सासू माँ को श्रद्धांजलि शायरी यानि ससुराल में प्रिय पति की प्रिय माँ ,जब हम उनके लिए अपनी माँ जैसे ही भाव रखते हैं तो निस्संदेह उनका प्यार अद्धभुत और दिल को छूने वाला रहता है और जीवन का सफ़र सुहाना।

घर में सासू माँ के बिना जीवन में अधूरापन आता है और अचानक सारी ज़िम्मेदारियाँ अपने ऊपर आती हुई दिखती हैं|

सासू-माँ-को-श्रद्धांजली-शायरी

सासू माँ को श्रद्धांजलि शायरी,पीड़ा व्यक्त करें हृदय की सारी

मिस यू सासू माँ कोट्स| 63 अहसास कराती online poems.

1)उम्र की हसीं लकीरों में भी,जिनके प्यार है बरसता

श्रद्धांजली सासू माँ को देते, दिल है मेरा धड़कता|

 

2)सुख और दुःख है,जीवन की एक कड़वी सच्चाई

सासू माँ  श्रद्धांजली पर,आपकी कमी उभर है आई|

 

3)आज सासू माँ आपकी श्रद्धांजली पर, करते शत शत नमन

प्रभु आपकी दिव्य आत्मा को रखे,अपने श्री चरणों में मगन|

 

4)जीवन की सुंदर परिभाषा सीखी,सासू माँ के संग

दूर आप है रब के पास,दिल की खोई हर उमंग|

 

5)सास बहू का रिश्ता बड़ा ही है अनमोल

आपके बिना आज,बिगड़ा जीवन का मोल|

 

6)ईश्वर की प्रतिमूर्ति है माँ और सासू माँ हमेशा

प्रभु से मिलने है गई,खुश वहां भी रहेंगी सदा|

 

7)जन्म से नहीं पर कर्मों से मिलती, ऐसी प्यारी सासू माँ

शोक दिवस पर समर्पित हूँ करती,कविताओं से सवेंदना|

 

8)ससुराल की मीठी यादें, रह रह कर याद आती है

श्रद्धांजली देते हुए सासू माँ,कसक सी चुभी जाती है|

 

9)सासू माँ से मेरा रहा लगाव,था बहुत रिश्ता खूबसूरत

श्रद्धांजली पर उनकी याद आए, वहीँ ममता भरी मूरत|

 

10)आपके आशीर्वाद सासू माँ, हम पर बने रहें यूँही सदा

गलतियों को माफ़ करना, श्रद्धांजली पर मांगे ढेरों दुआ|

 

11)रुखसत पर चेहरे पर था,स्नेह आशीर्वाद प्यारा

श्रद्धांजली पर रिक्तता के आभास से,दिल है हारा|

 

12)हे ईश्वर! श्रद्धांजली पर चाहते है,कृपा रखिए विशेष

सासू माँ को अपने हृदय में,खास स्थान दीजिये अशेष|

 

सासू माँ के प्रति प्यार भरी कविताएँ

 

13)निज अपने आगंन में बसाया, मेरा सुंदर उम्मीदे-आशियाँ

श्रद्धांजली पर सासू माँ,उपकार आपका मानता मेरा जिया|

 

14)जीवन एक अविरल यात्रा,निरंतर यूँही चलती ही रहेगी

सासू माँ श्रद्धांजली पर देते वचन,याद दिल में बसी रहेगी|

 

15)आपके आशीर्वाद सासू माँ, हम पर बने रहें यूँही सदा

गलतियों को माफ़ करना, श्रद्धांजली पर कहते हैं आज|

 

16)कर्मपथ पर सहज चलना,सासू माँ आपने सिखाया

श्रद्धांजली पर आपके आशीर्वाद पाने को,मन ललचाया|

 

17)स्वर्णिम पलों की साक्षी सासू माँ, आपको करते दिल से वंदन

श्रद्धांजली पर करबद्ध हाथों से, स्वीकारिये हमारा अभिनन्दन|

 

18)जीवन एक अविरल यात्रा,निरंतर यूँही चलती ही रहेगी

सासू माँ श्रद्धांजली पर देते वचन,याद दिल में बसी रहेगी|

 

19)सुख और दुःख है,जीवन की एक कड़वी सच्चाई

सासू माँ  श्रद्धांजली पर,आपकी कमी उभर है आई|

 

20)हाथों में मेहँदी और पांवों में सजा महावर,

सासू माँ को था बहुत प्रिय

सजन को दिल जीतता यही तो,

सुनो बहू रानी और बनाओ व्यंजन मनपसंद|

 

21)सासू माँ के शोक दिवस पर

हृदय हो द्रवित करता यही दुआ

सासू माँ आप पर ईश्वर की रहे कृपा

खुश रहें जहाँ भी बसेरा नया मिला|

 

22) श्रद्धांजली पर प्रिय सासू  माँ,

एक वचन खुद से आज लिया है

आपके नक्शेकदम पर चलने की,

कोशिश का प्रण किया है|

 

23)जीवन का प्रेम विस्तार सासू माँ,

सजन देकर था किया

श्रद्धांजली पर आपकी दिल से आभार,

देता मेरा धड़कता जिया|

 

24)शुक्रिया हे-खुदा, इतनी प्यारी सासू माँ दी हमें

जहाँ आपने रखने की सोची,खुश वो वहां भी रहें|

 

पिया की प्यारी माँ की याद में रचनाएँ

 

25)सासू माँ के शोक दिवस पर

हृदय हो द्रवित करता यही दुआ

सासू माँ आप पर ईश्वर की रहे कृपा

खुश रहें जहाँ भी बसेरा नया मिला|

 

26)प्रसव पीड़ा में आपका प्यार भरा स्पर्श

कैसे कभी भूला मै पाऊँगी

नीर भरे नयनों की नदियाँ में

कुशल नाविक सी फुर्ती कैसे लाऊँगी|

 

27)जीते जी कोई गलती हुई हो गर हमसे,

श्रद्धांजली पर दिल से माफ़ कर दीजिये

पदचिन्हों पर सासू माँ आपके ही

कोशिश करेंगे चलने की,आशीर्वाद दीजिये|

 

28)सुना था दिल के जो होते हैं अच्छे,

ईश्वर उन्हें पास बुला लेते हैं

श्रद्धांजली पर आपके लिए कहे वचन,

इस बात की गवाही देते हैं|

 

29)सासू माँ आपके जाने के बाद,

हुआ समय बहुत कठिन

गुजरे हर पल की बातें यादें आएं,

हर लम्हा हर पलछिन|

 

30)मेरे अल्हड़पन और सादगी भरी बातें

थी आपको बहुत ही भाती

आज भी आ के देखो न,सासू माँ,

विदाई यह नहीं सही जाती|

 

31)प्रकृति के नियमों से अवगत होना,

बिलकुल अलग बात है

सासू माँ की श्रद्धांजली पर,

अहसास मगर हुआ आज है|

 

32)सासू माँ आपके जाने का गम ,

आसानी से तो नहीं भरेगा

आपकी हर बात,हास- परिहास,

मीठी वाणी को याद करेगा|

 

33)सुना था दिल के जो होते हैं अच्छे,

ईश्वर उन्हें पास बुला लेते हैं

श्रद्धांजली पर आपके लिए कहे वचन,

इस बात की गवाही देते हैं|

 

34)ससुराल में मायके जैसा प्यार खूब दिया

सासू माँ ने कभी कोई भेदभाव नहीं किया

पतिदेव को ही डांट पड़ती थी हमेशा ही सदा

नमन सासू माँ,हर पल अद्भुत सहयोग दिया|

 

35)आपकी तस्वीर सासू माँ,

आपके सुंदर दिल का हाल है बताती

श्रद्धांजली पर आए हर शख्स की बात में

यही बात है नज़र आती |

 

36)मेर छोटा सा घूघंट देख माथे पर

,सासू माँ थी आप हर्षाती

श्रद्धांजली पर आप की कही हर बात,

मन को है तड़पाती|

 

श्रेष्ठ शायरी स्वर्गीय सासू माँ के लिए

 

37))माना सासू माँ ही हैं होती,पूरे घर की बॉस

ख्याल भी रखती वहीँ, दिन रात हो बेलोस

श्रद्धांजली पर हर कोई, है रुआंसा और खामोश

सदियों में आते ऐसे शख्स,कहते सभी हो उदास|

 

38)गर्व से जब सासू माँ आपका, जिक्र हूँ करती

रश्क आँखों में सबके एक, हूँ जरुर देखती

आपका जाना, किसी सदमे से नहीं है कम

श्रद्धांजली पर नम आँखों से, करती हूँ नमन|

 

39)ससुराल में सासू माँ से ही है सजती,

संस्कारों की सुंदर धरोहर

श्रद्धांजली पर कह रहे सभी,

मजबूत दिल की शांत सरल सरोवर|

 

40)मायके की विदा से सूजी आँखों को,

सासू माँ सहला कर स्नेह दर्शाती हैं

प्यार से पहला कदम चलना बताती हैं

उनकी श्रद्धांजली पर ऑंखें भर-भर आती हैं|

 

41)कई दिन हुए गए आपको सासू माँ,

दिल को बात नहीं होती स्वीकार

शोक दिवस पर निगाहें खोज रहीं,

आपको ही हरसूं बस बार-बार|

(हरसूं=हर तरफ)

 

42)सासू माँ के शोक दिवस पर

हृदय हो द्रवित करता यही दुआ

सासू माँ आप पर ईश्वर की रहे कृपा

खुश रहें जहाँ भी बसेरा नया मिला|

 

43)अपने बीच से सासू माँ जैसी शख्शियत का चले जाना

हृदय को पीड़ा बहुत पहुंचाता हैं

श्रद्धांजली पर प्रिय सासू  माँ,आपकी स्मृति में

सैलाब खुदबखुद ही बहे जाता है|

 

44)जीते जी कोई गलती हुई हो गर हमसे,

श्रद्धांजली पर दिल से माफ़ कर दीजिये

पदचिन्हों पर सासू माँ आपके ही

कोशिश करेंगे चलने की,आशीर्वाद दीजिये|

 

45)याद है वो पहला दिन,दुल्हने-लिबास में थी जब मैं आई

हंसी-ख़ुशी से सब के संग मिल, सारी रस्में थी मनाई

घर के काम -काज में,सुघड़ता की बातें थी सिखाई

अब रहूंगी अकेले कैसे,सासू माँ,सोच आँखें भर-भर आई|

 

46)पहले कदम पर हर लड़की को डर लगता है

दुनिया भर की किस्सों से,दिल जोर से धड़कता है

सासू माँ की छवि सुनी थी जो,बिलकुल भी नहीं ऐसा पाया

श्रद्धांजली पर आपकी कविता द्वारा, प्रेम है सबको बतलाया|

 

47)बहू के लिए आँखों में रखतीं उम्मीदें जो ढेर सारी

ससुराल की सुनहरी यादें हैं बसी, ज्यों की त्यों सारी

माँ सा लाड़-दुलार दिखाएँ हर मौके पर बारी-बारी

सासू माँ को श्रद्धांजली देता, हृदय हो कर बहुत भारी|

 

48)कभी बिन कहे ही सब कुछ जो कह भी जाती हैं

रौबीली सास हमारी आँखों ही आँखों में बतलाती हैं

बंधन जो कभी हमें रुलाता था,आज वहीँ याद आ रहा है

सासू माँ की  श्रद्धांजली पर उनसे मिलने को चाह रहा है|

 

Mother in law की याद में sad शायरी

 

49)बच्चों को डांटने पर उफ़्फ़,जो हो जाए नाराज

दादी प्यारी उनकी कहलाती थी हमारी सास

घर भर की रौनक न जाने अब कहाँ चली गईं

सासू माँ की याद में, आँखें भी बरस-बरस गई|

 

50)सासू माँ ने बहू नहीं, बेटी मान मुझे अपनाया

सबके बीच एक सम्मान का दर्जा दिलवाया

आप नहीं है अब हमारे बीच है जानते ये सच्चाई

वचन हमारा भी,आपके कामों को बढ़ाने की कसम है खाई|

 

51)सुख में अपनी माँ की याद बहुत ही आती है

दुःख कैसे धैर्य से सहे,सासू माँ सिखलाती है

जीवन के सागर में, संयम का पाठ पढ़ाती हैं

श्रद्धांजली पर आप की याद में,आँखें नीर बहाती हैं|

 

52)सास बहू का रिश्ता,कभी खट्टा कभी मीठा

हर डांट में लगता था,तंज सा बहुत ही तीखा

जिम्मेदारी का आभास,आज अचानक से हुआ

श्रद्धांजली पर सासू माँ,अर्थपूर्ण बातों ने दिल छुआ|

 

53)आप अब बीच में नहीं है हमारे,मन है नहीं मानता

एक पल में बदलती दुनिया,सच को भी नहीं जानता

ससुराल में बिन आपके यूँ रहना पड़ेगा,कैसे रहेंगे

श्रद्धांजली पर आपको ही ढूंढे दिल,रस्मों को नहीं जानता|

 

54)बेहद अलग सोच वो बहुओं के लिए रखती थी

मान अपनी बेटी ही खूब प्यार-मनुहार करती थी

बन हमदर्द संग- साथ,सदा ही दिया करती थी

श्रद्धांजली पर आज आँखें, उनके दर्श को तरसती थी|

 

55)घर में आपके बिना, कुछ भी तो नहीं है भाता

कर्तव्य-निर्वहन में कोई दूजा नज़र नहीं आता

श्रद्धांजली पर उदारता के किस्से हर कोई है सुनाता

रहें खुश हैं जहाँ भी,दिल सादर वंदन है करता जाता|

 

56)मेरे सपनों को मेरी माँ की तरह,आपने अपनाया

सासू माँ गैर नहीं दुनिया ने भ्रामक प्रचार है बताया

ससुराल बिन जिनके दिखता बेरौनक,वो है सरमाया

श्रद्धांजली पर अपनी कविताओं से, सब को यही बताया|

 

57)करवा चौथ पर मेरा ढंग से सजना संवरना

आप के चेहरे की मुस्कान को बढ़ाता था

रीति-रिवाजों  से करने की बात को सिखाता था

अपनी संस्कृति की अनोखी रस्में बताता था

अब कौन यह सब मुझे समझाएगा,सासू माँ

श्रद्धांजली सुन  दिल न जाने क्यूँ बैठा जाता था|

 

58)अपने कलेजे के टुकड़े को,यूँ मुझे सहर्ष दे दिया

पायल की मेरी रुनझुन पर, बलिहारी हर पल किया

आज आप हमारे बीच से,अचानक सासू माँ चली हैं गई

नादाँ मैं रस्मों रिवाजों को,नहीं जानता मेरा नन्हां जिया|

 

59)मेरी संतान के जन्म पर, सबसे ज्यादा खुश हुई थी आप

दादी माँ का प्यारा महान दर्जा, मिला था जो अपने आप

सुबकियाँ ले रोता है,पोता आपका,हुआ हाल उसका हलकान

श्रद्धांजली के मायने नहीं जानता,याद है करता सुबहोशाम|

 

60)दुःख में भी जरा देखो,थोड़ा मुस्कुराया करो

मेहमान है चला जाएगा,मत घबराया करो

आना जाना है प्रकृति का एक शाश्वत नियम

शोक दिवस पर सासू माँ,फिर याद भी न आया करो|

 

61)एक माँ ने जन्म दिया और दूजी सासू माँ प्यारा जीवनसाथी

एक ने संस्कार दिए दूजे ने, कर्तव्य संग थमाई धैर्य की चाबी

कदम ससुराल में माँ मान कर ही रखा था हमने उसी दिन

श्रद्धांजली पर कैसे संभालें,घर दिखता आज उजड़ा सा चमन|

 

62)अदब कायदा और नफासत,

आपने सासू माँ हमें सिखाई

जीवनसाथी दे सवेंदनशील,

जीवन की सार्थकता है बनाई

आंधी-तूफान जब तब आकर

देखो तुम्हें डरायेंगे,समझाई

श्रद्धांजली पर आपकी,

हर बात की गांठ अब हमने भी लगाई|

 

63)मेरे उदास होने पर सासू माँ,गुमसुम आप भी हो जाती थी

मौका देख हाले दिल को जानने का, प्रयास खूब लगाती थी

आज आपके श्रद्धांजली दिवस पर नयनों से नीर बह रहे हैं

कहाँ है आप,हम सब की आँखें खोज में देखो न,पथराती हैं|

सासू माँ को श्रद्धांजलि शायरी पर भावुक रचनाएँ,दिल के जज्बातों से लिखी हैं|माँ समान दूजी सासू माँ की कमी उनके जाने के बाद बहुत खलती है\अपनी कविताओं से आप भी उनके लिए अपने भावों को व्यक्त करना न भूलें| COMMENT BOX में अपनी राय भी दीजिये|