दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं यानि जवाई राजा जमाता पाहुना कुंवर सा दूल्हा जी और son in law व अन्य ओर भी नामों से इज्जत देकर जिन्हें बुलाया जाता है| घर में एक विशिष्ट अतिथि के रूप में सुंदर तौर तरीकों से उन्हें खास होने की भावना भी दर्शाई जाती है|
आइए इन बेहद सम्मानित जमाई जी के लिए लिखे दिल के जज्बातों को पढ़ते हैं,अपनी शेरो-शायरी से इस्तिकबाल करते हैं|🥰
पढ़ना न भूलें
|सासू माँ बर्थडे पर नायाब स्टेटस|
दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएँ,शायरी द्वारा सासू माँ जज्बात अपने दर्शाएँ
Happy birthday Son in law शायरी| 75 खूबसूरत online डायरी
1)ढेरों बधाइयाँ जवाई राजा जी,
है देते हम
हज़ारों साल जिए आप,
माँगे दुआएँ हम।
2)आप स्वस्थ रहें सदा
हो आप दीर्घायु
जन्मदिन मुबारक दामाद जी,
हो चिरायु।
3)जीवन का हर पल हर क्षण,
रहे आनंदमय
जन्मदिन मुबारक दामाद जी,
रहे मंगलमय।
💐💐
4)जन्मदिन की दामाद जी
ढेरों बधाई
बेटे की कमी आपसे
पूरी हो पाई।
5)सुंदर सजीले हैं हमारे तो
जवाई राजा
जिए लंबी उम्र,
दिल यही है कहता जाता।
6)अहो-भाग्य हमारे,
दामाद जी घर हैं पधारे
हैप्पी बर्थडे कह
साले-सालियाँ घेर डारे।
🤪
7)जीवन में सफलता की सीढ़ियाँ,
चढ़ते जाए
जन्मदिन पर दामाद जी,
माँगे दिल से दुआएँ।
8)आपका अदब-क़ायदा,
मन मोह है लेता
जन्मदिन पर ईश्वर को,
धन्यवाद मन है देता।
9)दिल में है बहुत सारी,
उम्मीदें और आशाएँ
बिटिया को हमारी,
आप सदा खुश रख पाएँ।
10दिल को टुकड़ा आपको,
सुपुर्द है हमने किया
हैप्पी बर्थडे दामाद जी,
दोनों का रहे मिला जिया।
💚💚
11)ह्रदय की विशालता,
यूँही बनाये रखिए
जन्मदिन पर दामाद जी,
मुस्कान जगाये रखिए।
12)हृदय की प्रसन्नता
छुपाये नहीं छिप पाएँ
दामाद जी के जन्मदिन पर,
देते शुभकामनाएँ।
13)ख़ुशियों ने आ दहलीज़,
रौनक़ घर की बढ़ाई
जन्मदिन की दामाद जी,
बहुत-बहुत बधाई।
14)दामाद जी के आने से,
घर में आ गई रौनक़ें बहार
सालगिरह भी उनकी होगी
बहुत ही मस्त और शानदार।
15)जन्मदिन है आया हमारे,
जवाई राजा का आज
केक संग नाचेंगे सब जी भर के,
उनके साथ-साथ।
16)बिटिया का भाग्य संग आपके,
ओर भी चमक गया
जन्मदिन पर देखो,आप का भी
चेहरा दमक गया।
17)घर का हर कोना है,
महका महका हो खुश
दामाद जी का बर्थडे है न,
मना रहें हम ख़ुद।
Best Wishes for दामाद जी
18)दिली जज़्बातों से प्यार का,
अपने अहसास कराएँगे
जन्मदिन पर दामाद जी को,
तोहफ़ा पसंद का दिलवाएँगे।
19)मेहमान थे इस से पहले,
बने सदस्य परिवार के अनमोल
जन्मदिन पर मुबारक बहुत,
है आप विशेष और बेमोल।
20)जन्मदिन पर सन इन लॉ की,
करते कामनाएँ
हो आप मनस्वी और यशस्वी,
देते शुभकामनाएँ।
❤️❤️
Best Wishes for दामाद जी
21)सब आपके प्रयास हो,
फलीभूत और साकार
दामाद जी जन्मदिन को,
मनाए संग परिवार।
22)स्वभाव में विनम्रता,
करती ध्यान सबका आकृष्ट
जन्मदिन पर दामाद जी,
देता बधाई दिल हो ख़ुश।
23)बेटे की कमी दामाद जी ने,
हमारे कर दी पूरी
जन्मदिन पर रब करना,
उनकी हर इच्छा पूरी।
24)आँखों में बसे स्वप्निल ख़्वाबों की,
क़बूल हो दुआ
दामाद जी जन्मदिन मुबारक,
माँगे दिल यही सदा।
25)परिवार के बन चहेते सदस्य,
प्रेम भाव बना रहे
जन्मदिन पर देते आशीर्वाद,
आपसी सद्भाव बना रहे।
26सन इन लॉ बनाया
,बिटिया के संग लेकर फेरे
जन्मदिन पर माँगते प्रभु से,
वो अपनी नज़र न फेरे।
27)होता महसूस हर पल,
आनंदित और गर्व भरा
हैप्पी बर्थडे दामाद जी,
क़िस्मत से संग जो मिला।
28)घड़ियाँ मोहताज़ नहीं रही ख़ुशियों की
अब जश्न को दिल से मनाएँगे
सजीले दामाद जी के जन्मदिन पर
दावत में सब को प्यार से बुलाएँगे।
29)होता बेहद खुश देख आपकी,
सच्ची भावनाएँ
सालगिरह पर दामाद जी लीजिए,
शुभकामनाएँ।
30)बना रहे आप पर खुदा की
रहमतों का बसंत
जन्मदिन पर मिलें दुआएं जी भर,
रहे सानंद|
31)आज इस पल इस क्षण का
है एक महत्त्व विशेष
वर्ष बीते सुखद और पूर्ण हो
सभी इच्छाएँ अशेष।
32बेटी को देख सुखी,
हर माँ पापा बहुत हर्षाते हैं
जन्मदिन पर दामाद को,
ढेरों आशीष दे जाते हैं।
33)आने वाला साल भरा हो,
ख़ुशियों से खूब आबाद
जन्मदिन पर दामाद जी है,
यही हमारा आशीर्वाद।
34)अपने कार्य के लिये,
करते है बहुत ही मेहनत
जन्मदिन की बधाई कुंवर सा,
हैं हम ख़ुशक़िस्मत।
35)जीवन डगर में फूलों की बहारें,
रहे सदा छाएँ
जन्मदिन जैसा ही हर दिन,
दामाद जी, रब जी दिखाएँ|
36)बिटिया संग आपकी जोड़ी,
लगती सदाबहार
जन्मदिन पर दामाद जी,
स्वीकारिए गुलदस्ते शानदार।
💐💐
37)जन्मदिन प्यारे दामाद जी,
का है आज हमारे
पार्टी का है मौक़ा,
जश्न देखेंगे आसमाँ से सितारे।
38)मिला एक बेटा हमें,
रखता जो हमारा बहुत ध्यान
जन्मदिन पर दिल देता बधाई,
बढ़ाया उन्होंने मान।
39)दिल जीतने का हुनर है जाने,
हमारे प्रिय जामाता
जन्मदिन पर हज़ार साल जिए,
बधाई दिल दे जाता।
40)ख़ुशियों की दस्तक ने,
घर आँगन है आ महकाया
दामाद जी शुभ जन्मदिन मनाने का,
मौक़ा है पाया।
हैप्पी बर्थडे जामाता जी
41)चेहरे पर आपके मधुर मुस्कान,
बहुत ही भाती है
मुबारक जन्मदिन दामाद जी,
गर्व की अनुभूति कराती है।
42)ऐसा गुणवान दामाद पाकर,
जी होता बहुत ही हर्षित
जन्मदिन की बधाई आपको,
हृदय होता बहुत ही गर्वित।
43)आपके उज्ज्वल भविष्य की,
दिल करता कामनाएँ
जन्मदिन पर प्रिय दामाद जी,
स्वीकार करिए शुभकामनाएँ।
44)बेटी हमारी करती है रहती,
आपकी बहुत ही बड़ाई
जन्मदिन पर देते दामाद जी,
खुश हो आपको बधाई।
45)परिवार पर जब-जब भी,
मुसीबत ने बिगाड़े ज़ज़्बात
दामाद जी आपने आगे बढ़ कर,
सँभाले सब हालात।
Happy birthday Son in law!♥️♥️
46)आती एक सुहानी सी रंगत,
आपके घर आने पर
जन्मदिन का मौक़ा है,बधाई जी,
गायेंगे आज जी भर।
47)लबों पर रहे स्मित
और मंद-मंद मधुर मुस्कान
जन्मदिन पर दामाद जी के माँगे
दिल रब से वरदान।
48)सुंदर आचरण और बेहद
सुलझे रहते विचार
सालगिरह की बधाई,
बस रहे ऐसे ही समझदार।
49)खुश हो आसमाँ से,
रिमझिम बूँदों ने नृत्य दिखाया
जन्मदिन पर दामाद जी के,
रब ने प्यार ऐसे दर्शाया।
50)बेटी के साथ देख आपका,
ऐसा प्रेमपूर्वक व्यवहार
मन आनंदित हो देता
जन्मदिन पर बधाई बेशुमार।
51)एक दिली आशीर्वाद संग
देते शुभकामनाएँ
बधाई जन्मदिन की दामाद जी,
पूरी हो आपकी कामनाएँ।
52)बेटी को मिले सभ्य दामाद,
धन्य हुए और हैं गर्वित
हैप्पी बर्थडे जी,सराहना होती बहुत
सुन बातें सारगर्भित।
53)बेहद प्यार भरा और ख़ुशियों से
भरा साल हो अंतहीन
जन्मदिन पर झांके चाँद हैरां होकर देखे,
कौन है हसीन।
54)आपकी मज़ाक़ की आदत,
बनती माहौल ख़ुशनुमा
जन्मदिन पर देखिए डांस करने का बना
है ख़ुद ही समाँ।
💃💃
55)हमारी बेटी के चेहरे पर दिखे,
सदा खिलखिलाहट
जन्मदिन पर दामाद जी आपके,
ख़ुशियाँ करती रहें दस्तक।
56)आज हर ओर फ़िज़ाओं में,
एक अजब मस्ती सी है छाई
जन्मदिन पर दामाद जी के,
लंबी उम्र संग देते बधाई।
57)श्रेष्ठ कर्मों से बनी है आपके,
सुंदर व्यक्तित्व की पहचान
खुशक़िस्मती हमारी दामाद जी
,बधाई लें मिले खूब सम्मान।
58)बेटी ने आपको ही चुना,
तो कुछ ख़ास आप में ही है होना
जन्मदिन पर दामाद जी,
देते हैं प्यार भरी शुभकामना।
59)जन्मदिन है दामाद जी का,
दिखता एक उत्सव और उमंग
ईमानदारी और सच्चाई के प्रतीक,
लगता खिल आया स्वयं इंद्रधनुष संग।
मेहमान थे इस से पहले,
बने सदस्य परिवार के अनमोल
जन्मदिन पर मुबारक बहुत,
है आप विशेष और बेमोल।
60)हैं तो आप बेटी के ख़ाविंद,
ध्यान रखते बेटे से बढ़ कर
बधाई संग करते दुआ,
ख़ुशियाँ डाले डेरा ताउम्र आपके घर पर।
दामाद बर्थडे कविताएँ
61)आपके चेहरे पर है दिखता हमेशा ही,
एक संतुष्टि का भाव
जन्मदिन की बधाई जमाई जी,
रखें सदा आपसी सद्भाव।
62)जौहरी की निगाह से चुन कर,
आपको अपना दामाद है बनाया
जन्मदिन शुभ है आज,
चाँद तारों सा सुंदर घर है सजाया।
63)जमाई हैं आप विशाल दिल वाले,
मानते ख़ुद को सौभाग्यशाली
जन्मदिन पर बधाई,
दुआ यही बीते जीवन गौरवशाली।
64)जुड़ आपके संग दामाद जी,
बढ़ गई परिवार की शान
हार्दिक बधाई जन्मदिन की आपको
हो दुनिया में ऊँचा नाम।
🌹🌹
65)दामाद जी आपको दिल से देते,
अनन्त शुभकामनाएं
बेटी के आप बेहद पसंदीदा व्यक्ति
दिल की सुंदर करते हम अभिव्यक्ति
दिली जज़्बातों से प्यार का,
अपने अहसास कराएँगे
जन्मदिन पर दामाद जी को,
तोहफ़ा पसंद का दिलवाएँगे।
66)जन्मदिन पर दामाद जी,
होती है हमारी तो यही ख्वाहिश
जोड़ी दोनों की रहे हंसती सदा,
रब करें पूरी हर फरमाइश।
67)पाकर दामाद के रूप में एक बेटा
,मिला रब से नायब उपहार
सालगिरह की बधाई देते है,
सब मिल कर आपको बार-बार।
68)शादी के दिन से,कोई भी शिकायत का मौक़ा
नहीं दिया आज तलक
दिल हो बेहद ख़ुश दे रहा बधाई,
जन्मदिन की दामाद जी अब तलक।
69)एक विचारशील व्यक्तित्व के लिए,
योजना एक अलग बनाई
जन्मदिन है विद्वान दामाद जी का,
काव्य गोष्ठी है करवाई।
70)दामाद के रूप में परिवार को मिला,
एक सच्चा सलाहकार
एक सरप्राइज देने को बेटी ने,
किया है कुछ प्लान इस बार।
71)बेटी और आपकी दामाद जी की जमती जोड़ी,
देखूँ नहीं भरता जी बार-बार
नज़र न लगे बच्चों को हमारे,
माँ देवी का आशीर्वाद मिले हर बार।
72)जन्मदिन से दामाद जी आप के,
साल की हो सुंदर शुरुआत
सुख समृद्धि से भरपूर हो जीवन,
सुखमय बीते दिन और रात।
💞💞
73)ईश्वर की कृपा रहे आप पर बनी,
सदा बन एक इनायत
जन्मदिन पर दामाद जी के,
करते विनती,रहे उनकी हमेशा रहमत।
74)आज इबादत में माँगी थी,
आपकी लंबी उम्र की दुआ
जन्मदिन पर जमाई राजा के,
सपनों को मिले नयी उड़ान सदा।
75)परिवार रूपी बगिया के
सबसे खूबसूरत फूल,है आप बन गए
दामाद जी जन्मदिन आते ही आपके,
देखिये चेहरे सबके खिल गए|
दामाद को जन्मदिन की शुभकामनाएं यानि बिटिया के पति और सब के लाडले मेहमान को हर सास ससुर सिर माथे पर सजा कर रखते हैं|जमाई राजा को ख़ास बधाई मैसेज इस ब्लॉग में पढ़िए और COMMENT BOX में अपनी राय भी बताइए|😍
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।