बहू के जन्मदिन पर बधाई सन्देश  पर इतना ही कहना चाहूंगी कि :

घर की हूँ लाडली बहू और सास भी हूँ फेवरेट

इस ब्लॉग से बताने हूँ आयी,कुछ ख़ास राज़ विशेष।😊

बस अपनी पुत्रवधू को अपना बनाने की special शेरो-शायरी को पढ़िए और मुस्कुराइए और संग-संग आज़माइए।😀

पढ़ना न भूलें

|सासू माँ के लिए अनमोल कविताएँ|

बहू के जन्मदिन पर बधाई सन्देश की बात,ससुराल दिखाए प्यारे से सुंदर जज्बात 

पुत्रवधू की सालगिरह पर कविताएँ |61 बेमिसाल रचनाएँ 

1)गुणों की है खान,हमारी बहू प्यारी

जन्मदिन की बधाई,तुम्हें ढेर सारी।

💐🌹💐

 

2)सूरत सीरत में ख़ूबसूरत और 

है उत्तम व्यवहार

जन्मदिन पर बहू रानी बधाई!

रहना सदाबहार।

 

 

3)धन्यवाद उस ख़ुदा का,

बहू के रूप में सौंपा एक उपहार

सालगिरह पर देते आशीर्वाद,

रहो ख़ुश मिले सबका प्यार।

 

4)बालिका वधू नहीं,अब तो बहू चाहिए स्मार्ट

पति संग कंधे से कंधा मिला,चले दिन रात

घर में माखन संग मिश्री जैसे,घुल-मिल जाए

खुश हो जब हाय मम्मा कह,गले लग जाए।

Happy birthday sweet bahu!!❣️❣️

 

5)शांत सौम्य अच्छी श्रोता और 

हो बहुत बुद्धिमान

चुटकियों में करती झट से हल,

समस्या का समाधान।

Happy birthday Dear Bahu Rani!!

💐🌹🎉🌹💐

 

6)ख़ूबसूरती में तो उफ़्फ़!तुम हीरोइन हो लगती

स्वभाव में चाँदनी सी,शीतलता है खूब जमती

जन्मदिन को मनायेंगे बहुत,धूमधाम से हम आज

भला ऐसी संस्कारी बहू,सब को कहाँ है मिलती।

🌹🤗🌹🤗

 

7)अदब-क़ायदा है ख़ूब और 

है बहुत संस्कारी

दिल देता बधाई बहू तुम्हें,

लंबी उम्र की सारी

 

8)रहती हो व्यस्त कभी जॉब,

तो कभी जाती हो ज़िम-शिम

जन्मदिन पर बताते है आज तुम्हें

हो हमारी अलीबाबा वाली सिम-सिम।

😃🤪

 

9)बेटी की कमी हो गयी अब पूरी 

बहू ने आकर भर दी झोली पूरी|

 

10)तुम्हारी आँखों में,कभी भी आँसू न आएँ

जन्मदिन पर रब से,करते यही हम दुआएँ।

💗❣️💗

 

11)जीवन का हर पल हर लम्हा,रहे आनंदमय

जन्मदिन जैसा ही रहे हर क्षण,हो मंगलमय।

 

12)आज जन्मदिन बहू रानी का,है आया

ढेरों दुआओं देने को,मन भी है हर्षाया।

💚❣️💚

 

13)ज़िंदगी का हर पल,गुनगुनाता रहे तराना

जन्मदिन मुबारक बहू,रहे हर क्षण सुहाना।

 

14)नये नये सुंदर अवसर,जन्मदिन तुम्हारा लाएँ

आशीर्वाद देते दिल से,ख़ुदा की इनायत छाएँ।

 

15)आँखों में बसे सपनों को,मिले मंज़िल माक़ूल

जन्मदिन पर मिले इतनी बधाई,दुआ हो क़बूल।

बहू रानी पर बेहतरीन कविताएँ 

 

16)मस्त मौला सी ही रहना,है यही कामना

जन्मदिन पर बहू,तुम्हारे है यही तमन्ना।

 

17)बहू रख सेवा भाव 

लगती अपनी ही बिटिया 

ध्यान करती खूब 

नहीं पकड़नी पड़ेगी कभी खटिया|

 

18)आने वाले साल हो,

हमेशा ही ख़ुशहाल

जन्मदिन सा ही मने,

हर दिन हर साल।

Happy birthday Dear Bahu!

💖🎂💖

 

19)हंसती चहकती बस,

ऐसी ही सदा बनी रहना

गौरव हो बहू तुम हमारा,

मान यूँही बनाये रखना।

 

20)अधरों पर मीठी मुस्कान,

तुम पर है बहुत जँचती

जन्मदिन पर देखो आसमाँ में,

चाँदनी भी है खिलती।

 

21)हर रोज़ नये नये सरप्राइज़ से,

बनाती हो सस्पेंस

बहू के जन्मदिन पर,

रखी पार्टी एक भव्य विशेष।

💗🤗💗

 

22)सदा ख़ुश रहो और मुस्कुराती रहो

जन्मदिन पर मिठाई बना खिलाती रहो।

 

23)जीवन में उतार-चढ़ाव,

जब भी तुम्हें डराए

प्रभु का आशीर्वाद,

हर मुसीबत से बचाए।

Happy Birthday!! Bahu rani!♥️

 

24)प्यारी सी बहू के आने से, 

हुए सब वाईब्रेट

हर दिन जैसे बर्थडे कर रहे, 

सब सेलिब्रेट|

 

25)प्रभु के आशीर्वाद से घर को मिली,

एक नेक सौग़ात

बहू रानी जन्मदिन पर,

देते दिल से खूब सारे आशीर्वाद।

 

26)सिर्फ़ आज ही नहीं,

आने वाले साल हो शुभकारी

जन्मदिन पर दिल से दुआयें,

हर पल बने हितकारी।

 

27)हर दिन होली और रात

,दिवाली सी जगमगाए

सालगिरह पर बहू देखो,

आसमाँ में तारें चमचमाए।

🎉💖🎉

 

28)बेटी की कमी की पूरी,

बहू के रूप में आकर

जन्मदिन की बधाई तुम्हें

,जियो बिंदास होकर।

 

29)दुल्हने-लिबास में बन आई,

एक परी घर हमारे

जन्मदिन पर बहू को अपनी,

बधाई देते हम सारे।

 

30)बहू होकर भी बेटी जैसी ही,

करती हो केयर

हर बात में लेती हो सलाह,

करती बातें शेयर।

Happy birthday Dear Bahu!!

💖🎉💖

Best सुविचार शायरी on daughter in law 

31)एक परी सी बहू हमारी,

बहुत ही है विचारशील

जन्मदिन पर बहुत बधाई

,रहना सदा मननशील।

 

32)सूने से जीवन में बन आई हो,

जैसे कोई इंद्रधनुष

जन्मदिन पर दिल से दुआएँ,

निकलती ख़ुदबख़ुद।

 

33)सुंदर सजीली नफ़ासत से भरी,

बोले मीठी बोली

इत्तेफाक देखो!जन्मदिन बहू का आया,

है आज होली।

 

34)बहू हमारी चंदा जैसी,

लगती एकदम राजकुमारी

जन्मदिन मुबारक तुमको,

हो सबकी राजदुलारी।

 

35)बजती घर में झम-झम,

पायल की झंकार  

बहू के आगमन से, 

फिजाएं गुनगुनाये हर बार|

हैप्पी बर्थडे!

 

36)दिल की बात देखो कहना,

बेझिझक होकर

बहू नहीं सच में लगोगी बेटी तुम,

हो बेफिकर।

हैप्पी बर्थडे प्यारी बहू!

💐🎉💐

 

37) बेटे की पसंद की दाद है,

सब देते खुश होकर

जन्मदिन पर देते दिल से बधाई,र

रहो बनठंन कर।

 

38)करते हैं ईश्वर का धन्यवाद,

एक नगीना है हमें सौंपा

जन्मदिन की बधाई बहू रानी,

तुम ने ख़ुशियों का बीज है रौपा।

 

39)हमारी बहू रानी के जीवन में,

भोर की अरुणिमा रहे छाई

हंसती खिलखिलाती ज़िंदगी में

जन्मदिन सी ही मधुरता ले अंगड़ाई।

 

40)बहू तुम्हारे आने से संग साथ,

सहेलियों का छूट सा गया

 जन्मदिन पर देखो,

इसलिए सबको बुला भी लिया।

Happy surprised birthday!🌹😀🌹😀

 

41)सालगिरह पर देते बहू तुमको,

यही एक आशीर्वाद

जीवन में हर ख़ुशी पाओ

रहो स्वस्थ प्रसन्न और आबाद।

 

42)जीवन में बस तुम्हारे रहे

,हर तरफ़ उजाला

जन्मदिन पर बधाई,

दिल कहे वाउ! जिंगिलाला।

 

43)शुभ दिन है आज,

ख़ुशियाँ मनाने को है आया

बहू के जन्मदिन पर,

मायके वालों को है बुलाया।

 

44)बहू रानी तुम्हारे जन्मदिन को,

ख़ास खूब मनायेंगे

केक काटेंगे संग मिल कर,

नाचेंगे और फिर गायेंगे।

 

 

45)खींचती हर किसी को,

तुम्हारी ये मोहक मुस्कान

सालगिरह पर बधाई बहू रानी,

हो तुम हमारी शान।

 

घर की लक्ष्मी पर सुंदर शायरी 

 

46)बहू संग जोड़ स्नेह का नाता,

सास से बनी उसकी सहेली

शुभ जन्मदिन पर होगा जश्न ऐसा

दुनिया देगी मिसालें रिश्तों की अलबेली।

 

47)घर हो या बाहर,

क्या ख़ूब हो सम्भालती

जन्मदिन पर भी ख़ुद,

व्यवस्था को हो जाँचती।

 

जन्मदिन की हार्दिक बधाई बहू!!💜🎉💜

 

48)जब दिल की बात खुल कर कहती हो

सच में हमारी बेटी जैसी ही लगती हो

थोड़ी सी नोंक-झोंक है होती अच्छी

जन्मदिन पर बधाई संग कही बात सच्ची।

😀❣️❣️😀

 

49)पिता तुल्य देती हो हमें,मान-सम्मान

बेटे की दुल्हन की,बनी है एक पहचान

महका है घर आँगन,बहारें छा हैं गई

जन्मदिन पर ससुर जी,ने दी है बधाई ।

 

50)मीठी बोली ऐसी है तुम्हारी,

रहती यही एक आरज़ू

जन्मदिन पर सजो दुल्हन सी,

धीरे से करो गुफ़्तगू।

 

51)सुबहों से शाम तलक,

रखती हो सबका कितना ध्यान

सालगिरह पर बहू रानी बधाई,

बैठो आज करो आराम।

 

52)ज़िंदगी में ग़म कभी भी,

आकर हिम्मत को न आज़माए

जन्मदिन मुबारक बहू

,रब तुम्हें सही रास्ता तब दिखाएँ।

🌺💗🌺

 

53)अपनी रीति-रिवाजों की,गहरी समझ है

बड़ों के प्रति अदब-क़ायदे में,अव्वल है

जन्मदिन ऐसी मेरी,सुघड़ बहू का है आया

घर का कोना कोना, हो हर्षित मैंने सजाया।

 

54)जिस घर में सुशील बहू का,आगमन है होता

वहाँ ख़ुशियों का बसेरा भी,आ प्यार से रहता

घर के बागों-बहाँरा में,आ जाती है एक रौनक़

शानदार पार्टी का आयोजन तो है वहाँ बनता।

💐🌹🌹💐

55)इस घर में दिखती हो,जैसे आसमान में तारें

जन्मदिन पर बहू की तारीफ़ करे सारे के सारे

दिल से देते हैं अपनी बिटिया को,बहुत बधाई

जुग-जुग जियो,खाओ सारी उम्र जी भर मिठाई।

 

56)सास बहू का नाज़ुक सा,रिश्ता है कहलाता

पर तुमसे मिल लगा है जन्मों का जैसे नाता

सोच विचार से हर बात को,हो तुम सुलझाती

जन्मदिन पर दिल दे दुआ,प्यारी बहू हो कहलाती।

 

57)ना ननद से ना देवर से,रखती हो कोई अहम

रखती हो ध्यान सबका ख़ूब,नहीं कोई वहम

देती हो मेरी भूमिका को,बैलेंस बनाने का क्रेडिट

जन्मदिन मुबारक,वादा है रहेगी मेरी यही हैबिट।

🌷❣️🌷

 

58)नहीं मानती मैं वो सब बेकार के कर्मकांड

जो तुम्हें हम से परायापन महसूस कराए

इस घर की शोभा,बहू रानी तुम से ही तो है

जन्मदिन मुबारक,अब आगे चलाने की बारी है।

 

59)बहू संग सास का रहता,छतीस का आँकड़ा

मैंने दिल से अपना बनाया,उसे जिगर का टुकड़ा 

जन्मदिन पर बनाया ,एक सरप्राइज की स्कीम

सारी सहेलियाँ देख फिर ख़ुशी से करेंगी स्क्रीम |

 

60)यूँ गुमसुम न रहा करो,देखो बहू रानी हमारी

धड़कन एकदम से टिक-टिक,करती बेचारी

जन्मदिन पर देखो कितने प्यार से है सजाया

केक भी तुम्हारी ही पसंद का है हमने मंगाया।

🍫🎂🍫

 

61)न जाने कितनी लड़कियों में से,एक तुम ही पसंद हमें आई

पहली बार में ही दिल ने तुम्हारे लिए,जगह एक ख़ास बनाई

सास बहू के रिश्ते की मज़ाक़,लोग है मनाते अक्सर

जन्मदिन पर कहते है सबको,घर हमारे लक्ष्मी है ख़ुद आई।

जन्मदिन मुबारक बहू रानी!

🎉❣️🎉❣️

बहू के जन्मदिन पर बधाई सन्देश में पुत्रवधू को अपना स्नेह दिखाने और दिल से अपनाने की शेरो-शायरी ले कर आई हूँ,दिल से पढ़िए बहू रानी की सालगिरह पर बधाई सन्देश और फेवरिट सासू का ख़िताब हासिल करिए|😀COMMENT BOX में अपना view भी दीजिये