शादी की सालगिरह पर पति के लिए शायरी किसी भी पत्नी के लिए एक सुखद व प्यार भरे पल होते हैं| पति पत्नी का रिश्ता बेहद प्यारा पर थोड़ा नाजुक भी होता है| बस इस मौके पर हंसी-हंसी में दिल की बातें कहें सारी|

थोड़ी सी नोंक-झोंक,थोड़ा हास्य का रंग और प्रेम दर्शाती रचनाएँ लाई हूँ ढेर सारी|😍

यह भी जरुर पढ़िए

|पति के लिए दुआओं भरी बर्थडे शायरी|

शादी की सालगिरह पर पति के लिए शायरी

शादी की सालगिरह पर पति के लिए शायरी,प्यार भरे मैसेज से कहे  बातें सारी 

विवाह की वर्षगांठ पर जीवनसाथी को बधाई सन्देश| 67 सुंदर रचनाओं से सजाया विशेष 

1)जीवन का सुदृढ़ सुंदर आधार

पति पत्नी का आपसी प्यारा प्यार।

Happy Anniversary Hubby!!

💐🎉💐

 

2)तुम ही हो पिया मेरे शिव और तुम्हीं हो राम

तुम संग जुड़ा है नाता,हो तुम्हीं मेरे घनश्याम।

 

3)मेरी हो शान मेरे हो स्वाभिमान

मेरे जीवन में है,तुमसे ही मान-सम्मान|

Happy Anniversary sweetheart!

💐🌹💐

 

 

4)चाँद और चाँदनी जैसा ही,रहेगा संग साथी

शादी मुबारक सनम,जैसे दिया संग बाती।

 

5)जीवन है तो सुख दुख,आयेंगे और जाएँगे

अटूट बंधन हमारा साजन,साथ पूरा निभाएँगे।

Happy Marriage Anniversary hubby!!💐🌹💐

 

6)हर हो ख्वाहिश पूरी,आपकी हमदम

उम्र हो दीर्घायु,श्रेष्ठ नाम हो सनम।

 

7)हमारी शान आप, हैं हमारा अभिमान 

हैप्पी anniversary लीजिये श्री मान|

 

8)नफ़स दर नफ़स धड़कनों में बसते हो

मोहब्बत बन पलकों पर आ ठहरते हो।

(नफ़स दर नफ़स =सांसों के साथ जुड़े हुए)

 

9)बाबुल का आँगन छोड़,आशियाँ आपका अपनाया

शादी पर बधाई साजन,फ़ैसला सही दिल कर पाया।

 

10)हर समस्या का झट से,कर देते हो समाधान

जादूगर हो क्या कोई,नहीं होते कभी परेशान।

Sweet Anniversary my love!!💚💚

 

11)अपने साजन को हम दिल से,बहुत बहुत चाहते हैं

शादी की सालगिरह पर,लंबी उम्र की दुआ करते हैं।

Happy Anniversary sweetheart!

💐🌹💐

 

12)तुम्हारा रखना ख़्याल,मेरी बन गई है एक आदत

शादी की बधाई संग बताये,बनी यही मेरी इबादत।

 

13)विवाह नाम एक खूबसूरत गठबंधन का 

हैप्पी anniversary जानम,मिलन दिल का|

 

 

14)ख़्वाबों में पले सुनहरे पलों का,मिला प्यारा तोहफ़ा

शादी पर देता शुभकामनाएँ ढेरों,मिला है फरिश्ता।

 

15)ज़िंदगी को एक नया रंग,लबों को मुस्कान मिली

मुबारक शादी की साजन,एक नयी पहचान मिली।

 

16)मानती हूँ ख़ुद को बहुत,ख़ुशनसीब क़िस्मतवाली

बधाई शादी की सनम,मिले आप,हूँ नसीबोंवाली।

 

17)एक नहीं सात जन्मों तक रिश्ता ये बना रहे

थोड़ा सा लड़ना झगड़ना भी,साथ चलता रहे।

Happy Anniversary hubby!!🌹🌹

 

18)हर सुबहोशाम मांगते है रब से,आप रहें सलामत 

 शादी की सालगिरह पर,बनी रहे खुदा की इनायत| 

 

19)शादी की सालगिरह पर,है एक ही शम्माए-अरमान  

बधाई जी आपको,ईश्वर बनाये रखे आपकी मुस्कान| 

 

20)शादी की सालगिरह हो मुबारक,मेरे प्रिय हमदम

जिए आप हज़ारों साल,यूँही ठाठ-बाट से सनम।

 

पति के लिए शादी की सालगिरह पर रोमांटिक शायरी 

 

21)हूँ संग कई वर्षों से,लगता है जन्मों का नाता

शादी मुबारक,सुनो साथ आपका ही है भाता।

 

22)पति पत्नी की जोड़ी,है न साथ कितने कमाल का

हैप्पी एनिवर्सरी जानू,जश्न भी होगा धमाल का।

 

23)जाने-अनजाने दिल हो दुखाया कभी,माफ़ करना

हैप्पी एनिवर्सरी सनम,पर पार्टी बाहर ही रखना।

 

24)संग तुम्हारे बीते हर पल सनम,बन गए हैं यादगार

शादी की सालगिरह पर बधाई,देते आपको बार-बार| 

 

25)आज का दिन मनाएंगे धूमधाम से करेंगे सेलिब्रेट 

शादी की सालगिरह हैं अपनी,धडकनें हुई वाईब्रेट|

 

26)दिल धड़क सा जाता था,

विवाह का होता जब ज़िक्र

शादी मुबारक हैंडसम,

करते हो कितनी हमारी फ़िक्र।

 

करते शुक्रिया ईश्वर का और दिल से उनकी इबादत 

शादी की बधाई पिया,मिलती है कितनी हमारी आदत|

 

27)आज एक योजना तुम्हें,देने की सरप्राइज है बनाई

देखो मेरे प्यारे पिया,दोस्तों की फ़ौज भी है बुलाई।

Happy Anniversary Husband!!♥️♥️

 

28)आपके अदब-कायदे को देखा, 

हुए अदा के कायल 

शादी की बधाई पिया जी,

करते हो आज भी हमें घायल|

 

29)देख परेशां मुझे यह कहना

”मैं हूँ न”,सुकूं दे जाता है

क्या सच में कोई किसी को,

इतना प्यार भी करता है।

Love You My Dear Husband!!

💗🌻💗

 

30)सुबह उठ कर पहले आओ,नज़र लूँ उतार तुम्हारी

शादी की बधाई प्रिय,अकेले नहीं संग चलेगी सवारी।

 

दिल धड़क सा जाता था,

विवाह का होता जब ज़िक्र

शादी मुबारक हैंडसम,

करते हो कितनी हमारी फ़िक्र।

 

31)ईश्वर को धन्यवाद दूँ कैसे,

जिन्होंने दिया ऐसा पिया

सालगिरह पर देखो,लगे है ख़ुद,

किरदार बेमिसाल दिया।

 

32)मैं और तुम मिल बने हम-दम

अस्तित्व अधूरा मेरा बिन तुम

रिश्ता आस्था और विश्वास का

दुआ करते ख़ुशियाँ बसे हमारे आँगन।

Love you !!💗❣️💗

 

33)आज है शुभ दिन शादी की सालगिरह का,

अपना सनम

क़सम है देते दिल से,

प्यार न कभी भी होगा हमारा कम।

 

34)समाज में आपसे जुड़ कर मिली,

हमें एक सुंदर पहचान 

शादी की मुबारक,

करते दुआ हो ऊँचा ओर आपका नाम|

 

35)हर मौसम को बसंत बनाने का,

अपना है वायदा हमसफ़र

बधाई शादी की सालगिरह की,

रहेगा सुहाना अपना सफ़र।

 

36)अच्छे कर्मों का मिलता है,

सुना था हमेशा ही मीठा प्रसाद 

शादी मुबारक पिया जी,

मिल कर करेंगे रब की अरदास| 

 

37)प्यार की परिभाषा के अर्थ,

सीखे है तुम से साथी

बधाई शादी की सालगिरह की,

मेरी उम्र भी लग जाये अभी।

 

38)जीवन की जंग जीत लेंगे,

संग हो जब ऐसे साथी का

आंधी तूफ़ा झेल लेंगे हंस कर

शांत समुद्र की चंचल लहरों को बस में कर।

Happy wedding Anniversary!!💐

 

39)अब क्या माँगे,रब जी से अपने,

मिला सब कुछ तो,आपको पाकर

शादी की मुबारक,मेरे सजीले सनम

खुश हैं हम बहुत,इस बगिया में आकर।

 

40)शादी के पवित्र बंधन में दो अजनबी,

मिल कर हुए एक जा

हैप्पी एनिवर्सरी हमदम,

आसमान से देखो झांक रहा है चाँद।

 

पति के लिए दिल को छू लेने वाली विवाह की वर्षगांठ पर रचनाएँ 

 

41)तुम्हारी सेहत की देखो न,

करता है कितनी हमें फ़िक्र हमारा जिया

शादी की सालगिरह पार्टी में,मिठाई संग

थोड़ा सा घिया जूस भी पी लेना पिया।

🤗💗🤗

 

42)कोई बहुत नायाब समय में,

ख़ुदा ने आपको बनाया होगा

दुआ कर हमारी क़बूल,

हम दोनों को पति-पत्नी बनाया होगा।

 

43)होता है रश्क ख़ुद पर,कभी-कभी

मिली है ऐसी अच्छी,मुझे तक़दीर

ईश्वर सुनता है ज़रूर,दिल की स्वयं

दुआ से ही तो पूरी हो पाती है,ऐसी तदबीर।

 

44)आज शादी की सालगिरह है आई 

मन ने ली मीठी सी एक अंगड़ाई 

भोर से ही ढूंढ रहें है आपको जनाब 

बधाई तो ले लीजिये,वर्षगांठ पर आज|

 

45)करते शुक्रिया ईश्वर का और

 दिल से उनकी इबादत 

शादी की बधाई पिया,

मिलती है कितनी हमारी आदत|

 

मोती किये होंगे दान हमने पिछले जन्म में 

बनाया आपको जो हमारा सजीला सरताज

शादी की सालगिरह पर बताते है एक राज 

लोग यूँही नहीं बुलाते हमें,आपकी मुमताज|  

 

46)यूँही नहीं है इतराते हम,सुनो जरा जानेमन 

आप हैं ही सबसे जुदा,सबको बतलाते हम

शादी की सालगिरह पर,आप को बधाईयां 

नहीं टोकेंगे आज,खाइए जी भर मिठाइयाँ|

 

47)जब जीवनसाथी,करता हो इतनी केयर

ख़ुद पर भी बस हो ही,जाता है एक ग़ुरूर

शादी की बधाई,ऐ-मेरे प्यारे से हमसफ़र

हर जन्म मिलने का,वायदा भी करें ज़रूर।

 

48)आपके संग आपके ही साथ,

हर हाल साथ चलने की सौगंध खाई है।

शादी पर बधाई जानू,सात जन्मों तक निभाने की 

हमने क़सम खाई है।

Happy Anniversary Dear Husband!!🌹❣️😊❣️🌹

 

49)हमारे चेहरे पर लाने मुस्कान

करते हो कितने सारे प्रयत्न

शादी के जश्न में भी दौड़-भाग

करते हो रख लबों पर मुस्कान।

शादी की सालगिरह मुबारक हो पिया!!

🌹🎉🌹

 

50)शादी की सालगिरह पर  बधाई देने को,

व्याकुल ढूँढे मन साजन को,

सफ़ेद घोड़े पर सवार देख आते,

पलकें झुकी स्वागत में दूल्हे को।

 

51)सिर्फ़ सात फेरे नहीं,सात जन्मों के लिए 

अटूट वायदे है आपस में किए गए

शादी की वर्षगाँठ पर,देखिए कितने रिश्तेदार है आये 

आशीर्वाद संग लिए हुए|

 

52)आँखों के सामने आज भी है ताज़ा,

हर पल विवाह की रस्मों का

शादी की सालगिरह पर लगता,

धड़कता दिल वैसे ही दूल्हे-दुल्हन का।

 

53)आपके बिन जी नहीं पायेंगे

सुन रहे हो न मेरे जानम

शादी की सालगिरह पर मुबारक

दिल से देते हज़ारों बार दुआ सनम।

 

54)सजती रही बज़्मे-इश्रत,

ख़ुशिया रहें आपकी दीवानी

विवाह की वर्षगाँठ पर बधाई

महकें फ़िज़ाएँ हरओर सुहानी।

 

55)अपने घर जाकर शौक़ करना पूरे

मायके ने कही थी अपनी ज़ुबानी

हर ख़्वाब किए आपने पूरे चाव से

प्यारा शुक्रिया कहती आपकी दीवानी।

 

56)पति पत्नी के रिश्ते में भोर सा,

हो जब स्वर्णिम उजाला

शादी की सालगिरह पर भला

कैसे न कहें बधाई दिल बन निराला।

 

57)शादी की शुभ सालगिरह पर, पति के लिए,

करते है रब जी से, हाथ जोड़ कर अरदास 

हर जन्म हमें यूँही बांधे रहना, इस रिश्तें में

न हो कभी भी अलग, रहें सदा ही साथ-साथ| 

 

58)एक अच्छी पत्नी बन किसी गिफ्ट की,

नहीं करूँगी कोई भी डिमांड

पर तुम अच्छे पति बन,

भूल न जाना लाना रिटर्न गिफ्ट डायमंड।

Happy Anniversary husband!!

🌹💗🌹

 

59)मोती किये होंगे दान हमने पिछले जन्म में 

बनाया आपको जो हमारा सजीला सरताज

शादी की सालगिरह पर बताते है एक राज 

लोग यूँही नहीं बुलाते हमें,आपकी मुमताज|  

 

60)दिल के सिंहासन पर चलता, हमारा ही राज 

बहुत अच्छे से जानते हैं हम यह सब बात 

शादी की सालगिरह पर,न चलेगा ये जनाब 

बधाई दिल से,उपहार भी दिल से ही चाहिए आज|

 

Marriage anniversary शुभकामनाएं पति के लिए 

 

61)हमारे बच्चे सुनेंगे हमारी ही,

हसीन एक सुंदर कहानी

जिसने था तुम सा केयरिंग राजा 

और मुझ सी रूप की रानी।

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ 

पति परमेश्वर जी!!😀😀

 

62)एक छत के नीचे रहते,हम दो प्राणी प्यारे

दुनिया हमें पति पत्नी के नाम से है पुकारे 

विवाह के शुभ बंधन ने हमें साथ साथ मिलवाया 

बधाई प्रिय पति जी, दुल्हन बनने को मन है ललचाया|

 

63)जीवन भर का साथ निभाने की कसम है खाई 

शादी की वर्षगांठ पर शुभ संदेसा है आज लाई 

प्रमोशन की कितनी सुखद खबर संग संग सुनाई 

रिटर्न गिफ्ट में पर दूर जाने की बात रास नहीं आई|

 

64)बेवजह तुम्हारा यूँ हमें देख,मंद-मंद मुस्काना

जान ले लेगा चैन दिल का,है जो बेचारा

करते दुआ रब से,प्यार आपका बस बना रहे

ज़िंदगी में और क्या चाहिए,पूछे हृदय हमारा।

 

65)बहुत ही हो पिया तुम,हर दिल अजीज़

साथ देते हो पल-पल और हो ख़ुशमिज़ाज

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयाँ

छूट पूरी आज दी जाओ जी,खाओ खूब मिठाइयाँ।

 

66)ज़िंदगी ने लिया जब भी कड़ा इम्तिहान

दिल हुआ व्यथित व्याकुल और परेशान

तुम्हारा हौले से काँधे पर हाथ का रखना

पाल में कर गया हृदय को बहुत ही शांत।

Happy Anniversary My loving hubby!!

💗❣️💗

 

67)सुबह की बेला में तुम्हारा,

अदरक वाली चाय को बनाना

सच कहूँ कितना है भाता,

उसके स्वाद का मुँह में घुल जाना

दिन भर की ऊर्जा शक्ति से भरी स्फूर्ति से,

बन जाता ताना-बाना

शादी की सालगिरह पर दिल से शुक्रिया,

मेरे प्यारे पति मेरी जीवन में यूँ आना।

शादी की सालगिरह पर पति के लिए शायरी,हर नफासत पसंद पत्नी की ख्वाहिश रहती है तो बस देर किस बात की|Heart touching Anniversary विशेस पति के लिए खास आप के लिए ही लिखी हैं| पढ़िए चुनिए और भेजिए| COMMENT BOX में अपनी राय भी जरुर दीजिये|😀

 

 

 

 

सुबह उठ कर पहले आओ,नज़र लूँ उतार तुम्हारी

शादी की बधाई प्रिय,अकेले नहीं संग चलेगी सवारी।

extra