मायके पर शायरी लिखने पर वो सारी मधुर स्मृतियाँ,वो अल्हड़पन,वो रूठना-नखरे दिखाना,माँ के हाथों का बना अनुराग भरा खाने का स्वाद,पापा का सपनों को पूरा कराने में दिन-रात का साथ,भाई-बहनों संग लड़ना-झगड़ना और सहेलियों के साथ की चुलबुली शैतानियाँ| उफ़्फ़ ! कितना कुछ और पर बताना है शायरी के साथ|

आइये आपको भी लिए चलते है उस सुहाने सफ़र पर|

पढ़ना न भूलें

|माँ के आँचल पर बेमिसाल शायरी|

मायके पर शायरी

मायके पर शायरी की सुंदर बात यानि जन्म से मृत्यु तक जुड़ें रहते जहाँ दिली जज्बात

Best मायका quotes & status.61 online कोट्स

1)

बरगद के घने पेड़ की, वो घनी छाया

मायके में बसता,ममता का प्यारा साया|

 

2)

मायके का प्यारा, सुंदर सुदृढ़ आधार

जीवन मूल्यों को सीखता,यूहीं बार-बार|

 

3)

मायका माने,जी भर करो आराम

खाओ पिओ,बातें करो सुबहोंशाम।

😃😃

 

4)

माँ का घर यानी मायका प्यारा

तीन लोक में लगता सबसे न्यारा।

 

5)

माँ बन के माँ के किरदार को जाना

आंसुओं को भी, कैसे है सबसे छुपाना|

 

6)

मायके की सुनहरी यादें,संजोए रखती हूँ

दिल हो जब भारी,खुद से बातें करती हूँ|

 

7)

ईश्वर से जब भी होगी, हमारी मुलाकात

मायके से क्यों किया जुदा,करेंगे बात|

 

8)

मायके की यादें बहुत सुनहरी

पलकों पर बूँद सी रहती ठहरी।

☺️☺️

 

9)

बहन भाइयों के साथ की वो मस्ती

मायके के बाद नहीं मिलती कहीं भी|

 

10)

माँ और मायके में,रहती ममता भरी नाँव

शीतल चाँदनी सी मिलती,ठंडी-ठंडी छाँव।

 

11)

एक लड़की के बसते,जहाँ हसीन सपनें

ताउम्र ख़्वाबों को लिए,मायके में है पलते।

 

12)

एक उम्र के बाद हुआ,गहरा अहसास

मायके जैसी नहीं मिलती,ठंडी छाँव।

 

13)

माँ तेरी याद बहुत है जब सताए

मायके की ओर कदम बढ़ते जाए।

 

14)

दर्द जब हद से गुजर सा जाए

मायके की बातें,तसल्ली दे पाए।

 

15)

जब बेहिसाब हिचकियाँ,हैं यूहीं आती-जाती

मायके की याद तब,बहुत है ज़्यादा सताती।

 

16)

मायके की यादें,तमस् में भी ले आये मुस्कान

संस्कारों ने जिनकी बनायी,मेरी एक पहचान।

 

17)

मायका तो यादों का,वह सुंदर झरोखा है

जिसमें अरुणिम प्यार व सब कुछ अनोखा है।

 

18)

मायका है होता,आशाओं का लिए रोशनदान

भावनाओं के समुन्द्र सा,लिए शम्माए -अरमान|

 

19)

मायके में मिलता है इतना ज्यादा लाड-दुलार

मौसम वो गुलाबी रंगत का,नहीं आता एक बार|

 

20)

ससुराल में जब बात ही ना, कोई सुनी जाए

मायके की याद तब,बहुत ज्यादा है तड़पाए|

 

21)

माँ से दूरी यानी ज़िंदगी दिखती,होती अधूरी

ससुराल में जीवन,कभी ख़ुशी कभी मजबूरी।

 

22)

बागवाँ रहे मेरा हरा भरा,करती यही बेटी दुआ

दिल से गहरा नाता मायके से,जो है जुड़ा हुआ।

 

23)

ज़िंदगी के ताने-बाने में,उलझन जब भी आई

माँ और मायके की याद ने,नयी राह तब सुझाई।

 

24)

दबी सिसकियों को,मायका नहीं देख पाता है

खुश न होने पर भी,खुश हूँ,दिखाया जाता है।

 

25)

फेरों से पहले मैं थी,उस घर की लाडली

मेहमान बनी एक पल में,देर जरा सी न लगी।

🤔😗

 

मायके पर खूबसूरत कविताएँ

26)

माँ की आवाज़,फ़ोन पर भी,राहत दे जाती है

मायके की मीठी यादें,तरोताज़ा हो जाती है।

 

27)

मायका कोई लड़की भूल जाए,नामुमकिन

समस्याओं का हल कहाँ,बस यही है मुमकिन।

 

28

कब आएगी शब्द में,बेटी की उम्मीदें है बसती

पलकों में थमी बूंदें मचलती, नहीं है फिर रूकती|

 

29)

हम बेटियों के लिए,मायका ही सब कुछ होता है

प्यार के निमंत्रण से,जीवन सफल हुआ लगता है|

 

30)

नीम के पेड़ के नीचे,सोने का वो आनंदमयी क्षण

आँगन में मायके के बीते,वो पल बड़े ही मनभावन|

 

31)

साल की सारी ऋतुएं,समय से आती और जाती हैं

मायके की बात भी बसंत बन,दिल को लुभाती हैं

 

32)

मायके जाने की सुन,फिर नींद कहाँ है किसे आती

माँ से होंगी दिल की बातें,मिलने की तड़प बढ़ जाती।

🤗💃🤗

 

33)

कैसे न याद करूँ उन पुरफुसुं लम्हों के जज्बात

मायके संग गुजरे जो पल जो क्षण जो अहसास|

 

34)

बारिश की चार बूँदे,पकौड़ी संग अदरक की चाय

सावन के मौसम में,मायके जाने की ललक जगाए।

 

35)

नयनों में जब तब,कारे बादल उमड़-घुमड़ जाते हैं

मायके की यादों के सारे,पन्ने जैसे खुल जाते हैं।

 

36)

छोटा सा था घर मायके का,पर जैसे कोई जन्नत

बिन कहे ही पूरी होती थी,हर ख्वाहिश और मन्नत। 

 

37)

उम्रदराज़ होकर भी दिल,

बचपन की गलियों में घूमता  है

अरे! मायका कभी किसी नारी को,

कभी भी नहीं भूलता है!

 

38)

नन्ही चिड़िया की नीड़ सा,

मायके का वो मृदुल साया

बसेरा फिर कहाँ मिलता,

नहीं मिलती वो घनी छाया||

 

39)

मायके में हर गलती पर,गया

प्यार से समझाया

जीवन में कोई गुरु,

माँ जैसा कभी फिर ना पाया|

 

40)

मायके की हर बात में,

दिली अहसास जुड़े होते हैं

दूरी हो चाहे कितनी भी,

दिल के तार बंधे होते हैं।

 

41)

ससुराल हो चाहे कितना भी अच्छा,

मायका सिर्फ़ मायका ही होता है

ख़ाना खाया तुमने,ये पूछना मगर

मायके के सिवा,कहीं नहीं होता है।

 

42)

मायके की मीठी यादें,

ज़ेहन में हैं बसी गुलाब सी

महकाती दिलों-दिमाग़ को,

एक ख़ूबसूरत ख़्वाब सी।

 

43)

मायके से जुड़ी हर बात,

अनोखी जैसे एक अनमोल ख़ज़ाना

बीतता हर पल कराता महसूस,

कहा गया वो गुज़रा हुआ जमाना।

 

44)

ख़ुशबू मीठी-मीठी रहती,

जैसे कोई बसा स्वादिष्ट सा जायका

कस्तूरी की महक ढूँढी इधर-उधर,

मिलती तभी जब जाना हो मायका।

 

45)

शादी की एल्बम देख,

ख़ुशी के नीर हैं अविरल बहते

बिटिया ही क्यों जाए दूज़े घर,

सवाल अधूरे है रहते।

 

46)

चंचल हिरणी सी,

मायके में धमक थी रहती

अब अपने ही कमरे में,

अपनी हैसियत नहीं है दिखती।

 

47)

माँ पापा की छोटी सी बातें भी,

जीवन को सुखी बनाती हैं

पर जब आए परेशानी,

समझ भी तभी अच्छे से आती हैं|

 

48)

सुन आई है मायके से आज चिट्ठी

पाँव में जैसे आ गई एक नयी जान

उदास ह्रदय में बजने लगी ख़ुदबख़ुद

मधुर सुरीली मीठी सी बांसुरी की तान।

♥️🤗♥️

 

49)

मायके सी आज़ादी,

नहीं हुई फिर कभी भी हासिल

कहने से पहले ही हुई पूरी फ़रमाईश,

मान मुझे काबिल।

 

50)

बचपन से यौवन तक की,

हर बात है रहती ख़ुद याद

भले ही मिले कितना अच्छा ससुराल,

नहीं बदलते जज़्बात।

 

मायके पर कोमल अहसास लिए रचनाएँ 

 

51)

मायके में माँ कभी नहीं,

करती थी कोई शिकायत

बन स्वयं माँ,

उस किरदार की आती है समझ अहमियत।

 

52)

लाख कोशिशों के बावज़ूद,

मायका नहीं भूला है जाता

ससुराल जानबूझ कर भी,

है अनजाना सा बन दिखाता।

 

53)

माँ करती थी गर्म तेल की मालिश,

देख हल्का सा सिरदर्द

छोटी बच्ची का अहसास,

मायके की याद बताये जमाना है बेदर्द।

 

54)

दिल मेरा मुझ से सवाल,

करता हैं बादस्तूर

मायका बेटियों ही क्यूँ छोड़े,

किसने बनाया यह दस्तूर।

 

55)

मायके जाने पर नहीं होंगी रोक-टोक,

बात ऐसी सुनी थी

जब देखो चल देती है,

ये अजीब वा’दा-फ़रामोशी थी।

(वा’दा-फ़रामोश=वायदा करके न निभाना)

 

56)

माँ की लाडो करती है सदा ही

हृदय से एक अरदास

हे ईश्वर! मेरा मायका और वहां मेरी याद,

रहे आबाद|

 

57)

ससुराल हो चाहे कितना भी अच्छा,

मायका सिर्फ़ मायका ही होता है

ख़ाना खाया तुमने,ये पूछना मगर

मायके के सिवा,कहीं नहीं होता है।

 

58)

बारिश की बौछारौं में नयनों के नीर

जब घुल मिल शोर मचाते हैं

शायद कुछ आँखों में चला गया होगा,

तहरीर मेरी सब,ससुराल में मान भी जाते हैं।

 

59)

मायका कहता पति संग पूरे करना लाडो,

अपने दिल के सारे के सारे दबे अरमान

ससुराल जताता जब-तब,कौन सी आदत है तुम्हें,

जारी करता रहता मौक़ा देख,अपने शाही फ़रमान।

😌😌

 

60)

दो घरों की इज़्जत,है तुम्हें ही अब निभानी

मायके ने विदा पर,जंजीरे डाल दी अनजानी

स्वागत पर ससुराल ने,तेवर तिरछे दिखा दिए

घर की रानी का ख़िताब,न जाने कहाँ गुम हुए।

 

61)

भाई लेने आएगा,मायके जाना होगा

पैर ख़ुशी से हैं मचलते,कितने मत पूछो

झूले पर संग,सखियाँ भी होंगी साथ-साथ

दिल के उमड़े सारे हसीं जज़्बात,मत पूछो।

💃🎊💃

 

62)

पराये घर की हूँ अमानत,मायका कहता रहा

पराए घर से हो आयी,ससुराल जताता रहा

जन्मदाता ने मेहमान बना,हक़ अपना जताया

ससुराल ने शर्तों पर होगा जीना,बखूबी दिखाया

देवी मान शास्त्र-ग्रंथों ने,महिमा खूब है सदा गाई

मेरा घर आख़िर है कहाँ,समझ नहीं है अब तक आई।

 

63)

विदाई आज भी मुझे,बहुत ज्यादा रुलाती है

माँ की हिचकियाँ,रह-रह कर सताती है

पापा का काम कह चुपके से चले जाना

भाई की सूजी आँखों से सब कुछ कह जाना

बहनों का यूँ लिपट कर सुबकियाँ लेते रहना

रस्मों के नाम पर यह कैसी,व्यवस्था का बन जाना|

मायके पर शायरी हर नारी के दिल के बहुत ही करीब होती है जिसमे मीठी यादों को सजाएँ सपनों की बात होती है|बस आप भी अपने बचपन की ओर संग-संग चलिए और मायके पर शायराना कविताएँ भी पढ़िए|

COMMENT BOX में एक अच्छा सा review भी दे ही दीजिए|😀