पत्नी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश का अपना ही बहुत महत्त्व है| पति-पत्नी का रिश्ता बेहद ख़ास पर बहुत ही नाज़ुक भी होता है ज़रा सी ठेस लगने से बिगड़ भी जाता है।इस ख़ूबसूरत रिश्ते में मधुरता बनाए रखने में जन्मदिन और वो भी पत्नी का,प्यार से,मन से मनाना बहुत ज़रूरी है।
पत्नी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश,बस बनाइयें शायरी मज़ेदार और जीवन में लाइए बहार|
इसे भी जरुर पढ़िए
|पत्नी के जन्मदिन पर मस्ती और हास्य भरी कविताएँ|
पत्नी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश भेज मनाइए जोरदार,जीवन सफर होगा सुहाना और मज़ेदार
जीवनसंगिनी के जन्मदिन पर कविताएँ। 83 ख़ूबसूरत रचनाएँ।
1)पत्नी के जन्मदिन पर बधाई सन्देश,विशेष आयोजन करे उनके मन का,
पत्नी ख़ुश तो जीवन ख़ुशहाल,है यही मूलमंत्र जीवन का।
2)पत्नी के जन्मदिन पर बधाई संदेश, भेज मनाइए ज़ोरदार,
जीवन सफ़र रहेगा सुहाना, ताउम्र मस्त और मज़ेदार।
3)गुलाब सी महक रहती है पत्नी जी,तुम से मेरे घर-अँगना
बधाई बहुत-बहुत तुम्हें जन्मदिन पर,बस यूँही चहकती रहना।
4)जीवन में एक सुकून मिलता है,देखूँ जब तुम्हारे चेहरे पर खिलखिलाहट
आया आज शुभ जन्मदिन तुम्हारा प्रिय, घर में हर ओर होगी चहचहाहट|
5)प्यार से कितना चाहती हो,जानता हूँ तुम्हें दिलबर
जन्मदिन हो मुबारक,मनेगा ऐसा याद रहेगा तुमको भी जीवन भर।
6)दिल से करता हूँ प्यार,मालूम हैं न है कितनी गहराइयाँ
अवतरण दिवस पर उसी प्यार से,देता हूँ ख़ूब बधाइयाँ।
7)पर्फ़ेक्ट पत्नी जी देता हूँ आज,बहुत सारी शुभकामनाएँ
इमपर्फ़ेक्ट पति हूँ जी आपका,करता हूँ दिल से मंगलकामनाएँ|
8)लगती हो आज भी दुल्हन जैसी,छुई-मुई सी फूलों की बहार जैसी
जन्मदिन मनेगा बाग़ों-बहारॉ में,प्रिय लगती हो हसीन नज़ारों जैसी।
9)कोई ओर करेगा तुम्हें यदि मुझ से पहले विश,नहीं सह पाउँगा
भोर की किरण से पहले ही उठा हूँ आज,अब हैप्पी बर्थ डे मैं ही कह पाउँगा।
10)पत्नी के रूप में एक बहुत अच्छी दोस्त का,सान्निध्य है मैंने पाया
जन्मदिन पर करता हूँ दुआएँ,बनाए रखना अपने प्यार का साया।
11)दिल की धड़कन में रहती हो सदा,बनाकर सुंदर मेरी लाइफ़
मुबारक जन्मदिन की तुम्हें,ओ!मेरी प्यारी भोली सी सुघड वाइफ़।
12)जीवन में जब तक चले साँस,सुनो!हाथ यूँही थामें रहना
जन्मदिन है आज तुम्हारा,माँगता हूँ खुदा से,महका रहे मेरा अँगना।
13)कितना ठहराव है तुम में प्राणप्रिय,विशाल हृदय ऐसा जैसे हो कोई समुंदर
रब के इस तोहफ़े को,मुबारक बहुत,आज नहीं रखूँगा बात अपने मन के अंदर।
14)जन्म-जन्म का साथ रहे तुम संग,प्रिय पत्नी जी यही बस चाहता हूँ
जन्मदिन की दिल से बहुत सारी,प्यारी बधाई भी देना चाहता हूँ।
15)न मिले कोई भी ग़म कभी,ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा
जन्मदिन पर जानम,दिल से करता हूँ दुआ,प्यार महके हमारा-तुम्हारा।
वाइफ़ बर्थडे विशेस इन हिंदी
16)जन्म पत्नी जी तुम्हारे लिए,बार बार लेना चाहूँगा रहें ताकि संग-संग
साल में एक क्या,अरे! जन्मदिन मनाएँगे कई बार,मिलजुल कर हमदम।
17)स्वप्निली आँखों में जानम तुम्हारे,ये नशीली अदा रहे बरक़रार
जन्मदिन पर आज तुम्हारे है देते शुभकामनाएँ,तुमको बार-बार।
18)हैप्पी बर्थ डे प्राणप्रिय,बस इतना ही हूँ दिल से कहता
रहो सदा ख़ुश संग मेरे,खुदा दुआ क़बूल करें,मन यही है कहता।
19)हँसी तुम्हारी गुलाब सी,रौनक रुख़्सार पर महताब जैसी
जन्मदिन पर करते दुआ,किरणों सी रहे रोशनी मानों आफताब जैसी।
( महताब =चाँद| आफ़ताब=सूरज|)
20)मेरी प्यारी सी ख़ूबसूरत परियों जैसी पत्नी को,बर्थ डे की बहुत बधाई
आज शुगर की चिंता छोड़ो जी,डट कर खाना तुम ख़ूब मिठाई।
21)हँसी ख़ुशी ठहाकों से गुंजित रहे जीवन का हर पल
हैप्पी बर्थ डे तुमको,बीते मधुर सुहाना हरपल प्रतिपल।
22)ग़ुस्सा बहुत करती हो,थोड़ा सा मुस्कुराया ज़्यादा करो
अरे!जन्मदिन है आज तो,लो,प्यार से मिठाई खाया करो।
23)मेरी आँखें बने तुम्हारा आईना,दुआ ये हूँ करता
जन्मदिन पर ही क्यूँ,हमेशा प्यार दीखे,काम हूँ ऐसा करता।
24)दुल्हने-लिबास में आयी थी तुम,करती झम-झम पायल की झंकार
जन्मदिन मनाएँगे धूमधाम से,पहुँचे दूर तक आवाज़ हो बेक़रार।
25)इस जन्मदिन से अगले जन्मदिन तक,लगे हर दिन जैसे कोई मने त्योहार
पत्नी प्यारी के लिए,दुआ माँगता हूँ खुदा से,मैं यूँही बार-बार।
26)माना इस साल हो तुम मुझ से बहुत दूर,बधाई पर करो मेरी स्वीकार
पार्टी पक्की रहेगी तुम्हारी,करेंगे होटल में जश्न बहुत शानदार।
27)दिल की धड़कनों में बसी हो,जैसे आती जाती सुंदर श्वास
हैप्पी बर्थ डे प्रिय,दिल देता बधाई गाता दिल,मधुर मनोहर राग।
28)है कितना प्यार तुम्हारे लिए,नहीं लगा पाओगी कभी कोई अंदाज़ा
जन्मदिन हुआ तो क्या,ले कर आऊँगा फिर से शादी वाला बैंड-बाजा।
29)जीवन भर का साथ है और रहेगा,सुनाऊँगा तुम्हें प्यार वाला गाना
जन्मदिन मिलजुल मनाएँगे,संग में वही पहली मुलाक़ात वाला तराना।
30)ख़ुश होता हूँ बहुत सोच कर,है तुम्हारे प्यार में कितनी गहराई
बधाई बहुत तुम्हें और सुनो! बनी है ख़ास आज पसंद की तुम्हारी मिठाई।
पत्नी की सालगिरह पर शायरी
31)दुनिया में गर हो जाए,आपस में पति-पत्नी को प्यार
तोहफ़ा जन्मदिन पर क्या दें,दिल कर दिया हवाले तुम्हारे यार।
32)मिलता हूँ जितनी बार तुमसे जानम,मन की कली खिल-खिल जाए
ऐसी प्यारी सी पत्नी के जन्मदिन को भला कोई कैसे न मनाए।
33)तुम्हारा चेहरा लगता है खुली किताब,पढ़ कर मिलती ख़ुशियाँ
जन्मदिन पर देखो तो सही,मनाने आयी है तुम्हारी पुरानी वाली सहेलियाँ।
34)दिल की धड़कन सुनती हो जब तुम,कान लगा के ध्यान से
हैप्पी बर्थ डे दिल से दुआए देता हूँ,मैं भी पूरे जी-जान से।
35)ख़ुशक़िस्मत वाले होते है,जिन्हें मिलें प्यार करने वाली सजनी
जन्मदिन मनेगा ऐसा हो हैरान,सोचे रोशनी दिन जैसी की है जबकि है रजनी।
36)कहते है सब हमारी जोड़ी बड़ी न्यारी,वायदा है न होंगे कभी जुदा
जन्मदिन मुबारक तुम्हें,रब करे क़बूल मेरी ये प्यारी सी दुआ।
37)कौन सा जन्मदिन है तुम्हारा,मायने नहीं रखता मेरे लिए
हैप्पी बर्थ डे डियर,तुम हो विशेष सदा-सदा ही मेरे लिए।
38)ईश्वर का सबसे ख़ूबसूरत उपहार तुम हो,बनी है सुखद मेरी लाइफ़
जन्मदिन में तोहफ़ा क्या दूँ,दुआए दिल की क़बूल करो डियर वाइफ़।
39)आसमां में जैसे झिलमिलाते हैं,दिलकश चमचमाते चाँद-सितारें
जन्मदिन मुबारक डियर,सूरत प्यारी को तुम्हारी देख,रहे हो हैरान सारे।
40)दिल के सूनेपन में भर दी तुमने,ख़ुशियों की बहार
जन्मदिन पर करता हूँ रब का धन्यवाद,तुम्हें मुबारक बार-बार।
41)मुझ लापरवाह से इंसान को,तुमने बनाया अच्छा पिता डियर वाइफ़
मुबारक जन्मदिन की तुम्हें,इस नीरस ज़िंदगी को दे प्यार बनाया सही में लाइफ़।
42)बोलती हो जब जब,लगता फूल से झरते ज़ुबान से
देते बधाई तुम्हें जन्मदिन की,करते प्यार बहुत दिलोजान से|
43)कुछ दिन से हो नाराज़ मुझ से,भूल जाता हूँ बताए तुम्हारे काम
जन्मदिन है आज ही तुम्हारा,अरे! याद रखना है मेरा पहला काम।😄
44)अक्सर तिथि जाता हूँ भूल,पर तौबा-तौबा नहीं भूलूँगा तुम्हारा जन्मदिन
घर की सारी ज़िम्मेदारी संभालती हो प्यार से,याद रखना चाहिए मुझे भी ये दिन||
45)छोटे से घर को बनाया तुमने,प्यार से अपने स्वर्ग सरीखा
जन्मदिन मुबारक प्रिय,लगती हो एक दोस्त,करती देखभाल एक सखी सा।
पत्नी के जन्मदिन पर स्टेट्स
46)ज़िंदगी में आई जब से तुम,हुआ जीवन बहुत ख़ुशहाल
जन्मदिन की धूम धाम बनी रहे बस ऐसे सी,साल दर हर साल।
47)माँ बाबा और घर भर के लोगों को,करती बहुत प्यार मेरी वाइफ़
दिल से बधाई बार बार,शुक्रिया बनाई तुमने बहुत सुंदर मेरी लाइफ़।
48)था बिल्कुल अकेला और तन्हा,लायी हो सूखे जीवन में बहार
हैप्पी बर्थडे ब्यूटिफ़ुल वाइफ़,दिल देता दुआ तुम्हें बस बार-बार।
49)सुख की परिभाषा सीखी तुम से,करती हो पर ख़ूब मेरी खिंचाई
जन्मदिन पर देते मुबारकवाद ही,ये लाली शर्मो हया की भला क्यूँ झलक आई।
50)मोतियों सी दंतपंक्ति चमकती तुम्हारी,हँसती हो जब खुल कर
दुआ दिल से जानम जन्मदिन की,हँसी बरक़रार रखेंगे मिलजुलकर।
51)ऐ चाँद आसमां वाले सामने मत आना,असली चाँद ज़मीं का चमकेगा आज
जन्मदिन है हमारी सनम का,भला मुक़ाबला कोई क्या कर पाएगा आज|
52)जब तुम साथ होती हो मेरे,दुनिया को भूल जाता हूँ
जन्मदिन पर बधाई दिल से,तोहफ़ा लाना मगर भूल जाता हूँ।
53)सुखदुःख में अडिग चट्टान सी खड़ी दिखती हो सदा,दिल से बधाई
जन्मदिन पर देखो तो, माँ-पापा आए हैं,ले कर पसंद की तुम्हारी मिठाई।
54)यूँ हृदय के सिंहासन पर मेरे,करती हो तुम्हीं एकछत्र राज
जन्मदिन पर जानता हूँ चाहती हो,बस मैं ही करूँ सब शुभ काज।
55)जन्मदिन पर सब को बुलाना पार्टी देना तो ठीक लगता है
रिटर्न गिफ़्ट की तुम्हारी डिमांड से पर,रानी साहिबा दिल मेरा बहुत डरता है।
56)सात फेरों के संग ही सात जन्मों तक,साथ निभाने की है क़सम खाई
बर्थ डे पर जनता हूँ सुबह सुबह चाहिए तुम्हें मेरी ही,सबसे पहली बधाई।
57)मेरे जीवन की शान-बान और मेरा अभिमान तुम्हीं हो
जन्मदिन पर बधाई हर रोज़ देता दिल क्यूँकि मेरी जान तुम्हीं हो।
58)हैप्पी बर्थ डे अन्नपूर्णा जी,घर के बजट की हालत हो न तुम जानती
घर पर ही इस बार मना लेना जन्मदिन,पता है सदा कहना हो तुम मानती।
59)सुनता था सदा जिस घर में हो हँसी की गूँज,कहलाता है वो जन्नत
जन्मदिन की बधाई,बनाए रखना ऐसे ही इसे,यही माँगता हूँ आज मन्नत।
60)चंचल लहरों जैसी चपलता और है तुम में सुन्दर सागर की तरुणाई
सुबह से शाम तलक मनेगा जश्न,जन्मदिन पर जानम तुम्हें प्यारी प्यारी बधाई।
पत्नी के जन्मदिन पर बधाई कविता
61)ये सच है कि तुम्हें ख़ुश रखना है मेरा कर्तव्य और तुम्हारा अधिकार
हैप्पी बर्थ डे इसीलिए कर रहे है सुबह से,प्यार से जानम हम बार बार।
62)प्रीत बनी रहे ऐसी हम दोनो में,जन्मदिन पर डियर तुम्हारे करता हूँ दुआ
मेरे घर की ख़ुशियाँ ही हैं तुम से,बस होना न कभी हम से जुदा।
63)कहती हो मुझे अपना कृष्णा तो तुम हो राधा मोहिनी मेरी
जन्मदिन पर ऐ रूपसी पत्नी जी,बधाई स्वीकार करो न मेरी।
64)कितनी हो सौम्य और सरल, बोलती हो सदा ही मीठी बोली
जन्मदिन तुम्हारे पर देखो तो बच्चों संग,बनाईं हम सब ने मिल कर ये रंगोली।
65)माँ पापा के चरणस्पर्श से लेकर,लगी रहती हो हर वक़्त सुबहो-शाम
जन्मदिन है आज तुम्हारा सजनी,थोड़ा बैठ कर करो कुछ तो आराम।
66)सब की पसंद नापसंद का,कैसे रखती हो तुम ध्यान प्रिय
कोशिश है जन्मदिन का उत्सव भाए तुम्हें,न लगे कुछ भी अप्रिय।
67)सूरत और सीरत में हो तुम बेजोड़,अंतर्मन से कहता हूँ हो एक नेमत
जन्मदिन है तुम्हारा,बधाई कैसे दें,लगी हो ख़ुद ही करने में सबका स्वागत।
68)मेरे छोटे से घर में भी,नहीं होती कोई भी अपेक्षा तुम्हारी
करता हूँ दुआ खुदा से,रहो स्वस्थ सदा,उम्र हो लम्बी तुम्हारी।
69)घनी घटाओं के बीच,शीतल हवा का झोंका हो लगती सदा
जन्मदिन पर डियर वाइफ़,खुदा से करता हूँ दिल से तुम्हारे लिए सजदा।
70)हो मेरे घर की रौनक,बच्चों संग रहती सदा ही चहचहाहट
जन्मदिन पर बधाई जानम,बस बनाए रखना यही खिलखिलाहट।
71)कभी माँ जैसे हो डाँटती,
कभी बन प्रेयसी प्यार हो जताती
कभी छोटी बन करती हो ज़िद,
कभी दार्शनिक बन उपदेश हो सुनाती
कितने रूप तुम्हारे देखता हूँ,
हर बार नए-नए तरीक़े हो आज़माती
जन्मदिन पर दिल से बधाई,
बस ऐसे ही अपनी कलाकारी रहना दिखाती।
72)जीवन के सात रंगो से भरपर हो तुम मेरी सनम,
जैसे खिलता इंद्रधनुष
जन्मदिन की देते बधाई,
घिर आए आसमां में कारे बदरा संग दृश्य बना अद्भुत
घर भर में मची हुई है हलचल,
सब दोस्तों और रिश्तेदारों के संग
प्यार से सब है तुम्हारे निहारे
मानों चाँद उतर आया हो संग-संग।
73)लगती हो एक ख़ूबसूरत अहसास,
करती हो सबका जब इतना मान-सम्मान
जन्मदिन पर क्या दूँ तोहफ़ा तुम्हें,स्
वर्ग से उतरी जैसी अप्सरा हो जन्नत समान
घर भर की चाहत हो,
पल भर में न दिखने पर मच जाता है कोहराम
डरता हूँ कही खो न दूँ तुम्हें,दुआ खुदा से माँगता हूँ,
रहो पास मेरे सुबहो-शाम।
74)दुनिया की किसी दौलत की अब चाह नहीं
क्यूँकि भार्या रूप में हो तुम ख़ज़ाना
सीधा-साधा प्राणी हूँ,जन्मदिन पर रही किसी कसर
पर देखो बुरा न मान जाना
छोटे से प्रयास को ज़्यादा मानना,
नहीं जानता तुम जैसी दुनियादारी निभाना
बेफ़िक्र हो गया हूँ कुछ ज़्यादा अब,
जब से तुम बनी हो मेरी जानेजाना।
75)जीवन के इन हसीन पलों को समेटना चाहता हूँ
हर क्षण हर लम्हे की सुनहरी यादों को संजोना चाहता हूँ
जन्मदिन पर आज मेरी प्रिय,धूमधाम से मनाना चाहता हूँ
रहो ऐसे ही सदा ख़ुश,क़बूल अपनी दुआ खुदा से चाहता हूँ।
पत्नी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं
76)रहती हो सदा हर हाल ख़ुश,
ग़मों को ख़ूबसूरती से छिपा हो जाती
तंगी हो चाहे कितनी भी,
मुस्कान लबों से कभी तुम्हारे नहीं है जाती
अन्नपूर्णा तुम्हें घर में सभी यूँही नहीं कहा करते,
ख़र्चे संभाल कैसे हो जाती
जन्मदिन सादगी से मनाएँगे कह,
घर की बात प्यार से घर में ही हो मनाती।
Happy birthday dear!!
77)जन्मदिन पर आज सजनी तुम्हारे ऐलान कर,
सब को मुझे है यह बताना
कितना ख़ुशक़िस्मत हूँ मिली मुझे चाँद सी बीबी,
दिल है जिसका खरा सोना
ग़ुस्से को पी लेती है,
नाराज़गी भी मेरी है झेलती हँस कर हमेशा
बधाई तुम्हें,शायद किसी परियों की रानी का भूल कर
जमी पर है आना।
78)तुम्हारे चेहरे पर देख मुस्कान,
राहत महसूस मुझे है होती
चंचल लहरों जैसी डोलती फिरती हो हर जगह,
सुकून हो देती
अमावस की रात में बन जुगनू सी चमक
दे दिखाती हो उजियारा
हैप्पी बर्थडे जानू,तुम्हारा यूँ शर्माना,
हाय!दीवानगी मेरी हो बढ़ा देती।
79)दिन भर के काम के बाद भी,
कभी नहीं दिखाती अपनी थकान
चाहे हो कैसे भी हालात,
रहती होंठों पर सदा मीठी मुस्कान
जन्मदिन पर जानू देते है तुम्हें दिल से
बहुत बहुत बधाई और मान
एक दूजे के हृदय में रहें हमेशा,
जैसे मुरली संग रहती उसकी मधुर तान।
80)हो जब ख़ुशी की कोई बात,
वो शुरू और ख़त्म करती तुम ही हो
आँखों से पढ़ने का हुनर और
जताने का अन्दाज़ भी तुम ही हो
यूँ कुछ कहती नहीं हो ज़ुबा से कभी तुम,
जानते है हम मगर
जन्मदिन पर देते है दिल से बधाई,
नयनों से जवाब देने में माहिर तुम ही हो।
81)थोड़ा रुको जानू,
संसार की ख़ुशियाँ तुम पर लुटाएँगे
आसमां से चाँद तारें जमी पर,
ख़िदमत में तुम्हारी लाएँगे
जन्मदिन इस बार होगा,
कुछ ऐसे नायाब अन्दाज़ से देखना
प्यार के हसीन फूलों से
,तुम को हम ही इस बार ख़ुद सजाएँगे।
82)तुम्हारा मेरा सुनो!सजनी,
है रिश्ता सात जन्मों का न टूटे कभी
प्यार की दौलत से रहे हम सरोबार,
नज़र न लगे किसी की कभी
जन्मदिन की बधाई देते है इस आस पर,
ये बंधन है पक्के क़रार का
कोई भी दीवार न खिंच पाएगा,
न होंगे गिले-शिकवे भी अब से कभी।
83)जन्मदिन आज हमारी
प्रिय पत्नी जी का है आया
घर भर में एक उत्साह का माहौल
ख़ुद ही नज़र है आया
पूरे साल करती हैं सब का
इतना ध्यान और प्यार
बहुत बधाई हम सब की तरफ़ से,
छाई रहे बस यही बहार।
पत्नी के जन्मदिन पर बधाई संदेश की 83 रचनाएँ ख़ास तौर पर हर उस पति के लिए लिखी हैं जो अपने मन की बात शायरी के अन्दाज़ में कहना चाहते हैं ।तो बस पत्नी के जन्मदिन पर प्यारी बर्थडे शायरी भेजिए और जीत लीजिये उनका मन|
कौन सी कविता सबसे ज़्यादा अच्छी लगी,Comment Box में बताइएगा जरुर|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।