पुत्र जन्म पर कविताएँ,हर माता-पिता के मन में विशेष अहसास ले आती है।मन मयूर नाच उठता है और लगता है बसंत अंगड़ाई लेता हुआ घर में आ बसा हो।पुत्र जन्म पर कविताएँ अनमोल,लिखें है सब दिल के बोल|

सामाजिक व्यवस्था कुछ ऐसी है कि पुत्र के जन्म से हर दम्पत्ति गौरव महसूस करता है कि उसकी वंशावली अब बढ़ेगी,इस अहसास से भविष्य के प्रति आशावान रहता है। पुत्र जन्म पर कविताएँ इन्हीं सुंदर भावनाओं को दर्शाने का एक खूबसूरत प्रयास है|

जरुर पढ़िए

|माँ बेटे पर ममता से भरी शायरी|

 

पुत्र जन्म पर कविताएँ

पुत्र जन्म पर कविताएँ,हर्षित मन ख़ुशी से झूम जाएँ

बेटे के जन्म पर बधाई संदेश।75 मर्मस्पर्शी रचनाएँ

1)ईश्वर के घर से एक नन्हा फ़रिश्ता,ज़मीं पर आया है

महकती है हवाएँ,मानों समय से पूर्व ही बसंत आया है।

 

2)दुआ मेरी क़बूल हुई,ख़ुशी से फूला नहीं समाता हूँ

अब तक नहीं माना चमत्कार को,आज सिर नवाता हूँ।

 

3)खिला सुंदर फूल सा चेहरा,नूर उस खुदा के करिश्मे का

बधाई दिल से देते है,उम्र दें लम्बी,बने मसीहा ये सब का।

 

4)नन्हीं किलकारी ने यूँ जो दूर से,आने की ख़बर पहुँचाई

बधाई देने सारे जहाँ की,प्यार भरी आवाज़ें भी दी ख़ूब सुनाई।

 

5)आज घर में मेरे एक नन्हा सा,छोटा सा मेहमान है आया

रस्मों रिवाजों को लगी पूछने,दिन ख़ुशियों का जो आया।

 

6)कृष्णा तुम्हारी पूजा पाठ से.मिलेगी इतनी प्यारी सौग़ात

पुलकित हो रोम रोम कर रहा है,करबद्ध हो तुम्हें दण्डवत।

 

7)हर माँ की चाह वो बने यशोदा और बेटा हो उसका जैसे कान्हा

रूप सलोना ऐसा मेरे लल्ला का,मैं न दिखाऊँ किसी को,ना-ना-ना।

 

8)ईश्वर आपके बेटे को रखे स्वस्थ और दे निरोगी काया

बधाई लीजिए दिल से हमारी,देख तन-मन है बहुत हर्शाया।

 

9)करे सुंदर कर्म और श्रेष्ठ आचरण,सब के दिलों पर करे राज

शुभ दिन आया हमारे जीवन में,पुत्र रूप में आशा का दीप जले दिन रात।

 

10)हृदय सम्राट बने सब का और रहें सदा उच्च विचार

बधाई बहुत-बहुत आपको,हर दिन लगे अब तीज त्यौहार।

 

11)बन संतति के शुभचिंतक हमेशा,देंगे उसे सुसंस्कृत  सदविचार

परिवार और देश का गौरव बने,बधाई सबकी हमारे लिए है अनुपम उपहार।

 

12)ख़्वाबों में सज़ा था रूप मोहक कान्हा का,पा पुत्र को वैसा मन गाए गाना

बधाई मिलती हर ओर से,अहसासे-ग़ज़ल सा गुनगुना रहा मौसम दीवाना।

 

13)बधाई देते है संग दुआएँ,बने नेक इंसा,जीवन में लाएँ ख़ुशियों की बाहर

घर परिवार देश का नाम करे रोशन,रहे ख़ुशमिज़ाज हर पल हर बार।

 

14)कैसे करूँ धन्यवाद प्रभु आपका,हुआ कैसा ये अद्भुत चमत्कार

आपकी इनायतें रहे पुत्र पर सदा,ऐ-मेरे गोपाल,बना रहे आपका प्यार।

 

15)राम जैसी मर्यादा का प्रतीक बन,करे समाज में दुष्टों का संहार

पुत्र रत्न धन प्राप्ति पर,देते ऐसी शुभकामनाएँ,करे आप स्वीकार।

 

16)पुत्र जन्म पर चाहिए पार्टी,करेंगे नन्हें का भव्य स्वागत

शीश नवा कर करे शुक्रिया उस रब का,दी जिन्होंने हमें ये नेमत।

 

17)बेटे की जन्म की बहुत-बहुत बधाई 

ये तो बताओ पार्टी कब दी जाएगी,भाई।

 

18)बधाई सब दे रहे ख़ुश होकर,बेटे के जन्म पर सभी अपने

हे-प्रभु बस साकार कर देना,जो भी देखें ये बड़े होकर सपनें।

 

19)बेटे के जन्म पर घर में छा गई,हर ओर मानों बसंत बहार

यशस्वी बने हो ऊँचा नाम,बधाई-बधाई की आवाज़ की हो रही पुकार।

 

20)श्रवण जैसा बेटा बने,रखे सदा दिल से आपका ध्यान

ख़ुशियों से आँगन रहे भरा,बधाई स्वीकार कीजिए श्रीमान।

 

बेटे के जन्म पर कोट्स

 

21)पुत्र जन्म पर करते दुआ,बने समझदार और बुद्धिमान

माँ पिता की करे सेवा,रखे अपनी आन बान और स्वाभिमान।

 

22)कितना प्यारा सा,नन्हा देवदूत बन कर आया है

सौग़ात उस ईश्वर की,ख़ुशियों ढेर सारी संग लाया है।

 

23)नन्हें से बेटे के रोने में भी,लयबद्ध गीत सुनाई देता है

बधाई की आवाज़ में,सुरमयी सप्तक का संगीत सुनाई देता है।

 

24)मातृत्व के गौरव से बन माँ,मन बहुत ही हर्शाया है

बधाई की सुन आवाज़,कुछ पागलपन सा भी छाया है।

 

25)नहीं अब कोई ओर तमन्ना,न कुछ प्रभु आप से ख़ुद के कुछ चाहिए

ये नन्हा राजकुमार जो भेजा आपने,इसकी हो लम्बी उम्र और साथ आपका चाहिए।

 

26)झूम-झूम कर कारे बादलों ने,रिमझिम बूँदे बरसाई हैं

बेटे के जन्म पर मानों प्रकृति ख़ुश हो,दे रही ख़ुद से बधाई है।

 

27)अपने बेटे के जन्म पर कैसे करूँ व्यक्त,बन पिता की भावनाएँ

ख़ुशियाँ बिखरी है घर के कोने -कोने में,दे रहे आज सब हमें शुभकामनाएँ।

 

28)माता पिता के प्रेम की बगिया,बन ख़ुशबू महकाई है

नन्हें-नन्हें क़दमों से,झम-झम की झंकार देती सुनाई है।

 

29)घर के हमारे हो राजकुमार,दुलारे हो सब के लिए

बनाएँगे नेक दिल इंसान,जन्म पर ये लेते प्रतिज्ञा तुम्हारे लिए।

 

30)कब से तरस रहे थे,इस घर आँगन में सुनने को नन्ही किलकारी

जन्म पर प्यारे बेटे,देखो कितनी कर रखी है पहले से ही तैयारी।

 

31)बेटे के जन्म पर घिर आयी,काली बदरिया लागे मनभावन

दे रहा हर कोई बधाई,लागे आज आँगन अपना पवित्र पावन।

 

32)बिन सावन झूम के आयी बरखा,मन को भाया बहुत ही आनंदवाला

देखने वाले हो हैरान कहते,बेटा तो बिल्कुल ऐसा जैसा दिखता मुरलीवाला।

 

33)पुत्र प्राप्ति पर जिसे देखो,बधाई देता आशीर्वाद के संग

जुग-जुग जियो मेरे लाडले,उम्र लग जाए मेरी भी तुम्हारे संग।

 

34)निराश से मन में फिर से विचार,आया करने का श्रेष्ठ कर्म

फलस्वरूप बेटा नवाज़ा उपरवाले ने,समझा मेरे दिल का मर्म।

 

35)धन्यवाद प्रभु आपका,बेटा दिया सारे जग से लगता न्यारा

विचार शुद्ध और कर्म श्रेष्ठ भी देना,बने सबकी आँखों का तारा।

 

New baby boy wishes इन हिंदी

 

36)सुंदर सजीला कान्हा सा बेटा पा,

मानूँ ख़ुद को मैं यशोदा मैय्या

किसी को न दिखाऊँ,नज़र न लगा दे,

मेरे लल्ला को कोई,हाय रे दैय्या।

 

37)एक लम्बे इंतज़ार के बाद,ख़ुशियों ने दी दस्तक मेरे द्वार

जो देखे दे बधाई,आशीष से भर-भर के

दोनों हाथों से बार-बार।

 

38)मेरे लाल मेरे जिगर के टुकड़े,

देती हूँ ढेर सारी दिल से दुआएँ

हर दिल अज़ीज़ बनना,मिलती रहे सदा तुम्हें सबकी प्यारी सदाए।

 

39)बढ़ गई मेरी ज़िम्मेदारी,

जन्म लेते ही तुम्हारे,ठीक से लालन-पालन की

हर नारी की करना इज़्ज़त,

देख मूरत उसमें मेरी ही,लाज रखना मेरे पोषण की।

 

40)स्वीकार करे बधाई हमारी,

बेटे के जन्म पर आप

फौलादी जिगर पर नरम दिल हो,

करे सदा ही सुंदर काज।

 

41)तेरे नन्हें नन्हें क़दमों से,

गूँज उठेगा सारे घर का कोना -कोना 

जन्म पर सुन बधाई के गीत,

मन बगिया में जैसे फूलों का खिलना।

 

42)जन्म पर बेटे के,कहते नैन-नक़्श में आँखें माँ पर

बाक़ी सब पापा जैसा पाया

अरे!तोहफ़ा दिया भगवान ने,हम दोनों ने ही तो है

,मिल कर है बनाया।

 

43)मेरे बेटे जन्म पर करती हूँ उस खुदा से,

करे मेरी ये दुआ क़बूल

सत्य के मार्ग पर चलना,क़ायम रहना सदा,

बनाना सही उसूल।

 

44)जन्म पर दे रहे बधाई और कर रहे दुआ,

रहो स्वस्थ ताउम्र और ख़ुश 

अदब क़ायदा बना अपनी ताक़त,

न दिल दुखे न हो कोई तुमसे कभी नाख़ुश।

 

45)घर के सारे रिश्तों की बगिया के,

हो तुम सबसे ख़ूबसूरत फ़ूल

जन्म पर तुम्हारे कहेंगे यहीं,

बस रहना नरम दिल और कूल-कूल।

 

46)प्रिय बेटे के जन्म पर,स्

नेह भरा आशीष दिल से है ये हमारा

सदा रहना ख़ुश और मस्त,

ख़ुशियों से भरा रहे जीवन सदा तुम्हारा।

 

47)ये तुम्हारे गुदगुदाते हाथ-पाँव को छू,

मन बेहद पुलकित हुआ जाता है

अब तक अछूती थी इस स्नेह बंधन से,

जन्म से तुम्हारे रोशनमय सब हुआ जाता है।

 

48)सुनती आयी थी कि हर माँ को,

अपना लाडला ही सर्वश्रेष्ठ लगता है

जन्म लेते ही लगा,सच कहते है सब,

सच में ऐसा ही लगा करता है।

 

49)उड़ रही हूँ गगन में बन तितली सी,

पैरों में भी नयी जान आई है

बन कान्हा आए पुत्र रूप में

,मिल रही हर ओर से प्यार भरी बधाई है।

 

50)देख वारी-वारी जाऊँ,देखूँ जब

उसकी अधमुंदी मिचमिचमिचाती अँखियाँ

पूरे दिन है जागता नन्हा मेरा,

सारी-सारी रात जगाए,उड़ा मेरी निदियाँ।

 

बेटे के जन्म पर कविताएँ

 

51)उसका मुँह पिचका कर रोना,

कभी-कभी अच्छा लगता है

हौले-हौले पैर मार कर,

मुझे कच्ची नींद से उठाना अच्छा लगता है।

 

52)जन्म लेते ही देख चाँद सा मुखड़ा,

बेटे के लिए शुरू हो गए सपनें बुनने

कहाँ पढ़ेगा,क्या बनेगा,सोच लिया एकदम से,

चाहे जो भी बोले मेरे ही अपनें।

 

53)बेटे के जन्म की सुन सासू माँ की तो पूछो ही नहीं,

दे रहीं ख़ूब  बधाइयाँ

सारे घरों में जा-जा कर स्वयं,

अपने हाथों से बाँट रही नयी-नयी मिठाइयाँ।

 

54)एक बेटे के जन्म पर,

परिवार का हर सदस्य का मन है खिला-खिला

ख़ुश हो आपस में कह रहे,

कई पीढ़ियों का होने जा रहा है अब तो भला।

 

55)जन्म सुन बेटे का

दादी ने बनाया ख़ूब सारा हलुआ और पूरी

मंगल गीत गुनगुनाती,

करती प्रभु का गान,आस उनकी हो गई अब पूरी।

 

56)जन्म बेटे का क्या हुआ

,मानों ग़म भागे ख़ुद से दूर

जुग-जुग जियो मेरे लाल,

दिल है आज ख़ुशी से चूर-चूर।

 

57)एक नन्हें से फ़रिश्ते हो,

पर मेरे लिए पूरी दुनिया हो

नाम ऊँचा हो इतना तुम्हारा,

हर कोई कहे तुम उनके अपने हो।

 

58)जन्म पर बेटे मेरे,मिली हर बधाई का फल तुम्हें मिलें,

ऐसा ही हो

ख़ुशियाँ बरसे आँगन में सदा,

आसमां से चंदा झाँके तो वो भी हैरान हो।

 

59)आफ़ताब का तेज़ बना रहे,

चाँद की शीतलता रहे स्वभाव में

महके तुम्हारा नाम दुनिया में इतना,

उम्मीद हो सबकी,हर सबाब में।

(आफ़ताब=सूरज।सबाब=प्रेरणा।)

 

60)बेटे के जन्म का है होता,

पूरे परिवार को बेसब्री से इंतज़ार

किलकारी सुन लगे देने सभी बधाई,

देखो तो हमें बार-बार।

 

61)देख सुंदर चाँद सा चेहरा,

पुत्र जन्म पर मन मेरा ऐसा है हर्शाया

मातृत्व के गौरव के संग-संग,

बधाई संदेश हर ओर से है आया।

 

62)नौ माह गर्भ में कर,

सिंचित लहू का क़तरा क़तरा

हर पीड़ा में भी अनुभव किया,

सुख बहुत ही गहरा

एक सुकून सा रहता था,

मेरे दिल को सुबहो-शाम

कब आएँगे राम मेरे घर,

छोड़ अपने वाला धाम।

 

63)नयनों की चमक में हो ख़ुशियाँ,

न हो कोई ग़रूर

चेहरे की ख़ूबसूरती आए नज़र,

सौम्यता का ज़हीन नूर

चाहत हरेक की बनी रहे तुमसे,

ज्यूँ उम्मीदों का बसेरा

जिस राह पर गुज़रो मेरे नन्हें,

वहाँ रहे सदा ही सवेरा।

 

64)एक नन्हें शिशु को लाने धरती पर,

माँ लगा देती है प्राणों की बाज़ी

नव जीवन के प्यार की भावना को रख मनमंदिर में,

कर दिल को राज़ी

मातृत्व के गौरव से हो आभूषित,

मिलता दुनिया का उसे ही सर्वोच्च पद

बेटे के जन्म पर ख़ुशी से भाव-विभोर,

जाती भूल पल में पीड़ा के सारे पल।

 

65)सोच-सोच दिल है ख़ुश,

होंगी मेरे घर में हँसी-ख़ुशी की पुकार

नन्हें-नन्हें पाँवों में बजेंगीं,

पायल की झम-झम मधुर झंकार

तितलियों के पीछे भागते भागते,

करूँगी मैं उसका मनुहार

बेटे के जन्म पर,अनगिनत सपनों में दिख रहा है

बस प्यार ही प्यार।

 

पुत्र जन्म पर status

 

66)जीवन में बन के आए हो परम आनंद व

हमारे सुख दुःख के आधार

अनुज के लिए बनना जैसे राम संग

तीनों भाइयों का साथ स्नेह अनुराग

बहनें हो इतनी निडर लगे उन्हें हमेशा,

जैसे सुभद्रा संग कान्हा का था जो प्यार

सबकी हो उम्मीद,सबके सपनों को देना हैं,

तुम्हें ही बढ़ आगे स्वर्णिम विस्तार।

 

67)सुन मीठी मुरली वाले की तान,

हो जाती हूँ मतवाली 

पहन पीताम्बर फूलों की माला,

जैसे बगिया का माली

अँजुरी भर बूँदो से बारिश में,

भाग दौड़ भी हूँ ख़ूब लगाती

अब अपने बेटे के जन्म पर,

बधाई गीत स्वयं ही ख़ुद ही हूँ गाती।

 

68)देख नन्हें राजकुमार का जन्म,

हो ख़ुश देते सब अपने असंख्य आशीर्वाद

ख़ूब फूलो-फलो,रहो ख़ुश

और ख़ुश रखो सबको सदा अपने साथ

आए हो बन चिराग़ इस घर के तुम,

ये बात ज़ेहन में रखना याद

बोली बोलना मीठी इतनी,

कि तुम संग कान्हा की मुरली की हो बात।

 

69)जन्म पुत्र का सुन देखो,

दादी-दादा भी है कितने हर्शाए

बुआ तो हुई यूँ निहाल,

दौड़ के आई दे सौ-सौ प्यारी बधाई

चाचा बन देवर भागे फिरते करने इंतज़ाम,

खिलाने को ख़ूब मिठाई

एक नन्हें फ़रिश्ते ने आकर,

आते ही मत पूछो,सारे घर में है धूम मचाई।

 

70)बेटे से बंध रहा है न जाने क्यूँ आज मुझे,

एक आस-एक विश्वास

ढाल बन खड़ा मिलेगा मेरा लाल,

परिवार पर आई अगर कभी कोई आँच

बेफ़िकर हो गई एक पल में सुनी जैसे ही,

किलकारी की मधुर तुम्हारी आवाज़

जीवन में सुंदर पल मैं रही हूँ देख,

थे जो अब तक सवप्निल से मोहक ख़्वाब।

 

71)कोख मेरी हुई आज धन्य,

पुत्र रत्न का मिला रब से दिव्य उपहार

ख़ुश हूँ इतनी कि चाह कर भी,

नहीं दिखा पा रही अपने दिल के उद्धगार

सुख दुःख में देखने आ गया मेरा बेटा,

मेरा अंश,मेरा खेवनहार

जन्म पर हर्षित हृदय,दस्ते-करम रहे बना प्रभु का,

सदा तुम पर हर बार।

(दस्ते-करम=कृपालु हाथ)

 

72)बनो यशस्वी और मनस्वी,

ख सदा मुस्कान अधरों पर

दीर्घायु हो,कर्म करो इतने श्रेष्ठ,

गर्व करे दुनिया तुम पर

हर नारी महसूस करे स्वयं को सुरक्षित,

हो जब-जब तुम्हारे संग

जन्म पर मेरे प्यारे पुत्र,ढेरों आशीर्वाद तुम्हें,

चमको जैसे महताब तारों के संग।

 

73)अमृतमयी प्रेम सुधा से रहे सुवासित जीवन,

हैं दिल से यहीं कामनाएँ

आशीष भर-भर झोली मिलते रहे ताउम्र,

दुआएँ तुम्हें सब की लग जाएँ

सुसंस्कृत व कुशल व्यवहार,

तुम्हारी दुनिया में पहचान ऐसी बन पाएँ

जन्म पर मेरे बेटे,माँ के दिल से निकली हर बात,

प्रभु का आशीर्वाद बन जाएँ।

 

74)इन सुंदर आँखों के सब सपनें हो पूरे,

हक़ीक़त में देखूँ होते साकार

सलोने से मुखड़े पर घुंघराले बाल,

देख होती हूँ निहाल बार-बार।

मन में सोचती थी अक्सर बताती रहती

,दिल को अपना सब हाल

ऐ-आसमां इंतज़ार मंज़ूर हैं मुझे,

पर चाहिए वैसा ही मह-ए-कामिल हर हाल।

(मह-ए-कामिल=पुरा चाँद।)

 

75)प्रह्लाद से बन जीवन में,सच ही सदा बोलना

ध्रुव तारे से हो अडिग, कभी न ईत-उत डोलना

श्रवण सा रखना,माँ-पिता के लिए सेवा भक्ति

जन्म पर बधाई,मिले शिव संग आदि माँ की भी शक्ति।

पुत्र जन्म पर कविताएँ लिखना दिल के कोमल अहसासों को ब्यां करने जैसा है।हृदय को छूने वाली रचनाएँ आपके मन को ज़रूर मोह लेंगी।पुत्र जन्म पर कविताएँ लिखते हुए मातृत्व के गौरव व् मन की प्रसन्नता के भाव रचनाओं में परिलक्षित करने का पूरा प्रयास रहा है|

पढ़िए बेटे के जन्म पर सुविचार शायरी COMMENT BOX पर अपने सुझाव भी दीजिए।