ससुर जी पर शायरी हर बहू के मन में एक आदर व् सम्मान को जाहिर करने का सुनहरी मौका है|अमूमन ससुर जी बहू को उसके पिता जैसा स्नेह देते है|
पापा अगर हर बेटी के असली हीरो होते हैं तो ससुराल में पिता सरीखे ससुर जी जीवन आदर्शों की प्रतिमूर्ति होते हैं|यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इतने अच्छे ससुर जी मिलें है और उन पर लिखने में मुझे एक ख़ुशी और गर्व की भावना प्रतीत हो रही है|
यह भी जरुर पढ़िए
ससुर जी पर शायरी की बात,ससुराल में पिता जैसा देते जो स्नेह और अधिकार
Best father in law कोट्स इन hindi|51 दिल से लिखी कविताएँ
1)ससुराल में सबसे पहले करते, ससुर जी आपको प्रणाम
आपके स्नेह व् आशीर्वाद के लिए,दिल से बहुत धन्यवाद|
2)पिता तुल्य आप दिखाते, अपना मृदुल व्यवहार
समझाने के ढंग में झलकता, बस स्नेहिल प्यार|
3)ससुर जी रखते है, सदा ही सुंदर आचरण
घर में है इसीलिए तो, सात्विक वातावरण|
4)स्नेही ससुर जी का मिलना, है एक सौभाग्य
हर जन्म में मिले,आप का ही सानिद्ध्य|
5)जब जब हुई कोई भी, बात या तकरार
ससुर जी की समझदारी से, दूर हुई हर बार|
6)यूँ तो ससुर जी ही,सब निर्णय लेते हैं
पर अंदर ही अंदर,सासू माँ से डरते हैं।
7)यूं दिल में जब-जब, उदासी छाई
ससुर जी ने बढ़ कर, आशा बढ़ाई।
8)शादी से पहले एक डर था, मुझ में समाया
ससुर जी देख आपको,डर पर काबू पाया|
9)मेरे चेहरे पर, जो सुकून दिखता हैं
ससुर जी की बदौलत ही, वो मिलता हैं|
10)पति देव से जब-जब बस,अपनी ठन जाती हैं
ससुर जी से उन्हें खूब सारी डाँट,पड़ती जाती है।
😄😄
11)छोड़ अपना मायका,ससुराल जब मैं आई
ससुर जी के मृदु व्यवहार ने, आस बढ़ाई।
12)हिम्मत बढ़ाते साथ में, आराम से समझाते
बात तर्क पूर्ण रखो,यहअहसास भी खूब कराते|
ससुर जी पर बेस्ट कोट्स
13)हम सब की ख़ुशी वो बस चाहते है
बहुत सारी बातें अनदेखी कर देते है|
14)सुबहोशाम नए नए व्यंजन बनाना, अच्छा लगता है
खास ससुर जी तारीफ सुनना भी, अच्छा लगता है।
15)जीवन की मिलती है ससुर जी,आप से अद्भुत प्रेरणा
ईश्वर दें आपको लंबी उम्र,है यही मेरी प्रभु से कामना।
16)ससुर जी के रूप में आप को पाकर, हुई मै बेफिक्र
मायके में सबसे ज्यादा हुआ,आपका ही सुंदर जिक्र|
17)दीपशिखा बन रस्मों रिवाज, दिल से निभाऊंगी
बहू बन आई हूं,बेटी सा सुख पहुचाऊंगी।
18)पिता की तरह ही, प्यार हमेशा भरपूर दिया
ससुर जी नाज़ मुझे आप पर,आदर आपने जो दिया|
19)मायके में चलती थी बस,मेरी ही बात हर बार
ससुर जी ने भी रखा मान,दिया सम्मान हर बार।
20)ईश्वर धन्यवाद आपका,दिए हमें ससुर जी इतने दयालु
बस दिल से करते विनती,बने रहें आप यूहीं सदा कृपालु|
21)कई बार रिश्तेदारी निभानी, मुश्किल है हो जाती
ससुर जी की समझदारी, हमें फिर इसके लाभ है गिनवाती।
22)जीवन में सुख दुख का आना,प्रकृति का नियम है
ससुर जी ने बताया, बस उनसे निकल आना हुनर है।
23)पिता की याद जब भी आई,आपने प्यार दिखाया है
मायके जाने की बात से,आपका दिल भर आया है|
24)पापा ने सुन्दर संस्कारों और उत्तम शिक्षा दे जीवन साँवरा
ससुर जी ने अपने घर की,सरस्वती और लक्ष्मी कह पुकारा।
हैप्पी father in law सन्देश
25)हमारे घर की लक्ष्मी कह जब,मेरा परिचय दिया गया
ससुर जी में अपने पापा जैसा,बड़प्पन ही दिखाई दिया।
26)एक नहीं दो पिता का स्नेह मिलना है,मेरी ख़ुशनसीबी
घर में ससुर जी की मौजूदगी,लगता अक्सर मेरी जहेनसीबी।
27)ससुर जी और सासू माँ की जोड़ी,है एकदम परफ़ेक्ट
मैं और पति की भी बने ऐसे ही,ना आए कभी कोई डिफ़ेक्ट।
28)हर बात हर दुख को करती हूँ,आप से ससुर जी शेयर
घर में सबसे ज़्यादा हर एक की,करते है आप ही केयर।
29)पहली बार मिलने पर दिखे थे,ससुर जी आप पिता समान
संग रहने पर आपके व्यवहार से बढ़ा,मन में ओर सम्मान।
30)बेटी पर तो हर पिता,दिल खोल प्यार अपना लुटाते है
बहू को बेटी जैसा कोई,सवेंदनशील ससुर ही सोच पाते है|
31)थोड़ा इतराती रहती हूँ, है थोड़ा सा मुझे गुरुर भी
रब जी शुक्रिया,ससुर जी देना हर जन्म यही जरुर जी|
32)सुबह की चाय और ससुर जी का प्यारा आशीर्वाद
बीतता दिन सारा ख़ुशी से,बस फिर अपने ही आप।
33)एक अल्हड़पन सा था मुझ में,ससुर जी ने यह बतलाया
धैर्य और कम बोलने के गुणों को भी, तरकीब से समझाया|
34)पापा जी कह मैंने,अपने पिता का ही दर्जा दिल से दिया
बदले में ससुर जी ने भी,पिता की कमी को खलने नहीं दिया|
35)ईश्वर ने खुश होकर, एक फरिश्ते को भेज दिया
दुनिया ने उसे ससुर जी का सुंदर नाम,है फिर दिया|
36)आप एक शानदार व् विशाल हृदय मन वाले
धन्य हुई मैं पा ऐसा ससुराल,ससुर जी केयर वाले|
Heart Warming शायरी ससुर जी के लिए
37)मेहमान दारी कुछ
जरूरत से ज्यादा है घर में रहती
ससुर जी की तारीफ
फिर ओर ज्यादा भी है रहती।
38)रहें ससुर जी आप सदा सेहतमंद,
बहू बनी पर बेटी हूँ
कोशिश यही रहेगी मेरी,
प्रसन्न आपको सदा रख भी सकूँ।
39)नये लोग नयी रस्में नये अन्दाज़
और लगते सब अनजाने
ससुर जी ने सहज किया पहले दिन ही,
नहीं लगे फिर कोई बेगाने।
40)पढ़ी लिखी लड़की है,
बंधन में मत बाँधना हुए जो पुराने,
बताया बेटी मानोगी तो माँ का प्यार देगी,
ससुर जी ने सासू माँ को समझाया।
41)दुल्हने-लिबास में थी,
बहुत ही सिमटी सकुचाई ससुराल में
ससुर जी ने जब बिटिया कह बुलाया,
मन रम गया उसी पल ससुराल में।
42)कुछ गड़बड़ न हो जाए,
इसी उधेड़बुन में दिल शुरू में डरता था
ससुर जी ने स्वागत किया प्यार से,
डर को भागने में एक पल नहीं लगा था।
43)खुश हूँ बहुत घर से जुड़ी ऐसे,
जहाँ सब में बना हुआ सुंदर रिश्ता
ससुर जी से लेकिन है मेरा,
जुड़ा हुआ आदर का दिल का रिश्ता।
44)दुनिया में एक पिता बेटी जैसा ही है,
ससुर जी आप से नाता
होती ख़ुशनसीब वो लड़कियाँ,
जिन्हें यह प्यार ही मिल पाता।
45)यूँ तो सासू माँ भी बहुत अच्छी हैं,
पर डांटती हैं कभी कभी
ससुर जी कहते उन्हें,
याद अपना वक्त किया करो कभी कभी|
46)घर के कामों में मेरा अनाड़ीपन,
सबको ना दे दिखाई
ससुर जी ने चुपचाप आ रसोई में,
तरकीब चुपके से सुझाई।
47)पिता की दहलीज से हो विदा,
ससुराल में रब ने बनाई जोड़ी
ससुर जी ने भी
अपनापन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
48)मन का विश्वास ससुर जी से मिल,
ओर भी होता गया मज़बूत
उदार मन से एक सूत्र में बांधा हुआ परिवार,
था इसका सबूत।
49)जीवन के दुःख सुख में,
संग-साथ रहते आप खड़ें
पूरे परिवार में सलाह होती आपसे,
हैं वैसे भी आप सबसे बड़ें|
50)घूँघट नहीं रास आया,
ससुराल में सासू माँ का आदेश सुनकर
सासू माँ को समझाया
ससुर जी ने ही आगे बढ़ कर।
51)ससुर जी के रूप में ,
एक सच्चे साथी जीवन में मिल गए
देख परेशानी जरा सी,
आगे बढ़ साथ निभाने वाले मिल गए|
ससुर जी पर शायरी लिखने में बहू के रूप में अपनी मनोस्थिति बताने का एक सुअवसर है|नए लोग नया परिवार हर लड़की के मन को बहुत अच्छा लगता है जब उसे पिता समान ससुर जी मिल जाएँ
बस आज ही पढ़िए ससुर जी पर बेहतरीन रचनाएँ|COMMENT BOX में अपन राय भी क्लिखिये जरुर|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।