सासू माँ बर्थडे स्टेटस यानि पिया की प्रिय मम्मी और जीवन की दूजी माँ के लिए अपने दिली ख्यालों को बताने का सुनहरी मौका|जीवन अगर है बनना सुहाना,सासू माँ को दिल से अपनाना|
इन्हें भी जरुर पढ़िए
|सासू माँ के लिए आदर भाव से परिपूर्ण कविताएँ|
सासू माँ बर्थडे स्टेटस की हो जब बात,खुल कर कहें अपने प्यारे जज्बात
Mother in law birthday शायरी|61खूबसूरत कविताएँ सारी
1)सासू माँ आपके जीवन में, खुशियों रहें छाई
जन्मदिन पर आपको, ढेरों-ढेरों हार्दिक बधाई|
2)सासू माँ के लिए लिखी हैं,सुंदर कविताएँ
जन्मदिन पर लोजिये दिल से शुभकामनाएं|
💐🌹💐
3)सासू माँ आप से ही तो घर में, रौनक रहती छाई
जन्मदिन पर दिल से निकलें आपके लिए बधाई|
4)सेहत और मुस्कान आपके रुखसार पर नूर बरसाए
सासू माँ जन्मदिन पर, स्वीकार कीजिये शुभकामनाएं|
5)सासू माँ हमारी,सारे जग में सबसे न्यारी
हैप्पी बर्थडे,देते दिल से बधाई खूब सारी|
6)सासू माँ आपके जन्मदिन पर,ढेरों दिली बधाइयाँ
शुगर की चिंता छोड़,आज खाइए खूब मिठाइयाँ|
7)लबों पर है खूब जंचती,आपकी मीठी सी मुस्कान
बर्थडे पर सासू माँ,आपकी पसंद के है सब पकवान|
8)शादी के बाद मिली हैं सासू माँ में एक सखी
जन्मदिन मुबारक जी,रिटर्न गिफ्ट में लूंगी घड़ी|
9)मेरे स्वप्निल सपनों जैसी है, सासू माँ की हस्ती
जन्मदिन पर जुम्बा डांस संग, करेंगे खूब मस्ती|
10)जन्मदिन आकर उम्र की पोल सी, खोल जाता है
सासू माँ है सदाबहार हमारी,चकमा वो खा जाता है|
🥰🥰
11)जीवन भर के लिए मिली, एक दोस्त हमारी
हैप्पी बर्थडे सासू माँ,हैं दुनिया में सबसे प्यारी|
12)दुःख में भी सासू माँ, आपने मुस्कुराना सिखाया
जन्मदिन पर जश्न करने का,मन है हमने बनाया|
जन्मदिन मुबारक सासू माँ
13)बेहद सुघड़ और हैं आप सबसे ज्यादा केयरिंग
जन्मदिन पर भी सासू माँ,कर रहीं है केक शेयरिंग|
14)अद्भुत व्यक्तित्व है सासू माँ का,देती सदा प्रेरणा
जन्मदिन के मौके पर भी,ध्यान न दे,ना जी ऐसा नहीं होना|
15)घर-परिवार की है आप, सबसे बड़ी डाक्टर होशियार
जन्मदिन मुबारक सासू माँ,बना रहें यही आपका प्यार|
16)भोर की किरणों जैसा है,आपका प्यार प्रखर उज्जवल
सासू माँ जन्मदिन लायें, जीवन में उजाला हर पल प्रतिपल|
,
17)बारात -ए -नुजूम में चाँद, जैसे दिखे अलग से न्यारा
जन्मदिन पर सासू माँ आप है, दिखती सबकी नयनतारा|
18)सासू माँ आप सी सकारात्मकता,बस हम में भी आ जाएँ
जन्मदिन पर दिल दे रहा है,आपको प्यारी सी बधाइयाँ|
19)माँ की सबसे अच्छी सहेली है, सासू माँ आप हमारी
जन्मदिन पर बता दीजिये न,क्या बातें होती हैं हमारी|
जन्मदिन मुबारक प्रिय सासू माँ!❤️❤❤️
20)जन्मदिन पर आपके सासू माँ,एक परमिशन चाहते हैं
बेटी माना है न,बज्मे-इश्रत सुंदर सा सजाना चाहते हैं|
(बज्मे-इश्रत=ख़ुशी की महफ़िल)
21)सासू माँ आपके साथ है,यह रिश्ता लिए अलग से जज्बात
जन्मदिन की बधाई,हर पल रहें आप जीवन में खासमखास|
22)बहू बन थी आई पर बेटी सा ही मिला प्यार
जन्मदिन पर प्रिय सासू माँ,बधाई आपको बार बार|
23)डांटे भी लगाएं पर आँखों में, हमारे आंसूं न देख पाएं
जन्मदिन सासू माँ का,दिल देता आपको प्यारी सदाएं|
24)जीवन में जिन्होंने क्यूट सा जीवनसाथी दिया
सासू माँ के जन्मदिन पर,ढेर सारा प्यार उन्हें मैंने दिया|
heart touching सासू माँ सालगिरह शायरी
25)आपके जीवन में खुशियाँ ला संकू,कोशिश रहेगी पूरी
जन्मदिन पर वचन हैं सासू माँ,ताउम्र जोड़ीं संग रहेगी हमारी|
26)सासू माँ के जन्मदिन पर,बच्चों की टोली करे डिमांड
घर पर नहीं बाहर मिल कर करेंगे, संग सब रेन डांस|
27)हर दिन हो होली सा रात रहे जैसे जगमग करे दिवाली
जन्मदिन है आज हमारी सासू माँ का,है जिनसे घर में खुशहाली|
28)करते दुआ खुदा से,लबों पर रहे चिरपरिचित मुस्कान
जन्मदिन मुबारक आपको,हो आपके सब पूरे शम्माए-अरमान|
29)फिल्मों वाली सासू माँ का उफ़्फ़,डराने वाला वो किरदार
जन्मदिन पर बधाई ले,गले लगा प्यार किया मुझे बार-बार|
30))सासू माँ होकर भी हमें जो हरदम,बेटी सा प्यार दिखाएँ
जन्मदिन पर उनके हृदय से देते,अनंत शुभकामनाएं|
💃❤️💃
31)जन्मदिन पर सासू माँ आज मंदिर हम भी संग चलेंगे
आपकी लम्बी उम्र की बात,रब से खुद हम ही करेंगे|
32)ससुराल में मन लग गया ऐसा,मायका मानों गई भूल
सासू माँ के जन्मदिन पर चढ़ा है, मनाने का सुरूर|
33)ईश्वर के आशीर्वाद से होता है किसी-किसी का ही नसीब
जन्मदिन पर बधाई सासू माँ,हूँ मैं वो ही जग में खुसनसीब|
34)जन्मदिन पर सासू माँ, बस इतना ही है आज कहना
आपकी खुशबू-ए-रूह से महका रहे, घर का हर कोना|
35)घर भर की खुशियों के लिए करतीं,
जो हर वक्त दिल से दुआएं
सासू माँ के जन्मदिन पर हे-खुदा
झोली मुस्कान से उनकी भर जाएँ|
36)यूँ माँ बेटी जैसी होती है,
कभी कभी हम दोनों में भी तकरार
सासू माँ आज जन्मदिन पर,
बस आप को बहुत सारा प्यार|
जन्मदिन बधाई सासू माँ के लिए
37)मायके जैसा ही देती सासू माँ,
ढेर सारा प्यार-दुलार
जन्मदिन पर क्या दें,
हो जो स्वयं में ही सर्वोत्तम उपहार|
38)कभी कभी गुस्सा भी है आप,
बहुत ही ज्यादा करतीं
जन्मदिन मुबारक सासू माँ
है पर आप बहुत ही अच्छी|
39)ससुराल में बेटी बनने की होगी,
तभी पूरी बहू की मुराद
सासू माँ को जन्मदिन पर देंगे,
दिल से जब मुबारकबाद|
40)जीवन में थी जब हर ओर शून्यता
सासू माँ भर दी आपने एक भव्यता
कठिन राह पर दिया आपने सदा साथ
हैप्पी बर्थडे जी,आप जियें हजारों साल|
🎉❤️🎉
41)चाहती हूँ बनना खुद भी,
आप की तरह ही मैं भी सदाबहार
जन्मदिन पर करें विनती,
ईश्वर का आशीर्वाद रहे बरकरार|
42)जन्मदिन पर सासू माँ करते हैं रब से,
आज विनती विशेष
दुनिया की सबसे अच्छी माँ है आप,
पूरी हों कामनाएं अशेष|
43)बच्चों की हमारी दादी अम्मा,
लगती शालीन राजकुमारी
मुबारक जन्मदिन सासू माँ,
लगें आप सदा ऐसे ही प्यारी|
44)सासू माँ मानों एक डिक्शनरी,
हो जैसे दिन-रात संग-साथ
जन्मदिन मुबारक आपको,
बनाये रखिए अपना आशीर्वाद|
45)रिश्तेदारों ने भड़का कर सोचा
कि अपना काम खूब किया
जन्मदिन का जश्न मना,
सासू माँ संग उन्हें भी हैरान किया|
46)जन्मदिन तो एक बहाना है,
सासू माँ को प्यार जताना है
सालगिरह पर बधाई देकर,
रिटर्न गिफ्ट बढ़िया सा पाना है|
47)ससुराल को मायके जैसा,
अहसास कराने के लिए दिली धन्यवाद
सालगिरह पर सासू माँ देते बधाई,
घर रहे आपसे यूहीं सदा आबाद|
48)मन में सासू माँ आपके लिए आई थी न,
थोड़ी सी जो खटास
जन्मदिन पर बना मनपसंद खाना आपका,
चाहती हूँ वहीँ मिठास|
सासू माँ के जन्मदिन पर बधाई सन्देश
49)मेरी समझदार सासू माँ को देख,
बाकि रिश्तेदार अक्सर चकराए
जन्मदिन पर देख जश्न की तैय्यारी,
नुक्स बेमतलब निकलाते जाए|
50)मेरे अल्हड़पन पर, वो धीरे से मुस्काए
गलती पर डांटे, फिर प्यार से समझाए
सालगिरह पर आज उनकी, दिल यह बतलाए
सासू माँ के प्रति अपना,नजरिया बदलने को बताए|
51)दुनिया की निगाहों में सास बहू का रिश्ता,
दो दुश्मनों वाले किरदार
विनती प्रभु से हमारी,
हर बार आप हमारी ही मदर इन लॉ बन आए|
52)घर के कामों में थी मैं तो, बिलकुल ही अनाड़ी
सासू माँ ने खाना बनाने में, बनाया मुझे खिलाड़ी
जन्मदिन पर सासू माँ के बनाये, खुद सारे पकवान
बुला उनकी सहेलियां चुपचाप,किया उन्हें हैरान|
53)मोह्हबत भरी बातें सासू माँ आपकी,
दिल को देती राहत खूब सारी
हैप्पी बर्थडे दिल वाला,
लम्बी और सेहत मंद रहें उम्र आप की सारी|
54)सासू माँ की सालगिरह है,सहेलियां सारी है बुलाई
सरप्राइज गिफ्ट यही देने की, जुगत हमने है लगाई
कान पकड़ माफ़ी मांग लेंगे,गलती से कोई जो रह गई भाई
आखिर 75वी सालगिरह है,मजाक नहीं है कोई सुनो गोसाई|
55)बेटे सा लाड-दुलार देे, दामाद बना सम्मान किया
माँ जैसा घर में पूरा अधिकार,स्वागत सत्कार किया
जन्मदिन पर आपके सासू माँ, देता हूँ दिल से कामनाएं
ईश्वर रखें आपको स्वस्थ व प्रसन्न,स्वीकारिये मेरी शुभकामनाएं|
💐💐
56)यूँ आपकी सख्ती से, लगता है बहुत डर
दिल से प्यार है आपको,जानते हैं मगर
जन्मदिन पर मनाएंगे, खूब मचा कर मस्ती
सासू माँ सुनेगें आज आपकी ग़ज़ल अच्छी-अच्छी|
57)मायके जैसी चलती यहां भी, हमारी थानेदारी
नखरे उठाए माँ जैसी सासू माँ, हैं जो हमारी
पर आज उनके जन्मदिन पर,करते दुआएं
लम्बी उम्र हो उनकी,मन्नत पूरी हो हमारी|
58)सुना था पढ़ा था सासू से बहू की,होती रहती है लड़ाई
मुझ नादाँ की गलती पर, सहनशक्ति आपने दिखाई
धन्यवाद देती हूँ उस परमपिता को, दिल से बार बार
जन्मदिन पर दिल से निकलती,प्यार भरी बधाई बेशुमार|
59)माँ के संस्कारों ने सासू माँ को, हमेशा मान देना सिखाया
बदले में ढेर सारी इज्जत और नाम भी,फिर है कमाया
कर्मठता और जिम्मेदारी का अहसास, यूँ करना बताया
सालगिरह पर प्यार भी, बस उमड़-उमड़ कर है आया|
60)घर का सुख सब को, ख़ुशी देने में छिपा है
यह राज सासू माँ आपने ही तो सिखाया है
सालगिरह पर बच्चों संग,आपकी पसंद वाला
फ्रूट्स वाला केक मिल कर, घर पर ही बनाया है|
हैप्पी बर्थडे सासू माँ!🎂❤️
61)दुल्हने-लिबास पहन सासू माँ,आपके घर में जब मैं आई
आँखों से प्रेम पुष्प की वर्षा कर, स्वागत की रस्म निभाई
छोटी छोटी बातें सीखी हर पल, प्यार की डगर भी दिखाई
जन्मदिन मुबारक आपको,आपकी पसंद की बनाई सब मिठाई|
HAPPY BIRTHDAY DEAR MAA!🌹
सासू माँ बर्थडे स्टेटस पर हृदय को छूने वाली खट्टी मीठी अनुभवों पर आधारित रचनाएँ लिखीं हैं|अपनी प्रिय मदर इन लॉ पर बेहतरीन कविताएँ पढ़िए और उन्हें भी सुना कर उनका दिल जीत लीजिये| हाँ COMMENT BOX में कौन सी सबसे अच्छी लगी,बताना न भूलिए|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।