शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए शायरी यानि एक ऐसा मौका पति के लिए जब वह अपनी दिल की कोमल भावनाओं को कविताओं द्वारा अपनी जीवनसंगिनी को पंहुचा सकता है|बात तो बहुत दिलचस्प है|🥰

आइए पढ़ते है जरा उनके जज्बात,रूबरू कहने में हिचकचाते है जो जनाब|

यह भी पढ़ना न भूलें

|पत्नी को खुश करने वाली मोहब्बत भरी शायरी|

शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए शायरी

शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए शायरी,नायाब रचनाओं से पति ने कह डाली दिल की बातें सारी 

विवाह की वर्षगांठ पर पत्नी को बधाई| 67 उम्द्दा रचनाएँ हैं बन पाई 

 1)ऐ -मेरी प्यारी हमसफर,मेरी दिलरुबा 

रहो खुश सदा देते दिल से ढेरों दुआ|

❤️❤️

 

2)हर पल पुरफ़ूसूँ-लम्हा बन,जगमगाए

सालगिरह पर हैं लाए,ढेर सी दुआएँ।

(पुरफ़ूसूँ-लम्हा=जादुई क्षण)

 

3)शादी की सालगिरह तो एक बहाना है 

शायरी से प्यार तुम्हें आज अपना जताना है|

 

4)सूरत और सीरत दोनों ही हैं,बेहद ख़ूबसूरत

भाग्यवान हूँ मिली ईश्वर की,अनुपम नेमत।

💐💐

 

5)नज़रों से ही नज़र रहा हूँ,उतार तुम्हारी

सालगिरह पर लग रही हो,बहुत ही प्यारी।

 

6)ज़िंदगी की सारी तम्मनाएं हुई पूरी

सालगिरह पर लगता,हुई दुआएँ पूरी।

 

7)पत्नी के रूप में लाई हो,जीवन में बहार

सालगिरह पर बयाँ करेंगे,है कितना प्यार।

 

8)सालगिरह पर शायरी,तुम्हारे लिये है बनाई

रोज़ तुम ही सुनाओ,भला ये क्या बात हुई।

 

9)तुम्हारे सुंदर पाए-नक्श से घर में,महकी हवाएँ

सालगिरह पर दिल से देते,तुम्हें शुभकामनाएँ।

 

10)तुम से कर शादी,करता रोज़ अब इबादत

सालगिरह पर भी नहीं छूटी,मेरी यह आदत।

 

11)रिश्ता हमारा रहेगा हमेशा ही,मस्त हमदम

सालगिरह पर करते आश्वस्त,आये चाहे कितने ग़म।

 

12)तुम संग बसाया है,अपना सुंदर स्वप्निल संसार

पत्नी जी सालगिरह की बधाई, कीजिए स्वीकार।

🌹🌹

 

13)ये जो बिन बोले ब्यां,करती हो अपनी बात

सालगिरह पर सिखा दो,न,हमें भी आज।

 

14)दिल के सिंहासन पर है, राज तुम्हारा 

 हाज़िर हुए हैं कहने, हाले दिल हमारा|

 

15)देता सुबह से ही दिल तुम्हें, ढेरों बधाइयाँ 

कैसे दिखाएँ प्यार भरी, दिल की गहराइयाँ|

 

Happy Anniversary प्रिय पत्नी जी

 

16)शादी की वर्षगांठ मुबारक तुम्हें प्रिया 

साल कैसे बीता,पूछे धड़कता मेरा जिया|

 

17)चंचल से नयन तुम्हारे,चैन चुरा हमारा हैं जाते

सालगिरह पर भी,रिटर्न गिफ्ट की डिमांड है जताते।

 

18)लबों पर बिंदास मुस्कान,है बहुत आकर्षक

सालगिरह पर देते दिल से बधाई खूब संग-संग|

💚💚

 

19)कोई नुक़्स नहीं मिलता,ढूँढने से भी बार-बार

हैप्पी बर्थडे पत्नी जी,लाए हैं देखिए नौलखा हार।

 

20)हाथों में थामा जब से,

तुम्हारा नाज़ुक नरम हाथ

ज़िंदगी हुई मुकम्मल,

देते दिल से मुबारकबाद।

 

21)तुम्हारे चेहरे पर खिलती हंसी,

बहुत फबती है

सालगिरह पर बधाई देने की,

बात भी जँचती है।

 

22)बताते हैं आज चलो तुम्हें एक राज़,

जानेजाना

तुम्हारी मुस्कान है शक्ति हमारी,

हमने पहचाना।

 

23)दिल को सौंप तुम्हें,

हुआ मैं अब तो अब बेफिक्र

सालगिरह पर सरप्राइज़ होगा,

नहीं किया यूँ ज़िक्र।

 

24)सारी समस्याओं को झट से,

सुलझाती हो

चाहे हो घर की या औरों की,

युक्ति खूब लगती हो।

Love You Dear Wife!💖💖

 

25)मोहब्बत का होता ज़िक्र,

तुम ही दिखाई हो देती

शादी की वर्षगाँठ पर भी,

दुल्हन सी हो दिखती।

 

26)रखती हो इतना ध्यान,

कि आदतें मेरी बिगड़ गई

सालगिरह पर भी इंतज़ाम में,

तुम ही हो लगी हुई।

 

27)पाकर तुम्हें मानता ख़ुद को,

बहुत ख़ुशनसीब

बधाई देते रिश्ते दार,

कहते मुझे मैं हूँ ज़हेनसीब।

 

28)तुम्हारे आगमन से जीवन में आई,

हसीं फ़िज़ाएँ

सालगिरह पर घर आँगन में भी है 

जैसे नयी जान आई।

 

29)गर्व ख़ुद पर है बहुत,

जब संग है तुम सी दिलदार

ईश्वर तुम्हारे निर्णय पर,

करते जय-जयकार।

जन्मदिन मुबारक हो! ❣️💗❣️

 

30)हो मेरे दिल की धड़कनों में,

सदा से ही बसी हुई 

सालगिरह पर लग रही हो,

दुल्हन सी छुई-मुई|

 

Wedding Anniversary पर पत्नी को बधाई सन्देश

 

31)खूबसूरत चेहरे पर छोटी सी,

बिंदी भी चमकती है 

सालगिरह पर चलती हो संग जब,

निगाहें थमती हैं|

 

32)प्रेम विश्वास और समर्पित 

हमारा तुम्हारा प्यार 

शादी की सालगिरह लाई संग,

खुशियों की बहार|

 

33)सालगिरह पर करता दुआ,

रुख़्सार पर रहे बना नूर

चहकती-महकती रही यूँही,

हो तुम मेरी कोहिनूर।

 

 

34)सुख दुख में हर हाल खुश रखने का,

वायदा है किया

सालगिरह एक औपचारिक रस्म,

इसे भी मनाऊँगा।

 

35)हूँ बहुत क़िस्मतवाला,

जो विवाह तुम संग हुआ

जीवन भर ख़ुशियाँ दे पाऊँ,

करता ख़ुदा से दुआ।

Happy Anniversary My Lovely Wife!

💐🌹🌹💐

 

36)एक ग़ैर ज़िम्मेदार को,

दायित्व का पाठ सिखाया

सालगिरह पर भी कितने प्यार से,

सबको है बुलाया।

 

37)न जाने कैसे मन को पढ़ लेती हो,

होती जब खटपट

सालगिरह पर रिटर्न गिफ्ट भी ले आयी,

तुम झट-पट।

🤓🤓

 

38)शांत समुंदर सी लहरों का,

हो तुम अद्धभूत संसार

हैप्पी एनिवर्सरी स्वीटी,

दिल कहता तुम्हें बार-बार।

 

39)घर भर में माहौल बनाये,

रखती हो हर वक्त ख़ुशनुमा

सालगिरह पर बधाई छोटा सा शब्द,

कर्ज़दार मैं हुआ।

 

40)हैरान होकर चाँद झांके 

आसमान देखने तुम्हें प्रिया

सालगिरह पर हमारे चाँद से ,

जलता है वो ज़रा-ज़रा।

 

41)शादी की सालगिरह पर देते 

वचन एक ओर आज 

तुम्हारी चेहरे की मुस्कान रखेंगे बनाये,

करो विश्वास|

 

42)रुख़्सार पर यूँ  ज़ुल्फ़ों का,

तेरे बिंदास हो बिखर जाना

जान पर बन है आती,

उस पर मुस्कान भी है क़ातिलाना।

🤪🤪

 

43)नास्तिक था नहीं माना था मैंने,

ईश्वर को भी कभी 

तुम्हरे प्रेम पूर्वक व्यवहार ने,

आस्तिक बनाया अभी|

 

44)नफ़स दर नफ़स बसी हो,

रहता दिल मेरा हरा-भरा  

सालगिरह पर नहीं रोक पाया,

कहने से मैं भी जरा|

 

45)शादी की शुभ वर्षगाँठ पर देते हैं,

तुम्हें बधाई ख़ास

आख़िर जीवन में हमारी हो

तुम ही तो ख़ासमख़ास।

 

शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए कविताएँ 

 

46)सालगिरह पर सुनो तुम्हें शायरी से ,

लिख भेजे हैं दिल के अरमान

हो मेरी ज़ोहराजबीं तुम्हीं

हो इस दिल की मलिका-ए-जान।

 

47)जीवन की डोर बाँधीं है एक दूज़े से,

हमेशा के लिए

सालगिरह याद दिलाता वहीं मीठी रस्में,

ताजगी लिए।

 

48)नित रोज़-रोज़ नए-नए व्यंजनों की लत,

लगा दी है ऐसी

सालगिरह पर भी स्वादिष्ट पकवानों की,

सुगंध है महकी-महकी।

Happy Sweet Anniversary ji!

🌹❣️🌹

 

49)ये तुम्हारी सरप्राइज़ देने की अदा,

उफ़्फ़! तौबा-तौबा

सालगिरह पर भी होगा कुछ नया,

कहता दिल मेरा।

 

50)हे रब्बा जी,बस खुश रख पाऊँ,

अपनी प्यारी सजनी को

सालगिरह का तोहफ़ा आ जाये पसंद,

जीवनसंगिनी को।

 

51)तन पुलकित मन पुलकिल,

नहीं कोई अब अभिलाषा

सालगिरह बाहर मनायेंगे,

करेंगे पूरी सारी तुम्हारी आशा।

52)पहनती हो जब कोई भी 

क़ीमती आभूषण या ज़ेवर

सालगिरह पर दमकता चेहरा,

दिखाना मत बस तेवर ।

 

53)एक समझदार हो जीवन साथी,

फिर ओर क्या चाहिए

सालगिरह पर बधाई अनेकों,

बस ख़ुदा की रहमत चाहिए।

 

54)नहीं कोई ऐसा पैमाना,

दिखा सके अपने दिली जज़्बात

वर्षगाँठ पर शादी के अपनी,

आओ लगाये ठुमके साथ-साथ।

😀😀

 

55)मेरे जीवन की बन गई हो,

लाइफ़लाइन सुनो प्रिया

सालगिरह पर देते बधाई,हुक्म दो तो,

बंदा हाज़िर हुआ।

Happy Anniversary Dear पत्नी जी

56)पति पत्नी का रिश्ता आता,

ख़ुद आसमाँ से  बनकर

सालगिरह याद दिलाता हर साल,

रहना आपस में बंध कर।

 

57)लोग जल जाते हैं देख हमारी 

सजी संवरी सी जोड़ी 

सालगिरह पर लगते 

जैसे दूल्हा दुल्हन की नवेली जोड़ी|

 

58)अपनी बगिया के सबसे ख़ूबसूरत फूल को,

देते हैं बधाई

सालगिरह मुबारक धड़कातीं जी,

पूरी हों आपकी कामनाएँ।

 

59)ईश्वर की कृपा से ही मिली,

तुम सी बीवी  सवेंदनशील

सालगिरह पर भी आवभगत में हो लगी,

इतनी हो मननशील।

 

60)फेरों में हाथ तुम्हारा थामा था,

साथ हर जन्म निभाऊँगा

सालगिरह मुबारक,अगले सात जन्मों में भी,

बात यही दोहराऊँगा।

61)अब पूजा पाठ होगा यूँ स्वीकार,

नहीं था मुझे यक़ीन

इनायत ख़ुदा ऐसे करेंगे,

सालगिरह मुबारक ऐ-नाजनीन।

62)रुखसार पर आज भी वहीँ, 

शादी के दिन वाली सुर्ख रंगत 

सालगिरह ही क्यूँ रोज ही दिल यह चाहे, 

तुम्हारी ही संगत|

 

63)तारीफ़ करने के लिए,

न जाने क्यूँ गुम से हो जाते हैं शब्द अक्सर

सालगिरह पर दिल खोल कहते है,

करते सिर्फ़ तुम से प्यार दिलबर।

 

64 )धर्मपत्नी जी दिल से कीजिए स्वीकार,

हमारी सारी  शुभकामनाएँ

सालगिरह जैसी ही रहा करो बन-ठन कर

,पूरी हों कामनाएँ।

💗❣️❤️

 

65)जो ख़ुद ही हो ईश्वर का,सबसे सुंदर उपहार

उसे आख़िर तोहफ़ा दें क्या,सोचते हैं बार-बार

सालगिरह पर दिल से,निकलती हैं यहीं दुआएँ

करते कामना काश तुम्हें हमारी भी,उम्र लग जाए।

 

66)कोई कहता बने हम,एक दूज़े के लिए ही पार्टनर

कोई सराहता कह यह,made for each other

इनायत उस ऊपरवाले की,बंधे एक प्यार में हम तुम

सालगिरह पर बधाई दिल से,तुम्हें देते है आज हमदम।

67)वचन सात फेरों पर लिये थे जो सजनी,जीवन भर निभाएँगे

शादी की सालगिरह पर जम कर,पहले मिठाई मगर खाएँगे

आज कोई न रोक-टोक होगी,न होगी कोई भी ना भाषणबाज़ी

डांस करेंगे जी भर के,संग संग गायेंगे सभी बन एक बार बाराती।

शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए शायरी किसी भी पति के लिए एक सुनहरी मौका है अपने दिल के जज्बातों को बताने का|पढ़िए विवाह की वर्षगांठ पर जीवनसंगिनी को शुभकामनाएं | COMMENT BOX आपकी राय की इंतजार में है| 😍