बड़े भाई के लिए अनमोल वचन लिखना एक सौभाग्य की बात है जिसमें हमेशा एक आदर का भाव बना होता है।

जीवन भर बड़े भाई की स्नेह छाया बहुत विरले लोगों को मिलती है और ये भावना कि कोई व्यक्ति हर परिस्थिति में हमारी रक्षा व सम्मान के लिए सदा संग साथ है,जीने की राह को आसान बना देती है।बड़े भाई के लिए लिखना स्वयं को सम्मान देने जैसा है कि हमें ईश्वर ने एक सुंदर आशीर्वाद स्वरुप भैय्या दिया है|

पढ़ना न भूलें

|बड़े भाई की याद में भावुक शायरी|

 

बड़े भाई के लिए अनमोल वचन

बड़े भाई के लिए अनमोल वचन छू दिल को ऐसे जाए,गहन तमस् में जुगनू की चमक जैसे साथ सदा निभाए

ज्येष्ठ brother के लिए कविताएँ79  हृदयस्पर्शी रचनाएँ

1)ईश्वर तुल्य बड़े भाई,करते आपको,

सिर झुका के अभिनंदन

साया आपका बस बना रहे,

करे स्वीकार आभार प्यार भरा वंदन।

 

2)जीवन के हर रिश्ते में होता है,

कुछ ख़ास अहसास व प्यार

बड़े भाई संग बना रहता है,

एक अनमोल लाड-दुलार और मनुहार।

 

3)रक्षक बन मिलती सदा बड़े भाई से,

एक पिता समान छत्रछाया

जिसके सिर्फ़ होने की बात से,

तपिश धूप में भी मिलती ठंडी छाया।

4)हो चाहे कोई मुसीबत या कैसी भी हो

दुख की घड़ी

बड़े भाई निकाल ही लेते है,

समस्याओं से निकलने की कड़ी।

 

5)लगता डर कई मर्तबा,

जब घर में नहीं होता कोई

बड़े भाई कैसे है जान लेते,

संग दिखते खड़े बस वो ही।

 

6)दूरियाँ चाहे हो कितनी भी,

हर रोज़ हाल जान लेते हैं

बड़े भाई हो घर में तो,

हम भी छिपा नहीं पाते,बता देते हैं।

 

7)सब रिश्तों में सबसे ज्यादा,

जुड़ता दिल हमारा

बड़ा भाई होता ही है,

पूरी दुनिया में सबसे न्यारा\

 

8)बड़ा भाई हर वक्त है कहता,

नो टेंशन नो टेंशन 

जादू है शब्दों में ऐसा,

भूल जाते हम भी थी एक टेंशन|

गलती होने पर पहले डांट लगाता है

फिर बड़ा भाई खुद भी नीर बहाता है|

बहुत अनोखे हैं बड़े भाई और करते है

मेरी सबसे ज़्यादा केयर

कोई भी राज़भरी बात करती हूँ उनसे ही,

बेधड़क खुल के  शेयर।

 

9)शैतानी करते छोटे भाई बहन और दिखाते

कभी-कभी दादागिरी

बड़े भाई मंद मंद मुस्कुराते,

प्यार से समझाते नहीं करनी चाहिए ये भाईगिरी।

 

10)बड़े भाई में है होती,

कितनी त्याग और प्यार की भावना

हर दुख कर जाते  है बर्दाश्त,

घर में सब रहें ख़ुश करते  यही कामना।

 

11)हर जन्म में रहेगी यही इसी घर,हर बहन की दिली ख़्वाहिश

बस बड़े भाई का स्नेह भरा प्यार,

करता रहें छोटों की हर फ़रमाइश।

 

12)हर बहन बहुत करती है,

अपने बड़े भाई पर प्यार भरा नाज़

दिलोजान से भाई भी रखता ध्यान सबका,

बन एक बेहतरीन परवाज़।

 

13)भाइयों-भाइयों में कई बार आ सी है जाती,

रिश्तों में अनचाही दरार

बड़ा भाई फिर भी आगे बढ़ करता सारे प्रयास,

करने घर को फिर गुलज़ार।

 

14)राखी पर बार-बार यूँ गली में लगा चक्कर पे चक्कर,

आँखें उसकी दिखती बेक़रार

आखिर है भाई से रिश्ता हृदय से जुड़ा,

निगाहें ढूंढे उन्हें दरवाजे पर कब होगी दस्तक जोरदार|

 

 

15)कैसा अनोखा है ये पवित्र बंधन,

जन्म से होता जिसका साथ

कर्मों से मिलते फल सभी को,

बड़ा भाई पर निभाता हर हाल पूरा साथ।

 

भाई के लिए दुआ शायरी

 

16)पिछले जन्म में ज़रूर किए होंगे,

मैंने कुछ ऐसे अच्छे कर्म

बड़े भाई के रूप में होता महसूस,

जैसे ईश्वर रहते है बन मेरा शुभ धर्म।

 

17)बड़े भाई से बढ़ कर भला और कौन होगा,

किसी भी बहन के लिए शुभचिंतक

जीवन की परेशानी में बन संकटमोचन,

हरे सब दुःख जैसे हो पीड़ान्तक।

 

18)सुबह हो या शाम प्रभु से,

करती हूँ जब भी प्रार्थना

बड़े भाई बने रहे हमेशा मेरे,

सुन रहे हो न आप मेरी कामना।

 

19)बड़े भाई जैसा कोई हितैषी व नहीं हो सकता

कोई भी दोस्त

बस मौज रहती सब की घर में,

रहते अपन तो यूँही ख़ुश और मस्त।

 

20)बात गर आ जाए किसे चुनना हैं,

ज़मीं जायदाद या बड़ा भाई

बेहिचक चुनना अपने भाई को,

नहीं मिल सकता दुबारा इस जन्म में बड़ा भाई।

 

21)बचपन में बैठ बड़े भाई की साईकिल के पीछे की,

बात ही कुछ थी ओर

भले ही डगमगाती थी,पर विश्वास की डोर

कहती थी नहीं होगा कुछ भी,किसी भी ओर।

 

22)जीवन बिना बड़े भाई के,

लगता है हमेशा ही कुछ सूना

जब तक न हो कुछ नोंक-झोंक

रिश्ते की मिठास में जैसे मीठे का न होना| 

 

23)दुनिया में सबसे क़ीमती सौग़ात,

बड़े भाई हुआ करते हैं 

जिनके सहारे हम बचपन से वृद्धावस्था तक,

हर हाल ख़ुश जिया करते हैं।

 

24)बहुत जतन से मिलते है दुनिया में,

किसी मित्र का मिल जाना

बड़े भाई को बना सबसे विश्वसनीय दोस्त,

है करते रब  का बहुत शुक्रराना।

 

25)मेरे  दुखो में वो मुझ से

ज्यादा होता है परेशां

बड़ा भाई सब कुछ छोड़,

देता मुझ पर पूरा ध्यान|

 

26)मेरी छोटी गुड़िया कह हर हाल हर बात को,

बहुत ख़ुशी से है मानता

ग़लती पर सिर्फ़ आँखों से जता ग़ुस्सा,

नहीं बड़ा भाई फिर भी कुछ कहता।

 

27)बस ये प्यार वाला हाथ मेरे सिर पर यूँही बना रहे,

करते है ये दुआ

जीवन में छोटे बहन भाइयों के लिए,

बड़ा भाई भी माँगता यही दुआ।

 

28)बहुत अनोखे हैं बड़े भाई और करते है

मेरी सबसे ज़्यादा केयर

कोई भी राज़भरी बात करती हूँ उनसे ही,

बेधड़क खुल के  शेयर।

 

 

29)अँधेरे में डरती हूँ,बड़े भाई को है यह बात पता

जुगनू बन संग चलता,पसंद आती बात यह सदा|

 

30)तरह तरह के ख्यालतों और कार्यों से ही,

बनता एक सुखद परिवार

बड़ा भाई सबका सोचे कैसे बढ़े इज़्ज़त ख़ानदान की,

करे बहुत सोच विचार।

 

बड़े भाई पर सुविचार शायरी

 

31)जब सर पर हाथ हो बड़े भाई का,

सोच बनती रूहानी 

ख़राब  वक्त में भी बदले हवा का रुख,

लगती जिन्दगी सुहानी|

 

32)हर छोटी बहन मांगे रब से,

हर पल यही एक दुआ  

लम्बी उम्र देना मेरे भाई को,

देखो प्रभु,भूल मत ज

 

33)दूरियां अक्सर ले आती है रिश्तों में

बेवजह खटास

बड़े भाई बनाये रखते हर संभव

जीवन में मिठास|

 

34)बड़े भाई के लिए है,

दिल में बेपनाह मोह्हबत 

बस ताउम्र मिलती रहे,

प्यारी सी उनसे सोहबत| 

 

35)जीवन में वक्त बेवक्त बुरे समय ने,

जब भी मुझे डराया 

बड़े भाई ने आ सामने खुद बढ़ कर,

मुझे फिर बचाया|

 

36)मेरी हर ख्वाहिश और दुःख को भी

स्वय ही जन जाता है 

बड़ा सा उम्र में क्या हुआ,

हर वक्त प्यारा साथ निभाता है|

 

37)न करते कुछ भी ब्यां,

जुबां से भी अक्सर कुछ नहीं कहते

समझ लेते है हम भी अपनेआप,

बड़े भाई के मन में ख्याल है क्या हैं चलते|

 

38)सही ग़लत का लेना होता है जब फैसला,

मन में हो दुविधा या परेशानी

बड़े भाई आगे बढ़ देते सही मार्गदर्शन,

बताते साफ़ किसने है फ़ायदा या नुकसान|

 

39)कभी माँ जैसे दिखाता अपनापन

और कभी पिता वाली कड़ाई

देख मुझे मायूस,समझाता

फिर नहीं करते आपस में लड़ाई|

 

40)गलती होने पर पहले डांट लगाता है

फिर बड़ा भाई खुद भी नीर बहाता है|

बहुत अनोखे हैं बड़े भाई और करते है

मेरी सबसे ज़्यादा केयर

कोई भी राज़भरी बात करती हूँ उनसे ही,

बेधड़क खुल के  शेयर।

 

41)हो कितना भी चाहे काम,

राखी के दिन जरुर आता है 

दिल उनकी गुडिया का न टूटे,

वादा खूब निभाता है|

 

42)पिता के बाद सारी जिम्मेदारी को,

बखूबी करता है बड़ा  भाई 

कमी न महसूस हो,परिवार को बांधने की

बात सदा निभाई|

 

43)नाजुक रेशमी डोर से बंधा बहुत ही,

रिश्ता है यह न्यारा 

जग में खोजा बहुत,

नहीं मिला बड़े भाई से कोई भी प्यारा|

 

44)बड़े भाई का साथ मिला,

समझती हूँ खुद को खुशकिस्मत

दिल से देती धन्यवाद प्रभु को,

उनकी ही है दी हुई ये नेमत|

 

45)बड़े भाई का साया देता,

माँ जैसी ठंडी छांव 

सागर की लहरों पर चलती हो,

जैसे होले-होले नांव| 

 

बड़े भाई पर status शायरी

 

46)जब जब कोई भी सलाह,

बड़े भाई की मैंने है अपनाई

प्रगति की नयी मिसालें ख़ुद ही,

जैसे दौड़ कर निकल-निकल आई।

 

47)बड़ा भाई बन पिता और दोस्त

साथ है सदा निभाता आया

धन्यवाद ईश्वर का,

बस ऐसे बना रहे मुझ पर उनका सरमाया|

 

48)खुदा से दुआ मांगने मे है,

बड़े भाई का हमेशा  जिक्र

आखिर मेरे सुख दुःख की रखता,

वोही सबसे ज्यादा फिक्र| 

 

 

49)परिवार को खुशहाल बनाने में,

हे! ईश्वर,कितना रखते हैं जूनून

बड़े भाई को मेरे रखना स्वस्थ,

दिल को मिले ताकि बहुत सुकून|

 

50)बहुत बड़ी गलती पर कई बार,

जाते है कडवे बोल

चुप उन्हें देख,सर जो झुकाया,

बन जाते फिर से अनमोल|

 

51)छोटी हूँ उनसे बहुत,

फिर भी नाम के आगे जी लगाते हैं 

बड़े भाई अपने सुंदर आचरण से,

बिन कहे समझाते है|

 

52) उनकी दी हुई हर सीख ने,

कामयाबी के शिखर पर पहुँचाया 

हर तरक्की मिलने के वक्त,

बड़ा भाई ही पहले याद आया| 

 

53)जीवन में गर देखा जाए,

तो यह रिश्ता है दिल के बहुत करीब 

बड़ा भाई होता जिन घरों में,

ईश्वर प्रदत्त मिला उन्हें अच्छा नसीब|

 

54)हर पल हर क्षण हर लम्हे,

देते प्यारे सुखद अहसास 

बड़े भाई के होने से,

खुदबखुद बनता जीवन खास|

 

55)बड़े भाई के साथ दिल  का

होता है एक खास रिश्ता

घर परिवार में सच पूछो,

आता बन एक प्यारा फ़रिश्ता|

 

56)बड़े भाई को क्या भेजता है रब,

दिल देकर इतना बड़ा 

कैसे भी हालात आए जीवन में

दिखता संग साथ वो खड़ा|

 

57)ज्योतिष ने देख हाथ मेरा,

चिंता मेरी पल भर में मिटाई 

नाहक ही परेशां क्यों रहते हो,

संग है तुम्हारे तो बड़ा भाई|   

 

58)कई बार बहन भाइयों में,

हो जाती है लड़ाई 

समझा-बूझा कर सुलह आपस में,

कराता बड़ा भाई|

 

59)घर-बाहर सदा ही सबके संग साथ,

जो खड़ा होता है 

बड़ा भाई भी क्या स्वयं,

ईश्वर से कम हुआ करता है|

 

60)यूँ रहता है धीर-गंभीर,

अधरों पर पर रहती मुस्कान  

बड़ा भाई है न पास,,

क्या सोचना क्या नफा क्या नुकसान|

 

बड़े भाई के लिए शायरी इन hindi

 

61)बड़े भाई के साथ होने पर,

एक रुआब सा आ ही जाता है 

कोई पंगा न लेना हम से,

यह संदेशा भी साथ चला जाता है|

 

62)बड़े भाई की मौजूदगी है होती,

एक विशाल बरगद समान 

कार्य उनके इतने है श्रेष्ठ,

मिल जाता छोटों को भी सम्मान|

 

63)जीवन में बड़े भाई की होती है,

अहमियत जैसे अनमोल रत्न 

देख परेशानी में अपनों को,

करते हर संभव अपने पूरे  प्रयत्न|

 

64)बड़े भाई के प्यार में,

कभी नहीं होता कोई भी दिखावा 

बन ढाल आगे आ जाता,

जैसे कोई हकीम करे मर्ज का मुदावा|

 

(मुदावा  =उपचार|)

 

65)छोटी बहनों से एक दिल का रिश्ता,

बड़े भाई का हमेशा है जुड़ा रहता

विदाई के वक़्त ज़रूरी काम कह,

कमरे में सिसकियों से रोने पर क़ाबू पर नहीं रहत

 

66)मेरी हर जिद को बस,

बड़ा भाई ही पूरी करता है 

बाद में भले ही इस बात पर,

माँ से वो लड़ता है|

 

 

 67)जीवन में जब भी आए,

सुनो! बहना बुरे हालात 

बड़ा भाई है जब तक,

न लाना कोई बुरे ख्यालात|

 

68)हो कोई भी छुट्टी या कोई

आए जब त्योहार

मिलते सारे के सारे,

बड़े भाई के घर पर हो बेक़रार

गिले-शिकवे बस पल में हो,

जाते जैसे यूँ छूमन्तर

गले लग कर मिलता जो सुकून,

अंतर्मन के अंदर।

 

69)जीने का सुंदर सहारा है,

मेरे बड़े भाई का लाड-दुलार

मुसीबत में कई मर्तबा दिल,

टूट सा भी जाता है बस कई बार

कोशिश की न ज़ाहिर करेंगे,

अपने कोई अब ग़म-ए-हयात

फ़ोन पर कैसे जान लेते हो भाई,

आख़िर कितना करते हो प्यार।

 

70)मेरे उदास ग़मगीन चेहरे पर,

मुस्कान ले आते है 

क्यूँ क्या हुआ कह,बिन कहे सब जान

ख़ुद ही जान जाते  हैं

अरे!मैं हूँ न,यूँ दिल छोटा किया नहीं करते,

बड़े भाई की ये आवाज़

पल भर में जोश व जज़्बा,

ख़ूब ही बस भर दिया करते हैं।

 

बड़े भाई के लिए अनमोल रचनाएँ

 

71)बड़े भाई के नाम से सब अच्छे-अच्छे,

काँप हैं बहुत जाते

क्यूँकि ग़लत काम का साथ,

वो कभी भी दे ही नहीं सकते

न्याय करते है बिना किसी लाग-लपेट के,

बन प्रेमचंद के पंचपरमेश्वर

गर्व होता है इतना आप पर,

ये जान भी करने को होता मन, करूँ न्योछावर।

 

72)पिता के बाद वो भाव आता नज़र है,

सिर्फ़ बड़े भाई के किरदार में

ठीक वैसा ही घर के मुखिया जैसा,

जिम्मदारियों को निभाने के गुर में ,

माँ पापा की शिद्दत व वात्सलय का रूप

हूबहू वैसा का वैसा 

और क्या माँगे खुदा से दिया चिराग़ रोशन सा,

बड़े भाई के रूप में ठीक वैसा|

 

73)करते है रोज़ हम सभी ग़लतियाँ,

हँस कर टाल देते हैं

बस धीमे से मुस्कुरा कर सिर पर,

नसीहत वाला हाथ रख देते हैं

किस जिगर के बने हो भाई आख़िर आप,ह

में भी सिखाइए ज़रा

जन्म बड़े भाई का लेना होगा,समझी छुटकी,

 

कह ठहाका लगा देते हैं।

 

74)किसी मंदिर में जा कर,

ईश्वर को जब देखना चाहा

घर पर बड़े भाई के रूप में,

उन्हें ठीक वैसा ही पाया

मुसीबत में होता जब मन,

बहुत ही ज़्यादा यूँ उदास

देख अचानक उन्हें,मिलने को मन था,

बस तुझे देखने चला आया।

 

75)मन के तार अपनों से ख़ुद ही जुड़े होते है,

सुना था मैंने कभी

बड़े भाई का यूँ ही पूछना,सब ठीक हैं न

,हैरान किया मुझे तभी

दिल के तूफ़ा को कैसे बिन कहे,

जान लेते है ये बड़े भाई 

ये राज़ गहरा हैं कोशिश कि जानने की,

दिल नहीं समझा पर कभी।

 

76)सुख हो या दुख संग खड़े होते,

अड्डिग चट्टान से बड़े भाई

बहनों के लिए रक्षक हमेशा,

सीमा पर सजग सैनिक जैसे हैं बड़े भाई

अँधेरे में जुगनू की चमक से करते,

राह को रोशन सदा ही बड़े भाई

ईश्वर के सर्वोत्तम आशीर्वाद जैसे होते ही है,

घर में बड़े भाई।

 

77)मेरे सुंदर ख़्वाबों की तस्वीर में,

आप है पिता के बाद

मुस्कुराते धीमे से चलते हुए,

विचारों में गुमसुम करते खुद से ही बात 

जीवन में हर मुश्किल लगती आसान,

गर जब हो आपका साथ

बड़े भाई उम्र हो आपकी लम्बी,

करते दुआ खुदा से यही दिन रात।

 

78)जीवन में आख़िर क्या है सबसे ज़रूरी,

हमारे अहसास न

घर में माँ पापा परिवार जन की ख़ुशियाँ रहें बनी,

ये जज़्बात न

नमन बहुत प्यार से करते है बड़े भाई आप को,

जुड़े  ख़यालात हैं न

हर जन्म आपका साथ मिले,दुआ यह रब से,

बने बड़े भाई बस आप ही न||

 

79)ईश्वर से जोड़ दोनों हाथ मांगते है आज 

हर जन्म में मिले यही बड़े भाई हर बार 

लकीरें चाहे जैसी भी दे देना,हाथ में मर्जी आपकी

आशीर्वाद हमें आप यही देना,विनती करेंगे आपसे बार बार|  

बड़े भाई के लिए अनमोल वचन पर दिल से बहुत श्रद्धा,बहुत प्यार से लिखी ये 79 रचनाएँ हैं।बहुत ज़रूरी है कि आप भी अपने पिता तुल्य भाई पर शायरी में से  अपने मन के भावों की कोई भी कविता चुन कर उन्हें प्यार से समर्पित कीजिए।

और हाँ,COMMENT BOX में कौन सी शायरी आपको अच्छी लगी,यह भी तो बताना मत भूलिए।