जन्मदिन पर आशीर्वाद सन्देश हर व्यक्ति को हमेशा बहुत ही अच्छा लगता है| इस दिन मिलने वाला बड़ों के स्नेह से परिपूर्ण प्यार व् अपनों के दिल की दुआएं,जितनी भी मिल जाए बस कम ही लगती हैं|
जीवन में खुश रहना या ख़ुशी को महसूस करना किसी सौगात से कम नहीं है|हमारे शुभचिंतक यानि हमारे माता पिता,गुरुजन और दिल के करीबी लोगो के आशीर्वचनों से जीवन में खुशहाली आती है| हम सभी यह मानते व् जानते भी हैं|
पढ़िए जरुर
|बड़ों को जन्मदिन की बधाई कैसे देने की सुंदर शायरी|
जन्मदिन पर आशीर्वाद सन्देश,जीवन का है एक हिस्सा विशेष
जन्मदिन पर कविताएँ | 83 ऐसी रचनाएँ जो दिल में बस जाएं
1)जन्मदिन पर मिलता,जब आशीर्वाद और प्यार
हर रोज मनाने को करता,त्यौहार सा बार-बार|
2)जन्मदिन पर देते है आपको यह विशेष उपहार
पार्टी आप देते रहें और हम बधाई हर बार हर बार|
3)हर दिन होली जैसा और रात हो दिवाली
देते है ये दुआ कोई तुम्हारे दर से, न जाए हाथ खाली|
4)जन्मदिन पर पूरी करें,तुम्हारी खवाहिशे खुदा
उम्मीद से ज्यादा हो बरकत,रहे वो तुम से राजी सदा|
5)जीवन में आए इतनी बहारें,महको जैसे की चंदन
दुआ करते है हर कोई करे,तुम्हारा प्यार भरा अभिनंदन|
6)सुबहोशाम खुशियों से भरा रहे, तुम्हारा घर-आँगन
जन्मदिन सा ही लगे हर दिन रात,महकता रहे मन उपवन|
7)आसमां से तारें भी दे रहे तुम्हे,देखो तो जन्मदिन की बधाई
हवा रही है गुनगुना,दिख रही गगन में ज्यादा ही आज रोशनाई|
8)जिस राह से भी तुम गुजरो,वो सरल,सुगम और आसां नजर आए
जन्मदिन पर करते है कामना,मंजिल तक बिना तकलीफ के पहुचाए|
9)जन्मदिन पर आज एक पार्टी, मांगना तो बनता है
बटुआ तो खोलो जरा,यह मौका कहाँ फिर मिलता है|
10)हर पल हर लम्हा मुबारक हो आपका,कुछ खास हो
जन्मदिन पर हर तमन्ना हुई पूरी,ये मीठा अहसास भी हो|
11)आफ़ताब सा तेज और चाँद की शीतलता आप में समाए
जन्मदिन पर देने मुबारकबाद, कितने लोग है स्वयं ही आए |
12)माता पिता आज ईश्वर को रहे दे,दिल से शुक्रिया बार-बार
लख-लख बधाइयाँ दे रहे,सभी दोस्त और सारे ही रिश्तेदार|
13)सुखी और स्वस्थ रहे आप,देते दिल से खूब बधाइयाँ
जन्मदिन पर खायेंगे खूब भरपेट केक और मिठाइयाँ|
14)सिर्फ जन्मदिन ही क्यों,हर वक्त यूहीं मुस्कुराते रहो
साल दर साल दे मुबारक हम,तुम यूहीं खिलखिलाते रहो|
15)शब्दों की माला में पिरो, कविता रूप में देते रहे बधाइयाँ
गीत एक आज आप भी सुना दो,फिर संग खायेंगे मिल मिठाइयाँ|
जन्मदिन की शुभकामनाएं रचनाएँ
16)नोहा-तन्हा से रहे दूर,न पड़े गम की परछाई
जन्मदिन पर दुआ रब से,नजर आए सबको आपकी अच्छाई|
17)सुख-समृद्धि बुद्धि,जीवन भर बन रहगुजर साथ निभाए
जन्मदिन पर ईश्वरदे वो सब,हर दुआ भी कबूल हो जाए|
18)जन्मदिन पर चाहेंगे यही,मुसुकुराहट,अधरों पर यूहीं सजी रहे
फिजाएं करे स्वागत सदा,हवाओं में खुशबू घर आँगन में थमी रहे|
19)बीते हर दिन होली सा,रातों में चमक दिवाली की हो अशेष
जन्मदिन पर यही कामना,बनो सबके लिए तुम सदा ही विशेष|
20)दिलों में रहे हो और रहोगे,सदा ही बन गमगुसार हरदम
जन्मदिन ही नहीं हर दिन मिले ढेरो दुआएं, न आए कोई गम|
गमगुसार=गम को हरने वाला |
21)खुशियों का है ये शुभ दिन,खूब नाचेंगे और सब को नचाएंगे
जन्मदिन है भई,मजाक थोड़े ही कर रहे,कर के भी दिखायेंगे|
22)लाए है सब महंगे तोहफे,मै दिल से दुआए आपके लिए लाया हूँ
जन्मदिन पर रब है सुनता जरुर,उस से मिल कर ही आया हूँ |
23)हों मनचाही इच्छाएं परिपूर्ण,कामयाबी आप ऐसी पाएं
जन्मदिन मने हर साल ऐसा,नीला गगन भी झूम-झूम जाएँ|
24)स्वजन आप पर ऐसे ही स्नेह और प्यार की बारिश बरसाते रहे
जन्मदिन पर हम भी आयेंगे यूहीं और केक चाकलेट आप से खाते रहें|
25)चेहरे पर लालिमा और लबों पर बनी रहे प्यारी सी मुस्कान
जन्मदिन पर इतनी मिले बधाइयाँ,चाँद भी हो झ्नाकें और हो हैरान|
27)जन्मदिन पर आज क्यों,मुरझाया सा है मुखड़ा तुम्हारा
दिल की बात बता न,छिपाना न देख हमसे कुछ ओ! मेरे यारा|
28)जन्मदिन पर करते दुआ,जीवन रहे सदा फूलों से गुलजार
हंसी-ठहाकों से महफ़िलें रहे आबाद,खुशियों की होती रहे बोछार|
29)दिल है आपका बहुत खूबसूरत,उस दिल के लिए है यही दुआएं
जन्मदिन से लेकर आगे सारी जिन्दगी,न कोई मुश्किलें आप को छू पाएं|
30)माना जिन्दगी में आती है उदासी, कभीलगने लगती है वीरान
जन्मदिन पर सीधा कनेक्शन होता है रब से,होगी रहें अब आसान|
जन्मदिन पर बधाई सन्देश
31)जन्मदिन पर मांगे दुआ,जीवन का हर लम्हा बने हसीं पल
मिले इतना मान-सम्मान,यादगार गुजरे हर पल प्रतिपल पल-पल|
32)यूँ तो हर जन्मदिन पर घट है जाता एक साल
फिर भी मनाएंगे धूमधाम से यारा,हर बार हर साल|
33)ख़ुशी के कुछ खास अनुभव देने को,कुछ ऐसा हम कर जायेंगे
जन्मदिन पर झूमझूम कर ,नाचेंगे मिलकर बचपन वाल गाना भी गायेंगे|
34)काश आज खुदा,मेरी आवाज़ को अभी सुन पाएं
हर दिन जन्मदिन सा ही लगे, जीवन ऐसा आपको मिल जाएँ |
35)आए है मनाने जन्मदिन तुम्हारा,
न कोई अब गिला-शिकवा रहे
मन की बगिया में,
खुशियों का हर फूल यूहीं खिला-खिला ही रहे|
36)नफ़स-दर-नफ़स हर कदम पर
खुशियों की बरसात हो
जन्म्दिम पर दिल की दुआ है,
दिन दुगनी चौगनी सुहानी रात हो|
37)ईश्वर से मांगते है तुम्हरी,
सभी कामनाएं मंजूर हों जाएँ
जीवन में करे श्रेष्ठ कर्म सदा,
देते हैं हृदय से शुभकामनाएं|
38)जब हो पवित्र मन और शुद्ध आचरण,
पूरी होती है कामनाएं
जन्मदिन पर खुदा भी खुश हो,
करेंगे स्वयं ही पूर्ण सारी इच्छाएं|
39)महकी महकी है फिजाएं,
झूम कर बसंत समय पूर्व है आया
जन्मदिन की देने बधाई,
सज-धज कर देखो हर कोई है आया|
40)सबसे मिलना-जुलना,
बतियाना सब को ही अच्छा लगता है
जन्मदिन से बढ़िया अवसर,
फिर साल भर कहाँ मिलता है|
41)जन्मदिन पर आपके आए है,
सब स्नेहीजन ले खुशियों के पिटारे
इतने सुंदर गिफ्ट लाए है सब,
अब मिठाई तो खिला दे भाई हमारे|
42)स्नेह सुधा स्नेह आशीष से,
जीवन तुमहरा खूबसूरत हो
दिल में प्रेम का कर सिंचित.
जन्मदिन मुबारक तुम को हो|
43)मनस्वी बनो तुम यशस्वी बनो,
दिल से देते अनगनित आशीर्वाद
जन्मदिन मने हर साल ऐसे ही धूमधाम से,
रहो सदा खुश और आबाद|
44)कासिद बना दिल को भेजी खुद मैंने,
खुदा के पास सारी दुआएं
जन्मदिन पर सुबह ही किया सजदा,
गवाही दे रही है महकी हवाएं|
(कासिद =पत्रवाहक|)
45)जन्मदिन के शुभ अवसर पर किया,
मैंने सज्द-ओ-इबादत
हर दिन बनी रहे बरकत,
मिले लम्बी स्वस्थ उम्र की इनायत|
(सज्द-ओ-इबादत=पूजा -अर्चना|)
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
46)जन्मदिन पर सजनी चाहिए
आज बज्मे-इश्रत सरे-शाम
महसूस करे अह्सासे-गजल को,
बरसों तक जहाँ को रहे याद|
( बज्मे-इश्रत=ख़ुशी की महफ़िल|)
47)नफ़स-दर-नफ़स निकलती रहे,
बस सब के दिल से ऐसी दुआएं
अजा-ए-जिन्दगी की दौलत में,
प्यार सबका ताउम्र के लिए मिल जाएँ|
(नफ़स-दर-नफ़स=हर साँस के साथ जुड़ा|
अजा-ए-जिन्दगी-जीवन की शक्ति|)
48)जन्मदिन पर घर के चिराग की नज़र उतारे,
डर है न लग जाए
खुदा की रहमत बनी रहे ऐसी,
बुरी नज़र को खुद की नज़र लग जाएँ|
49)रोग शोक रहित रहो,
सफलता का नए परचम फहराओं
बड़ों का लो आशीर्वाद जन्मदिन पर,
फलक पर चाँद से छा जाओ|
50)मन-कर्म-वचन में रखना,
सदा उन्नत शुभ विचार
जन्मदिन पर देते आशीर्वाद तुम्हे,
प्रेरक रहे आचार|
51)जीवन का हर पल हो मंगलमय,
देते आकाश भर प्यार
हो मोजजा आज ऐसा,
जन्मदिन पर सब की दुआएं हो साकार|
(मोजजा=चमत्कार)
52)जीवन में यूहीं बना रहे,
अपने प्यारे सभी स्वजनों का साथ
जन्मदिन पर कर चरण-स्पर्श,
जी भर ले लो उनका आशीर्वाद|
53)माना है तुम से दूर,
पर दिन जन्मदिन तो याद है
उदास नहीं होना बिलकुल भी,
हमारा प्यार तुम्हारे साथ है|
54)ये लबों पर धीमी स्मित सी मुस्कान में
कभी कमी न आ पाए
प्रभु का हाथ रहे सिर पर सदा,
जन्मदिन पर दिल मांगे यही दुआएं|
55)ख्वाबों में जो भी सपनें आपने,
हो कभी भी सजाएं
जन्मदिन पर बस आज सभी,
हकीकत में बदल जाएँ|
56)साल भर कर इंतजार,
तब आता है यह खास दिन
ढेरों दुआएं देते है दिल से,
कबूल हो जाए आज के ही दिन|
57)आई हो बन लक्ष्मी घर हमारे,
ख़ुशी से सब हर्षाते है
बहू रूप में पाई बेटी,
चलो मिल जन्मदिन प्यार से मानते है|
58)है कितनी सेवा भावना और रखती है
सब का कितना ध्यान
बहू रानी हमारी लाखों में एक,
जन्मदिन पर गाना गाने का है विधान|
59)अल-सुबह से चिड़ियाँ गा रही है,
मधुर सा मीठा तराना
जन्मदिन पर आज केक सेरेमनी के बाद,
होगा गाना-बजाना|
60)जन्मदिन पर सभी अपने स्नेहीजन देते,
अपने ढंग से शुभकामनाएं
ऐश्वर्य,सुख समृद्धि मिले,जीवन पथ पर रहे गतिवान,
आजीवन सुख पाएं|
जन्मदिन की बधाई सन्देश शायरी
61)इस जन्मदिन पर माँ बाबा भी है आएं
संग अपनी पारंपरिक प्रथा भी है लाए
सुबह ही माथे पर टीका लगाया जाएगा
दीपक जला प्रभु के सामने नतमस्तक हुआ जाएगा|
62)है सबसे सुंदर तोहफे दिल की दुआएं
संग हम सब अपने प्यार से हैं ले के आए
कंजूसी नहीं चलेगी इस बार बस देख लेना भाई
बटुआ खोल भी दो अब यारों की टोली है आई|
63)कुछ भी अच्छा करने को, जन्मदिन से
बेहतर क्या हो सकता है
शुगर की एक गोली और ले लेना,
मिठाई खाने का अवसर ओर क्या हो सकता है|
64)फूलों को सुनना और चुनना
एक कला है
जो तुम्हे है बहुत ही ज्यादा पसंद,
यह जानते हैं
सवेंदनशील अभिव्यक्ति को जाहिर
करती है यें कामनाएं
फूलों के गुलदस्ते,जन्मदिन पर दे रहें
है शुभकामनाएं|
65)तवाजुन बना जिन्दगी में रहे
सुंदर लुत्फे-सफर
दरीचों को खुला रखना लेने
दुनिया की नयी खबर
जन्मदिन भले आए साल में चाहे
क्यूँ न एक ही बार
हसरतें हो पूरी,दिल देता दुआ
तुम्हे यही बार-बार|
(तवाजुन=संतुलन,दरीचों =खिड़की )
66)कारे-अमल को मिले,
हर बार इतना मान-सम्मान
वाह-वाह कह उठे दुनिया का
हर कोई इन्सान
जन्मदिन पर सितारों ने आसमां पे
महफ़िल है सजाई
ख़ुशी से सब दे रहे है आज,
सब दोस्त रिश्तेदार बधाई |
(कारे-अमल =किया हुआ कार्य|)
67)तर्जे-तक्क्लुम है तुम्हारा
बेहद शानदार
अदब- कायदे के हो तुम
नायाब जानकर
जन्मदिन पर प्यार से करते हो
सबका स्वागत
कहते है माता पिता पर है
खुदा की नेमत|
(तर्जे-तक्क्लुम=बातचीत का ढंग|)
68)जीवन में रहे प्यार भरे,
सुंदर पुर्फ़ूसूँ-लम्हे हर पल
लोगो का मिलता रहे ऐसे ही,
आशीर्वाद आपको प्रतिपल
जन्मदिन पर बटोर लो आज,
जी भर के सबका प्यार
बना रहे सबका, स्नेह मृदुल आभार वाला
प्रेम बेशुमार|
( पुर्फ़ूसूँ-लम्हे=जादुई क्षण)
69)आँखों में बसे हुए हसीं ख्वाब
और पूरे हो शम्माए -अरमान
हकीकत में करते हुए न आए,
कभी भी कहीं कोई भी व्यवधान
मुक्कदर का सिकंदर बनने के लिए,
लगना पड़ता है दिन रात
जन्मदिन पर बस है यही कामना,
पीछे न हटे कभी मन न जज्बात|
70)तारीकी में अक्सर जब
कुछ भी न सूझ पाए
बन जुगनू सब को रौशनी
आगे बढ़ कर दिखाए
हो आप ऐसे ही खुदा के नेक बन्दे,
ऐसे ही रहना
जन्मदिन पर दे यश और लम्बी उम्र,
कहती है बहना|
जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं
71)मन की दौलत के अमीर बादशाह का,
मिले आपको ख़िताब
मुलाकात में ही जाहिर हो जाए कोमल
दिल के नम्र जज्बात
खुशबू-ए-रूह बन दिलों पर करना,
प्यार से मान से सबके राज|
जन्मदिन पर बधाई मिल रही है,बहुत ही,
आँखों में भरें हुए है अहसास|
72)घटती उम्र पर भी वाह,
देखो मन रहा है जश्न
जन्मदिन पर ही है होता,
ऐसा मनाते सब हो मग्न
बस यूहीं चेहरे पर खिलखिलाती रहे
प्यारी कलियाँ
गुलाबों की महकती खुशबू से,
जीवन की बगियाँ|
73)जीवन में रहे हरियाली,
जैसे की दिखे ओराक़-ए-शजर
न आए कभी कारे बादल,
आसपास भी आपको कभी नज़र
फिक्रें-दुनिया तो ठीक है पर न हो जाना,
इतने ज्यादा मसरूफ
जन्मदिन पर सब है आए हुए,
बधाई तो लेने आ जाइए अब हजूर|
(ओराक़-ए-शजर=पेड़ के पत्ते|)
74) रोंनके-शादी से माहौल का,
बन जाए घर एक मिसाल
हर शख्स का आपसी तालमेल,
बने सबके लिए एक विसाल
जन्मदिन पर मिलती है अनेकों दिल की
दिल से शुभकामनाएं
आए है बन-ठन के सभी,क्यूँ न आज ढोल पर
बल्ले-बल्ले हो जाए|
75)निगारखाने में लगनी चाहिए,
आपकी एक तस्वीर
प्रेरणा दे औरों को,
करने सुंदर कार्यो की तदबीर
जन्मदिन पर कहेंगे यही
,पीछे न कदम हटाना कभी
शुभ कर्मो व् शुभ विचारों से ही,
बनती है बिह्दी हुई तक़दीर|
76)जीवन में आपके बनी रहे खुशियाँ
सदा ही मुसलसल
प्रयास हो सफल,ऊर्जावान बन हो
हमेशा ही हो मुक्कमल
जन्मदिन आया है,ले खुशियों की बारात
संग साथ निरंतर
हर हालातमें रहना प्रसन्न,
यही है जिन्दगी का मूल मंतर|
(मुसलसल =लगातार|)
77)सत्य निष्ठां से करते आप काम,
है सबके मनो में अकीदत
न देखना किसी को हिकारत से,
न ही करना किसी से नफरत
दामो-दिरहम नहीं,प्यार का नजराना
लाए है सब आज
जन्मदिन होता है सबकी दुआओं को
लेने का शुभ मुहूर्त|
(अकीदत =श्रद्धा|दामो-दिरहम=रूपये -पैसे|)
78)निर्णय और सही समय पर उचित निर्णय की,
आदत बनाये रखना
माता पिता व् अन्य परिजनों का हर हाल,
ख्याल को संग साथ रखना
सिर्फ जन्मदिन पर मिलती है सब की दुआए,
ऐसा नहीं होता कभी भी
चुपचाप जो दिल से मिला करते है आशीर्वाद,
उनकी सलामती का ध्यान रखना|
, 79)जन्मदिन है आज तुम्हारा, यह याद रखना जरुर
सब बड़ों के चरण-स्पर्श करके,आशीर्वाद लेना जरुर
खुदा की रहमत से मिलते है, बुजुर्ग किसी भी परिवार में
जीवन की सफलता में न करना अहंकार न कभी गुरुर|
80)जन्मदिन पर आज, एक खास हिदायत दे रही हूँ
कोई भी वादा करने से पहले, सोच लेना एक बार
कर लिया तो फिर हर हाल निभाना,न हो जाना मगरूर
जुबां के पक्के व्यक्ति को बेपनाह,प्यार मिलता है जरुर|
81)देखो तो कितने लोग आए है,कर तुम पर ऐतबार
किस्मत से नसीब मिलता है ऐसा, अहलेदिल वाले को प्यार
जन्मदिन तो एक बहाना है खुशियों को मनाने का एक बार
बधाई स्वीकार करके सब का मुहँ मीठा तो कराओ बरखुरदार|
82)जन्मदिन की बात हो और फूलों का जिक्र न हो
क्या ऐसा कहीं देखा है किसी ने कभी,बताओ तो सही
बागों-बहारां से चुने है, ताजगी से भरपूर गुंचे महक वाले
जिन्दगी जीयो भरपूर,ऐसे ही होना चाहिए,कहो हाँ तो सही|
83)जन्मदिन पर देते है बधाई,आपको संग प्यार
सहरा से जीवन में, औरों के लिए बनना आबशार
मुन्तजिर रहे अहो-अंजुम आसमां में रात रात भर
धरती के चाँद की झलक को,रुके आकाशगंगा की भी धार|
जन्मदिन पर आशीर्वाद सन्देश,किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए लिखी गई है|बहुत मन से,प्यार से,क्योकि जन्मदिन मनाना सबको अच्छा ही लगता है|बस अब किसी के भी हो जन्मदिन में दिखाओ अपना प्यार,हैं न पूरी 83 कविताओं का भंडार|
जन्मदिन की शुभकामनाएं इन हिंदी पढ़िए जरुर!!comment box में अपना विचार भी देना न भूलिए|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।