प्रथम जन्मदिन की शुभकामनाएं हर व्यक्ति की जिन्दगी में एक खूबसूरत ख्वाब की तरह होते है| गाहे-बगाहे प्रथम सालगिरह पर मिलने वाली दुआएं,आशीर्वाद का जाहिर सी बात है सुनना सबको अच्छा लगता है ही|
प्रथम जन्मदिन की शुभकामनाएं,हर दिल को बहुत ही भाएँ| पहले जन्मदिन पर मिलती बधाई बार-बार याद आकर जीवन को खुशनुमा अहसास दिलाती रहती हैं|
पढ़ना न भूलें
|जन्मदिन पर आशीर्वाद से सजे सन्देश|
प्रथम जन्मदिन की शुभकामनाएं,प्रियजनों से मिलती नायाब दुआएं
पहली सालगिरह पर शुभकामनाएं | 91 प्यार भरी कविताएँ
1)एक नन्हें शिशु को मिलती, प्रथम जन्मदिन पर जो शुभकामनाएं
जीवन भर उसकी मीठी यादें, रह रह कर जेहन में बस जाएँ|
2)जीवन की हर वो बात रहती हमेशा याद,,जो पहली बार है होती
प्रथम जन्मदिन है बहुत ही खास,यादें भी सदा ही खास है रहती|
3)पहले जन्मदिन पर बच्चा तो, न कुछ समझ पाए
शुभकामनाएं जो मिली है होती,माँ बार-बार बतलाएं|
4)इस कार्ड पर लिखी है बधाई, तुम्हारे लिए विशेष
नाम माँ पिता का करना,मिले प्यार हमेशा ही अशेष|
5)प्रथम जन्मदिन पर मिले, इतनी सारी तुम्हे दुआएं
जीवन के कठिन समय पर,काम सब वक्त-बेवक्त आएं|,
6)नन्ही सी प्यारी क्यूट परी को,प्यारी सी दुआएं
प्रथम जन्मदिन जैसे ही सारे,बर्थ डे मनते जाएँ|
7)प्रथम जन्मदिन पर डगमगाते कदमों से, केक काटने आई
उसकी नन्ही स्माइल पर बजी खूब तालियाँ,संग देते खूब बधाई|
8)प्रिंस चार्मिंग के प्रथम जन्मदिन पर, देते है खूब बधाई
कंजूसी बिलकुल भी नहीं चलेगी,देनी होगी पार्टी भाई| 🤣
9)प्रथम जन्मदिन की तो बात ही,है रहती बहुत निराली
बधाई संग पार्टी मिलने की बात भी, सब ने कर डाली|
10)पहली सालगिरह पर रिश्ते नाते,आते देने बधाई दूर-दूर से
जियो नन्हें राजकुमार,मिले खुशियाँ इतनी,गम न आए कभी भूल के|
11)कदम दर कदम चल एक दिन,खड़े अपने पैरों पर हो जाओगे
प्रथम जन्मदिन पर करते दुआ,बुढ़ापे में माँ पिता का ध्यान रख पाओगे|
12)छोटे से कान्हा ने आ कर,बजवाई मीठी शहनाई
खूब फले-फूले जीवन में,स्वीकार करे हमारी बधाई|
13)बरसों की विनती सुन,बंसी वाले ने दिया यह प्यारा प्रसाद
प्रथम जन्मदिन पर सबकी,दुआओं से नन्हा हमारा हुआ आबाद|
14)प्रथम जन्मदिन पर सुन मुम्मा-पापा, मन हो जाता ख़ुशी से बेहाल
जुग-जुग जियो मेरे लाल,सुन मीठी आवाज़ होते माता-पिता निहाल|
15)पहली सालगिरह पर नन्ही गुडिया के,हर कोई देता खूब बधाई
केक चाकलेट से काम नहीं चलेगा,चाहिए कोई एकदम नयी मिठाई|
16)प्रथम शुभ जन्मदिन है, जिगर के टुकड़े का आज
मिल बाँटेंगे केक और मिठाई, सब अपनों के साथ|
17)पहली सालगिरह पर बेटी के, माता पिता के है होते विशेष अहसास
नाते-रिश्तेदार देते ढेरों बधाई, संग करते दुआ लम्बी उम्र हो संग साथ|
18)हर पहली चीज़ का होता है यूँ भी, एक अलग ही अंदाज़
जन्मदिन हो जब नन्ही परी का,लगता उतर आया चंदा अपने आप|
19)आज है महकी-महकी,सुबह से ही मस्त हुई फिजाएं
बेटी के पहले जन्मदिन पर,दुआएं दे रही है ठंडी हवाएं|
20)बेटा बने मनस्वी और यशस्वी,सब की मिलती बधाइयाँ
जन्मदिन प्रथम पर खुश हो,सब मांग रहे स्पेशल मिठाइयाँ|
प्रथम जन्मदिन पर बधाई सन्देश
21)प्रथम जन्मदिन पर माँ पापा का,दिल हर्षित होता जाए
बनना घर परिवार के संबल,सुन ये दिल ख़ुशी से भर जाए|
22)फ़लक से एक नन्हा फरिश्ता,बन बेटा जमीं पर है आया
जन्मदिन है पहला,पर परिपक्क्वता से वो सब को पसंद आया|
23)बुआ ने भतीजी के प्रथम जन्मदिन पर, सुंदर सुनाई कविताएँ
नन्ही परी मुस्काई मींच आँखें ,जैसे सब कुछ उसको समझ हैं आई|
24)प्रथम जन्मदिन पर जब बोला मुम्मा,माँ का दिल झूमा ख़ुशी से
मेरी उम्र भी लग जाए तुझे मेरे लाल,कुछ ओर नहीं चाहिए खुदा से|
25)नन्ही बिटिया बन दुर्गा,दुष्टों का करेगी संहार
जन्मदिन पहले पर ही,उम्मीदे सबकी बेशुमार|
26)रस्मो-रिवाज की लम्बी फेहरिस्त,दादी ने माँ को बताई
प्रथम जन्मदिन है नन्हें का,खाली हाथ न हो किसी की विदाई|
27)रूप सलोना देख छोटे का,पुकारे सब नटखट कान्हा
जन्मदिन पर माखन की मटकी दिखा कहते,खाओ न कान्हा|
28)प्रथम जन्मदिन पर मिलते हर गिफ्ट पर, नन्हा कहता थैंक-यू
मुस्कुराते देख उसका अदब कायदा,सब ने जोर से कहा,वी लव-यू|💝
29)स्वस्थ व् सुखी रहो सदा,हर मिलने वाले ने अपना प्यार दिखाया
माता पिता ने पहले जन्मदिन पर बेटे के,इन शब्दों पर आभार जताया|
30)पुत्र के पहले जन्मदिन पर माँ ने,आशा के सुंदर दीप जलाएं
सब ने मिल कर सुंदर भविष्य के लिए,अनमोल बधाई गीत गाएं|
31)प्रथम जन्मदिन पर बेटे के आपके,देते है दिल से यही शुभकामनाएं
श्रेष्ठ कर्मो व् सुंदर आचरण से दुनिया में, सबसे ऊँचा नाम खूब कमाएं|
32)प्रथम जन्मदिन पर ही बिटिया का,है दिखता बहुत सुंदर व्यव्हार
लगता है माँ पापा ने सिखा दिया अभी से, करना है कैसा लोक व्यव्हार|
33)अपनी पीढ़ी के बनना तुम ऐसे शुभचिंतक,करे सब तुम पर नाज
पहले जन्मदिन पर दिल से करते दुआ,मिल कर तुम्हारे लिए आज|
34)अह्सासे-ग़ज़ल सुनाना तुम,बनना सबके दिलों के सरताज
प्रथम जन्मदिन पर कामना यही,दुनिया हो कायल देख अंदाज़|
35)घर परिवार के हो चिराग,लाना सबके जीवन में बहार
पहले जन्मदिन पर बधाई संग, दुआएं देते सभी बार-बार|
36)बेटे के बर्थ डे पर माँ देती प्रभु को,सिर झुका श्रद्धा से धन्यवाद
इस अनमोल रत्न को देना स्नेह सदा,पहले जन्मदिन पर करे अरदास|
37)बेटे के प्रथम जन्मदिन पर, माँ ने खोला यह राज
विनती गर हो दिल से,सुनते है प्रभु है बिलकुल सच्ची बात|
38)माँ की हुई सराहना,कबूल हुई उनकी इबादत
पहले जन्मदिन पर कहे सब,बनी रहे रब की इनायत|
39)नन्हें के प्रथम जन्मदिन की पार्टी में, हुआ सबका भव्य स्वागत
देख मनोहारी अदा फिदा हो माना सबने,है यह तो रब की नेमत|
40)प्रथम जन्मदिन है अब,यानि बीता एक साल बिना खिलाए मिठाई
कब तक छुपा कर रखोगे नटखट कान्हा को,पहले ले लो बधाई भाई| 😍
पहली सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं
41)बेटे के प्रथम जन्मदिन की,आपको बहुत-बहुत बधाई
हो लम्बी उम्र रहे स्वस्थ,खुशियाँ मनाने और खाने आए मिठाई|
42)जन्म के बाद हो रही पहली पार्टी, पहली सालगिरह है लाडली की
बसंत सा छाया हुआ घर में,सुन आवाज़े हर ओर से बधाई-बधाई की|
43)प्रथम जन्मदिन पर छोटे से राजकुमार के,हर कोई है देता बधाई
बड़े हो कर परिवार का नाम करना ऊँचा,सुन यह बात खिलाई मिठाई|
44)हे! ईश्वर नहीं मांगती अब कुछ ओर,बस आशीवार्द अपना बनाये रखना
है आपका दिया हुआ मेरा लाल,करे सर्वश्रेष्ठ कर्म जीवन में,उत्साह बनाए रखना|
45)बेटी के प्रथम जन्मदिन पर,प्रकृति ने खुश हो रिमझिम बूंदे बरसाईं
हरियाली दिखती सब ओर,मानों धरा भी आज नयी शक्ति के रूप पर मुस्काई|
46)प्रथम जन्मदिन पर बेटे के,
माँ पुकारे कह मेरा राजदुलारा
बड़े हो करना इतना अच्छा आचरण,
लगे जो सबके मन को प्यारा|
47)बेटे के पहले जन्मदिन पर,
कारी बदरिया झूम झूम के आई
प्रभु ने खुश होकर जैसे अपने,
आशीर्वाद स्वरूप भेजी हो बधाई |
48)प्रथम जन्मदिन पर अपने लल्ला के,
मानूं खुद को यशोदा मैय्या
नज़र न लगा दे कोई इस मौके पर,
डर भी लागे मुझे दैय्या री दैय्या|
49)माना थोड़ी आईना मिजाज है मेरी
स्वीट सी राजकुमारी
पहले जन्मदिन पर तोतली भाषा में बोले जब,
लगती बहुत ही प्यारी|
50)प्रथम जन्मदिन पर लगा भोग हलुए का,
मांगे रब से पुत्र के लिए दुआएं
हर नारी की करे इज्जत,
बने जिम्मेदार व समझदार मिले सबकी सदा सदाएं|
51)प्रथम जन्मदिन पर नन्ही परी के लिए,
लाए एक गुड़िया
देख हुई खुश बहुत,
दादी बोली-ओ-हो हुई अब दो आफत की पुड़िया|
52)पहले जन्मदिन पर बेटे के,
दिल से लीजिये हमारी बधाइयाँ
रिटर्न गिफ्ट में चाहिए,
चाकलेट और ढेरों स्पेशल वाली मिठाइयाँ| 😉
53)सपनें हो सारे के सारे पूरे,
करना ऊँचा जहाँ में अपना नाम
जन्मदिन पहले ही पर,मांगते दुआ खुदा से,
पूरे हो सब अरमान|
54)नन्हें नन्हें दोस्त है आए,
नन्हें राजा का मनाने पहला जन्मदिन
शोर मचाते हो रही धमा-चौकड़ी,
गुब्बारे फोड़ने की होड़ में बीता दिन|
55)छोटी सी कान्हा की ड्रेस में देखे हो पुलकित
कभी खुद को संभाले कभी बांसुरी को हो रोमांचित
यशोदा मान खुद को वारी-वारी होती हूँ निहाल दिनरात
बस कृष्ण कृपा रखे,जन्मदिन है न उसका पहला ही आज|
56)मुझे चाहिए बार्बी डौल
,एकदम बातें करे जो गिटपिट
पहले जन्मदिन पर गुडिया की डिमांड थी,
न हो कोई खिटपिट|
57)महकता गुलाबों की सुगंध लिए,
छाई रहे जीवन में बहार
सालगिरह पहली पर,बड़े सब देते,
खुश हो बधाई बार-बार|
58)प्रथम जन्मदिन पर सब अपनों से,
मिल रही जी भर शुभकामनाएं
बीच अपनों को देख बजा तालियाँ,
नन्ही गुडिया के लिए दी मंगलकामनाएं|
59)प्रथम जन्मदिन पर दादी संग,
नन्ही का भी दिखा चलता रौब
अरे!बाप रे दो दो बौस अब एक साथ,
मम्मी पापा के उड़े होश|
60)सरस्वती का ज्ञान व् रूप लक्ष्मी का धर
घर में एक परी है आई
करना इतने उत्तम कार्य,
दुआओं से घर में बहार है छाई|
प्रथम जन्मदिन पर कविताएँ
61)बेटियां ईश्वर की सबसे सुंदर अनुपम कृति
हर दिल होती अजीज,करते प्यार सभी हो दिलोजान
प्रथम जन्मदिन पर मनाते धूमधाम से जश्न ऐसा
फ़लक से चाँद-सितारें भी झांके,हो कर बहुत हैरान|
62)प्रथम जन्मदिन है दादी के कान्हा का
मची है हर ओर ऐसी बस मत पूछो धूम
बूढ़े पैरों में भी आ गई हरकत और ताकत
गाये नाचे पूरे दिन,हो मतवाली झूम-झूम|
63)पहले जन्मदिन की तो है बात ही निराली
तुतलाती भाषा और बात बात पर रूठने वाली
आगे-पीछे दौड़ लगाते घर वाले सारे दिन उसके
कामना करते है यह दौर बस यूहीं संग चले उसके|
64 )टूटे फूटे शब्दों में अपनी बात, समझाएं नन्ही चिड़िया
केक मगर देख भाग आए,हाथ न फिर कोई भी लगायें
देख ऐसी मस्ती की हरकत, सब के सब लोटपोट हो जाएँ
हैप्पी बर्थ डे वाला गाना, फिर मिलकर सब जोर से गाएं|
65)यह डगमगाते कदम, एक दिन चलेंगे शान से
गरीब असहाय लोगों को, संभालेगा बन पालनहार
है नन्हा सा पर बाते करता बड़ो जैसी,होती हैरानी
जन्मदिन पहले पर दुआ यही,बनना परिवार के खेवनहार|
66 )पहले जन्मदिन पर देखो तो, घर में कैसी सुंदर बहार है छाई
ठुमक-ठुमक कर प्यारी सी बिटिया, पायल खनकाती आई
गुलाबी फ्राक में लग है रही, एकदम से जैसे हो परियों की रानी|
खूब जियो नाम करो परिवार का,बधाई देने की आवाज़ देती सुनाई|🙋
67)तरह तरह की अटकलें लगाते, प्रथम जन्मदिन पर सब लोग
कोई कहे बनेगी उड़नपरी तो कोई सोचे फेमस सेलिब्रिटी
माँ ने मांगी दुआ इतनी सी, अपने खुदा से उठा दोनों हाथ
सुरक्षित रहे,खुश रहे हर परिस्थिति में, हो कैसे भी हालात|
68)यकीं है हम को जमी तो जमी, फ़लक को भी फतह कर सकते हो
पहले जन्मदिन पर दिख रहे है सुलक्ष्ण,कुछ भी हासिल कर सकते हो
केक देख कर भी धैर्य संग,आने की सबकी प्रतीक्षा प्यार से हो कर रहे
प्रभु के आशीर्वाद से,अकेले इस आदत से हासिल कुछ भी कर सकते हो|
69)365 दिन के बाद,ठीक आज के दिन ही मिलेंगे सब दुबारा
प्रथम जन्मदिन की तरह हो जश्न, वो भी बहुत धूमधाम वाला
पायल की झंकार बजाती आ रही हो, धीरे-धीरे मिलने सब से
आओगी दौड़ के लेने सबका आशीर्वाद,मीठे स्नेह सिंचित प्यार वाला|
70) मेरी छोटी सी स्वीट क्यूट है लाडली
साल भर की है देखो तो आज हो चली
दिखाती है अभी से इतना लाड-दुलार
मानों वो है मम्मी मेरी,मै उसकी लाडली|
71)प्रथम जन्मदिन रहे, इतना ज्यादा बेहतरीन
जीवन भर इसकी मीठी यादे, जेहन में बस जाएँ
देने आए जितने भी, प्यार करने वाले आज यहाँ
हर साल बस उनकी, शुभकामनाएं मिल जाएँ|
72)ताली बजा होकर खुश,कर रही है नन्ही सबका स्वागत
आने वाले भी हो रहे संजीदा,देख यह उसकी प्यारी हरकत
जुग-जुग जियो स्वीट सी राजकुमारी,दिल से निकलती है दुआएं
इंतजार करेंगे अगले बरस का,पहले जन्मदिन को करते सदाएं|
73)प्रथम जन्मदिन पर हो चाहे जैसा भी मौसम
दिखता खूबसूरत मंजर जिधर भी देखो घुमा नजर
सूट-बूट लगा छोटी सी टाई,लगते हैंडसम हमारे हजूर
भई कुछ भी कहे जमाना हमको,हो रहा है थोडा सा गुरुर|
74)जन्मदिन पर पहले घर का आँगन मुस्काया
बीच खड़े नीम के पेड़ ने झूम के आनंद दिखाया
तुलसी माँ भी मन ही मन दे रही प्यारा सा आशीष
बेटे उम्र तेरी हो लम्बी,जीवन में मिले सबसे शुभाशीष|
75)मधुर स्मृतियों से भरपूर जीवन का हर पल बीते
करते लाडले तुम्हारे लिए,पहले जन्मदिन पर यही मनोकामनाएं
नाज करे घर परिवार नाते रिश्तेदार, सभी तुम पर सदा
उत्सव सा हो हर दिन,हर कार्य पर मिलती रहे शुभकामनाएं|
76)अपना पराया न सोचना कभी,
सच का साथ ही तुम देना
न्याय के पर्यायवाची बन सदा
सही और उचित निर्णय ही लेना
जन्मदिन है यूँ तो अभी यह पहला,
पर सधे कदम सी है चाल तुम्हारी
होनहार बिरवान के होत चिकने पात,
कहावत देख तुम्हे याद है आ रही|
77)हो जब घर में नन्ही सी गुडिया
का पहला जन्मदिन
हलचल दिखती हर ओर लिए
सब के मन में उमंग
घुंघरू की झम-झम लगती,
मानों बजे मधुर शहनाई
सब प्यार से गोद में उठा,
देते ढेरो ढेर प्यारी सी बधाई|
78)प्रथम जन्मदिन पर आपको
देते है दिल से प्यार
आए सुख समृद्धि में सदा,
ले ढेरो खुशिया हज़ार
मिलें इतनी दुआएं आज,
आपको झोली भर-भर के
चेहरे पर बनी रहे प्यार भरी,
यह मुस्कुराहट बेशुमार|
79)हैप्पी बर्थ डे टू यू,
विथ लव लिटिल डॉल
आने वाले कहे कभी हिंदी में,कभी हिंगलिश के बोल
टुकर-टुकर ताके नन्हा,
कभी इधर तो कभी उधर
प्यारी से देता स्माइल,
हिंदी और इंग्लिश को कर इधर-उधर|
80)पहली सालगिरह पर सब
पूछे एक सवाल
क्या बनोगे बड़े होकर
तुम बताओ बरखुदार
आँखें मींच मुस्कुराया
कुछ इस अंदाज़ से
बड़ा तो होने दो न,
अभी से क्या बताऊँ बार-बार|
प्रथम जन्मदिन पर शुभकामनाएं एवं बधाई शायरी
81)हो तो तुम छोटी सी लड़की,
है जन्मदिन पहला तुम्हारा
आफत की पुड़िया दिखती हो,
नजर बहुत इत-उत है डोले
लगता है बड़ी होकर सेना में ही तुम जाओगी,
दिखती हो मजबूत
आशीर्वाद दिल से देते है तुम्हे यही,
वीरांगना है हमारी सब ये बोले|
82)जीवन का है यह तुम्हारा
पहला जन्मदिन,हो मंगलमय
प्रकाश बन उजाला भरना,
जिन्दगी बने सब अपनों की विशेष
हंसी की गूंज दिलों पर सबके ऐसे छा,
मस्त बहार सी हो जैसे आएं
हर कोई हो गौरवान्वित,
नफ़स दर नफ़स निकले इतनी दुआएं|
(नफ़स दर नफ़स=हर सांस के साथ जुड़ा हुआ)
83)अभी हो मात्र एक वर्ष के,
सुनो बात ध्यान से हमारी
माँ पापा का ग़ौरव बनना,
बहुत विशेष करने की आएगी बारी
सहृदय और विनम्रता की मिसाल बन,
तुम्हे है दुनिया जीतनी
जन्मदिन की दुआओं को सुनता वो रब
,उम्र हो लम्बी तुम्हारी|
84)पिता बन प्रथम बार,
चेहरे पर आई रहे ख़ुशी बरक़रार
नयी मम्मी कहा है व्यस्त,
मिलवाओ तो हमें एक बार
एक नन्हा सा बेटा मानों हो
,घर भर का खिलौना नायाब
सुसंस्कृत आप करेंगे ही,
दुआ है अपने प्रयास में हो कामयाब|
85)एक साल पहले आई थी जीवन में,
हमारी नन्ही जलपरी
कैसे बीत गया वर्ष पूरा,
आई पहले जन्मदिन मनाने की घड़ी
विनती करते है ईश्वर से हाथ जोड़,,
झुका कर शीश अपना
हर साल मनाये खुशियाँ,
रहे जीवन पर्यन्त बनी प्यार की लड़ी|💗
86)राह से जिस भी गुजरो,
मिले फूलों से गुलजार
पथरीले कठिन रास्ते भी तुम्हारे प्रयासों से
बने सदाबहार
सुख दुःख तो आयेंगे ही,
सुनो मेरी प्यारी लाडली हमेशा
प्रथम जन्मदिन पर दुआ यही,
खुशियों की छाई रहे बहार|
87)दूँ क्या ऐसी दुआ,जो जीवन तुम्हारा
फूलों सा महका दे
कांटे न चुभे कभी पांवो में,ऐसी नरम सी
पगडण्डी जो बना दे
हर माँ बाप चाहते है हमेशा ही
,बच्चा उनका रहे सदा मुस्कुराता
जन्मदिन पहले पर ख़ुशी के साथ,
रहे हर पल हँसता हुआ और गाता|
88)लबों पर खिलते रहे ख़ुशी के फूल,
करते है ये दुआ
जीवन हो इतना शानदार,
जो अब तक किसी का न हो हुआ
सितारों सी रौशनी सा जगमगाता रहे,
हर एक पल सदा
खुदा बक्शे ऐसी तक़दीर
,पहले जन्मदिन पर करते यही दुआ|
89)सोना चांदी भी लगते फीके,
लगे आज हल्का हीरा
तेज लिए चेहरे पर आया है घर में
एक कोहिनूर हीरा
बुद्धि लगती श्रेष्ठ,बातों में अभी से
झलकती वाक-पटुता
जन्मदिन पहले पर ही कहते है सब लोग,
नहीं करेगा ये कटुता|
90)हर बार कामयाबी चूमे
कदम तुम्हारा
तारों सा चमकता रहे सदा
जीवन तुम्हारा
गम का सामना न करना पड़े
मेरी लाडो तुझे
पहले जन्मदिन पर मांगे दुआ,
हँसता रहे चेहरा तुम्हारा|
91)हर स्वप्न हो पूरा तेरा,
करते यही शुभकामनाएं
मन की बगिया महकी रहे,
मांगे यही मंगलकामनाएं
बनो ऐसे प्रेरक व्यक्ति,
जीवन महके जैसे कि चंदन
प्रथम जन्मदिन पर करते दुआ,
करे हर कोई तुम्हारा वंदन|
प्रथम जन्मदिन की शुभकामनाएं भला किसे पसंद नहीं है आती,जीवन भर की सुमधुर यादें है उनसे बंध जाती| 91पहली सालगिरह पर प्यार भरी कविताएँ आपको जरुर पसंद आएँगी,ऐसा मेरा विश्वास है| बस आज ही पढ़िए और समय पर इस्तेमाल भी करिए|
COMMENT BOX में अपनी मनपसंद कविता का जिक्र करना न भूलिए|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।