बड़ों को जन्मदिन की बधाई कैसे दें | यह बहुत ही विचारणीय प्रश्न सबके मन में रहता है| बड़ों को बस प्यार का अहसास कराती भावनाएं ही लुभाती हैं| बेहद सम्मान लिए कुछ कविताएँ लिखी है,पूर्ण विश्वास है आप सब को भी पसंद आएगी|
बड़ों की सालगिरह पर बधाई कैसे दें पर शायरी लिखने का सौभाग्य बहुत खुशनसीब लोगों को मिलता है| मैं भी उनमे से एक हूँ!!
बड़ों को जन्मदिन की बधाई कैसे दें,प्रेम के कोमल अहसास से और कैसे
Elders की सालगिरह पर बधाई सन्देश | 75 आदर व प्यार भरी रचनाएँ
1)खुशनसीब होते है वो घर,जहाँ बड़े रहते हैं
देते है उनको बधाई,आशियाँ आबाद होते हैं|
2)आप रहे सदा ही स्वस्थ और ऐसे ही हमेशा खुशमिजाज
बधाई स्वीकारिये,दीजिये आशीष है हम आपके ही अजीज|
3)रहे आप यूहीं हँसते सदा,ऐ-मेरे दादा जी
बधाई देते रहे बस ऐसे ही,स्वीट से दादा जी|
4)शानदार व्यक्तित्व के स्वामी है आप,शानदार जीवन जिए
बधाई हर साल देते रहे क्यूंकि,जुदा हो कर भला कैसे जिए|
5)स्वार्थ है हमारा चाहिए आपका, सदा ही प्यार
बधाई लीजिये न,देंगे न हमें ऐसे ही प्यार बेशुमार|
6)आपको दिल से देते, खूब सारी प्यारी सी बधाई
समझिये तो,शुगर नहीं है हमें,खायेंगे हम तो मिठाई|
7)अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की करते हैं दुआएं
दौड़ की आदत बनी रहे,करेंगे हम सभी सदाएं|
8)जीवन भर आपके प्यार से,रहा हमारा घर आबाद
बधाई देते है दिल से,प्रेम भरा बना रहे आपका आशीर्वाद|
9)तहे दिल से करते है,आपका बहुत ही सम्मान
मार्गदर्शन से आपके ही, मिलता है हमें भी मान|
10)इतने संघर्ष भरे जीवन में भी, रहते है खुशहाल
बधाई बहुत छोटा है शब्द,आप तो है बहुत कमाल|
11)मेहनत से आपने किया, यह मुकाम हासिल
कामना करते दिखते रहे,आप सदा मह-ए-कामिल|
(मह-ए-कामिल=पूरा चाँद)
12)बड़ो के जन्मदिन पर,घर में खुशियाँ नज़र आएं
छोटे भी देखो तो ठुमक-ठुमक कर,नाच दिखाएँ|
13)उमंग उत्साह के हैं, आप जिन्दा मिसाल
जन्मदिन पर क्या दे, सोचे दिल हो मुहाल|
14)आपके शुभ जन्मदिन पर,करते यही मंगलकामनाएं
हँसते गाते बीते आगामी जीवन,दिल से मांगते शुभकामनाएं|
15)बहुत बहुत मुबारक, हैं आप हमारे आदरणीय
स्वस्थ व् प्रसन्न रहे हैं आप, दिल से जुड़े सम्मानीय|
बड़ों के जन्मदिन पर बधाई शायरी
16)आज है बहुत ख़ुशी का दिन, जन्मदिन जो आया आपका
हर वर्ष दिखे ऐसे ही युवा,मनाये पार्टी मिल हम सब आपका|
17)जिन्दगी में आए ऐसे ही लम्हात,करते है दुआएं
जोश व् चुस्ती में यूहीं सदा,आप मात सब को दे पाएं|
18)घर में सुबह-सुबह,आरती की पावन आवाज़ मन को भाती है
जन्मदिन हो जब आपका,बड़ो की अहमियत खूब नज़र आती है|
19)जिन्दगी के एक लम्बे अनुभव,आपके संग सुनने को मिलते है
जन्मदिन पर विश करते हैं आपको,पर आशीर्वाद हमें ही मिलते है|
20)इस उम्र में भी ख्वाब,आपकी आँखों में दिखते है
जन्मदिन पर,पूरे होने की,कामना दिल से करते है|
21)जब घर के सबसे बड़े बुजुर्ग,जोश में हरदम रहते है
जन्मदिन पर भी कह बधाई,पैर सब के संग थिरकते है|
22)जिन्दगी के इन सुंदर क्षणों की, खिले यूहीं रोशनाई
हँसते रहे सदा आप जीवन में,घर के बच्चे देते प्यार से बधाई|
23)घर में बड़ों की मौजूदगी, है एक सुंदर सौगात
जन्मदिन मनाना उनको देगा, प्यार भरा अहसास|
24) पोपले चेहरे पर उम्र की हसीं लकीरें,कुछ ऐसे मुस्कुरा उठी
हैप्पी बर्थ डे कहा जो, मानों जवानी फिर से खिलखिला उठी|
25)आज पूरा घर ख़ुशी से,बहुत ही हर्षाया है
जन्मदिन सबसे बड़े का, जो आज आया है|
26)रब से की है बात अभी,बुरी नज़र से आपको बचाएं
जन्मदिन हर वर्ष ऐसे ही मने,बस वो भी बात हमारी मान जाएँ|
27)चेहरे की यह मीठी मुस्कान, रब आपकी सदा रखे बनाएं
बड़ों को जन्मदिन पर,लगता अच्छा,जब मिलती ऐसी शुभकामनाएं|
28)जीवन भर जो अपनी मेहनत मशक्कत से,आपने है कमाया नाम
जन्मदिन पर ईश्वर करें,ध्रुव तारे जैसे ही सदा अपनी रखे वो शान|
29)आफ़ताब सा चेहरे का तेज,हैं बना हुआ रख पूरा होश
जन्मदिन पर पुराने दोस्त सुनाते है, किस्से भर आँखों में जोश|
30)बड़ों को अपने जन्मदिन पर नहीं चाहिए,हीरे मोती या जवाहरात
बस स्नेह भरा व्यव्हार अपनों का,है उनके लिए सबसे बड़ी सौगात|
बड़ों के जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं
31)हों पूरी वो सभी ख्वाहिशें,जो दिल के कोने में आपके छिपी हैं
बड़ो के जन्मदिन पर करते दुआ,हसरतें हों पूरी जो दिल में बसी है|
32)खुदा से मांगते है दुआ दिल से,मेरे बड़ों के सपनें हो पूरे
जन्मदिन पर उनके हम सभी,न बचे कोई ख्वाब उनके अधूरे|
33)अपने बड़ों के लिए मांगी दुआ,जो देखा एक टूटता तारा
जन्मदिन पर चाहते है खुश रहे वो सदा,देखे आसमां सारा|
34)हँसते ही लगता है,रोशन हुए हजारों जुगनू जैसे
जन्मदिन पर दुआ यही,बने रहें आप हमेशा ही ऐसे|
35)लम्बी उम्र दे खुदा रखे स्वस्थ,बनी रहे आप पर रहमत
जन्मदिन पर पार्टी करनी होगी,आप को प्यारी सी ज़ेहमत|
36)आपको अपनों का बेपनाह प्यार, सदा मिलता रहे
शुभ जन्मदिन है आज,दुआओं का खजाना भरा रहे|
37)जन्मदिन हैआज आपका,मनाएंगे खूब जोश से
आपका आशीर्वाद रहे मिलता,रहे हम भी होश में|
38)जन्मदिन की शुभकामनाएं,जीवन के आप महान व्यक्तित्व हैं
कोशिश करेंगे सीखने की हर हाल,आप सदा ही प्रेरणादायक हैं|
39)बड़ो के जीवन के अनमोल अनुभव,हमेशा सुखद होते है
जन्मदिन पर बताये हमें भी,यह पल सच में अहम् होते हैं|
40)बड़ो के जीवन की यादें, कितना कुछ कहती है
जन्मदिन पर रौनक कुछ, अलग-अलग ही दिखती हैं|
41)किस्मत हमारी न्यारी,अपने बड़ों का साया है पाया
जन्मदिन पर देखो तो, कितना उत्साह है हर ओर छाया|
42)मकान मालिक का रिश्ता आपसे,बड़ो का दुलार पर मिला है
जन्मदिन पर कामना यही,जीवन भर साथ का आश्वासन भी मिला है|
43)व्यस्त जीवन है बच्चो का,बड़े यह अच्छे से जानते है
जन्मदिन उनका हैं सब मनाते ,सोच वो बहुत हर्षाते भी हैं|
44)जीवन में न हो गलतियाँ,बड़े अक्सर समय पर टोक देते हैं
जन्मदिन पर खर्चा न हो ज्यादा,हंस कर बोल भी देते हैं|
45)जन्म भर मुझे मेरे बड़ो का साथ मिले ,ऐसी कामना है मेरी
आपको मुबारक बहुत,दोस्त मेरे बस आप ही रहे,चाहत है मेरी|
बड़ों के जन्मदिन पर मुबारकबाद शायरी
46)अपने घर के बड़े ही, हमेशा होते है सच्चे गुरु
जन्मदिन पर लम्बी उम्र की दुआ,सुनो न मेरे वाहे गुरु||
47)जब करनी हो घर में, अपने बड़े को बर्थ डे विश
प्यार जताएं दिल से, हो उनका दिल भी बहुत खुश|
48) हैप्पी बर्थडे बहुत बहुत,दिन बीते ही शानदार
चेहरे पर भोली सी बच्चो सी मुस्कान, रहे जानदार|
49)चाहते हैं कुछ करे ऐसा बड़ो के ,
अधरों पर आपके मुस्कान आ जाएँ
केक मिठाई खाए खूब,
संग आपका प्यार भरा आशीर्वाद भी पाएं|
50)आप से मिल कर जाते है भूल,
गम भी कुछ जीवन में होता है
जन्मदिन पर कहा जब मुबारक उन्हें
हंस कर बोले खुश रहना ही सब कुछ होता है|
51)माना आप है पड़ौसी हमारे,पर बड़े जैसा आपका प्यार है पाया
जन्मदिन पर गर्व से कहता हूँ,सबसे करीबी का रोल आप ने निभाया
रिश्तेदार तो बहुत ही देर में आकर,साथ तब ही निभा पाते है
मुबारक बहुतआपको,प्रभु से आपसे लम्बी उम्र की दुआ मांगते हैं|
52)बड़े है आप पर लगते चिर युवा, आज भी ऐसे के ऐसे
फुटबाल मैच में खेलते थे, याद है हमें जैसे तब ऐसे ही ऐसे
जन्मदिन पर है लगता बड़ा अच्छा,कहते है आपको मुबारक
प्रेरणा बन आप हमारे लिए रहे खड़े सदा, बिलकुल ऐसे की ऐसे|
53)मानती हूँ खुद को खुशकिस्मत,बड़ो के बीच जो रहती हूँ
जन्मदिन पर उनके बहाने, ज्यादा केक तो मैं ही ले लेती हूँ
दोस्त अपने बड़ों से बेहतर, कभी कहीं नहीं मिल सकते
जन्मदिन उनका मानना, दिली ख़ुशी नहीं कहीं ढूंड सकते|
54)जन्मदिन पर आपके,कहना चाहता हूँ बहुत कुछ
बड़े होने के साथ साथ, आप है मुझसे बड़े, है मेरे बौस
प्यार से सलाह देने की परम्परा,सर सदा बनाये रखिए
मुबारक बाद आपको बहुत,अपने स्नेह से नवाजे रखिए|
55 )हँसना -हँसाना, कभी गम को नहीं गले लगाना
ऐसा घर के बड़े लोग,हमेशा बच्चो को समझाते हैं
जन्मदिन पर बच्चे जब कहते, हैप्पी बर्थ डे टू यू
प्यार से होते जज्बाती,आँखों की नमी को छुपाते है|
56)बड़ों के प्रति रखना चाहिए, सदा ही समर्पित भाव
जीवन के हर पल हर लम्हे, रखते है वो हमारा ख्याल
जन्मदिन पर जब उन्हें अपनें, देते है आदर और मान
सच पूछिए उनके चेहरे पर, दिखता है गर्व व सम्मान|
57)चाहते है हम सभी बच्चे,घर के बड़ों का करे सदा ही मान
आदर्श हैं वो हमारे,सिखाये जीवन जीने के अमूल्य वरदान
हर हाल हर परिस्थिति में नहीं खोना,अपना आत्म -विश्वास
जन्मदिन पर अहसास कराएँगे उन्हें,रखेंगे यह बातें हम याद|
58)बड़ों को उनके जन्मदिन पर क्या दिया जाए,था ये सवाल
हुई गुपचुप-गुपचुप,घर के लोगों की आपस में बात बार-बार
जमाना है सरप्राइज देने का,बुलाये उनके बचपन के लंगोटिए यार
केक सेरेमनी पर निकल कर सब बोले,हैप्पी बर्थडे यार-दिलदार|
59)बीमारी -हारी जाती भाग दूर,होता है चमत्कार
पुराने संगी साथी संग बैठ याद करते बीती बात
बड़ों के जन्मदिन पर,बने उनके पसंद का ही खाना
होटल-वोटल नहीं भाता उन्हें,चाहते है सबके संग बतियाना|
60)पलकों की छांव तले,रखते है हमें सदा अपने
करते सारे प्रयत्न ताउम्र,पूरे करने को हमारे सपनें
जन्मदिन पर आज बनता है,सबका कर्तव्य और फर्ज
यूँ तो दुनिया में न उतर पाया और पायेगा उनके कर्ज|
बड़ों के जन्मदिन पर बधाई सन्देश
61)बड़ो को जन्मदिन पर बधाई देना,
गर्व की है बात
सुंदर मीठे शब्दों से दिखाएँ उन्हें,
अपने मन के जज्बात
कितने विरले घर अब आसपास है,
नज़र तो डालिए न
आप भी उस श्रेणी में आते है तो,
पीठ अपनी थपथपाए|
62)न जाने कैसे बड़े,
मन की बात खुद से ही जान जाते है
दिखाते है हम नकली ख़ुशी और झट से
पकडे लिए जाते है
ऐसे समझदार और ज्ञानी है,
लगते है क्या है वो कोई जादूगर
जन्मदिन मनाये प्यार से,
है वो आँगन के बेशकीमती शज़र|
(शज़र=पेड़|)
63)खुदा करे बस आज कुछ,
ऐसा मैं कर जाऊ
बड़ों को अपने प्यार व् आदर से
खूब रिझाऊ
आया है जन्मदिन उनका आज,
ले खुशियाँ हज़ार
होगी पार्टी ऐसी,उनकी जुबां से
वाह-वाह सुन पाऊं|
64)माना अब उनकी चाल,
थोडा सा लड़खड़ाती है
जुबां भी कई बार कहते-कहते,
शब्द भूल जाती है
जन्मदिन पर आज,करना चाहता हूं
अपनें बड़ों को आभार
मुकाम पर जहाँ हूँ मैं,यह उनका ही था
समर्पण और प्यार|
65)आप का आशीर्वाद,
यूहीं बना रहे हम पर सदा
रहे आप तंदरुस्त व् खुश मिजाज,
हर पल हर दफा
घर में आपकी उपस्थिति,
जैसे फिजाओं में छाई बहार
जन्मदिन मुबारक आपको,
रहे आप हमेशा सदाबहार|
66)जीवन के हर कठिन वक्त में,
दिया सदा साथ
बड़ों के व्यक्तित्व में होती ही है,
कुछ अलग सी बात
जन्मदिन शुभ आया है,
ले कितना सारा प्यार-दुलार
जिए आप हजारों साल,
दुआ करेंगे यही हम बार-बार|
67)छूने पर ही चरण स्पर्श,
हो जाते है बेहद जज्बाती
गले लगा कर देते ढेरों दुआएं,
जियो मेरे लाडले नाती
जन्मदिन आज है उनका,
और आज ही मिली पहली सैलरी
आँखों में थी चमक,
मानों जल उठे दीपक में अनेकों बाती|
68)बड़ों के जन्मदिन पर करते,
हो दुआ कबूल
खुदा भी देखे जश्ने-दावत,
आ कर खुद भी जरुर
हर पल हर लम्हा दिल में,
उनके बस जाएँ कुछ ऐसे
उस उन्हें हो हम सब पर,
बहुत ही ज्यादा कुछ ऐसा गुरुर|
69)बड़ों के जन्मदिन को,
मनाएंगे खूब धूमधाम से
दिल के शम्माएं-अरमान करेंगे,
पूरे दिलों जान से
वैसे हर दिन ही लगना चाहिए,
उन्हें एक खास दिन
नाचेंगे उन्हें भी नचाएंगे संग
,दे मुबारकबाद दिल से|
70)या खुदा बस बड़ों के लबों पर,र
हे ख़ुशी सदा बरक़रार
बीच में से गायब हुए,
दांतों की पंक्ति में भी हंसी हो बेशुमार
सालगिरह पर देना उन्हें इतनी हिम्मत और हौसला,
सुनो न
छोटी सी मेरी है आरजू,यह दिन मनाते रहे
हम साल दर साल|
71)बड़ों को देख घर भर में,
सबके चेहरे खिल-खिल जाते है
सौम्यता ऐसी कि बस श्रद्धा से,
शीश खुदबखुद झुक जाते है
उम्र भर यूहीं आप हँसते -खिलखिलाते रहे
,हैं ऐसी कामनाएं
बड़ों को जन्मदिन पर दिल खोल
देनी चाहिए सदा शुभकामनाएं|
72)आज मौसम भी हो बहुत खुश,
रिमझिम है कर रहा अपनेआप
पकोड़े खाना है बहुत ही पसंद,
बूंदों ने बना दिए ऐसे सुंदर हालात
जन्मदिन मनाएंगे अब बैठ सब टीन के नीचे,
होगी टप-टप आवाज़
बड़े जब हँसते है खुल कर,
जन्नत इसे ही कहते है सुनिए-जनाब|
73) बड़ों के जन्मदिन पर,
घर में आई खुशहाली ऐसी
अपने अपने तरीके से तैय्यारी,
चल रही सबकी वैसी
कोई भावनाएं करता व्यक्त,
लिख सुंदर सा एक कार्ड
कोई गा कर करेगा इम्प्रेस अब की बार,
मौके के अनुसार जैसे|
74)बड़ों के जन्मदिन पर हो,
जब साथ उनके रिश्तेदार
महफ़िल जमेगी ऐसी, क्यूंकि,
बुलाएँगे उनके सब यार
खिल उठते हैं बस देख अपनों को,
खड़े संग वो मत पूछो
बूढ़े पैर भी नाचने लगते है,
बजे चाहे कोई गाना या राग मल्हार|
75)जन्मदिन हो जब बड़ों का,
हर मौसम लगता बहुत ही खुशगंवार
तपिश भी आफ़ताब की होती महसूस
मानों खिल उठा आँगन में महताब
कामना करते है उस ईश्वर से,
जोड़ दोनों हाथ हम सभी करते प्रणाम
जीवन में स्वस्थ व् प्रसन्न रख पाएं हम,
कर कुछ श्रेष्ठ काम ,बढ़ाएं उनका नाम|
बड़ों को जन्मदिन की बधाई कैसे दें,इस पर दिल से लिखी 75 कविताएँ आपका दिल मोह लेंगी,ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है|प्यार से पढ़िए और सुनाइए अपने बड़ों की सालगिरह पर|
बड़ों के शुभ जन्मदिन पर शायरी के बारे में COMMENT BOX में जरुर लिखिए|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।