माँ के रिटायरमेंट पर कविताएँ यानि ब्रहमांड के सबसे मधुर शब्द के बारें में अपने जज्बात बयां करने जैसा अहसास होता है|जिन्दगी भर माँ परिवार के लिए, उनकी बेहतर परवरिश के लिए, घर के साथ बाहर की भी जिम्मेदारियां संभालती है|
माँ की सेवानिवृति पर मन के सुंदर भावों को व्यक्त करने का यह सुनहरी मौका होता है|एक सुशिक्षित माँ को कविताएँ सुना कर प्यार जताने से बेहतर तरीका ओर क्या हो सकता है!
इन्हें पढ़ना न भूले
|माँ की तारीफ में दिली अहसास से लिखी कविताएँ|
माँ के रिटायरमेंट पर कविताएँ,दिली जज्बातों को शब्दों में बताएं
माँ के रिटायरमेंट पर बेहतरीन जज्बाती रचनाएँ| 65 Online Rare Poems
1)माँ शब्द में एक ममता,नैसर्गिक रूप से हुआ करती है
घर या आफिस,ये हर किसी को संग-संग मिला करती है।
2) माँ के रिटायरमेंट ने,दिल बाग़-बाग़ हमारा किया
चाय नाश्ते का इंतज़ाम, अब दिन भर के लिए हुआ।
3)माँ की भागा-दौड़ी रिटायरमेंट से,हुई अब ख़त्म
हम हैं न वो फिर भी लगी रहेंगी,कुछ न कुछ करने में हरदम।
4)रिटायरमेंट के बाद,सोते हुए चेहरे पर,माँ के है एक भोली मुस्कान
कितनी मेहनत की जीवन पर्यन्त,न हुई कभी परेशान।
5)माँ के दिल में बच्चे बसे होते है,जैसे दिल में धड़कन
रिटायरमेंट पर बहुत सुकून से, बना रही है आज ढेरों व्यंजन।
6)रिटायरमेंट पर क्या बड़े क्या छोटे,उनकी विनम्रता के थे क़ायल
कैसे सहज कर पाती हो,न करती शब्दों से किसी को घायल।
7) रिटायरमेंट पर आफिस में,हर कोई था बहुत उदास
रखती थीं आप सबका ख़्याल,कार्य करने के साथ साथ।
8)सुबह की सैर का बहाना,मम्मा कैसे अब कर पाओगी
रिटायरमेंट के बाद,भोर में उठने की आदत क्या बदल पाओगी।
9)यूँ अब आराम से बैठने वालों में,नहीं हो मेरी प्यारी माँ
रिटायरमेंट के बाद कही हिल स्टेशन ही, घूम आए न मम्मा।
10)रिटायरमेंट मिला आफ़िस के काम से,दिल से हैं आप युवा
लिस्ट बनी हुई है पहले से ही,करिए वो सब जो अब तक न हुआ।
11)रिटायरमेंट दिल में एक धक-धक की,फ़ीलिंग भरता है
इतनी व्यस्त थी दिनचर्या जो,आराम करना तो नहीं बनता हैं।
12)रिटायरमेंट पर माँ ठीक वैसे ही,थी समय से तैयार
थोड़ी उदासी थी चेहरे पर,याद कर थी सब साथियों का प्यार।
13) जीवन भर माँ आपने समझदारी से,कठिन समस्याओं का निदान किया
असली उम्र हुई अब शुरू,पंछी के पंखो को नया अब विस्तार हुआ।
14)सेवानिवृत्ति से अकेलेपन की पीड़ा का,माँ आपको भान न होने देंगे
व्यस्त रहेंगी,दबे ख़्वाबों को पूरा करने की मशाल जला देंगे।
15)रुख़्सार मुरझाए माँ का,ऐसा नहीं कभी होगा,यक़ीन रखिए
रिटायरमेंट के बाद ख़ुशनुमा माहौल बनाएँगे,मौका तो दीजिए|
रिटायरमेंट पर poems इन hindi
16)नन्हें-नन्हें बच्चों के जीवन में,ज्ञान के दीप माँ आपने जलाए
रिटायरमेंट के बाद उपेक्षित वर्ग के बच्चें, आप से हैं आस लगाए।
17) शिक्षक बन अद्भुत ज्ञान का विस्तार,आपने ऐसा किया
रिटायरमेंट का आपकी विद्वता में, किंचित भी असर न हुआ।
18)सुबह की पहली किरणों सा, तेज बनाये रखेंगे माँ
रिटायरमेंट बाहर के काम से है मिला,घर से नहीं न|
19)सही गलत की पहचान का हुनर है,आपका व्यक्तित्व
रिटायरमेंट होने पर भी सब पूछ रहे,वाह सुंदर शख्सियत|
20)जीवन में महकती रही आप माँ,बन खुशबू-ए -रूह
रिटायरमेंट में कितने चाव से,मिलने को बेताब आपसे रूबरू|
21) माँ अपने छात्रों की कविता से, हुई बहुत भावुक आज
रिटायरमेंट से लगा उन्हें,जैसे छूट जाएगा ये बरसों का साथ|
22)रिटायरमेंट शब्द स्वयं में, अहसास कराता जुदाई का
जिनके साथ समय इतना बीता हो,अनमोल पलों का|
23)हर वक्त माँ को जीवन में, हिम्मत से देखा करते मुकाबला
आज रिटायरमेंट पर,उनके कोमल दिल का अहसास यूँ झलका|
24)जिन-जिन का माँ ने, मुश्किल घड़ी में साथ था दिया
रिटायरमेंट पर सुबकियों ले दें रहें थे,भारी मन से उन्हें विदा|
25)घर जैसा प्यार मिला माँ,आपको बाहर भी सदा
रिटायरमेंट पर सब ने बढ़ चढ़ कर,हाले दिल किया बया|
26)आंखों मे तैरते सपनें रहे,जिन्दगी भर यूँ आपके
रिटायरमेंट के बाद,मिला मौका पूरे हो वो सब आपके|
27)इस लम्बे सफर में कुछ अजनबी भी, बने अपने जैसे
रिटायरमेंट पर अनुगृहीत थे,बिलकुल हमारे अपनों जैसे|
28)खिलता हँसता चेहरा,बनी रही आप सबकी गमगुसार
रिटायरमेंट ही तो हुआ क्या हुआ,समाज सेवा में बनिए मददगार|
29)जीवन जीने का अंदाज़ अनोखा,कोई सीखे माँ आपसे
रिटायरमेंट पर भी वो जोश-खरोश,नायाब ख्याल आपके|
30)स्वस्थमय व् प्रसन्न जीवन रहे आगामी,करते हैं यह दुआ
रिटायरमेंट के बाद,आराम संग व्यायाम,का क्रम बना रहे सदा|
माँ की सेवानिवृति पर बधाई कविता
31)यूँ आंसुओं को माँ,बहुत देर से जज्ब किये हुए थी
विदाई पर कोमल शब्दों की,मीठी बातें जो हुई थी|
32)खट्टी मीठी यादों की बातें,होती हैं विदाई पर अक्सर
अरे! रिटायरमेंट माँ का हुआ था,सबके लिए वो बोली बढ़ चढ़ कर|
33)रिटायरमेंट पर माँ,कैसे करेंगी व्यक्त,सोचती थी
बाहर वाले भी बन बैठे थे अपने,खोने से उनको डरती थी|
34)माँ कहती रिटायरमेंट,भला माँ को है क्या मिलती
सच्ची बात है,लम्बी लिस्ट थी तैयार, इंतजार थी जिसकी|
35)उम्र के हिसाब से होती है रिटायरमेंट,तयशुदा समय पर सदा
माँ के अनुभव भरे दीप्तिमान चेहरे पर थी,अभी बालसुलभ अदा|
36)सेवानिवृति पर माँ के,अश्रुपूर्ण माहौल बन गया था
मीठी ओजस्वी वाणी में,जब सबको अलविदा कहा था|
37)रिटायरमेंट पर माँ की आँखों में रोज-ए -जजा दिखा
नम आँखों से उन्हें प्यार से, फिर आते रहने को कहा|
(रोज-ए -जजा=प्रलय का दिन)
38)विदाई किसी की चाहे,किसी भी कारण से हो
मन को पीड़ा बहुत पहुचातीं है
स्वभाव के धनी व्यक्तियों की तो,
याद भी कहीं ज्यादा आती है
39)रिटायरमेंट पर उसी नफासत
से,साड़ी का पल्लू ठीक किया
हर छोटे से काम में,कलात्मकता ने,
सबका हृदय हमेशा जीत लिया|
40)आंधी-तूफ़ा माँ की कर्तव्य-निष्ठा को,
डिगा ना कभी पाई
रिटायरमेंट पर सबसे बिछुड़ने के ख्याल से,
आँखें पर भर आई|
41)रिटायर होने का मतलब,
जीवन से विरक्ति नहीं होता
उम्र का हसीं पल तो माँ सच पूछो,
अब ही है शुरू होता|
42)माँ सुनो!अब तो सारा समय ही,
आपका बस आपका ही हुआ
रिटायरमेंट पर हम बच्चों को,
आने वाला है बस अब असली मज़ा|
43)वक्त की कमी कहिए या
जीवनयापन की मज़बूरी
रिटायर होने के बाद माँ हमारे संग रहेगी,
नहीं होगी दूरी|
44)दूर दराज नौकरी के सिलसिले में,
माँ की कमी थी खलती
रिटायरमेंट के बाद,
फलक अपना और जमीं अपनी है लगती|
45)रिटायरमेंट पर माँ के उनकी,
सफलता के चर्चे हुए
उससे ज्यादा ईमानदारी से करने के,
जज्बे भी सराहे गए|
माँ के रिटायरमेंट पर शायरी
46)माँ का संग साथ बना था,
सबके लिए एक सौगात
रिटायरमेंट पर लगा हम से ज्यादा
औरों के लिए भी था, वो ममता वाला अहसास|
47)आप रहे खुश और स्वस्थ,
करते है आज रब से दुआ
रिटायरमेंट काम से मिला है,
शौक पूरे करने का वक्त अब हुआ|
48)रिटायरमेंट पर सबने ली चुटकी माँ से,
कहा नो टेंशन
जिन्दादिली वाला जबाब था,
गर मिलती रही टाइम से पेंशन|
49)माँ उम्र भर काम हैं करती,
नहीं मिलती कोई छुट्टी
रिटायरमेंट होते ही,
अचार-चटनी लगी बनने,मीठी-खट्टी|
50)ये माँ की अनवरत मेहनत और लग्न थी,
हमें काबिल बनाया
रिटायरमेंट के दिन से ही,
प्यार से आराम करने का फरमान सुनाया|
51)कदम दर कदम तमाम मुश्किलें,
राह माँ की न रोक पाई
रिटायरमेंट पर इस बात की,
दिल खोल सराहना खूब हुई|
52)माँ के रिटायरमेंट पर,
बच्चों ने रखी एक पार्टी शानदार
भविष्य के लिए बुने ताने-बाने पर
सुन मातृत्व पर हुआ भान|
53)माँ के बडप्पन की,देता दाद सारा जमाना
थोड़े बुद्दू हैं हम,हाथ थामे रहना न कभी छोड़ना
गुण आपके हैं इतने, बस कुछ हमें जो मिल जाएँ
रिटायरमेंट पर अपने मन की बात,बच्चे कुछ ऐसे बताएं|
54)रिटायरमेंट पर माँ के गुणों को, याद दिलाया गया
स्वाभाविक था अपने लिए ही, बनाने को सब रचाया गया
प्यार के धागों से बुने स्वेटर और लजीज व्यंजनों की थी डिमांड
भला मना कैसे करती,एक-एक करके सब कुछ बनाया गया|
55)माँ के रिटायरमेंट पर मिली खूब बधाई
शुगर की चिंता छोड़ो,खाओ जी भर मिठाई
बच्चों ने मिल एक तरकीब फिर ऐसी बनाई
मम्मी के डाक्टर को बुला,सेहत उनकी बचाई|
माँ के रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं
56)रिटायर्मेंट के बाद बच्चों के संग
एक सुकून एक आनंद मिलता है
जीवन भर चाह कर भी नहीं दे पाते
वो सुखद पल, समय ही समय मिलता है|
57)विदाई पर दिल तो थोड़ा,उदास होता है
उम्र भर रहे साथियों से,अलगाव भी होता है
ख़ुशी उससे बड़ी,हर उस शख्स को मिलती है
जिन्दगी भर जो अपने परिवार से, दूर हुआ होता है|
58)माँ अपने बच्चों की, ढाल हुआ करती है
आती मुसीबतों में,सामने वो खड़ी होती हैं
रिटायर्मेंट पर भरोसा, बच्चे दिलाते है जब
ध्यान रखेंगे,जिंदगानी सफल उन्हें लगा करती है|
59)साथ के सभी सहकर्मी और चुप थे बौस भी तो आज
एक बेहतरीन व्यक्ति से न हो पायेगी,रोज-रोज मुलाकात
सरलता सौम्यता और सादगी की मिसाल, रही थी माँ आप
रिटायरमेंट पर कार्य से ज्यादा,चर्चा थी अनमोल गुणों की आज|
60)फेयरवेल चाहे कोई भी होता है दुखदाई
उम्र भर के साथियों से बिछुड़ने की बेला है आई
पर दस्तूर रहा है ज़माने में यह सदियों पुराना
करें ऐसे उत्तम कर्म,गुनगुनाये हर कोई तराना|
61)पहाड़ों सी मुश्किलें राह में, माँ आपकी आई
टूट जाए आम इन्सान,न टूटी आस हिम्मत दिखाई
रिटायरमेंट पर सबकी आँखों में,गंगा-धार सी बह गई
गर्व हुआ किस्मत पर अपनी,ऐसी ममता हमने है पाई|
62)एक ईमानदार व्यक्ति,किसी भी संस्था की शान होता है
तरिक्की में ऐसे ही लोगों का,बहुत बड़ा योगदान होता है
माँ घर बाहर की जिम्मेदारी,कितनी सहजता से आपने निभाई
ऐसा ममत्त्व ऐसा प्यार ही, परिवार की शम्माए-अरमान होता है|
63)ब्रहमांड में माँ सबसे सुंदर व् मधुर है नाम
दिन रात न देखे न करते देखा, कभी भी आराम
रिटायरमेंट पर भी आज, उत्साह है पूरा बना हुआ
खुश रख पाऊँ उन्हें बस,इतनी सी रब आपसे दुआ|
64)माँ बिना रब जी जीवन की नहीं,कभी करी कल्पना
बस उनका प्रेम रूपी आशीर्वाद,मेरी विनती न टालना
रिटायमेंट कह रहे है सब, है उनका आज तय हुआ होना
कबूल कीजिये मेरी दुआ,आगामी जिन्दगी हो खुशनुमा|
65)ईश्वर की प्रतिमूर्ति माँ,खुश आपको देखना चाहता हूँ
पूजा-पाठ में आपके साथ की, हमेशा कामना करता हूँ
रिटायरमेंट पर थोड़ा कुछ-कुछ, हुईं है वो उदास आज
ताउम्र उन्हें उन्ही के अंदाज़ में रख पाऊँ,प्रार्थना करता हूँ|
माँ के रिटायरमेंट पर कविताएँ हर बच्चे के मन में,उन्हें बहुत सुंदर तरीके से रखने के विचार आते है| इस ब्लॉग से आप भी प्रभावित होंगे,ऐसा पूरा विश्वास है|माँ की सेवानिवृति की रचनाएँ पढ़िए और COMMENT BOX में बताइए भी|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।