व्हाट्सप्प पर किसी को बर्थडे कैसे विश करें यानी आज की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में अपनों को,दोस्तों को जन्मदिन पर शुभकामनाएँ देने का सबसे सरल और आसान तरीक़ा हैं न- अपना व्हाट्सएप😀
बस इस ब्लॉग से चुन कर कोई कविता भी भेज दीजिए -जिनको अपना प्यार दिखाने को मन हो।व्हाट्सएप्प ने जिन्दगी की आसां बस झटपट लिखे एक सन्देश आप लिए मीठी मुस्कान
पढ़ना न भूलें
|जन्मदिन पर आशीर्वाद से भरे सुंदर सन्देश|
व्हाट्सएप्प पर किसी को बर्थडे कैसे विश करें,प्यारा सा सुंदर सन्देश लिख कर-और कैसे
व्हाट्सएप्प पर खूबसूरत शुभकामनाएं|55 मन भावन रचनाएँ
1)यूँ तो जन्मदिन घटाता उम्र,साल दर साल
मिलते रहें प्यारे आशीर्वाद, तुम्हें मगर बेशुमार।
Happy birthday 💐💐
2)जीवन का हर पल,ईश्वर की निगरानी में बीते
हैप्पी बर्थडे पर बस,हैप्पी वाइब्रेशन ही दीखे।
💗💗
3)जन्मदिन के यह खूबसूरत लम्हे,यूहीं याद रहें
ख़ुशियों के बीच आप,सबके संग-साथ रहें।
4)मिले सदा प्रभु का आशीर्वाद, हो विश्व में यशस्वी
दुआ दिल से आज माँगेंगे,हो दीर्घायु और मनस्वी।
5)जन्मदिन पर आपके,करते हैं दिल से यही दुआएँ
रहें स्वस्थ और खुश,लीजिए हमारी शुभकामनाएँ।
6)ज़मी तो क्या फ़लक तक,ऊँचा नाम हो तुम्हारा
जन्मदिन पर चाँद भी हैरां हो,देखें खुश हो सारा नज़ारा।
7)ज़िंदगी बेहद अहम और हसीन रहे बनी
जन्मदिन पर दिल की दुआएँ रहे सदा बनी।
8)जीवन में सुख के साथ,मिले आत्मीयता सबकी
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,दिली दुआएँ हम सबकी।
9)जन्मदिन पर देते दिल से,बहुत बहुत मुबारकबाद
प्रभु के आशीर्वाद से रहो,खुश और सदा आबाद।
जन्मदिन मुबारक हो!❤️
10)हृदय से निकली हर दुआ,जन्मदिन पर हो क़बूल
ख़ुशी और सफलता में,बनाये रखना अपने उसूल।
11)बारिश की बूँदों ने भी आ,अपना प्यार है जताया
जन्मदिन पर दे आशीर्वाद,ख़ुशी का तराना है गाया।
12)आने वाले पल हो, सदा ही प्रेरक व उज्ज्वल
जन्मदिन पर माँगे दुआएँ,बने जीवन सदा सफल।
सुंदर जन्मदिन बधाई सन्देश नन्हें बच्चों के लिए
13) यूँ तो दिलों के राजा हो हमारे,हर सुबहोंशाम
जन्मदिन पर देते दुआ,सफलता रहे ताउम्र साथ।
14)ये लिए छड़ी हाथ में,दादा जी जैसी,बने तुम्हारी भी शान
करना उत्तम आचरण सदा,मिले पूरे विश्व में मान-सम्मान।
15)छोटे से हो तुम यूँ तो,रौब चलाते जैसे हो घर के थानेदार
जन्मदिन पर खाओ,दादी माँ के बने स्वादिष्ट पकवान ज़ोरदार।
16)झम-झम पायल की झंकार से,गूंजे घर आँगन
बर्थडे पर नन्हीं परी को देते आशीर्वाद,संग एक कंगन।
17)अच्छे स्वास्थ्य व प्रसन्नता का हमेशा साथ रहे
जन्मदिन जैसा हर रोज़,दिन-रात साथ साथ रहे।
18)दिले-आईना कहता है मेरा,दूँ आपको आज इतनी बधाइयाँ
जन्मदिन पर ही क्यूँ,,लेंगे हर रोज़ हम आपकी ढेरों बलाईयाँ।
19)प्रिय बिटिया जन्मदिन तुम्हारा,मानों मन रहा हो जैसे कोई त्यौहार
नज़र न लगे हमारी लाडो को,देते है दिल से प्यार-दुलार। ❣️❣️
20)ऐ-मेरे नन्हें क्यूटी पाई,जियो तुम हज़ारों साल प्यारे राजकुमार
आये हो बन एक फरिश्ता,लिए जीवन में बस बहार ही बहार।
21)ये मेरे कर्मों का मिला है,मुझ को सबसे मीठा अवसर
फरिश्ता सरीखे नन्हें का,मना रहे जन्मदिन आज मिलजुल कर।
22)जन्मदिन पर आज तुम्हारे,यह बचपन की फोटो,है भेजी दिल से
बचपन की मुस्कान रहे क़ायम,जियो हज़ारों साल ऐ-बेटे मेरे।
23)आज मनाएँगे दादी माँ का जन्मदिन,होगा जो सबसे शानदार
रिटर्न गिफ्ट भी चाहिए हमें तो,एकदम से ऐसा ही जानदार।
24)मेरे जीवन की ख़ुशियों में,हो सबसे बड़ी ख़ुशी लूँ बलिय्यां
मुबारक जन्मदिन बिटिया को,दिल से बहुत-बहुत बधाइयाँ|
व्हाट्सएप्प पर Best बर्थडे wishes
25)जन्मदिन है आया पिया आपका,लिए दिल में ख़ुशिया अपार
बस यह ही मत कहना,सुनो पार्टी घर पर ही दे दो न यार।
26)जीवन में ख़ुशियों ही ख़ुशियाँ छाएँ हरदिल अजीज हो तुम भाई
मुबारक बहुत जन्मदिन की,दिल से बहुत बहुत बधाई।
27)ग़म क्या है होता,ये आपकी ज़िंदगी में कभी न आएँ
भाई जन्मदिन पर दिल से देते है,यही आपको दुआएँ।
28)ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ छाई है,जिधर देखूँ उस ओर
जन्मदिन है भाई का मनाएँगे,हम मचा के ख़ूब शोर।
29)आज तो बनेंगे लड्डू,जलेबी और मिठाई की छाएगी बहार
छोटे बहन का आया है ,मस्ती भरा जन्मदिन लिए ख़ुशियाँ अपार।
30)ज़िंदगी रहे इतनी प्यारी,कि हर पल चेहरे पर हँसी रहे क़ायम
जन्मदिन पर देखो हमें तो चाहिए,रसगुल्ले एकदम मुलायम।🌺🌺
31)नयनों में सजे आपके,स्वप्निल ख़्वाब हो सारे पूरे
जन्मदिन है शुभ आज,हक़ीक़तों में बदले पूरे के पूरे।
32)आपकी नाराज़गी को भी,हंस कर झेल जायेंगे
जन्मदिन है आया,हंसी-ख़ुशी से ही मनाएंगे|
33)दिलों पर राज करो,
है हृदय से निकलती यही कामनाएँ
सफल व प्रेरक बनो,
जन्मदिन पर देते दिली शुभकामनाएँ।
34)चहचहाती चिड़ियाँ ख़ुशी के गीत से,
कर रही है अभिनंदन
जन्मदिन मुबारक आपको,
स्वीकारिए हमारा प्यारा वंदन।
35)मेरे समझदार पर थोड़े से,
हो कुछ अकड़ू साजन
बधाई आपको जन्मदिन की,
ऐसे ही रहना मस्त राजन।
💐💐
36)सुन भई देख दोस्ती अपनी जगह
और पार्टी अपनी जगह
जन्मदिन कोई रोज़ आता नहीं,
बधाई पर आज देना अपनी जगह।
व्हाट्सएप्प पर जन्मदिन सन्देश
37)जन्मदिन होता है लिए उमंगें दिल में विशेष
कैंडिल लाइट डिनर मिलेगा,उम्मीद है अशेष।
हैप्पी बर्थडे यारा!!💝💝
38)दोस्त आपके जन्मदिन पर,
दिल बहुत बधाइयाँ
जश्न भी मनायेंगे
और जी भर खाएँगे मिठाइयाँ।
39)हे ख़ुदा सुनो न!मित्र को
मेरे रखना सदा ही आबाद
जन्मदिन पर आज तुम्हें,
ख़ुद आकर देना आशीर्वाद।
40)जीवन के सुंदर लम्हों में है,
आप सबसे पहले आते है भाई
जन्मदिन बने आपका इतना यादगार,
हर कोई आके दे आपको बधाई।
41)आपके जन्मदिन मनाने के नहीं मिलते,
जीवन में ऐसे सुनहरी मौक़े
घर भर को सजाएँगे धूमधाम से मनाएँगे,
न कोई मुझ को आज टोके।
42)अपनापन का भाव आपका,
है ग़ज़ब और बेहद प्रेरणादायक
जन्मदिन पर दीर्घायु की करते कामना,
जीवन रहे सदा आनंददायक।
43)हैप्पी बर्थडे पर क्या जँच रहें हैं
-सजन आप माशाअल्लाह
सारा जहां रश्क करता हमसे,
उतार लूँ नज़र या अल्लाह।♥️♥️
44)जीवन के सर्वोत्तम पल जीने के,
आप ही है असली हक़दार
साल का हर दिन मनाए जन्मदिन,
ऐसे ही आपका बार-बार।
45)दुनिया भर में देखा पर नहीं मिला,
घर का मुखिया आप जैसा कोई दूजा
जन्मदिन है आज आपका,फिर भी चिंता हमारी,
कही किसी ने ऐसा देखा।
46)अपनों के बीच जन्मदिन मनाने का,
एक अलग अहसास महसूस कीजिए
ढेरों आशीषों के बीच,ख़ुद को गर्व के भाव से
स्वयं को विशेष महसूस कीजिए।
Happy birthday!!
47)जन्म से नाता जुड़ा,बहन से,जुड़े हर जन्म में भी,
दुआ क़बूल हो जाए
जन्मदिन पर दिल से माँगते हैं ख़ुदा से,
हमारी बात उन तक पहुँच जाए।
48)जन्मदिन पर आपके दिल से निकलती,
अनेकों शुभकामनाएँ
आपसे हिम्मत से मुक़ाबला करने का जज़्बा,
नयी पीढ़ी भी सीख पाए।
अपनों को व्हाट्सएप्प पर बर्थडे बधाई
49)महकती ख़ुशबू फ़िज़ाओं में,
उनके लिए हैं जो सबसे बेमिसाल
माँ-पापा के लिये बस कहूँगी इतना ही,
जिए आप हज़ारों साल।
50)एक नहीं दो-दो पिता का स्नेह है मिला मुझे,
है मेरी ख़ुशनसीबी
जन्मदिन पर ससुर जी आपको देते दुआ दिल से,
प्रभु दें आपको हर ख़ुशी।
51)आपका सान्निध्य बन आशीर्वाद हम पर,
ताउम्र हो मेरी जहेनसीबी
हे-ख़ुदा मेरे सासू जी को देना,
ज़िंदगी की हर प्यारी ख़ुशी।
52)जीवन में आख़िर और क्या चाहिये,
बस मिले आप का अपनापन जीवन भर
जन्मदिन में आपके लिए दिल से है दुआ,
प्रसन्नता व सेहत का रहे साथ भरपूर।
53)एक छोटा सा सरप्राइज़,है आपके लिए,
थोड़ा इंतज़ार करिए
जन्मदिन की सुबह,
स्वयं को दुनिया के बादशाह सा रुतबा महसूस करिए|
54)आपसे रिश्ता मिला एक पड़ोसी का जमाने से
सुबहों-शाम होती है आपसे,प्यारी दुआ-सलाम
जन्मदिन के जश्न में,दिख रही है बनती मिठाइयाँ
दिल से देते है ढेरों ढेर,आपको आंटी बधाइयाँ।
55)मोहब्बत का राज अक्सर,सब पूछते हैं मुझे से
आँखों में आँखें डाल,बातें करते है हम तो पिया से
जन्मदिन को मनायेंगे,बहुत ही धूमधाम से इस बार
नहीं टोकेंगे आज,खाइए जी भर पकवान बार-बार।
व्हाट्सप्प पर किसी को बर्थडे कैसे विश करें,इस का आसान हल इस ब्लॉग में कर दिया है। बस कोई भी कविता चुनिए और भेजिए,whatsapp पर बधाई सन्देश| हाँ,COMMENT BOX में एक अच्छा सा view भी दीजिए।🤗

रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।