प्रेमिका के लिए गुड नाईट शायरी हर उस प्रेमी के लिए लिखी है जो अपने दिल के सुंदर भावनाओं को शायरी के माध्यम से कहना चाहते है।प्यार को वैसे भी दुनिया का सबसे सुंदर अहसास माना गया है|
दिलरुबा के लिए प्यार का पागलपन ,उसके लिए मर मिटने की कसमें यदि अपने मन की बात को शायरी या कविता के माध्यम से बताया जाए तो इससे खूबसूरत और हसीं तरीका क्या हो सकता है|
दिन भले कैसे गुजर जाए पर रात का वक्त प्रेमियों का अपना है और ऐसे में दिल के भावों को व्यक्त करना एक उम्द्दा ख्याल है|प्रेमिका के रात्रि सन्देश दिल को खुश करने वाली शायरी हृदय से ही लिखी गई है|
पढ़ना न भूलें
|प्रेमिका को खुश करने वाली मोहब्बत भरी शायरी|
प्रेमिका के लिए गुड नाईट की शायरी,दिल की ख्वाहिशें लिखी प्यारी-प्यारी
Good Night लव शायरी for गर्लफ्रेंड| 63 प्रेम भरी कविताएँ
1)आसमाँ के चाँद से,वाकिफ है दुनिया सारी
मिलिए हमारी महबूबा से,चाँद है जो हमारी|
2)परियों ने एक पैगाम भेजा है,बहुत ही प्यारा
ख्वाबों में मिलना हम से,देंगी वो साथ हमारा|
3)सारे जहाँ को नींद ने, अपने बस में किया है
एक हम है,कैद तुम ने अपने प्यार में किया है|
4)ख्वाबों की ठिठोली,अब अच्छी लगती है
तेरी दूरी भी अब मुझे,अपने पास लगती है|
5)वीरानों ने हंस कर, साथ खुद ही छोड़ दिया
एक साथी तुम सा जो,मुझे अब किस्मत से मिला|
6)दिल में बसी तुम्हारी सेवा भावना,मुझे लुभाती है
अपनी दुल्हन के रूप में सोच,खुशी मिल जाती है।
7)तुम्हारी चुप्पी मुझे,बहुत ही ज्यादा खल जाती है
सपनों में आ सताऊंगा,फिर मत कहना यादें सताती है।
8)रुखसार पर ये सुर्ख गुलाब की, दिलकश रंगत
कैसे नहीं चाहेगा कोई भी, तुम्हारी ही सुंदर संगत।
शुभ रात्रि जानेमन ❤️
9)दिल की धड्कनें,सुबहोशाम याद करती हैं
चेहरे पर मुस्कान बनी रहे,ये दुआ भी करती हैं|
10)रात का प्रहर,छाया हर तरफ़ गहन अंधेरा
मुझे तो है दिखता,महबूबा तुम्हारा ही बस चेहरा।
11)तुम्हारे साथ ही जिन्दगी, यादगार बने
हर वक्त हर प्रहर हर लम्हा, बेमिसाल बने|
12)दिन भर की थकन,गायब हो जाती है
सोने से पहले बस, जो तेरा ध्यान करती है|
13)गिरफ्ते-बेबसी के हालात नज़र आते है
उमीदे-आशियाँ बस तुझे देख,कर ही बनते है|
14)रात में ख्यालों में आ जाना, मत जाना भूल
दिन कटा है मुश्किल से,रात्रि न चुभे ज्यों शूल|
15)छुप-छुप के करता हूँ,तुम्हारा दीदार
छत पर अब आ भी,जाओ न यार|
प्रेमिका के लिए प्यार भरी शायरी
16)गुड नाईट कह तो दूँ,तुम्हें एक बार
चैन से सो पाऊँगा तभी,सुनो दिलदार।
17)मधुर हवाएं गीत गुनगुनाती, है जब जब
तेरा चेहरा सोने नहीं देता चैन से हमें तब तब|
18)जब से तनहाइयों में,बेवजह मुस्कराने लगे है
लोग हम दोनों का नाम, जुबां पे भी लाने लगे है|
19)सोचा था दिल लगाने से,कोसो दूर रहेंगे हम
देखा तुम्हे और दिल के हाथों, यूँ मजबूर हुए हम|
20)यूं ग़ुमसुम हो कर कभी भी तुम,उदास न होना
मुस्कुराती रहो सदा,बस यही आज है कहना।
21)बातों में तुम्हारे जादू है,जानते हैं बखूबी
सपनों में मिल कर जानेंगे,बाक़ी तुम्हारी खूबी।
22)नयनों में ले ख्वाब हमारे,तुम चैन से सो जाना
मिलने हर हाल आयेंगे,भरोसा इतना कर पाना।
23)दिल ने अहसास तेरे मीठे, महसूस किए ऐसे
सहरा में तपती धूप में,बारिश ने पहुंचाई ठंडक जैसे।
24)चित्त को खींचती, तुम्हारी ये प्यारी आंखें
निहारता रहूं दिन रैन,हसरत जताती न्यारी आंखे।
25)आँखें बहुत सारी,खोजबीन करती है दिन भर
ख्यालों में चलो तुम से मिलेंगे,हो कर बेफिकर|
26)रात गुजरे आराम से,मिले बेपनाह सुकूं
ख़ुदा करे दुआ क़बूल,देख मेरा ज़ुनू।
शुभ रात्रि मेरी परी♥️♥️
27))रोज सपनें में तुम्हे,दुल्हने-लिबास में देखते हैं
ख्वाब हकीकत बनेगा,यह भी ख्वाब में देखते हैं|
28)पलकों को बंद करके,सोना जो हमने चाहा
तस्वीर सामने तुम्हारी ही थी,फिर सो न सका
29)कोई कुछ कह दे मुझे,अब बुरा ही नहीं लगता
तेरे ख्यालों में रहता हूँ गुम,सुना भी नहीं अब करता|
30)ख्वाबों में आने जाने की,कोई पाबन्दी नहीं है
बेतकल्लुफी से जब चाहे आओ,कोई बंदिश नहीं है|
प्रियतमा के गुड नाईट रचनाएँ
31)मीठी-मीठी नींद तुम्हें सुकून पहुँचाए
सुबह की अरुणिमा चेहरे का नूर बढ़ाए।
शुभ रात्रि प्रिय!🌹🌹
तुम्हारे स्वाभाव में साफगोई,बेहद अच्छी हमें है लगती
कुछ साफ-साफ हमसे भी कहो,सुनने की तलब है रहती|
32)दुनिया उस ऊपर वाले,चाँद का इंतज़ार करती है
निगाहें मेरी,दिलरुबा सिर्फ़ तुम्हारा दीदार करती है।
Good Night Dear Love😍
33)दिन से ज्यादा अब रात का इंतजार, है पल पल करते
किसी के रोकने टोकने के डर की,परवाह भी नहीं करते|
34)मानिंद मौसम की तरह, नित नए रूप दिखाती हो
अदभुत सौंदर्य की मलिका सी,दिल को मेरे चुराती हो।
35)तुम्हारे साथ-साथ ताउम्र रहूं,दिल यही चाहता है
रात में ख्यालों में तो आती रहो,थोड़ा चैन मिल जाता है।
36)आज रात सपनों में,जब तुम से मुलाक़ात होगी
सोचते है क्या हम,सुन कर तुम भी हैरान होगी।
37)बूँदों ने आज अपना डेरा,आके क्या खूब बसाया है
खिड़की से रात भर तुम्हें,देखने का मन हमने बनाया है।
38)हुई बहुत देर,सपनों में मिलने का वक्त हुआ है अब
संग-संग साथ ही रहेंगे,भोर की किरणों के होने तक।
39)हर वक्त तेरा ही नाम,लबों पर रहता है
बात किसी की हो , मगर जिक्र तेरा ही होता है|
40)कोरे से कागज़ दिल पर हमारे, नाम है लिखा तुम्हारा
कभी हंस के कभी मुस्कुरा करके ही, हमने तुम्हे पुकारा।
Good Night My love 💞
41)यूं ग़ुमसुम हो कर कभी भी तुम,उदास न होना
मुस्कुराती रहो सदा,बस यही आज है कहना।
42)एक सुंदर सजीले ख्वाब की,तासीर लगती हो
कैसे बताऊँ तुम मेरे लिए,जन्नत की हूर लगती हो|
43)तुम्हारे प्यार और चाहत पर,
नहीं मुझे कोई भी शक
देखे गर कोई तुम्हे,
नहीं मानता अब किसी का यह हक़|
44)तुम से मिली ख़ुशी को,
बिलकुल भी खोना नहीं चाहता
रात को सोने से पहले गुड नाईट कहना रह जाए,
नहीं चाहता|
Good नाईट Sweetheart 🌹
45)दिन भी गया इंतज़ार में,
रात भी क्या ऐसे ही बीत जाएगी
देखे बिन तुम्हारा सुंदर चेहरा,
नींद मुझे भला कैसे आएगी।
Emotional गुड नाईट शायरी for girlfriend
46)सरल-साधा सा जीवन था मेरा,
मुश्किल हुआ अब जीना
ये तुम्हारे प्यार का पागलपन है,
न दिन में न ही रात में कोई चैना।
47)यह जानते हैं कि तुम्हे पाना,
इतना नहीं है आसां
हिम्मत और जुनू से पायेंगे,
है खुद पर भरोसा,यह है पता|
48)सुबहोशाम यह मीठा अहसास,
हर वक्त बना रहता है
दूरी भले हो कितनी,
पास होने का ख्यालात बना रहता है|
49)सुकून से सुलाने के लिए शब्दों में,
आशा संचार करता हूं
भाषा में अशुद्धि नही पसन्द,
इस पसंद का ध्यान रखता हूं।
50)सोचते है कि कुछ अपने लिए भी सोचे,
ऐसा होता ही नहीं
कमबख्त दिल है,
सिर्फ तुम्हारे सिवा कुछ ओर सोचता ही नहीं|
51)बेजान हसरतों का सा लगता था,
जीवन जो कल तलक
,मिल कर तुम से,
ख्वाहिशें जी उठी बंद थी जो अब तलक|
52)जिद्दो-जहद बस इतनी सी ही तो है,
तुम्हे हर हाल पाना है
जमाना खिलाफ है तो रहे बेशक,
हद से गुजर ही जाना है।
53)अहो-अंजुम आज ख़ुद जमीं पर,
मानों उतर आया है
ज़ुल्फ़ों ने रात की स्याही को
कुछ ओर बढ़ाया है।
54)गुड नाईट कहता है,
तुम्हें प्यार से ये मेरा बेकल-दिल
झिलमिल सितारों के बीच लगती हो,
मह-ए-क़ामिल।
55)दिन से ज्यादा अब रात का इंतजार,
है पल पल करते
किसी के रोकने टोकने के डर की,
परवाह भी नहीं करते|
Miss you गुड नाईट कोट्स प्रेमिका के लिए
56)रोज़ गुड नाईट के तुम्हारे संदेश का,
इंतज़ार रहता है
प्यार तुम भी हो करती,
सोच -सोच दिल खुशगवाँर रहता है।
🥰🥰
57)यूँही अधरों पर अपनी मीठी मुस्कान,
हमेशा बनाये रखना
सुबह की पहली किरण पर ही,
मिलने की आस बनाये रखना।
58)स्वप्नों में होगी तुमसे मुलाकात,
यह सोच कर सोते हैं
दिन भर तो मसरूफ तुम भी
और हम भी बहुत रहते है|
59)ज्यादा नहीं बस थोड़ा सा ही सही,
इतना ध्यान रखना
दिन की तरह ही थोड़ा वक्त ही चाहे,
रात में हमें याद करना|
60))मद्धिम शाम में तुमसे मिलने की,
हसरत रखता हूँ
तुम्हारे एक दीदार का बेसब्री से,
इंतजार करता हूँ|
61))संग तुम्हारे दुनिया के अंतिम मोड़ तक,
जाना चाहता हूँ
आपसी प्यार के खूबसूरत रिश्ते को,
दिल से निभाना चाहता हूँ।
62))आसमां से चाँद सितारें तुम्हे है अपलक निहारें
कहकशा से परियों भी आ जमीं पर तुम्हे सवारें
दिन में जीभर गर चाहू भी तो, नहीं देख तुम्हे सकता
ख्वाबों में ही बस नज़र भर हुम भी है तुम्हे पुकारें|
63)हाल बेहाल यूँ, तुम्हारे प्यार में हो जाएगा
दिन और रात का फर्क भी, यूँ मिट जाएगा
प्यार तुम से होना तो, खुदा की मर्जी है शायद
सोचा न था कि दिल इस कदर, मदहोश हो जाएगा|
61)ख्याले-उल्फत में शबे-शादाब के, ख्वाब दिखते है
खुश रहने के सब हालात,बहुत ही बरकरार दिखते है
गुलाबों की महक फिजाओं में महसूस होती है रहती
चश्मे-महबूब हो मेरी,हर तरफ तुम्हारे ही अंदाज़ दिखते हैं|
प्रेमिका के लिए गुड नाईट शायरी,हर प्रेमी के दिल के जज्बात बताती सारी|अपने प्रियतमा लिए दिल से लिखे खूबसूरत अहसास बया करती हुई रचनाएँ हैं| देर किस बात की हृदयस्पर्शी कविताएँ प्रेमिका के लिए आज ही पढ़िए और सुनाइए|COMMENT BOX आपकी राय जानने को उत्सुक है|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।