बहन की मुस्कान पर शायरी में बचपन से बड़े होने तक अनेक अनुभवों की दिलचस्प शृंखला है जिसमें रूठना मनाना कट्टम कट्टी तो कभी प्यार जताने की कहानी हैं।

आइए मिल कर पढ़ते है और बचपन में चलते हैं।😀

पढ़ना न भूलें

|लाडली बहन पर खुश करने वाली शायरी|

बहन की मुस्कान पर शायरी यानि बचपन से अब तक की दास्ताँ प्यारी-प्यारी

Best Sister शायरी हिन्दी में |61 कविताएँ बेहद न्यारी

1)बहन की मुस्कान पर जाऊँ,मैं वारी-वारी

सारे जहाँ में लगती दिल को,सबसे प्यारी।

 

2)घर भर की बहन आन बान शान है

उस से ज़्यादा उसकी मीठी मुस्कान है।

 

3)बेइंतिहा प्यार की मिसाल है बहना का

कुछ ओर भी चाहिए भाई को,ना जी ना।

 

4)तेरा रूठना,अच्छा लगता है बहना

कोई तो है,हक़ दिखाता मुझे इतना।

 

यूँ बात बात में बहन,अकड़ती है रहती

देख उदास मुझे,मोम सी झट पिघलती।

 

5)लबों पर बहन के,देख मधुर मुस्कान

ख़ुशियों के ख़ज़ाने मिलने जैसा,होता इम्कान।

 

6)एक छोटी सी बात पर भी,खिलखिलाती है

बहन है न दिल का ख़्याल,बखूबी रखती है।

 

7)बहन से ईश्वर का,बनाया हुआ पवित्र रिश्ता

दुनिया घूमी सारी,नहीं ऐसा जज़्बाती रिश्ता।

👭😍👭

 

8)माँ के न होने पर घर पे,मातृ-प्रेम खूब दर्शाए

बहन के होने से,ईश्वर अपना प्यार यूँ जताएँ।

 

9)बहन संग दुनिया घूमने की,है प्लानिंग बनी

इस बहाने बातें करेंगे जी भर,संग मस्ती ??

 

10)उम्मीद और विश्वास एक साथ दिखते हैं

बहन और भाई के ज़ज़्बात जब मिले होते है।

 

11)तेरा रूठना,अच्छा लगता है बहना

कोई तो है,हक़ दिखाता मुझे इतना।

 

12)यूँ माँ पापा से जब देखो,शिकायतें है करती

डाँट पड़ने पर बहन दौड़ कर,आ है लिपटती।

 

13)पापा कहते देख बहन की,सुंदर सी मुस्कान

रब ने सुन ली उनकी विनती,दिया यह ईनाम।

 

सिस्टर लव शायरी इन hindi

 

14)बहन भाई के प्यार को देख,लोग रश्क है करते

भगवान ने जोड़ी बनाई संग दुआ भी है करते।

 

15)यूँ जब देखो माँ से,बहन शिकायतें करती है

डाँट पड़ने पर दौड़ कर,गले से भी लगती है।

 

16)बहन की मुस्कान से,घर का आँगन महकें

हँसती-खिलखिलाती बातें उसकी,ख़ुशबू फैलाएँ।

❣️❣️❣️

 

17)तारों के बीच चमकता चंदा,जैसे आसमाँ में

पूरे घर की शान बनती,बहन की मुस्कान से।

 

18)नानी नाना मामा मामी,करते थे प्यार तो सभी से

बहन की मुस्कान के चर्चे होते थे,ज़ुबा पर सबके।

💃💃

 

19)माँ सी ममता की मूरत,बहन में है झलकती

कट्टम-कट्टी के संग संग,मुस्कान लिए है दिखती।

 

20)बचपन के दिन बड़े ही मस्त व सुहाने होते हैं

बहन भाई के मुस्कुराने के,राज छिपे होते हैं।

 

21)हल्की सी हँसी भी,बहन की सुकून पहुँचाती है

जीवन में है खुश,बिन तार का संदेशा दे जाती है।

 

22)यूँ भाई बहनों में झगड़े होते ही हैं,सुबहों-शाम

दूरी होते ही मिलने की,करने लगते फ़रियाद।

 

23)बारिश की बूँदों में,काग़ज़ की नाव चलती थी

बचपन में बहन मुस्कुराकर,मुझे ही आगे करती थी।

 

24)पायल की झम-झम और किलकारी की सुंदर गूंज

नन्हें सी बहना की आँगन में,मचाती खूब बड़ी धूम।

 

25)ननिहाल में बहन की दादागिरी,चलती है ज़्यादा

मीठी मुस्कान दिखा,बात मनवाती अपनी ज़्यादा।

 

26)चाचा चौधरी,लोट-पोट और अपना विक्रम बेताल

कभी हंसे बहन,कभी करे बड़ों जैसे सोच गहन विचार।

 

बहन के लिये प्यार भरी शायरी

 

27)मन की गहराइयों में,जब छिपी हो घोर निराशा

बहन की धीमी मुस्कान,पल में जगाए सुंदर आशा।

💞💞

 

28)जीवन के वो पल,बेहद ख़ासमख़ास बन जाते है

मुस्कुराती बहन के साथ,लम्हे जो गुजर जाते है।

 

29)दिल की बगिया में,बहार ही बहार छा जाती है

बहन के अधरों पर मुस्कान,फूलों सी नज़र आती है।

 

30)वर्चुअल दुनिया में गुमसम हुए बच्चे,दिखते परेशान

खेल कूद मऔर दौड़ भाग में,बहन भी भूली मुस्कान।

 

31)जलपरी मानिंद बहन,पानी में नाचे कर झम-झम

मुस्कान देख उसकी प्यारी,होती बारिश झमाझम।

 

32)बिन हकीम के भी जो रोग का,पता लगा लेती है

बता क्या हुआ और इलाज भी झट से कर देती है।

 

33)बहन की मुस्कुराहट में,एक गर्व का भाव होता है

भाई हैं पास,सुरक्षा और सम्मान का साथ होता है।

 

34)पुस्तकों को पढ़ने में बहन की,रहती सदा मुस्कान

बड़े होकर बनना है पायलेट,छूना है उसे आसमान।

 

35)बहन का कोमल स्पर्श,जगाता उम्मीद की एक किरण

हैौले से हिम्मत बँधाए,रख अधरों पर मीठी मुस्कान।

 

36)माँ दादी जैसी सलाह,बात-बात में बता जाए

बहन की मुस्कान दुनिया से,लड़ने की हिम्मत बढ़ाए।

👵👵

 

37)माना जीवन की पगडंडी,की है होती कठिन डगर

बहन की मीठी मुस्कान,बनाती इसे करामाती सफ़र।

 

38)गलती पर बाबा रे!,डाँट लगा कर करती सावधान

बहन भाई के प्यार में,अधिकार वाली रहती है मुस्कान।

🧖‍♀️🧖‍♀️

 

39)ख़ुशबू-ए-रूह तबियत की,है बहना की पहचान

दुख दर्द में सबके सबसे आगे,अधरों पर रख मुस्कान।

 

बहन पर सुंदर काव्याभिव्यक्ति

 

40)प्यार भरे अहसास बहन की

याद बहुत दिलाती हैं

खिलती उसकी मुस्कान

,मिलने की तड़प जगाती है।

 

41))करती खूब तेज समर्थन बहन,

हर प्रयास पर मेरे

अड़चन कैसे होगी दूर,

मुसकाती बताती राज बहुतेरे।

💁‍♀️💁‍♀️

 

42)ग़मे-हयात में भी,

मुस्कुराने का जज़्बा रखती है

ये बहन ही होती हैं,

हर हाल में हौसला रखती है।

 

43)सुनो न !ऐ-ख़ुदा एक छोटी सी,

दुआ चाहते है

अपनी बहन की मुस्कान,

सदा ही देखना चाहते है।

 

44)दिल हो जब बैचेन

और सब्र का बाँध भी टूट जाए

बहन मुस्कान से

हिम्मत और उम्मीद की किरण दिखाए।

 

45)बहन के दिल का राज,

दूजी बहन समझ है लेती

दूर हों भले,

दर्द की चोट को ख़ुद भी तो है झेलती।

 

46) भाई का मतलब जो बहन के,

नख़रे है उठाता ख़ूब

मुस्कुरा के बहन भी फ़ायदा का

मौक़ा नहीं चूकती ??

 

47)खट्टी मीठी नोंक-झोंक,

बहन संग चलती रहती है

अरे!यही है जीवन की असली ख़ुशी,

मुस्कान लिए रहती है।

 

48))बहन से घर भर की रौनक़

और असली शान हुई होती है

उसकी मुस्कान,

एक संतुष्टि का भाव जो लिए होती है।

 

49)गुड्डे-गुड़िया की शादी करने में,

बहन है बहुत व्यस्त

कभी पीछे पसीना अपना,

पर अधरों पर रखे मुस्कान।

 

50)समय का पहिया है घूमता

और बीतता है जाता

बहन की मुस्कान का जादू,

पर कभी कम नहीं होता।

 

51)बहन की मुस्कान से अंदाज़ा लगा,

खुश होता देख उसे आबाद

ईश्वर से अपनी विनती में माँगे,

उसकी ख़ुशी की फ़रियाद।

 

52)भाई हर फर्ज़ को निभाने में,

नहीं होते जीवन में नाकाम

बहन भी मुस्कान लिए हंस कर,

बुरे वक्त में सुधारे सारे काम।

 

बहन की मुस्कान पर बेहतरीन कविताएँ

 

53)गोशे-गोशे में महसूस होती,

महकी महकी हरओर हवाएँ

बहन की मुस्कान में भाई,

लिए होते है विजयी सदाएँ।

 

54)पंचतंत्र की कहानियाँ

और हम सबमें होता था अतिउत्साह

बहन की निगाहों में,

चतुर ख़रगोश का उपजता था भाव।

🙇‍♀️🙇‍♀️

 

55)बहन की मुस्कान को क़ायम,

रखने में भाई साथ है सदा देता

बहन भी हर हाल हर वक्त,

नहीं छोड़ती कोई सुअवसर मौक़ा।

 

56)भाई के रिजल्ट को उसके चेहरे के

अन्दाज़ से ही,पढ़ लेती है

क्या खाएगा आज कह माहौल,

बहन मुस्कुरा कर हल्का कर देती है।

 

57)मेरी छोटी सी सफलता पर भी,

दिल खोल जश्न है मनाती

मुझे सरमाथे पर बिठा,

एक बड़ी हस्ती का बहन अहसास है कराती।

 

58)रिश्तों की समझ में बहन का,

कोई नहीं है हो सकता मुक़ाबला

भाई को सताए पर ले लेती अपने पर,

आती उस पर हर बला।

 

59)निस्वार्थ प्रेम की अद्बभुत परिभाषा,

बहन से सीखी जाती है

ख़ुद अपने दुख को समेटे अंतस् में,

लबों पर मुस्कान सजाती है।

 

60)घर घर न सिर्फ होकर बन जाता है

स्वयं ही हसीन जन्नत

बहन की मुस्कान को कायम रखने की

मांगे रब से मन्नत|

 

61)जीवन में सुख दुख आयेंगे जाएँगे,

प्रकृति का है होता यही नियम

बहन की मुस्कान हर हालातों से लड़ने का

हौसला दिलाती हर कदम।

बहन की मुस्कान पर शायरी लिखते हुए स्वयं अपनी बहन और भाइयों की यादें फिर से दिल में हिलोरें लेने लगी।बहन पर भावुक रचनाएँ लिखी है और बस आप सब भी पढ़िए ज़रूर।

COMMENT BOX में क्या अच्छा लगा,बताइए भी ज़रूर।😊