पति पत्नी की जोड़ी पर शायरी यानि जीवन का एक ऐसा रिश्ता जिसका संबंध एक जन्म ही नहीं सात जन्मों से जोड़ा गया है|दिल से बंधा हुआ,बेहद सवेंदनशील और विश्वास की डोरी से जुड़ा हुआ,पवित्र रिश्ता है|
आइए कुछ नोंक-झोंक कुछ हास्य और कुछ जज्बातों को बया करती हुई रचनाओं को मिल कर पढतें हैं,कुछ दिल की अपनी, कुछ औरों की कहानी गढ़ते हैं|
People also read
|पति पत्नी के विश्वास पर प्रेरणादायक शायरी|
पति पत्नी की जोड़ी पर शायरी खट्टी-मीठी कविताओं से दास्ताँ बया करती, सारी की सारी
husband wife पर सुंदर quotes|61प्यारी सी कोट्स
1)आँखों ही आँखों में,हो ज़ब इज़हार
पति पत्नी की जोड़ी,दिखती दमदार।
2)शिव पार्वती सी जोड़ी,बनी रहें हमारी
युगों- युगों तक चर्चा हो, प्यारी-प्यारी|
🌹🌹
3)पति पत्नी जब प्यार को,शायरी में सुनाएँ
पुरफ़ूसूँ-लम्हों की रिमझिम, बरसात हो जाएँ।
(पुरफ़ूसूँ-लम्हों =जादुई क्षणों)
4)देह से नहीं आत्मा से,जुड़ें जब आपसी जुड़ाव
पति पत्नी की जोड़ी में,दिखता अद्धभुत लगाव।
5)जब ख़ुद से ज़्यादा दूज़े की,फ़िक्र हो जाए
असली पति पत्नी की जोड़ी,वही कहलाए।
6)पति पत्नी का आपसी,प्यार से भरा इसरार
जमीं थम सी जाती,देख मोहब्बती इक़रार।
7)पति पत्नी की जोड़ी,क़हर है बहुत ढाए
रहते ख़ामोश सदा,आँखें बतियाती जाए।
8)जीवन में जब भी आये मुश्किलें तमाम
पति पत्नी हैं न,यानी दो जिस्म एक जान।
9)रूठे ग़र एक तो बढ़ कर,मना लीजिए
दूरी अनकही यूँ न,बढ़ने कभी दीजिए|
10)थोड़े से प्यार से जब बात,कही है जाती
पत्नी पति जज़्बातों को,मन से है अपनाती।
♥️♥️
11)एक दूज़े को दें,जब सही मार्गदर्शन
पति पत्नी बन कर,करें आत्म-समर्पण।
12)रीति रिवाजों के प्रति,आस्था में सांझेदारी
पति पत्नी निभाए जब,दिखती भागीदारी।
13)नसीब से ही है बनती, पति पत्नी की जोड़ी
निभती तभी दिखाए, समझदारी थोड़ी-थोड़ी|
14)प्यार समर्पण और सुदृढ़ आपसी विश्वास
पति पत्नी की जोड़ी,बने सफल व कामयाब|
15)जीवन भर दिखेगा हर किरदार अच्छा
पति पत्नी की जोड़ी में हो जब प्यार सच्चा|
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस 2 line
16)हर बात बन एक अदा, पति को लुभाए
पत्नी भी सुंदर शायरी से, बात कह जाए|
17)प्यार और विश्वास की है,अद्बभुत कड़ी
पति पत्नी न रह पाए अकेले,किसी घड़ी।
18)इंद्रधनुषी ख़्वाबों से,पति पत्नी के सपनें
बन पूरक एक दूज़े,बने सहारा हैं जो अपनें।
🌈
19)पत्नी में चाँद सा चेहरा,आएं जब भी नज़र
पति भी चकोर सा ही, बनता हमसफर|
20)हर वक्त तुमसे मिलने की ही,रहती है आरज़ू
पति भी चाहे करना,बस पत्नी से ही गुफ़्तगू।
21)तुम्हारा यूँ सुनो जी कहना,अच्छा है लगता
पत्नी को भी सुनती हो,पति से सुन है जमता।
22)पति पत्नी की जोड़ी,सबसे जुदा होती है
प्यार और भरोसे पर ही,ताउम्र संग रहती है।
23)दो अजनबी इंसान,जब पति पत्नी बन जाए
समर्पित प्यार से,कामयाब जोड़ी कहलाए।
24)मैं नहीं हम बन,समर्पित भाव सा बन जाए
पति पत्नी सा सुंदर नाम,जग में कहलाए।
25)संग साथ रहने में नहीं हो जब कोई मलाल
पति पत्नी की जोड़ी,वही कहलाती जलाल।
26)कितनी भी बड़ी क्यों न,हो जाए कभी लड़ाई
पति पत्नी अंत में,साथ देते ही साथ दिखाई।
27)पति पत्नी की हर जोड़ी,होती है लाजवाब
हर कपल में इसीलिए है होती,बात कुछ ख़ास।
28)पति पत्नी की जोड़ी तो,बनाते ख़ुद ही भगवान
दुख में बन सहारा,होते समर्पित बन एक जान।
29)अदब क़ायदा कोई पिया,तुम से ही सीखे
पत्नी का यह अंदाज़े बयाँ,दिल उनका भी खींचे।
30)पति की पत्नी के लिए दीवानगी,उफ़्फ़ तौबा
पत्नी की पति के लिए बेक़रारी,ढाए ग़ज़ब तौबा।
पति पत्नी की मोहब्बत पर शायरी
31)ज़िंदगी भर के लिए,प्यार का ही चाहिए कर्ज़
पति पत्नी के बीच,वफ़ादारी बने इसका फर्ज़।
32)दुल्हने-लिबास पहन आई हूँ, बन शरीके-हयात
पति पत्नी की जोड़ी में,बनने ताउम्र लुत्फे-हयात|
(शरीके-हयात =जीवनसंगिनी|लुत्फे-हयात = जीवन का आनंद)
33) पति पत्नी की जोड़ी,
आती आसमां से बन कर
जन्मों-जन्मों का साथ निभाएं,
जब हंस- हंस कर|
34)पति पत्नी बिन कहे आँखों से,
जब बात करते हैं
माशा अल्लाह! ज़न्नत यहीं पर
महसूस करते हैं।
35)प्यार और विश्वास संग,
चाहिए पूर्ण समर्पण
पति पत्नी बिना किसी शर्त,
हो एक दूज़े को अर्पण।
🎉🎉
36)पति पत्नी में मुक़ाबला नहीं,
सहयोग चाहिए
हर हाल संग जुड़े रहने का,
मनोयोग चाहिए।
37)जीवन में त्याग की भावना
और अच्छे कर्म
पति पत्नी की जोड़ी वो सफ़ल,
जाने जो ये मर्म।
38)मुश्किल हो जब भी हालात,
प्रिय मुझे लेना सभांल
एक पवित्र बंधन में जुड़ें,
करेंगे एक दूजे की देखभाल|
39)यह ऊँचे महल अटारी
और ये महँगे जवाहरात
बस दिल से जवाँ रहें,
चाँहे पति पत्नी के जज़्बात।
40)आपसी सुंदर साथ,
लगे सफ़र हुआ बेहद सुहाना
पति पत्नी के बीच की केमिस्ट्री,
बनाये रखे दीवाना।
41)मन एक का हो ख़राब,
दूजा सहलाए बन मरहम
पति पत्नी मुश्किलों का हटा,
बने प्यारे हमदम।
42)शादी से ही सफर की होती,
सुहानी शुरुआत
पति पत्नी की जोड़ी,
ताउम्र दिखाए दिली जज्बात|
43)भोर की किरणों सा,
सुनहरी आभामय साथ रहे
पति पत्नी की जोड़ी,
मिल कर नायाब काम करे।
44)जहाँ कभी-कभी हो भी जाती है,
थोड़ी सी तकरार
पति पत्नी की जोड़ी में दिखता,
प्यार संग मनुहार।
45)पत्नी के लबों पर होती,
गीत की मीठी गुनगुनाहट
पति ने माना अर्द्धांगिनी,
घर में खिलें खिलखिलाहट।
पति पत्नी के लिए love quotes
46)आँखों की मूक भाषा,
समझे एक दूज़े की जब-जब
पति पत्नी बन जाते उसी पल ,
प्रेमी फिर तब-तब।
47)जलन की बू से हो दूर,
बने तरिक्की में सहायक
पति पत्नी ख़ुशी-ख़ुशी बताए गुर,
आगे बढ़ जैसे नायक।
48)किसी में कुछ तो किसी में,
कुछ न कुछ होती ख़ूबी
कमियों को कर दरकिनार,
पति पत्नी समझे बख़ूबी।
49)जीवन में रहना छाये पिया,
बन कर जैसे सदा बहार
फ़िज़ाओं में महकती रहना प्रिया,
तुम भी हर बार।
50)पति पत्नी के जब हो एक से
दिलाबेज़ ख़यालात
प्यार की बन नयी मिसाल,
ज़िक्र होता है हो जब कायनात।
💞💞
51)शादी एक पवित्र बंधन,
आता सीधे ही आसमां से बन कर
पति पत्नी कर जाते गलती,
छोटी सी बातों को दिल से लगा कर।
52)शब्दों का चयन ही बताता,
रिश्ते की सही में पहचान
पति पत्नी की बातचीत,
बनाये दूरी या लाये लबों पर मुस्कान।
53)दिलों-दिमाग़ में एक दूज़े के,
प्रेम की पुकार होनी चाहिए
पति पत्नी की जोड़ी में कुछ तो,
ख़ास बात होनी चाहिए।
54)वैद्य हक़ीम की दवा,
जुदा होने पर,बेअसर साबित हुई
पति पत्नी के साथ के निर्णय से,
दर्द पर विजय हासिल हुई।
55)मन से पति का मनोबल,
जब-जब अंधकार में घिरता है
शाश्वत सत्य है पत्नी के साथ से ही,
मानसिक बल मिलता है।
पति पत्नी पर सुंदर रचनाएँ
56)एक छोटी सी मुलाक़ात,
यूँ बदल देंगी दुनिया सोचा न था
पति पत्नी के प्यार में है कितनी ताक़त,
आज़माया तो हैरां बहुत था।
57)घर है तो आपसी विवाद भी,
अनचाहे मेहमान बन आएँगे
पति पत्नी की आपसी समझदारी से,
ज़्यादा दिन नहीं रुक पाएँगे।
58)ख़्वाबों में भी आ-कर,नींदे चुराते हो
पति बन क्यूँ बेमतलब,रौब दिखाते हो
पत्नी से प्यार से ज़रा,पेश आया करो
हम मायके जायें,तो शोक भी मनाते हो।
🥳🥳
59)यूँ हर छोटी-छोटी बातों पर,रूठा न करो
लड़ लो,पर जाने की बात न किया करो
मायके रह कर आई हो,इतने लंबे अरसे तुम
मम्मी की बातों को दिल से ऐसे न लगाया करो।
60)यूँ सबके सामने देखो,हुक्म जरा कम ही चलाया करो
जोरू का गुलाम कह चिढाते सब मुझे,समझ जाया करो
सुनो! पति प्यारे,तुम भी दिन रात, रौब न दिखाया करो
बीवी हैं भगा कर लाने वाली,फीलिंग मत जताया करो|
61)यूँ नौलख़ा हार दिलाओगे,तो अच्छा न लगेगा
पर फ़ालतू में जताते रहोगे,क्या अच्छा लगेगा
पत्नी हूँ तुम्हारी हक़ हर चीज़ पर,बनता है मेरा
दीवानेपन में दुनिया की सैर कराओगे,तो अच्छा लगेगा।
पति पत्नी की जोड़ी पर शायरी जिसमें बहुत दिल से शानदार रचनाएँ लिखी हैं|जीवन के सबसे खूबसूरत रिश्ते यानि प्यार भरी कविताएँ पति पत्नी के लिए बस इस ब्लॉग की खासियत है| पढ़िए और COMMENT BOX में अपनी राय भी लिखिए जरुर|😍
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।