पोते के जन्म पर शायरी लिखना मेरे लिए एक बहुत ही प्यारा अहसास है क्योंकि मै स्वयं भी दादी हूँ न| बचपन के लौट आने का ख्याल कितना प्यारा है न सच में!!
पोते के साथ दादा और दादी का एक बहुत ही खास व् दिल से जुड़ा रिश्ता है,जिसमे जादू की झप्पी है होती,चुप चुप बातें हैं होती और जिनके लिए हर वक्त तारो के संग सैर है होती| पोते के जन्म पर शायरी की पढ़िए कविताएँ,मन को छू लेंगी सब रचनाएँ|
जरुर पढ़िए
पोते के जन्म पर शायरी की हो जब बात,मूल से ज्यादा ब्याज वाली कहावत की आती याद
पोता होने पर बधाई सन्देश|75 प्यार भरी रचनाएँ
1)बेटे के बेटे के जन्म का, है होता सब दादा दादी को इंतजार
सच कहते है न, मूल से ज्यादा ब्याज से सब करते हमेशा ही प्यार|
2)जन्म पर मेरे प्यारे पोते,करती हूँ दिल से बहुत सारी दुआएं
जीवन में मिले खुशिया इतनी,दुःख तुम्हारे पास न फटक पाएं|
3)चाहता तो हूँ जीवन में कभी साथ, न छूटे पोते प्यारे तेरा
देखूं साकार होते सपनें तेरे,दादा हूँ न, सपना है ये ही मेरा|
4)पोते के जन्म पर घर में, मानों आ गई सबमे एक नयी जान
दादी के बीमार पैर भी दौड़ पड़े,देखने उसकी मोहक मुस्कान|
5)दादा दादी लो जी भूल गए,अपनी सुबह की वाक-शाक
बैठे निहारते है रहते अब,अपने पोते के नन्हें-नन्हें हाथ |
6)पोते के जन्म पर,दादाजी की मित्र मण्डली आई देने बधाई
डायबिटीज रख किनारे,यार-दोस्त सब खा रहे है जी भर मिठाई|
7)देख हलकी सी मुस्कराहट नन्हें पोते की,दादी भी मुस्काई
रोया जो जरा सा,बस ये क्या,आंख उनकी भी खुद ही भर आई|
8)पोते के जन्म पर, ख़ुशी का माहौल है घर में ऐसा छाया
रात में नन्हें के जागने पर,दरवाज़े पर दादी को खड़ा पाया|
9)पोते के जन्म की खबर, दादा ने सबको फ़ोन करके बताई
धन्यवाद कहते कहते,आँखें ख़ुशी के मारे उनकी झिलमिलाई|
10)बरसों की दुआ हुई कबूल,देख दादी का मन हर्षाता है
पोते के जन्म से माना,सिर श्रद्धा से उनका झुका जाता है|
11)पोते के जन्म पर दादा चहक-चहक,दावत की करने लगे तैयारी
कोई छोटी-मोटी बात नहीं है ये,धूमधाम से होगी भव्य जश्न पर खातिरदारी|
12)पोते के जन्म पर,दादी माने उसको अपना नन्हा माखनचोर
सुध-बुध खो,प्यारे-प्यारे गीत गाये,अब पधारे मेरे घर नंदकिशोर|
13)पोते के जन्म पर मानों घर में, बिन मौसम खुशियों की बरसात हो गई
सूने बागों-बहारा में,चिड़ियों की चहचहाहट और कोयल की कूक सुन गई|
14)चुन-चुन के महकते फूलों से सजाती थी रोज, मंदिर अपने लड्डू गोपाल का
पोते के जन्म पर भी नहीं भूलूंगी, आखिर मिला है ये मीठा प्रसाद, आशीर्वाद है उनका|
15)पोते के जन्म पर सच है यह,सबसे ज्यादा दादा-दादी है हर्षाते
बचपन उनका यूँ लौट आता,दौड़भाग भी संग-संग हैं खूब लगाते|
पोते के जन्म पर बधाई शायरी
16)पोते के जन्म पर दादी के जीवन में, नवसंचार हुआ ऐसे
मृदु सांसो ने उम्र ही बढ़ा दी आकर, उनके सुकून में इजाफा किया ऐसे|
17)पोते के जन्म पर दादी मांगे,ईश्वर से एक अमोल वरदान
सर्वगुणसंपन्न से हो सुशोभित,मिले जग में उसे सर्वोच्च सम्मान|
18)पोते के जन्म पर देते बधाई,बने सबका जीवन आधार
घर-परिवार का बने सहारा,धरा का हो अनुपम उपहार|
19)पोते के शुभ जन्म पर, दादी खूब जतन से योजनायें है बनाएं
ऐसा क्या करूँ मै,बस किसी तरह कान्हा की मुरली सुन जाएँ|
20)दादा जी का सीना हुआ चौड़ा,बढ़ गई उनकी मूछों की शान
हमारे घर भी हुआ है पोता,बनेगा परिवार का वो स्वाभिमान|
21)पोते के जन्म पर दादी बोले, कर अठखेली और करुँगी खूब प्यार-दुलार
महका दिया मेरा अंगना,हर ओर लगे जैसे बहती सुगन्धित मंद -मंद ब्यार|
22)पोते के जन्म पर सब हैं देते,दादी को लख-लख खूब बधाई
बावरी सी बन नाचे-गाये,खुले हाथ से बांटे रूपये -पैसे और मिठाई|
23)पोते के जन्म पर दादी, सबका हैं कर रहीं हाथ जोड़ कर स्वागत
ध्रुव तारा बन आया है,ईश्वर ने किया उपकार दें उन्हें ये सुंदर नेमत|
24)प्यारे पोते के जन्म पर हुई निहाल दादी, देख उसकी जादू भरी मुस्कान
बनी रहे अनुकम्पा प्रभु की, चढ़ते रहना जीवन में सफलता के नए सोपान|
25)दादी अपनी ने वाह जन्म से ही, पोते को कर दिया सिखाने का काम
देखो अच्छे कर्मो से करना,अपने परिवार देश का दुनिया में ऊँचा नाम|
26)जन्म पर पोते के अपने दादा दादी देते,असंख्य प्यारे आशीर्वाद
स्वयं में रख समृद्ध विचार,संग रहे सबको तुम पर सर्व सुखद अहसास|
27)पोते के आने की खबर सुन,दादी के अंतर्मन में हुआ कलरव
बसंत इस बार आया पहले ही, ओराक़-ए -शजर पर आने लगे नए पल्लव|
(ओराक़-ए -शजर=पेड़ के पत्ते)
28)मेरे छोटे से लाल, हंसी रहे तेरी सदा बरक़रार
पोते के जन्म पर दादी के दिल से, निकले यही पुकार|
29)हर साल तुम्हारे जन्म के दिन हम न होंगे,पर बिखरे हर ओर खुशियाँ
पोते के जन्म पर दादी देती,जीवन भर के आशीष,व् झोली भर आशीर्वाद|
30)आज का दिन है बहुत स्पेशल और बहुत ही खासमखास
पोता का जन्म हुआ है,यानि जीवन भर का यह अनोखा साथ|
दादा-दादी बनने पर बधाई सन्देश
31)पोते के जन्म पर नयी बनी मम्मी की,तो पूछो मत है शामत आई
देखरेख में हुई गर जरा सी भी गड़बड़,बहू रानी को पड़ेगी डांट,भाई|
32)जन्मदाता है माँ पापा,पर बलिहारी होते सबसे ज्यादा दादी-दादा
जरा सा रोने पर ही होते परेशां,मानों हो उनका पोते से जन्मों का नाता|
33)रहती है अब जब देखो, दादी माँ के चेहरे पर मुस्कान
पोते के जन्म से रहती व्यस्त दिन भर,पर नहीं दिखती कोई थकान|
34)दादी के चेहरे की हसीं लकीरें,जैसे लहरें लगाये समुद्र में गोते
पोते संग हंसती-गाती,उछाल-उछाल कहे अले-मेरे नटखट पोते|
35)पोते के जन्म पर भूल गयी,दादी अपने दिन रात का आराम
मुस्काती उसके मुस्कुराने पर, रोने पर उसके होती बहुत ही परेशान|
36)दादा पोते के रिश्ते में होती है,अद्भुत प्यार की गहराई
जो देखे संग संग मुस्कुराये,देता दिल से फिर मीठी सी बधाई |
37)तुम हो मेरे लिए अंनत व् अनमोल,कह दादी की आँखें भर आई
पोते के जन्म पर था अद्भुत दृश्य,जैसे कान्हा संग हो यशोदा माई|
38)छुई-मुई से नन्हें =नन्हें हाथ पांव,धीमे=धीमे लेता अंगड़ाई
दादी भी लेती सभाल कर,कहीं मुड़ न जाए पोते की कलाई|
39)यूँ रात-रात भर जगा सबको,करता शरारतें खूब सारी
पोते को सब माफ़ी है,वर्ना नींद में खलल दादी की,पड़ती भारी|
40)पोते के जन्म पर बताया दादा ने, यूँ दिखा कर अपनी शान
तेरे बाप का भी हूँ बाप,याद रखना डियर,मेरे छोटे से पहलवान|
41)बीते दिन साल अब पोते के रूप में आकर, खुशियों ने डेरा डाला है
बन दादा दादी एक नए रूप में,,बचपन फिर से जीने का मौका दे डाला है
42)परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य,पोते के जन्म पर बहुत हर्षाएं
प्रतीक्षा रत नयनों में लेते बधाई,एक नयी चमक को सबको है दर्शाएँ|
43)स्पेशल दादा जी का स्पेशल पोता,धरती पर है आया
देखो सब दिल थाम के अब,रचने नया इतिहास है आया|
44)स्वतंत्रता सेनानी बन दादा जी ने, देश की आजादी में थी अहम भूमिका निभाई
पोते के जन्म से उत्साहित हो,सपनों के स्वर्णिम विस्तार की योजना है बैठ बनाई|
45)बधाई लेते हुए दादा के चेहरे पर, एक ग़हरी मुस्कान है
मूल से प्यारा होता सूद,पोते के जन्म पर दिखती साफ बात है|
पोते के जन्म पर शुभकामनाएं
46)नवजात पोते को लेते गोद में, दादा जी कुछ यूँ घबराए
जीवन में सबसे मुश्किल यह पल,चोट न लगे बात सबको यह बतलाए|
47)दादा पोते का रिश्ता, सबसे प्यारा और अनमोल
गोद में लेते खींची फोटो,बोले सब वन्स मोर-वन्स मोर|
48)जन्म लेते पौत्र के,सर पर रख हाथ, संस्कार की थी ये रीत
बड़ों को देना आदर सदा,जीवन सफल रहेगा,दी पहली सीख|
49)पोते के जन्म से ही बचपन,दादा का दूजा शुरू है हो जाता
खुशनसीब है ऐसा घर,मेल मिलाप भला कहाँ अब ये दिख पाता|
50)पोते के जन्म वाले दिन से ही, दादी लोरी रोज है सुनाती
किस्से कहानियां खूब है याद उन्हें,उसे सुना प्यार से सुलाती|
51)कमजोर याददाश्त थी दादी की अब तक,एकदम से ठीक-ठाक हो गई
पोते के जन्म का है ये कैसा करिश्मा,वाह क्या बढ़िया बात अपनेआप हो गई|
52)पोते के जन्म पर नज़र न लग जाए,दादी काला टीका लगाती है
विलायती रंग रूप है लल्ला का,कह दिखाने में भी बहाने बनती है|
53)पोते के होने पर, दादी के मुहँ से निकलें सदा दुआएं
हर पल रहे खुश,बुरी नज़र से रहे बचा,करती ये ही सदाएं|
54)घर भर है बहुत खुश,पौत्र को मिली बधाई रहे स्वस्थ सदैव
दादी जानती आशीर्वाद है उनका,जो हैं देवो के देव अपने महादेव|
55)पोते के होने पर हर तरफ, पार्टी लेने का माहौल है
हाँ,जरुर,दादी हंसती कहती, अवसर ही बहुत अनमोल है|
56)पोते के जन्म पर,दादा दादी के चेहरे पर मीठी मुस्कान है
दिन-रात खेलते उसके संग,नहीं आती चेहरे पर कोई थकान है|
57)पोते का जन्म यानि हंसी ख़ुशी, मस्ती और प्रफुल्लता
ऊर्जावान हुआ हर कोई,जिन्दगी में आई ऐसी जीवंतता|
58)पोते का जन्म क्या हुआ,दादी तो बदली है एकदम से
लैपटॉप खरीदने को कह रही है,अपने बेटे से तब से|
59)पोते के होते ही दादी की दादीगिरी,बढ़ गयी ओर भी ज्यादा
बक्स़े से निकाल नुस्खे की किताब,बनाने में समय लगाये आधा|
60)पोते के जन्म से दादी तो, अपनी मोर्डन हो गई,भाई
नयी-नयी रेसिपी देख गूगल पर, छोटे के लिए बनाई
नए डिजाईन के कुरते बन रहे, जुगत दादी ने लगाई
ख़ुशी के मारे दादी कर रही है, कंप्यूटर की भी पढाई|
पोते के जन्म पर कविताएँ
61)ख़ुशी से मुस्कुराइए,स्वादिष्ट लड्डू भी खाइए
पोते के जन्म पर जच्चा रानी को,बधाई देते जाइए
नवउर्जा नवतरंग का सैलाब, दिलों में इस कदर है छाया
आशीर्वाद देने नन्हें की पार्टी में, सपरिवार जरुर आइए|
62)पोते का जन्म एक सुंदर उत्सव है
घर परिवार में बसंत का आगमन है
आफ़ताब की रौशनी लिए उजाला है
महताब की लिए शीतलता का अहसास है |
63)पोते के जन्म से दादा की लौट आई है जवानी
अपनी पूरी किताब की दादी सुनाती खूब कहानी
बनानेअपने छोटू को बुद्धिमान और व्यव्हार कुशल
सदियों से चली आ रही है ये ही सुंदर ज़माने की रवानी|
64)ख्वाबो के लगा हसीं खूबसूरत पंख
पोता मेरा हो बड़ा फलक को छु आए
आकाशगंगा की स्वच्छ छवि की तरह
दुनिया पर उसकी बुद्धि की छाप जम जाए|
65)पोते का जन्म,
यानि एक फरिश्ते का जमी पर आना
काहकशा से परियों की रानी का,
उसे देखने को मचल जाना
बारात-ए-नुजूम का अपने मह-ए-कामिल को,
न पास में पाना
करिश्मा उस खुदा का,उसी चाँद का बना
हमारा घर आशियाना|
(बारात-ए-नुजूम=तारों की बारात| मह-ए-कामिल= पूरा चाँद|)
66)मेरे प्यारे पोते जन्म से ही दिखते हो,
जैसे हो नन्दकिशोर
भोली सूरत प्यारी चित्तवन,
लगते हो बिल्कुल नटखट माखनचोर
बरसो से कर आराधना मुरलीधर की,
पाया यह सुख मैंने आज
कृपा उस ईश्वर की रहे बनी,
करना राज दिलों पर सबके जैसे चित्तचोर|
67)मात-पिता के बन मजबूत कांधे,
परिवार के रहना बन स्तंभाधार
समृद्धशाली रहे विचारधारा,
बनना सबके जीवन के सुखाधार
तुम्हीं हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम राम,
तुम्हीं गीता वाले सबके पालनहार
पोते के जन्म पर हर दादा दादी के मन में,
आते यहीं सर्वोत्तम विचार|
68)जन्म पर पोते के निकलती,
दादी के दिल से ये ही दुआ
सर्वगुणसंपन्न बने लाडला मेरा
जितना न अब तक कोई हुआ
करे ऐसे श्रेष्ठ कर्म जीवन में,
बन जाए हम सबका स्वाभिमान
सुखद अहसास हो दिलों में ऐसा,
लगे है ये तो ईश्वरीय वरदान|
69)सुमन बन हुआ सुगन्धित,
आज मेरा घर-आँगन हरओर
बासंती महकती हवा बहे,
फिजाओं में खुशबु है चहुंओर
बचपन मेरा यूँही लौट आएगा,
करुँगी पोते का दुलार
दादी हूँ रूठेगा रौब दिखायेगा ही,
तो मनाऊंगी न मै भी हर बार|
70)दादी पोते के प्यार का,
कोई पैमाना हुआ नहीं करता
यूँ भी यह एक ऐसा रिश्ता है,
जिसमे छोटा बड़ा कुछ नहीं होता
कहते है न सभी अक्सर,
पोते के संग लौट आता है खोया बचपन
फिर भला बच्चों के बीच कोई,कहा सुनी न हो,
ऐसा भी नहीं होता|
71)ऐ मेरे प्यारे पोते,जन्म पर तुम्हारे,
बयां करती हूँ अपने दिल की बात
मृदुल व्यव्हार और मीठी जुबान,
बने तुम्हारी दुनिया में एक सार्थक पहचान
माँ सरस्वती व लक्ष्मी की रहे कृपा बनी,
रहे भोलेनाथ का प्यारा आशीर्वाद
जादू भरे व्यक्तित्व के बनो सजीले राजकुमार,
रहो सदा खुश और आबाद|
72)बात हो जब दानवीर कर्ण की,
तो जिक्र तुम्हारा भी हो
हो दोस्ती की बात तो,
कृष्णा संग सुदामा जैसा साथ हो
भाइयों के प्यार निभाने में,
राम जैसे तुम्हारे विचार हो
भारत में जन्में हो पोते मेरे तुम,
तो भारतीयता की ही बात हो|
73)मेरे सपनों को करने पूरा,
तुम धरा पर बन रक्षक हो आए
गहरी झील सी तुम्हारी आँखों में,
दिखती है अभी से एक सच्चाई
पोते प्यारे जन्म पर दादा दादी का दिल है,
बहुत ही ज्यादा हर्षाया
देखो तो जरा अहो-अंजुम संग खुद चाँद,
देने बधाई तुम्हे है आया|
74)दादी ने तो आज कर,
कमाल,बहू-बेटे को दी बधाई
उनके प्यार से ही घर में,
दिवाली सी रौशनी अब जगमगाई
इन्द्रधनुष के रंगों की रहेगी रंगोली,
बात उनके मन को भाई
दादी को फुर्सत नहीं एक पल की,
सहेलियां उनके घर है आई|
75)पोते के जन्म का दिन,
दादा दादी का बना खास अवसर
जिधर से देखो आ रही दिल से सबकी,
लख-लख बधाइयाँ
दादी दे प्यार की झप्पी,नज़र न लगे सबकी,
कर रही विनती
बड़े बड़े गिफ्ट संग दे रहे
सभी आशीर्वाद और शुभकामनाएं|
पोते के जन्म पर शायरी लिखना एक सौभाग्य है,एक जज्बात भरा कोमल अहसास है| बहुत दिल से,बहुत प्यार से ये कविताएँ लिखी है|पढ़िए,अल्फाजों में छिपे सुंदर ख्यालों को महसूस कीजिये|
पोते के जन्म पर शायरी कोट्स इन हिंदी में कौन सी कविता सबसे अच्छी लगी,COMMENT BOX में बताइये जरुर!
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।