माँ के जन्मदिन पर शायरी मानों ज़मीं पर ईश्वर द्वारा अपनी प्रतिपूर्ति को प्यार दिखाने का सर्वोत्तम अवसर मिलने जैसा है। इसीलिए लेकर आयी हूँ दिल छू जाने वाली रचनाएं जो अपनी माँ को आप ज़रूर समर्पित कीजिये |
यूँ तो उम्र घटाए हर साल,फिर भी रहता है माँ के जन्मदिन पर शायरी का इंतज़ार,क्योंकि जन्मदिन लाता हैं नायाब संदेशे भर-भर के प्यार बेशुमार|
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्रिय माँ!
इस रचना को भी पढ़िए
|माँ की तारीफ में प्यार भरी कविताएँ|
माँ के जन्मदिन पर शायरी | 73 मर्मस्पर्शी कविताएँ
1)दुआ है मां, बने यह जन्मदिन
खास आपके लिए
खुशियों का खजाना भर ले दामन,
आपके लिए।
2)मां आपको जन्मदिन की,
बहुत-बहुत बधाईयां
खाएंगे आज तो खूब सारा,
केक और मिठाइयां।
3)हर ख्वाब हर आरजू हर हसरत पूरी हो,
आज जन्मदिन पर आपकी
दिल की दुआएं हजारों साल जिए मां,
हर मन्नत पूरी हो आपकी।
4)जन्मदिन आता एक साल में एक बार,
देते ढेरों शुभकामनाएँ,
माँ आप जिए हजारों साल,
प्रभु से माँगते यही मंगलकामनाएँ।
5)दामन में भर जाए मां आपके,
सारे झिलमिलाते सितारे
जन्मदिन पर रौनक हो ऐसी,
चाँद संग आसमां से देखें सारे तारे|
6)करते है आप से दिल से बहुत प्यार,
जननी है माँ आप हमारी ममतावाली
जन्मदिन मुबारक बहुत-बहुत आपको ,
हैं हम सब कितने भाग्यशाली।
7)हलुआ पूरी माँ नहीं चलेगा,
चाहिए पार्टी अब होटल में
जन्मदिन हो मुबारक,
मौज मस्ती होगी संग वही पिज़्ज़ा और केक में।
8)जन्मदिन का हर लम्हा हो सुंदर
मिलें बहुत सारे आपको बिछुड़े हुए अहबाब
रखती है आप सबका ध्यान ही इतना,
सब बड़ों व छोटों का बेहिसाब|
(अहबाब=मित्र)
9)बधाई हो बधाई जन्मदिन की माँ आपको,
दिल दे प्यार भरी मुबारकबाद
आज तो लड्डू मिलेंगे जलेबी मिलेंगी,
संग मिलेगा आप का वही प्यार बेशुमार।
10)माँ आपसे करते प्यार बहुत,
नहीं दे सकते जिसका कोई हिसाब
जन्मदिन हो मुबारक,
आप के स्नेह से रहे बस हम सदा ही आबाद।
माँ के 50th जन्मदिन पर शुभकामनाएं
आइए माँ के जन्मदिन पर बधाई शायरी पढ़ते और गुनगुनाते है,उनके चेहरे पर एक मीठी मुस्कान लाते है
|
11)मम्मी प्यारी ज़रा मुँह तो खोलो,
केक बड़ा सा लाए है
जन्मदिन मनाने देखो तो ज़रा,
कौन कौन है आए हैं।
12)50th बर्थडे है आपका पर लगती है,
अभी भी स्वीट सिक्सटीन
शुभकामनाएँ स्वीकार कीजिए माँ,
रहें आप सदा ही ऐसी हसीन।
13)सबसे अच्छी अभिन्न मित्र मेरी,
जगाती दिल में सदा आस
हैप्पी बर्थ डे स्वीट मम्मा,
जिए हजारों साल बस ऐसे ही आप।
14)पचासवीं वर्षगांठ पर माँ आपके लिए दिल से
दुआएँ निकले हर बार
हर दिन होली,रात दिवाली सी रौनक़ ले,
बनाए ज़िंदगी आपकी गुलज़ार।
15)ईश्वर ने भेजा माँ स्वरूप आपको,
मेरे जीवन का करने उद्धार
50th जन्मदिन पर ख़ुशियाँ मनाएं ,
आओ सब मिल कर बेशुमार।
16)कैसे यक़ीं दिलाए 50th जन्मदिन पर,
कैसे करे अपने भावों का इजहार
जीवन में सबसे ख़ास आप हैं,
इस ख़ास पल की शुभकामनाएँ बार-बार।
17)इस पचासवें जन्मदिन पर बस यही कामना,
हो उम्र आपकी लम्बी
जन्मदिन हो मुबारक हो आपको,
ओ मेरी स्वीट-स्वीट प्यारी मम्मी।
18)आपको यूँ अम्मी के रूप में देना,एक नेमत है खुदा की
हर दिन मनाए 50th बर्थडे जैसा,बस ये सलामती चाहते है आपकी।
19)जन्मदिन जब हो माँ का,एक नन्हीं सी बच्ची बन जाती हैं
केक काटने में मगर थोड़ा सा,कुछ-कुछ शर्मा सी जाती हैं
मैं अब छोटी थोड़ी हूँ,जो बच्चों की तरह ऐसे ये सब करूँगी
माँ,ये है आपका 50th जन्मदिन,बच्चों की ख़ुशी ही देखी जाती है।
20)गुपचुप-गुपचुप बच्चे करें,छिप कर माँ के जन्मदिन की तैयारी
सरप्राइज़ का ज़माना है भाई,घर में ख़ुफ़िया बात हो रही है सारी
बहाने बना माँ को घर से बाहर भेजने में,की बड़ी होशियारी
माँ की पचासवीं वर्षगाँठ है,समझ गयी,फिर भी बात मान ली सारी।
माँ के 60th जन्मदिन पर बधाई सन्देश
चलिए माँ के जन्मदिन पर शायरी का ब्लॉग सुनाते है,फिजाओं में हवाओं को महकाते है
21)जिसके जीवन में माँ की ममता का हो,
इतना स्नेहपूर्ण आँचल का प्यार
जन्मदिन 60th माँ आपका,दिल से निकले दुआ
,मिले हर जन्म में आप बार-बार।
22)माँ के 60th जन्मदिन पर मिल रही है,
हर किसी से ख़ूब बधाईयाँ
बच्चे जी भर-भर मौज ले रहे,
खा रहे है ख़ूब केक व मिठाईयाँ।
23)साठ आए अक्ल को खाए कह चिढ़ाते सभी,
इस मोड़ पर ज्यूँ उम्र आए
माँ की धीमी मुस्कान ने मौक़ा ही नहीं दिया किसी को,
कोई कुछ न कह पाए।
24)माँ आपकी इस सादगी व गरिमा पर
होता है हम को गर्व सदा
साठवाँ जन्मदिन मनाने का मौक़ा मिला
और क्या चाहिए अब भला।
25)ऐ मेरी ग़मनाक मेरी प्यारी माँ,
आप ही रहीं हमेशा ग़मगुसार
साठवें जन्मदिन पर माँगे रब से,
ख़ुशियों से रहे ज़िंदगी आपकी बार-बार।
(ग़मनाक=ग़म को हरने वाली।ग़मगुसार=दुख दर्द समझने वाला )
26)मेरे लिए अपनी ख़ुशियाँ को कर देती जों,
सदा न्योछावर अपनी जाँ-निसार
साठवें जन्मदिन पर माँगे माँ के लिए,
रहे वों स्वस्थ और ख़ुश,ऐ- परवरदिगार
27)दुआ माँ आपके 60th जन्मदिन पर,
रहें ख़ुशियाँ जैसे बादे-ए-सबा
फ़लक से चंदा भी करे रश्क,
देख आपके चेहरे के नूर पर सदा।
(बादे-ए-सबा=सुबह की हवा।)
28)जन्मदिन आज है साठवाँ,
मम्मी करते है दिल से ये आपके लिए दुआ
आँखों में नज़र आता है जब प्यार अपने लिए,
होने लगता है ख़ुद पर गुमां।
29)पुरफुसूँ-लम्हे आज हर ओर छाए हैं,
फ़िज़ाएँ गा रही है अहसासे-ग़ज़ल
माँ आपके साठवें जन्मदिन पर,
पूछिए मत ख़ुश हूँ बहुत देख आपके
कारे-अमल।
(पुरफूँसूँ-लम्हे =जादुई क्षण।कारे-अमल=किया हुआ कार्य।)
30)हम बच्चों की हर वक़्त रहती है आपको माँ,
सदा ही फ़िकर
साठवें जन्मदिन पर,अनेक बधाई,
रब ज़रूर करेंगे मेरी दुआओं में असर।
माँ के 70th जन्मदिन पर शुभकामनाएँ
माँ के जन्मदिन की खास मुबारक रचनाएँ और शुभकामनाएं
खिलखिलाती रहे आपकी हंसी,स्वीकारें अनंत मंगल कामनाएं
31)कितने ख़ुशनसीब हैं वो बच्चे,
जो मनाते माँ का 70th जन्मदिन अपने साथ
उमीदे-आशियाँ में ये माँ ही तो थीं,
बुरे वक़्त में पकड़े रहतीं थी मेरा हाथ।
32)वाह क्या बात है,जन्मदिन सत्तरवां माँ का
और खिलें मन की बगिया में उमंग
धन्यवाद करूँ प्रभु आपका,साथ हमेशा यूँही रहें,
महके घर-आंगन सदा ज्यूँ चंदन।
33)चहल-पहल और हँसते चेहरों से मिलता था,
माँ को सदा एक दिले-सुकून
माँ हुई अब सत्तर की,सहेलियाँ देख अचानक यूँ,
सोचो तो कैसा होगा उनका जुनून।
34)सत्तरवें जन्मदिन पर माँ के,
होगी मस्ती और मचाएंगे हर ओर धूम
तरन्नुम गीतों के संग शहनाई की स्वर-लहरियाँ भी जाएंगी,
आज बहुत झूम।
35)जन्मदिन माँ आपके सत्तरवें पर,
करते हैं दिल से सज्द-ओ-इबादत
बहुत मुबारक ये शुभ दिन हो,
देंगे खुदा भी अपनी सबसे प्यारी इनायत।
(सज्द-ओ-इबादत=पूजा अर्चना)
36)मुबारक आपको देते हैं सत्तरवें बर्थडे पर माँ,
अपनी कविताओं के द्वारा
ख़ूब सजूँगी नाचूँगी आज जी भर के,
पहनूँगी वही आप वाला ही शरारा।
37)ये सौंधी कढ़ी,मखनी दाल और बासमती चावल की
ख़ुशबू हैं अशेष
खीर हलुवा रसमलाई,सत्तरवें जन्मदिन पर माँ के,
बनेगा वही जो पसंद उन्हें विशेष।
38)बज्मे-इश्रत सजी है,
विशेष 70th जन्मदिन है आज माँ का
ख़ुश रहें स्वस्थ रहें बस यहीं शम्माए-अरमान,
मेरी दिली ख़्वाहिश का।
(बज्मे-इश्रत=ख़ुशी की महफ़िल)
39)जीवन जीने का अन्दाज़ रहा,
माँ का सदा ही ख़ूबसूरत व शानदार
सालगिरह सत्तरवें पर सब लोग सुनने को हैं बैचेन,
फिर वही उनका तर्ज़े-गुफ़्तार।
(तर्ज़े-गुफ़्तार=बातचीत का ढंग)
40)सीखा माँ से करीना-ए-तख्ययुल को
पूरा करने के तरीके ख़ूब सारे
इसलिए आज सत्तरवें जन्मदिन पर केक पर
सजाए है झिलमिलाते चाँद सितारे।
करीना-ए-तख्ययुल=कल्पना करने के तरीके
माँ के 80th जन्मदिन पर बधाई सन्देश
माँ के बर्थ डे स्टेट्स पर शायरी से
उन्हें अपना प्यार जताते है
दिल की गहराइयों को कविताओं के द्वारा
उनके दिल तक पहुचातें हैं
41)हर बार केक कटने पर माँ ने खिलाया
हमेशा मुझे ही पहला टुकड़ा
ज़हे-नसीब मेरा,80th सालगिरह पर भी यही हुआ,
हूँ जो उनके जिगर का टुकड़ा।
42)जीवन की लम्बी पारी खेलने के बाद,
ये शुभ दिन मिले मेरा सौभाग्य
माँ हुईं आज अस्सी की,मुबारक आपको
ऐसे ही प्रसन्न रहें,मिले ऐसा भाग्य।
43)ब्रह्मांड में ढूँढने से भी नहीं मिलेगा,
माँ जैसा अनमोल प्यार
अस्सीवीं वर्षगाँठ पर दिल से दुआ निकले,
स्नेह आपका बना रहे बेशुमार।
44)माँ का किरदार बेमिसाल और मुझे कहती है
अपनी जान-ए-ग़ज़ल
माँ मुबारक ये 80th बर्थ डे,
आपकी आवाज लगती है जैसे हो अहसासे-ग़ज़ल।
45)आप रही सदा मेरी प्रेरणा,
हैं मेरी हिम्मत व अजा-ए-ज़िंदगी
अस्सीवीं सालगिरह पर देते दुआ आपको,
बस करती रहूँ यूँ ही आपकी बंदगी।
(अजा-ए-ज़िंदगी=जीवन की शक्ति।)
46)आज हर तरफ़ खुशबू है महकी सी,
मानों जैसे की होती है संदल की
अरे! जन्मदिन है अस्सीवां माँ का,बधाई हो,
चमके जीवन जैसे रोशनी सूरज की।
47)मनाते रहे साल दर साल जन्मदिन माँ आपका,
बन आबिदे-पाक रूह तलक
अस्सीवां होता है बहुत ख़ास,रहेगा जश्न सारी रात,
होने सुबह की भोर तलक।
(आबिदे-पाक =पवित्र उपासक)
48)घर में आप दिखती हैं हर तरफ,
तो लगता है कौसे-कुजह है छाया हुआ
80th बर्थडे पर आज बधाई देने लगता है,
रब भी फ़लक से है आया हुआ।
(कौसे-कुजह=इन्द्रधनुष)
49)अस्सीवीं सालगिरह पर माँ की ,
करते है आग़ाज़- ए-मसर्रत का ऐलान
ख़ैरात बँटे ग़रीबों में खुले हाथ क्यूँकि दीन दुखियों में
है बसती हमारी माँ की जान।
(आग़ाज़-ए -मसर्रत=ख़ुशी का आरंभ)
50)प्रार्थना में जोड़ दोनों हाथ झुका सिर को,करते विनती बार-बार
आज मनाए अस्सीवां जन्मदिन माँ का,
ऐसे ही मनाए बारम्बार।
माँ के 90th जन्मदिन पर शुभकामनाएँ
इस खूबसूरत लम्हें को मनाए कुछ यूँ कहे दिल से लव यू मॉम हैप्पी बर्थडे टू यू
51)नब्बेवें जन्मदिन का मौक़ा है
बहुत ही बहुत ज्यादा विशेष
माँ मुबारक बस स्वस्थ व प्रसन्न रहें आप सदा,
दिल से अनेक दुआएँ अशेष।
52)हे-प्रभु बहुत धन्यवाद बहुत शुक्रिया,
माँ का जो बनाया हुआ आपने अब तक साथ
रख पाऊँ उन्हें खुश सदा,नब्बेवें जन्मदिन पर
माँगता हूँ बस यही आपका आशीर्वाद।
53)बहुत किस्मत वाले होते है,
जिन्हें मिलती है माँ के आँचल की ठंडी छांव
जन्मदिन आज 90th आपका,बधाई खूब सारी आपको,
बस बनी रहें ये ममता की छांव।
54)सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर ख़ुशी रहे सुहानी
आज 90th जन्मदिन है माँ आपका,
ज़िंदगी में हर ख़ुशी रहे आपकी दीवानी।
55)ये हमारी है खुशनसीबी,जो स्नेह मिला आपका अपरंपार
मुबारक हो नब्बे वें जन्मदिन माँ आपको
बज्मे-इश्रत यूँ ही सजाए मुसलसल बारम्बार।
(बज्मे- इश्रत=खुशी की महफ़िल| मुसलसल = निरंतर)
56)जन्मदिन आज नब्बेवाँ माँ का,
सौम्य बोले मीठी बोली
हँसी हँसे तो लगें,
मानो हो रही फूलों की होली।
57)जन्मदिन नब्बे वें पर देते हैं,
माँ आपको बधाई बारम्बार
हार्दिक बधाई दिल से स्वीकारिए,
शुभकामनाएं बार बार।
58)आया जन्मदिन नब्बेवाँ माँ का,
लेकर सपने नए हज़ार
केक खिलाओ जल्दी से,
करते रह जाते इंतज़ार हर बार।
59)आँखों में सपने तैरते दिखते आज भी,
पर मौन रहती है उनकी वाणी
दुआएं आपके नब्बे वें जन्मदिन पर यही,
हक़ीक़त बने आपकी कहानी।
60)जीवन के हर संघर्ष को स्वीकारा
माँ आपने सदा हंस हंस कर
जन्मदिन नब्बेवें की शुभकामनाएं,
देते है हम सभी भी आगे बढ़ बढ़ कर।
माँ के 100th जन्मदिन पर बधाई सन्देश
हैप्पी बर्थ डे स्वीट मम्मा शायरी को इस शानदार पड़ाव पर करते हैंअर्पित
है भला कितने लोग इस जहाँ में ऐसे भाग्यशाली,दिल की भावनाएं कर पायें अपनी समर्पित
61)स्नेहिल,ममतामयी प्यारी माँ का
है आज सौवाँ शुभ जन्मदिन
सुबहो-शाम हो खुशियों की बरसात,
महका-महका रहें हर दिन।
62)गूँज रहा हंसी-ठहाकों से घर-आँगन,
हवा भी हुई है आज मस्तानी
मनाए जन्मदिन माँ का सौवाँ ऐसा,
आसमां में चाँद को भी हो हैरानी।
63)आज का दिन यूँ बन गया
अपने आप ही कुछ ख़ासमख़ास
क्योंकि 100वाँ जन्मदिन जो है,
हमारी प्यारी माँ का आज।
64)माँ केसौंवे जन्मदिन पर खास मुबारक रचनाएँ,
उम्र के इस शानदार पड़ाव पर करते अर्पित
है भला कितने लोग जहाँ में ऐसे भाग्यशाली
,दिल की भावनाएं कर पायें समर्पित|
65)उम्र हो लंबी,रहें स्वस्थ व बना रहें ऐसा ही,
प्रसन्नता का ख़ुशियों भरा संग-साथ
प्रभु से करते कामना,
उत्साह से सौंवा जन्मदिन मनाते रहे पूरे साल,
यूँही माँ आपके साथ।
66)काँहकशा से झिलमिलाता चाँद,
रक्सा करें परियाँ हो परवेज
ख़ुशनसीब हम मना रहें हैं माँ का सौवाँ जन्मदिन,
उमंग-उत्साह से हो लबरेज।
67)जन्मदिन यूँ आया पिछले साल भी
,पर लगा हुआ था लॉकडाउन का जाम
हुए पूरे 100 साल इस बरस,दुआए माँगे प्रभु से,
दें लम्बी उम्र,करेंगे अब वही धूम-धाम।
68)हँसता हुआ चेहरा और हैं आँखो में नूर
जब भी मिलती हों माँ तुम,दिल को मिले एक सुकून
प्यारी सी मुस्कान तुम्हारी,हो हमारी गोल्डन क्वीन
बोली मीठी मीठी है, मानो सुरीली सी बजती बीन
ख़ुश रहें स्वस्थ रहें आप सदा,दुआ है यही दिल से
जन्मदिन मुबारक, मिलेगा आज ख़ूब केक और नमकीन।
69)बहरे-हस्ती में तबस्सुम,मुत्तसिल रहें सदा
गुज़ारिश है आज प्रभु से
दस्ते-करम आप पर बना रहें यूँ ही,
सौवें जन्मदिन माँ बस सच में कसम से।
(बहरे-हस्ती= जीवन सागर।तब्बसुम= मुस्कुराहट।
दस्ते-करम=कृपालु हाथ।मुत्तसिल= हमेशा)
69)उम्र आखिर है क्या तय किया हुआ
महज नंबरों का खेल
या ताउम्र ज़िंदगी जीने की चाह का
सुंदर सजीला अद्भुत मेल।
माँ का यूँ तो है 100th बर्थडे,
दिल से हज़ारों दुआएँ और मुबारकबाद
बहुत बधाई आपको,बस हम पर बनाए रखिए
अपना स्नेहिल आशीर्वाद।
70)चेहरे पर उभर सी आई
अविरल धारा प्रवाह की लकीरें
अनुभव से हँसती-गाती कभी,
तो देखे कभी आती तदबीरे।
सताइश हो या तनकीद न होगा असर
अब न होगा अब दिले -ज़ार
अपनी मस्ती अपना धमाल होगा,
जन्मदिन सौवाँ माँ आपका,साल में मनेगा कई बार।
सताइश=तारीफ़| तनकीद=आलोचना| तदबीरे=सोची हुई युक्ति|
71)लुत्फे-हयात थी ज़िंदगी पहले भी,
पर अन्दाज़ होगा अब ओर बेफ़िक्री का
मनेगा जश्न 100वाँ माँ का,
जब बनेगा हमजोलियों के संग घूमने का
सच पूछो तो शुरू हुई है ज़िंदगी,
बस अभी-अभी के सौवाँ पार करके ख़ुशगवार
बचपन सुहाना याद था जो अब तलक,
सलामे-आखिर के बाद भी याद रखे संसार।
72)माशा अल्लाह हुई है माँ आप आज सौ साल की,
है बेहद हुनरमंद,ये सबको दिखा दिया
दिन दूनी रात चौगुनी खुशियां मिलें आपको,
दुआ में हो असर,हमने खुदा को भी बता दिया।
हसीन ख़्वाब ज़हीन अन्दाज़ सी ख़ूबसूरती,
बन चुका है जो ख़ुद में एक मिसाल,
ऐसे जज्बातों को बयां व सीखने के लिए,
रोज दे हमें नयी सोच व बने विसाल।
73)बनी रहे ये आरज़ू,ये चाहत,
ये खिलखिलाहट हर वक़्त यूँ ही हो बेक़रार
दर्जा हासिल करें आसमां में ऊँचा,
कहकशां से तरसे परियाँ करने आपका दीदार
सालगिरह है आपकी 100वीं जहे-नसीब,
माँ बहुत बधाई,पूरे हों आपके अरमान
प्रभु कृपा बनी रहें आप पर हमेशा,
बस यही है तमन्ना व मिले यही वरदान।
माँ के जन्मदिन पर शायरी पर दिल से,बेहद अपनेपन से लिखी इन 73 कविताओं में से कोई भी रचना चुनिए और प्यार से कहिये न!
हैप्पी बर्थ डे माँ| comment box में आपके अमूल्य विचारों का इंतजार रहेगा|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।