वो धीमी सी दस्तक
लगता है हमें अब तो घेर लिया है,हुई जो मोहब्बत|
4)रुख़्सार पर तुम्हारे,यह सुर्ख़ गुलाब सी रंगत
भला कौन नहीं चाहेगा,पाना फिर तुम्हारी संगत।
5)तुम्हे याद करते है, तो इनायत लगती है
खुदा की सबसे प्यारी, इबादत लगती है|
6)चाँद से बढ़ कर तुम,सबसे हसीन लगती हो
दिलरुबा हो हमारी,ज़ोहराजबीं लगती हो।
7)रोज़ तुम्हारी DP को,देख तुम्हारा मन पढ़ते हैं
दिल से ऐसे ही नयी शायरी भी, लिखा करते है|
8)जानते है तुम हो, दिले-आईना मिजाज
कैसे बताएं पर बनी हो,मेरी बहुत अजीज|
9)जीने की सुंदर वजह, तुमने हमें दी है
खुदा से बात कर, दुआएं हमने ली है|
10)तुम्हारी सादगी में, एक सम्मोहन नज़र आता है
चाहती हो तुम भी,इरादा साफ़ नज़र आता है।
11)रात के होने का बेसब्री से,इंतज़ार करते हैं
ख़्वाब में ही मिलने को,बेक़रार रहा करते हैं।
12)बात करने का अन्दाज़ है तुम्हारा,इतना प्यारा
दिन हो या रात,लगता सब कुछ ही बहुत न्यारा।
प्यार भरी चुनिन्दा शायरी
13)बाग़ो-बहाँरा का,सबसे खूबसूरत चुनिंदा फूल हो
फ़िदा कौन न होगा,चमन की बेहतरीन नाजनीन हो|
14)वक्त थम सा जाता है,जब तुम साथ में होती हो
कहना चाहते हैं बहुत कुछ,ज़ुबा ख़ामोश होती हैं|
15)हर रोज़ अब आसमाँ वाले चाँद को,तकते रहते हैं
चाँद हमारा है ज़्यादा सुंदर,सोच खुश होते रहते हैं।
16)यूँ बेफिक्र होकर हंसी हंसने का ,तेरा बिदास अन्दाज़
क़ातिलाना है,बिना जुर्म मिली हो सज़ा जैसे अपने आप।
17)एक खुशनुमा झोंकें सी बन, जीवन में आई हो
बादे-सबा सी महकी-महकी,खुशबू सी छाई हो|
(बादे-सबा=सुबह की ठंडी हवा)
18)बिन कोहरे के भी, धुंध सी चारों ओर दिखती है
दिल बेबस हुआ,दीदार की बस इच्छा होती है|
19)प्यार का इजहार करना, नहीं मुझे आता है
समझ लो ना खुद ही,बस यही दिल कहता है|
20)एक बेपरवाह इन्सान को,जिम्मेदार बना दिया
मोह्हबत में इतना जादू,शायर भी बना दिया|
21)आँखों में नमी तुम्हारी,परेशां बहुत कर जाती है
मुझे देख चुपके से निकल जाना, हैरान करता है|
22)चंद प्यार भरे अल्फाजों को, सुनना चाहते है
ज्यादा मांग लिया क्या,आवाज़ को सुनना चाहते है|
23)तुम्हे रोज देखना बन गई, मेरी एक जरुरी आदत
देख सुकून महसूस करना, जैसे होती हो इबादत|
24)नाराजगी की वजह क्या है, पता तो होनी चाहिए
मना लेंगे हर हाल,वायदा रहा,क्या कुर्बानी चाहिए|
प्रियतमा को प्रसन्न करने वाली रचनाएँ
25)मोहब्बत की है तुम से ही,हर हाल में मैं निभाऊँगा
बात किसी ओर से करो,यह सहन नहीं कर पाऊँगा।
26)तुमसे मिलने की दिल की,रहती है यही आरज़ू
बस सामने बैठी रहो और होती रहे यूहीं गुफ़्तगू।
27)कोई रास्ता ही नहीं दिखता,जहां तुम नज़र न आओ
क्या यही मोहब्बत है,हर तरफ़ तुम ही नज़र आओ।
28)तय कर लिया जीवन के सफ़र में, तुम ही साथ रहोगी
पथरीली डगर भले ही आये,सुगम बना साथ देती चलोगी।
29)तुम्हे खुश देख नहीं रहती, फिर कोई ख्वाहिश हमारी
सोच हम भी होते है खुश क्योंकि तुम जान हो हमारी|
30)आईने में अपनी जगह, तुम्हारी सूरत है आती नज़र
कैसे बताएं तुम्हें हर ओर, तुम ही दिखती हो हर ओर|
31)दिल की धड़कनें सिर्फ़ तुम्हारा ही,दीदार चाहती है
सामने तुम बैठी रहो,शेरो-शायरी सुनाना चाहती हैं।
32)सिर्फ़ तुम्हें खुश करने को ही,ऐसा नहीं कहते
सच में मोहब्बत है,ऐसा इसलिए ही है कहते।
33)जब जब चाहा करना,अपने प्यार का इजहार
नज़रें चुरा आप चल दिए,रहे करते हम इंतज़ार।
34)देख गालों के वो डिंपल,दिल होता मेरा दीवाना
देखेंगे हसरत से ऐसे ही,कहे कुछ भी चाहे जमाना।
35)हल्की सी छोटी सी बिंदी भी,तुम पर बहुत फबती है
मेकअप की ज़रूरत ही नहीं,सादगी तुम पर जमती हैं।
36)ये मोहब्बत के चक्कर में,हम नहीं पड़ेंगे,सोचा था
तुम्हें देखा तो भूल गये,कि कुछ ऐसा भी सोचा था।
Girl friend को खुश करने वाली कविताएँ
37)देख तुम्हे सामने दिल की धड़कन,
बेवजह बढ़ जाती है
किसी को कुछ कह नहीं पाते,
बस ख़ामोशी ओढ़ ली जाती है|
38)राधा कृष्ण की कथा को पढ़ा था,
अब जान लिया है
अब ख़ुद को कान्हा और तुम्हें राधा
दिल से मान लिया है।
39)तुम्हारी चुप्पी अंदर तक हृदय को,
बहुत चीर देती है
वजह तो बताओ ज़रा,
यह बात बहुत तकलीफ़ देती है।
40)तुम्हें पाने की ख्वाहिश बहुतों को है,
बखूबी जानते है हम
तुम ने सिर्फ़ हमें चुना,
ख़ुशनसीब ख़ुद को मानते है हम।
41)ईद के चाँद की तरह यूँ,
कहाँ जाकर छिप जाती हो
बैचेन करके हमें यूँ,
चैन से क्या तुम ख़ुद रह पाती हो।
42)ज़िन्दगी इतनी ख़ूबसूरत हो जाएगी,
अंदाज़ा ही नहीं था
तुम्हारा साथ ही बस भाएगा,
ऐसे कभी सोचा नहीं था।
43)चाहा नज़रें बचा निकल जाए,
तुम्हारे घर के आगे से हम
निगोड़ी निगाहें बाज नहीं आती,
घूमती और दीदार करते हम।
44)चेहरे की मासूमियत,
तुम्हारे दिल का भोलापन दर्शाती है
कजरारी आँखें बिन बोले ही,
सब कुछ बोल जाती हैं।
45)मैं शांत समुद्र सा ठहरा हुआ,
साहिल पर रह इंतजार करता हूँ
तुम इठलाती चंचल लहर सी,
आके लौट जाओ,नहीं चाहता हूँ|
46)विश्वास करना आज के दौर में,
है तो बहुत ही मुश्किल
चाहत दिल से है,कोई परीक्षा ले लो,
चाहे ग़र तुम्हारा दिल।
47)तुम्हे पाने की चाहत है,
पूरी कोशिश हर हाल करूँगा
ज़माना भले ना माने,
मरते दम तक तुम्हारा ही करूँगा|
48)आजकल उदासी के साथ थोड़ी जलन भी,
महसूस करते हैं
दिखती नहीं हो ग़र छत पर,
आवारा बादल से घूमते रहते हैं।
रोमांटिक प्यार का इजहार करती शायरी
49)भरी भीड़ में नहीं लगता अकेलापन,
ना ही कोई तन्हाई
साथ तुम हो,
महसूस होती है संग बज रही हो जैसे कोई शहनाई।
50)मंजिले-मक़सूद तुम्हें ही,
अब पाना लगता है,मैं कहता हूँ
छोड़ कर जाना नहीं,
मैं तुम्हें हद से ज़्यादा प्यार करता हूँ।
51)मोह्हबत एक अहसास,एक दिलाबेज़ ख़यालात होता है
धड़कनों का मिला जुला, सुंदर रूप लिए हुए होता है
ईश्वर का ये उपहार सबको नहीं मिलता है,सुन ऐ-दिल
कोई चाहने वाला मिलें गर,खुदा की दुआ का असर हुआ होता है|
प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी,हर उस प्रेमी के लिए लिखी हैं जो अपने दिल की बात शायरी द्वारा बताना चाहते हैं| बस पढ़िए दिल से दिलरुबा के लिए नायाब कविताएँ| COMMENT BOX आपके विचार जानने को उत्सुक है|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।