ननद के birthday पर status यानि ननद भाभी का यूँ तो आग- पानी का बैर कहा जाता है पर अब जमाना बदल रहा है सोच बदल रही है| ससुराल की राजकुमारी ननद रानी से रखिए बना के प्यार,पिया संग रहेगी जिन्दगी में बहार ही बहार|
ननद छोटी हो या बड़ी उनके जन्मदिन को दिल से मनाइए और बदले में मान- सम्मान खूब पाइए|
पढ़ना न भूलें
ननद के birthday पर status के लिए लिखेंगे दिल से खूबसूरत अहसास,ससुराल में तभी तो जमेगी अपनी धाक
ननद की सालगिरह पर कविताएँ | 73 उम्द्दा रचनाएँ
1)नन्द की मुस्कराहट कातिल,हाय! मैं वारी जाउँ
जन्मदिन पर नयी-नयी, डिशेस बना कर खिलाऊँ|
2)ननद रानी जन्मदिन जब भी,आपका है आता
ससुराल में मानों एक त्यौहार सा, है मन जाता|
3)जीवन में आपकी आँखों में,कभी भी आँसू न आए
जन्मदिन जैसा रहे हर दिन,हर दिन मीठे गीत गाए।
Happy birthday प्यारी ननद!♥️♥️
4)शुक्रिया उस ख़ुदा को देने को,जी चाहता हैं आज
ननद मिली लाखों में एक,रहें ख़ुश और आबाद।
जन्मदिन मुबारक ननद बाईसा।💐💐
5)इन्द्रधनुष के सुंदर रंगों की, रंगोली सा जीवन रहे
भाभी मांगे दुआ खुदा से,आप बस यूँही हंसती रहें|
6)बज्मे-इश्रत सी रौनकें सजी रहें हमेशा
ननद की हसरतें हो पूरी,जन्मदिन पर हमेशा|
(बज्मे-इश्रत=प्रेम की महफ़िल)
7)आज शुभ जन्मदिन,हमारी ननद का है आया
मानों संग ख़ुशियों के पंख भी,है लगा लाया।
8)आने वाला साल हो, शुभकारी ननद रानी
जन्मदिन पर लीजिये हमारी,बधाई खूब सारी।
9)लम्बी उम्र हो तुम्हारी,ननद रानी हमारी
जन्मदिन पर खाना मिठाई खूब सारी|
10)ननद के रुखसार की रंगत, हैं उनकी पहचान
जन्मदिन पर देख पसंद की चीजें,आए मुस्कान|
11)घर भर ली लाडली ननद,कह बुलाते गुड़िया
जन्मदिन पर भी नहीं मान रही,शैतानी पुड़िया|
12)चेहरे पर बना रहेननद के,सुर्ख गुलाबों सा नूर
जन्मदिन पर,आसमां से आए देने बधाई स्वयम हूर|
13)चुटकियों में हर समस्या का,आप करें झट से निदान
जन्मदिन पर गर्व से कहेंगे आज,आप हैं बहुत महान।
14)जीवन में आपके ननद जी,न आए कभी भी अँधेरा
करें रब से यही विनती,हर ओर रहे सवेरा ही सवेरा|
15)ननद के जन्मदिन पर,देते हैं दिल से बधाई
हंसती रहें यूँही आप हमेशा, खाएं सदा मिठाई|
ननद की सालगिरह पर बधाई सन्देश
16)आपके श्रेष्ठ आचरण से ननद जी, सब होते है इंस्पायर
जन्मदिन पर दुआ यही,बनी रहें आप ऐसी ही शायर|
17)भोर की अरुणिम सुनहरी आभा सा,तेज चमचमाए
ननद के जन्मदिन पर फूलों की वर्षा,भाभी करती जाएँ|
18)ननद रानी दिल से जितनी भी,दें दुआएँ कम होंगी
विनम्रतापूर्वक,व्यवहार की मिसाल आप ही होंगी।
Happy birthday sister in law!💜💜
19)ससुराल में मिल है पाता तभी,सुख और आनंद
जब सासू माँ की बेटी,हो ख़ुशमिज़ाज यानी ननद।
20)जन्मदिन पर ननद जी आपके,करते है शुभ कामना
जीवन में हर सफलता को मिले,फ़लक सी ऊँचाई।
21)भाभी ननद का जन्मदिन मनाएं जोरदार
ननद भी भाभी के लिए बनाये जीवन यादगार|
22)पिया की बहना का जन्मदिन है मानना
खूबसूरत तोहफे से दिल है उनका जीत जाना|
23)आपके लिये ख़ुशियों का गुलदस्ता ननद जी हैं लाएँ
जन्मदिन पर हृदय से देते है,अनेकों शुभकामनाएँ।
24)ननद के जन्मदिन पर,देते हैं दिल से बधाई
हंसती रहें यूँही आप हमेशा, खाएं सदा मिठाई|
25)ननद के जन्मदिन की है करी,
ज़ोरदार खूब तैयारी
जश्न होगा ऐसा अद्धभूत,
याद करेगी दुनिया सारी।
26)कैसे बताऊँ ननद सा,
घर की आप है शोभा
जन्मदिन मुबारक बहुत बहुत,
नहीं कोई आप सा दूजा।
27)छोटी सी ननद रानी,लगती प्यारी गुड़िया
सच बोलूं तो है एकदम से आफत की पुड़िया|
28)जब प्यारी सी ननद ग़र हर भाभी को,
बस मिल जाएँ
जन्मदिन एक दिवस क्यूँ,रोज-रोज
हंस कर वो मनाएँ।
29)होते हैं हैरां सब देख कर,
आपके सुंदर नेक काम
ननद जी मुबारक जन्मदिन,
मिले जी भर आपको सलाम।
30)ससुराल में सहज भाव से रहना,
आपने ही सिखाया
जन्मदिन पर ननद जी,देख आपका प्यार,
दिल भर आया।
ननद के जन्मदिन पर शुभकामनाएं
31)ननद की सालगिरह मानना
तो एक बहाना है
भाभी को अपना दिली प्यार भी
तो दिखाना है|
32)ननद जी जन्मदिन पर बधाई
और करेंगे हम खूब धूम-धाम
एक ही दिन तो मिलता है,
कर पाते है मन का काम।
33)कदम दर कदम चूमे कामयाबी,
जिधर भी आप जाएँ
जन्मदिन पर ननद जी,
देते आपको दिल से यही दुआएं|,
34)जन्मदिन ले कर आया है,
संग अपने ख़ुशियों की बहार
जन्मदिन पर देते दुआएँ दीदी आपको,
दिल से हज़ार बार।
35)करते हैं ऐलान जोर से,
ननद हमारी हैं सुपर-डुपर कूल
जन्मदिन पर देखिए लाएँ है,
आपकी ही पसंद के सब फूल।
😊😊
36)साल में ननद के birthday का दिन,
है बहुत ही स्पेशल
सब से मिलना जुलना,ले लेना दीदी,
आशीर्वाद जी भर कर।
37)जीवन में हर डगर पर फूलों की,
होती रहे बरसात
जन्मदिन पर ननद जी,
माँगे दिल यही आपके लिये सौग़ात।
38)रब से करते दुआ,जीवन में आपके
न आये ग़म की परछाई
ननद के जन्मदिन पर भाभी देती हैं,
प्यार भरी ढेर सारी बधाई।
Happy birthday Dear didi 🌹🌹
39)दिन होली सा और रात दिवाली की,
रौनक बन चमकें
जन्मदिन पर ननद के,भाभी दिल खोल,
नाचे खूब जमके|
40)हों पूरे वो सारे सपनें आपके,
जो नयनों में है सजाएँ
ननद रानी जन्मदिन पर,
यही ख्वाब की करते हैं सदाएं|
41)हर वक्त दुःखदर्द में रही सदा आप,
खड़ी बन चट्टान
जन्मदिन पर ननद के मांगे भाभी,
हो पूरे उनके सब अरमान|
42)शिक्षित और समझदार,
ननद की हमारी यही पहचान
जन्मदिन पर भी है चाहती,
सादगी से ही हो सब काम|
43)मुझ को मुझ से ज़्यादा,
ननद रानी हैं आप समझती
जन्मदिन मुबारक,
क्या एक गाना की फरमाइश हूँ कर सकती।
😊😊
44)छोटी सी ननदिया के पांवों में,
बाजे पायलिया छम-छम
जन्मदिन पर कभी चखे केक
कभी खाए मीठे चम-चम|
45)स्वस्थ रहें मस्त रहें आप
और ख़ुशियाँ की छाई रहे बहार
जन्मदिन पर ननद की माँगे दुआएँ,
मनाए दिन ये बार-बार।
हैप्पी बर्थडे ननद रानी
46)दिन सालगिरह का बस ऐसा,
इस बार,यादगार बन जाए
ननद रानी को हमारे,
जीवन भर मीठी यादें दे जाए।
47)ननद जी के जन्मदिन पर देती हूँ,
लख-लख बधाइयाँ
हर दिन स्पेशल रहें,न हो शुगर कभी,
खाए ताउम्र मिठाइयाँ।
🤪🤪
48)ननद जी का हमारी दिल है,
बहुत ही नरम और कोमल
जन्मदिन है उनका पर सहयोग से
कम रही करा यूँही हिलमिल।
49)कभी चाकलेट कभी चाहिए आइसक्रीम
तो कभी मांगे पिज़्ज़ा
ननद खाने की शौक़ीन,
जन्मदिन पर मिलेगा उन्हें ज्यादा हिस्सा|
50)ननद जी आपके उज्जवल भविष्य की,
हैं कामना करते
जन्मदिन पर लायें है ढूंढ कर,
सबसे खूबसूरत गुलदस्ते|
51)इस स्पेशल जन्मदिन पर,
देते है ढेर सी शुभकामनाएँ
आपकी तरह ही ननद जी,
हर साल यह दिन ख़ुशी से मनाएँ।
52)ननद भाभी के रिश्ते को,
आग-पानी कह दुनिया बुलाती
जन्मदिन पर मगर लबों पर,
दुआ-दुआ ही है माँगी जाती।
Happy birthday Dear Sis in law!💙
53)मुस्कुराहट है आपकी ननद बाईसा,
एक प्यारी सी पहचान
जन्मदिन पर लायेंगे तोहफ़े,
रख आपकी पसंद का ध्यान।
54)ननद के रहने से घर में,
बनती रहतीं है खूब सारी मिठाइयाँ
जन्मदिन पर देखो तो सब आज,
मिल देंगे आपको ढेरों बधाइयाँ|
55)आपके भाई संग भाभी भी,
जन्मदिन पर माँगे ढेरों दुआएँ
ननद जी हमें भी आप भाए,
देते है इसलिए शुभकामनाएँ।
56)जन्मदिन जब -जब भी है आता,
संग-साथ ख़ुशियाँ भी है लाता
ननद रानी तुमको मुबारकबाद,
कहने का अवसर है दे जाता।
57)ननद के बिना ससुराल में,
कुछ अच्छा ही नहीं है लगता
जन्मदिन लाया मौक़ा ऐसा,
कहें मुबारक,कहना अच्छा है लगता।
58)हसीं हैं आप ननद इतनी,
नज़र उतर ली जाएँ
जन्मदिन की फिर तसल्ली से
बधाई दी जाएँ|
59)छोटी सी ननदिया हो,पर हो हमारे भी
दिल का प्यारा टुकड़ा
जन्मदिन मनाएंगे ऐसा,देखे चंदा भी,
जमीं वाला चाँद सा मुखड़ा|
60)आपके हर ख्वाब की तासीर हो पूरी
नयनों में बसते सपनों की आस हो पूरी
ननद के लिए प्यार की क्या दूँ मिसाल
भाभी मांगे दिल से,कबूल दुआ हो पूरी|
ननद के जन्मदिन की wishes in हिंदी
61)चाहे घर में सुविधाएँ हो चंद
नहीं होगा मन को कोई भी ग़म
बस होना चाहिए आनंद ही आनंद
संग साथ हो बस प्यारी सी ननद।
Love You ननद रानी!💖💖
62)जलते है सब रिश्तेदार देख,
ननद और मेरी यारी
काला टीका लगाती हूँ दोनों के,
जोड़ी है ही हमारी न्यारी।
63)ससुराल की बगिया में ननद जी,
आप है सबसे ख़ूबसूरत फूल
जन्मदिन मुबारक,
सीखेंगे रहना हम भी आप जैसे ही कूल|
64)सब से प्यार मिले इतना,
न हो कभी भी आँखें नम
जन्मदिन पर करते कामना,
बढ़ते रहे सफलता के कदम।
Happy b’day दीदी!❣️❣️
65)आपके उत्तम कार्यों की लिस्ट,
यूँही बस बढ़ती जाए
जन्मदिन पर ननद को,
भाभी की नसीहत रास आए।
66)हर साल क्यों,जन्मदिन ननद का
मनाएंगे हर रोज
हैं वो इतनी स्वीट और केयरिंग,
बधाई देंगे शबो-रोज|
(शबो-रोज=दिन रात)
67)जन्मदिन पर ननद के लिए,
चाहते है देखना उनका मुस्कुराता चेहरा
जिस घर जाए वहाँ रहे,
सुख समृद्धि सहित उम्मीद का बसेरा।
68)एक अविरल अनवरत साल की,
सुंदर हो शुरुआत
सालगिरह पर ननद जी आपके,
हर दिन हो जैसे सौग़ात।
69)जीवन जब एक साथ ख़ुशी संग,
ख़ुशहाली का तोहफ़ा है देता
मन लीजिए ससुराल में भाभी को,
ननद के रूप में सौग़ात है देता।
Happy b’day Dear Sister in law!🌹
70)कभी भी कोई भी आपकी मुस्कान पर,
न डाले अपनी ख़राब परछाई
जन्मदिन पर केक संग काला टीका भी,
लगाने संग ले मैं आई।
71)जन्मदिन जब भी छोटी ननद का है आए
ससुराल में एक उत्सव सा नज़र आए
आखिर लाडली है घर भर की,नन्ही परी
आसमां भी तारों की थाली लेता सजाए|
72))रब से करते दुआ,जीवन में आपके
न आये ग़म की परछाई
ननद के जन्मदिन पर भाभी देती हैं,
प्यार भरी ढेर सारी बधाई।
Happy birthday Dear didi 🌹🌹
73)जब दिल से कोई आशीर्वाद,जन्मदिन पर देता है
सच पूछो साल भर,सब कुछ अच्छा ही रहता है
ननद रानी आप स्वयं में हो,प्रेरणा और मिसाल
ग़मगुसार बन करती हो मदद्द सबकी,हैं आप बेमिसाल।
ननद के birthday पर status लिखते हुए ननद रानी के साथ बिताये पल है याद आते,सुनहरी यादों की खुशबू से दिल भर जाएँ|पढ़िए sister in law पर शानदार कविताएँ| COMMENT BOX में अपना review देना न भूलें|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।