भाई की याद में शायरी यानी दुनिया के सबसे प्यारे व पवित्र रिश्ते के बारें में अपने दिल के जज़्बातों को ब्यां करने जैसा है।ईश्वर ने इसी तरीक़े से अपनी उपस्थिति को हर घर में दर्ज किया है।
सहोदर किसी भी बहन के जीवन में एक विशेष स्थान रखता है और एक आत्मविश्वास हर बहन को अपने भ्राता से ही मिलता है|
पढ़ना न भूलें
|बहन की याद में दिल को छूनेवाली शायरी|
भाई की याद में शायरी,बहन जीवन भर उसके प्यार के लिए होती आभारी
Missing you Brother कोट्स | 65 भावपूर्ण रचनाएँ
1)दो नाम पर भाव एक,ईश्वर और भाई
प्यार भरी भावना,दोनों की याद है आई ।
2)आँखें अक्सर नम हो जाती है
भाई को जब निकट नहीं पाती है।
3) जब-जब ईश्वर की तरफ़ देखा
वहाँ भाई बस अपना ही देखा।
4)रब से करते है,दिल से दुआएँ
भाई कहीं भी रहें,महफ़ूज़ रह पाएँ।
5)आज मौसम में,एक अजीब सी बेरुख़ी है
भाई तुम बिन हर ओर,एक विरक्ति सी है।
6) जीवन में अधूरापन,भाई तुम बिन है
यादों की आज लगी,झड़ी क्यूँ इतनी है।
7)दूर जाकर बहुत ज़्यादा,अहसास हुआ है
भाई के बिना जीवन में,सब कुछ अधूरा है।
8)ख़ुदा बस आज मेरी,दुआ क़बूल हो जाए
भाई है इतनी दूर,देखने की कोई वजह हो जाए।
9)एक दोस्त जन्म से,इस ईश्वर ने दिया है
दुनिया ने उस शख़्स को,नाम भाई का दिया है।
10)भाई आपकी सलाह,याद बहुत आ रही है
क्या अच्छा क्या बुरा,बताई बातें काम आ रही है।
11)आसमाँ में आप भाई हैं,जैसे मह-ए-कामिल
याद इतने पर भी नहीं क्यूँ आए,पूछता है दिल।
(मह-ए-कामिल=पूरा चाँद)
12)भाई आप भी याद, मुझे कर रहे होंगे न
चिंता नहीं करना,पर आने में देर भी न करना।
13) हर बहन के लिए उसका,भाई भगवान होता है
बस उसका ख़्याल ही,उसके लिए बहुत होता है।
14) हर ज़िम्मेदारी निभाना,यानी नाम-एक भाई
पास नहीं हैं आप अब,दिल में घबराहट है छाई।
15)बहन के लिये भाई,उसकी शान-मान हैं
याद में भी वो उसके,रहते बने स्वाभिमान हैं।
मिस यू भाई स्टेटस्
16)दूर देख टूटता तारा,भाई की याद है आई
मिलने की तलब सुनो न,भगवन,है बन आई।
17)भाई याद में भी महक आती है,आपकी जैसे चंदन
दिल से करती बहन आपको, प्यार भरा वंदन अभिनंदन|
18)दिन शायद ही कोई बीता होगा, जब याद न आए
भाई से नाता ही है जन्म से,उम्र भर जो साथ निभाए|
19)भाई के रहते बहन माने,अपनी सुरक्षा की गारंटी
मजाल कोई कुछ कह तो दे,होती उसकी ऐसी की तैसी|
20)भाई के श्रेष्ठ कार्यों की, होती जब सराहना
बहन नाज़ करे खुद पर,करे रब की आराधना|
21)याद शब्द स्वयं में,अनेकों स्मृतियाँ रखता है संजोयें
खट्टे मीठे अनुभवों की,हर लम्हें को खुशबू में भिगोयें|
22)भाई की यादें जैसे बादे -ए सबा की मीठी मुस्कान
बहन दिल से पुकारें जब उसे,छोड़-छाड़ आए सब काम|
( बादे -ए सबा=सुबह की हवा)
23)आंसुओं का भाई नाम से ही, गहरा रिश्ता है
बस याद ज्यूँ आएं,दिल मिलने को तड़पता है|
24)संग खेले संग लड़े और संग-संग बड़े हुए
विदाई के वक्त भाई,आप सबसे ज्यादा रोए|
25)जिन्दगी रहे कामयाब भाई आपकी सदा
बहन कर रही याद,दर्श दिखला दीजिये जरा|
26)बहन के जीवन के संकट को हर लेता है
भाई आपके रहते तो, संकट भी स्वयं डरता है|
27)बहन जानती है चुपके से भाई, उसकी चाकलेट खाता है
प्रेम होता पर दिल से,चाकलेट वहीँ हर रोज भाई पर पाता है|
28)भाई और बहन को अच्छे से है, यह बात ताउम्र मालूम
डांट हो या नाराजगी,प्यार दोनों तरफ नहीं होगा कभी कम|
29)भाई से रिश्ता, जैसे पिता का दूजा रूप
स्नेह भरा हाथ बहन पर,दिखाए प्रेम स्वरुप|
30)बहन के लिए भाई ही उसका,दुनिया में सबसे बड़ा सहारा है
सह नहीं पाती खिलाफ उसके सुनना,लगता वो सबसे प्यारा है|
भाई की याद में बेहतरीन कविताएँ
31)माँ पापा के बाद उनका रूप, भाई में ही है हर बार दिखता
बहन के स्वागत में खड़े, उसके अंदाज़ में प्यार ही प्यार झलकता|
32)भाई एक बेशकीमती नगीना,है सबसे ज्यादा मूल्यवान
तराजू में तौल लें सारी धन दौलत भी,नहीं इसके रत्ती भर समान|
33)दुनिया के रिश्तों में, भाई के स्नेह की नहीं कोई मिसाल
बहन से दूरी में भी,बिन बताये समझ लेते उनके दिल का हाल|
34)अपनों की टीस, उनके न होने पर बहुत होती है
अहसास भी होता है,दर्द की इंतिहा भी बहुत होती है|
35)एक अरसे से न कोई बहस हुई, न ही कोई चर्चा
भाई बहन के बीच की बातों में,नहीं था कोई छुपा पर्दा|
36))भाई को दे प्रभु आपने, जीवन में दिया सुकून
बहन के आत्म विश्वास में,भरता यह बहुत जूनून|
37)खुदा ने मुझ पर की, यह बड़ी मेहरबानी
भाई के रूप में दे दी, ख़ुशी भरी जिंदगानी|
38)गर्मियों की छुटियाँ और नानी के घर की वो मस्ती
भाई है इतनी दूर अब,कौन खिलायेगा गोलगप्पे और टिक्की|
39)भाई की याद यानि सुरक्षित रहने का सुंदर भाव
बहन के दिल में है रहते, सदा ही प्यार भरे जज्बात|
40)चेहरे पर बहन के देख उदासी
भाई की बढ़ है जाती बहुत बेताबी
हर हाल जानने की रहती उसकी जिद
हँसाने के बाद ही उसे राहत है मिल पाती|
41)बचपन की शैतानियाँ रह रह कर,
बहन को भाई की याद दिलाती है
बड़े इतनी जल्दी क्यों हुए,
होने का अफ़सोस भी कई मर्रतबा करवाती है|
42)खुदा ने जमीं पर भेजा,
भाई के रूप में एक फरिश्ता
फलक से सीधे वो आ रुका घर हमारे,
बन एक सुंदर रिश्ता|
43)समय कभी गर जीवन में ऐसा आ आए
सारी दुनिया ही वैरी बन, खिलाफ आपके हो जाए
भाई एक ऐसी मजबूत चट्टान सा, तब खड़ा होता है
बहन को वजूद जब अन्दर तक, बहुत हिला होता है|
44)भाई जब होता है आपका संग साथ
बना रहता है दिल में एक अनोखा विश्वास
बहन को अन्धेरें से भी जो सुरक्षित ले आएं
ऐसे व्यक्ति को बहन अपना भाई कह पाए|
45)जीवन में हर मुसीबत में,
बन कान्हा दिखते हो आश्रयदाता
खुशनसीब होती वो बहनें,
जिन्हें गमगुसार सा भाई देता है विधाता|
(गमगुसार=गम हरने वाला)
बेस्ट भाई की याद शायरी
46)गलतफमियां भी हो जाती है,
कभी-कभी इस रिश्ते में
प्यार पर इतना समाया है होता,
ज्यादा देर नहीं टिकती इसमें|
47)भाई याद में भी महक आती है,आपकी जैसे चंदन
दिल से करती बहन आपको,
प्यार भरा वंदन अभिनंदन|
48)भाई के घर में होने से आपके,
दिखती खुशियाँ हर ओर
अब दूर है इतने,
हवाएं भी गुमसुम सी डोल रही उस ओर|
49)फिजाओं में महक आ जाती है दूर से
भाई के पदचाप की आहट को सुन कर
गुड़ियाँ कह आवाज़ नहीं सुनी लम्बे अरसे से
बहन की पुकार को अनसुना कब से रहें हैं कर|
50)बड़े या हो छोटे भाई,
बहन के लिए एक मज़बूत आधार
सुरक्षा और प्यार की गारंटी का,
सबसे सुंदर रब का उपहार|
51)भाई के संग बीते पल रहे
हमेशा सर्वोत्तम और खुशनुमा
खुदा से अर्ज है दिल से,
भाई से जल्दी मिलने की है इल्तिजा|
52)शायद अच्छे कर्मों का फल मिला मुझे
जो ऐसा भाई पाया
बहन दूर भले ही हो,याद में दुआएं यहीं,
बना रहे आपका साया|
53)भाई लगता है सरप्राइज देने के,
चलन में हो आ गए
बहन याद कर रही बेतहाशा
बिन तार के ही अचानक जो आ गए|
54)भाई आपका जन्मदिन मनाएंगे,
खूब धूमधाम से इस बार
याद रखेंगे हम तो
और बढ़िया रिटर्न गिफ्ट भी लेंगे बार बार|
55)भाई की याद में बहन आँखों में,
आंसुओं को छिपाती है
भाई को देख अचानक दरवाजे पर,
बस लिपट नीर बहाती है|
भाई की स्मृति में मधुर रचनाएँ
56)जिन छोटी छोटी बातों में होती थी,
भाई से खूब लड़ाई
दूरी में अहसास बहन को है होता,
काश न होती ऐसी जुदाई|
57)हर बला से बचाने को,
भाई को नज़र का टीका लगाती है
बहन पर आंच न आए,
भाई की तरफ से हर कोशिश की जाती है|
58)भाई की शादी की हर रस्मों को
याद बहन याद करती है
बहन के हर काम- काज को सँभालने में
भाई की पूरी शिद्दत दिखती है|
59)संजीवनी बूटी सी हुआ करती हैं यादें
मधुर स्मृतियों में चुपचाप बसी होती हैं यादें
भाई से लगाव और स्नेह को दर्शाती है यादें
बहन के जेहन में प्यार समेटे होती हैं यादें|
60)बहन के ख्वाब भी भाई की,
आँखों में है झिलमिल झलकते
कभी दोस्त बन कभी रहगुजर,
संग-संग स्वप्निल इरादें जो रखते|
61)भाई को हद से ज्यादा चाहती है बहन
पूछे हर रोज उसका हाल चाल
भाई भी कसर नहीं छोड़ता कभी भी
याद आते ही चल देता करने बहन की देखभाल|
62)भाई की याद खास तब आती
जब जीवन की डोले डगमग नैय्या
दुनिया में विश्वास उसी पर होता इतना
बहन को अपना बस लगता अपना ही भैय्या|
63)धरा पर तुम ही हो स्पेशल,ओ- मेरे भाई
दूर क्यों इतने हो,याद आज है बहुत ही आई
कामना करती हूँ तुम रहो स्वस्थ और आबाद
करती हूँ दुआ,रहे प्रभु का आप पर बना आशीर्वाद|
64)बहन को तंग करना भाई का,
मानों जन्मसिद्ध अधिकार रहता है
पर रोता देख बहन को,
भाई फिर खुद भी तो जोर-जोर से रो देता है|
65)रेशम की एक अनोखी डोर से,
भाई संग नाता जुड़ा होता है
ईश्वर ने जिसे खुद बांधा हैं जन्म से,
उसका अंदाज़ जुदा होता है|
भाई की याद में शायरी लिखना अपने सुंदर अहसासों और जज्बातों को बया करने जैसा है|बहुत दिल से लिखी गयी इन कविताओं में आपको भी जरा अच्छा लगेगा| बस पढ़िए भाई के लिए कोमल अहसास भरी रचनाएँ|
COMMENT BOX में अपनी राय भी अवश्य लिखिए|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।