गुड नाईट शायरी for wife,किसी भी पत्नी के लिए बहुत गर्व की बात होती है|पति पत्नी का रिश्ता जीवन सफर में सबसे ज्यादा साथ-साथ रहने का है|प्रेम व आपसी विश्वास और सुंदर सी शायरी से अपने मन की बात अगर बताई जाए तो फिर इससे बड़ा कोई तोहफा हो ही नहीं सकता|

गुड नाईट शायरी सुनाना, महज़ एक सुंदर बहाना है पत्नी प्रिय हमारी,दिल के जज्बात,उन्हें महसूस कराना है|

गुड नाईट कविताएँ बस आज ही अपनी प्रिय पत्नी को सुनाइए और दिल उनका जीत जाइए|

पढ़ना न भूलें

|पत्नी को खुश करने वाली खूबसूरत शायरी|

गुड मॉर्निंग शायरी for wife

गुड नाईट शायरी for wife से करिए एक नयी शुरुआत,तभी तो पत्नी देगी दिल खोल आपका साथ

पत्नी के लिए शुभ रात्रि सन्देश| 61प्रेम रस में भीगी कविताएँ

1)बनी हो मेरी जीवनसंगिनी,साथ पूरा हम निभाएंगे

रोज रात को अपने प्यार की बात,शायरी में सुनायेंगे|

 

2)रात के समय ही मिल,पाता है तुम्हारा साथ

चांदनी संग संदेशा है  भेजा,पढना जरुर आज|

 

3)आसमां के चाँद की तारीफ, करता हर कोई

मेरे पास अपना है चाँद,फुर्सत नहीं देखू कहीं|

 

4)सोने से पहले ही,यह बताना चाहता हूँ

मैं ही हूँ जो सबसे ज्यादा, तुम्हे चाहता हूँ|

 

5)तारों से आकाश ने,सितारें सजाएं हैं

दिल में मेरे भी बहुत सारे,अरमान जगाए हैं|

 

6)तुम से मिलने की चाह, सदा बनी रहे

मधुर बसंत रहे ताउम्र,आस बस बनी रहे|

 

कुछ है ऐसी बात तुम में प्रिया,जादू सा छाया है

यूँ शायरी लिखने का ख्याल, तुम्हे देख कर ही आया है|

 

7)खुशबू-ए-रूह बन,जीवन में आई हो

ख्यालात रूहानी से, संग में साथ लाई हो|

 

8)कैसे बताऊँ तुम्हे, कि मेरी जान हो

धड़कते दिल का,शम्माए-अरमान हो|

 

9)महंगे तोहफे नहीं,मेरे साथ से खुश होती हो

ध्यान रखता हूँ, कि जिस बात से खुश होती हो|

 

10)मेरे प्यार की सीमा को, नहीं माप पाओगी

शायरी से ही शायद, अहसास मेरे समझ जाओगी|

 

11)पास रहूँ  या दूर, कहीं भी चले जाए

रात के हर पल में, याद तेरी ही आए|

 

12)जाने को तुम से दूर, दिल चाहता ही नहीं

चाँद ये वाला साथ रहेगा,ये भी साथ छोड़ता नहीं|

 

13)दुनिया में,सारे रिश्ते नातों का सार देखा

प्यार तुम्हारी आँखों वाला,उफ़्फ़ कहीं नहीं देखा|

 

14)घर भर की सारी जिम्मेदारी,संभाली जी जान से

बेइंतहा प्यार करते हम भी,पूरे दिलों जान अरमान से|

 

15)एक बेपरवाह से इन्सान को, शायर बना दिया

दिल की बातों को, कहने का अंदाज़ भी सीखा दिया|

 

Best शायरी पत्नी के लिए इन  hindi 

 

16)मेरी प्यार भरी शायरी,तुम्हारे दिल को भाती है

हवाएं भी तो खुश हो,आगे तुम्हारे सिर झुकाती हैं।

17)समर्पण तुम्हारा देख प्रिय, हैरान सा हो जाता हूं

सोने से पहले अपनी शायरी,से अपना प्यार जताता हूं।

 

18)जीवन रूपी गाड़ी की मेरी,कुशल सारथी बन हो आई

संग साथ तुम्हारा देने की बात,अब मुझ पर भी तो है आई||

 

19)तेरी रहती है कितनी मुझे फिक्र,बताना शायरी से चाहता हूँ

सोने से पहले तेरी आँखों में,ख़ुशी महसूस करना चाहता हूँ|

 

20)तेरे रूठने का अंदाज़ उफ़्फ़!!कयामत ढाता है

चाँद भी हैरान सा हो,जमीं पर अपनी नज़रें घूमाता है|

 

गुड नाईट My Angel

 

21)चैन से सोते देख तुम्हे,सुकून मुझे मिलता है

ये कैसा सुरूर है, तुम्हारे पास ही बस मिलता है|,

 

22)हसीं महबूबा का ख्वाब पूरा होगा,सोचा न था

पास मेरे यूँ बैठी होगी,ऐसा भी तो नहीं सोचा था|

 

23)स्वप्न लोक में चलो सजनी,विचरने चलते हैं

कोलाहल भरे शहर से दूर,लहरों पर मचलते हैं|

 

24)तुम्हारा साथ पाना, किसी इनायत से कम नहीं था

तपस्या का फल इतना मीठा होगा,ऐसा सोचा नहीं था|

 

25)तुम्हारे आने से जीवन में,मैं नहीं हम का भाव आया है

सितारों ने भी खुश होकर देखो तो,सारा आसमां सजाया है|

 

26)हमारी आँखों को कभी,बहुत ध्यान से देखना

सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा अक्स,नज़र वहां देखना|

 

27)मैं चैन से सो जाऊं,स्नेह तुम्हारी बातों में झलकता है

मेरी हर साँस में,सिर्फ तुम्हारा ही सुंदर अहसास पलता है|

 

28)यूँ तुम्हारा मौन अपलक देखना,अच्छा लगता है

प्यारे से जानूँ जब बुलाऊँ,तुम्हे भी अच्छा लगता है|

 

29)यूँ हर वक्त मुस्कुराने की अदा, सीखी कहाँ से

कोई शिकायत कोई उलाहना,न करना आया कहाँ से|

 

30)छोटी सी प्यारी सी जिन्दगी है, सिर्फ चार दिन की

प्यार में संग चलते-चलते,हंसती गाती खिली-खिली सी|

 

रोमांटिक गुड नाईट शायरी पत्नी के लिए

 

31)सुना था प्यार बांटने से,बदले में प्यार मिलता है

पर इतना ज्यादा मिलेगा,मुझे इतना यकीं नहीं था|

 

32)सुनो! तुम ही मेरी जीवन आधार हो

प्रेम रस बरसाती मधुर गीत मल्हार हो|

33)ख़ामोशी तुम्हारी यक्ष जैसे, सवाल पैदा कर जाते है

हम भी कम नहीं,प्रेम के गीतों से,तुम्हारे मन को बहलाते हैं|

 

34)मेरे अन्तस् में मधुर प्रेम,लिए अनुराग बसता है

तुम मुस्कुराती रहो सदा,प्रयत्न मेरा यही रहता है|

 

35)जीवन का हर पल बने श्रेष्ठ,मंथन करता रहता हूँ

स्मरणीय बनाने साथ को, हर बात सोच कर कहता हूँ|

 

36)नयन में तुम्हारे अश्रुओं को, सहन नहीं कर पाउँगा

अभी तो रात शुरू हुई,रुको जरा,सुंदर ग़ज़ल मैं सुनाऊंगा|

 

37)हर वायदा सात फेरों का,याद है मुझे और रहेगा

इस जन्म में ही क्यूँ,सात जन्मों तक सफर संग रहेगा|

 

38)तुम्हारी सरलता और सादगी,गरिमामय तुम्हें बनाती है

सोने से पहले अदरक वाली चाय,तुम्हारे लिए प्यार जगाती है|

 

39)मेरे अंदर के अहंकार को,प्यार से अपने मिटाया है

देखो एक अदने से इन्सान को,शायर भी तुम्हीं ने बनाया है|

 

40)उत्साह और उमंग देख तुम्हे,खुदबखुद उपजते है

चाँद जब अपना हो तो,प्रेम के गीत भी स्वयं ही बनते हैं|

 

41)एक कोमल सा स्पर्श तुम्हारा,अद्भुत अहसास जगाता है

एक नया ताजमहल,बनवाने का विचार भी मन में आता है|

 

42)नहीं था मालूम मुझे,तुम्हारे स्नेह बंधन में इतना बंध जाऊंगा

घर बाहर की जिम्मेदारियों को,मैं भी सँभालने में लग जाऊंगा|

 

43)बज्मे-इश्रत हो सजी कहीं भी,तुम बिन नहीं जंचती

चांदनी रात हो चाहे कितनी भी सुंदर,तुम बिन नहीं खिलती|

(बज्मे-इश्रत=ख़ुशी की महफ़िल)

 

44)इस साल को नए ढंग से, मनाई की तैय्यारी है

ढेर सारी कविताएँ,तुम्हारे प्यार में लिख डाली हैं|

 

45)दिनभर गृहस्थी के कामों में,उलझी रहती हो

शांत रात्रि प्रहरमें,बिन कहे बहुत कुछ कहती है|

फनी गुड नाईट मेसेज for वाइफ

 

46)सुनो! तुम ही मेरी जीवन आधार हो

प्रेम रस बरसाती मधुर गीत मल्हार हो|

 

47)तुम को पाकर कुछ ओर चाह,

अब नहीं रही मेरी वैसे

ईश्वर से करते विनती,

बनाये रखना हमारी जोड़ीं सदा ऐसे|

 

48)नखरे करो तुम नखरे सहूँ मैं,

क्या यह जरुरी है

सुबह जल्दी मत उठाओ,

तो बिलकुल पक्की मंजूरी है|

 

49)प्रेम के मजबूत धागे में,

जब से तुमने बांधा है

हर ओर नज़र कुछ आता नहीं,

जैसे सुरूर एक नशा छाया है|

 

50)खुशियों के इंतजार में,

ये हसीं सुहाने पल न बीत जाए

प्यार का कोई पैमाना तो नहीं,

बस इन्हीं पलों को सुहाना बनाए|

 

51)तुम्हारी शैतानी भरी चंचल आँखें,

बहुत कुछ कहना चाह रही है

समझ रहा हूँ,तारीफ सुनने के बहाने,

शायरी सुनाने को बता रही है|

 

52)छोटी-छोटी खुशियाँ देकर,

सूने घर को महकता उपवन बना दिया

इस बगिया का सबसे खूबसूरत फूल तुम हो,

लो हमने भी आज बता दिया|

 

53)प्यार की इंतिहा मेरे,

इन सितारों से पूछो जरा

हर रात हमारे बीच,

मौन रहते इशारों से पूछो जरा|

 

54)तसल्लियाँ नहीं,

पक्के वादा करने के आदी है हम

यकीं न हों तो दिल पर रख हाथ अपना,

यकीं कर लो|

 

55)कुछ है ऐसी बात तुम में प्रिया,

जादू सा मुझ पर छाया है

यूँ शायरी लिखने का ख्याल,

तुम्हे देख कर ही आया है|

 

Love यू डिअर wife

 

56)तुम्हारा विश्वास जीतने का,

करता रहूँ हर संभव प्रयास

शुभ्र चांदनी तले यूहीं बना रहे,

मधुर प्यार भरा प्रवास|

 

57)प्रीत रस से भरा जीवन में,

अविरल आबशार हो

रात्रि सन्देश में मेरे जज्बातों का,

खुल के इजहार हो|

 

58)शीतल मंद ब्यार के झोंके सा ,

गीत ऐसा सुना रहा है

प्यार की कलम से लिख  प्रेम पाती,

ऐसे भिजवा रहा है|

 

59)तारीफ में शायर की तरह,

शब्दों की माला पिरोनी नहीं आती

दिल से चाहता हूँ,

इस बात को कहने की लच्छेदारी भी नहीं आती|

 

60)जीवन को करने सुखमय,

धड़कनों की लय सुनते है

क्षितिज पार चमकती रौशनी में,

खुद को रोशन करते है|

 

61)हलके हलके हाथों से,

यूँ बालों को सहलाना

सुकून की नींद के लिए,

बिन कहे सब कह जाना

प्यार की सुंदर दास्ताँ,

कहने का तरीका नायाब है

फिजाओं में महकती हवाओं का भी,

यही जवाब है|

गुड नाईट शायरी for wife किसी भी पति के बेहद कारगर सिद्ध हो सकती है यदि आप अपनी सजनी को दिल की बात कहना तो चाहते है पर शब्द नहीं मिलते|यह ब्लॉग इस काम में आपकी मदद कर पायेगा,ऐसी आशा है| पढ़िए रात्रि सन्देश प्यारी पत्नी के लिए|