शहीद फौजी पर कविताएँ एक ऐसे सम्मानित व्यक्ति के प्रति अपने कृतज्ञतापूर्वक भाव व्यक्त करना है,जिनके त्याग,बलिदान और सेवाभाव की वजह से हम अपने-अपने घरों में आज सुरक्षित हैं| शहीद किसी भी समाज व देश के लिए सबसे कीमती नगीने होते है जिसका कोई मोल लग ही नहीं सकता|
शहीद फौजी पर लिखना अपने लिए एक ऐसा अवसर मानती हूँ जिसके माध्यम से अपने अंतर्मन की भावनाएं कविता के रूप में लिख कर उन्हें अपना सम्मान व्यक्त कर सकती हूँ|
आइए पढ़ते है और श्रद्धांजली अर्पित करते हैं|
जरुर पढ़िए
|शहीद फौजी के जस्बे पर देशप्रेम से भरी शायरी|
शहीद फौजी पर कविताएँ,हृदय के भाव पीड़ा में बदले जाएँ
सैनिकों पर कविताएँ | 51 भावभीनी रचनाएँ
1)माँ भारती कर अदा फर्ज,दुनिया से अलविदा किया
दुश्मनों को मारअनेकों,शहादत पर सबने नमन किया|
2)देश सुरक्षा के लिए आगे बढ़,सीने पर वार सहा
हाथ जोड़ करते प्रणाम,हम सके लिए कितना सहा।
3)शहीद की मौत तो,क़िस्मत वाले ही पाते है
ज़मी तो जमीं,फ़लक के भी आंसू बह जाते हैं।
4)सरहद पर जब फौजी, शहीद होते हैं
उस समय भी, देश के लिए ही सोचते हैं|
5)सपनें सब अपनों के,अधूरे छोड़ चले
शहीद हो देश पर,कुर्बान सब कर चले|
6)देश के असली गौरव है-ऐ-वीर फौजी आप
तिरंगे झंडें में शान से लिपटे,गरिमा है महान|
7)न चिंता न ही कोई खौफ,बेफिक्र हो जीते हैं
देख शहीद का पार्थिव शरीर,दुखी मन से रोते हैं|
8)देशभक्ति की रहें आप,एक अद्भुत मिसाल
नमन आपको प्यार से,शहादत को करते सलाम|
9)बन सजग माली, सीमाओं की रक्षा की
आंच देश पर न आए,खुद बढ़ गोली खा ली|
10)कर वतन पर न्योछावर,चिरनिद्रा में सो गए
देश का लाडला कर सुरक्षित,अलविदा कर गए|
शहीद पर सुविचार कोट्स
11)शहीद होकर दिलों में, जो बस जाते है
अमर जवान देश के, लाडले कहलाते है|
12)शहादत देना, एक ऐसा जज्बा है नायाब
बस फौजी ही कर पाते है, इसको तो पास|
13)होली और दिवाली, जब घरों में हम मनाते हैं
हमारे फौजी शहीद हो,सरहद पर ही डट जाते है|
14)युग आयेंगे जाएँगे,फ़ौजी की शहादत रहेगी हमेशा याद
भगवान देख रहें होंगे,धरती से आया एक जुनूनी वीर आज।
15)युद्ध नहीं चाहते हम,पर कमजोर कोई हमको न माने
शहीद बलिदानी ने कहे शब्द,बिना मारे अब नहीं जाने वाले।
16)माँ भारती के रहे लाडले,सेवा में कसर न कोई छोड़ी
शहादत से पहले भी,आख़िरी दम तक हिम्मत न तोड़ी।
17)माँ भारती का लाडला लाल,वतन पर शहीद हो गया
प्रेरणा बन,सबको देश पर मर-मिटने का संदेश दे गया।
18)जननी की आँखें कर नम,शहीद,दुनिया से चले जाते हैं
गर्व से भर सबका सीना,सब के दिलों में एक अमिट छाप देते हैं|
वन्दे मातरम् 🇮🇳
20)दुश्मन को थे जब ललकारते, दे बुलंद आवाज़
शहीद आपकी इस अंदाज़ से, उन्हें दिखते थे यमराज|
Martyrs थॉट्स
21)रखते थे तेज दूरदर्शी ऐसी निगाहें, जैसे होता बाज़
आपके पार्थिव शरीर को नमन,है तुम पर बहुत नाज़|
22)दुश्मन की गोली खाने को,खुद सीना तान खड़े हुए
अविचल पथ पर आप सदा,शहादत के लिए तत्पर रहें|
23)शब्द कम पड़ जाते है, शहीद फौजी के गुणगान में
बलिदान कर सर्वोच्च कर्तव्य दिखाया,पूरे जी जान में|
24)जब-जब देश के लिए त्याग और वीरता का ज़िक्र होगा
ज़ाबाँज़ शहीद आपके बलिदान पर,सबको फ़ख्र होगा।
25)वीर शहीद की वीर माँ जैसा दिल,ग़र सब का हो जाए
दुनिया से अन्याय का फिर, नामो-निशान भी मिट जाए।
26)माँ की आँखों में बह रहें है आँसू,आबशार की तरह
काश!एक ओर सपूत होता,वार देती इस लाल की तरह।
(आबशार =झरना)
27)तिरंगे की शान के लिए,हंसते हंसते अर्पित की अपनी जान
धन्य धरा भारत की,पैदा किए अतुलित शौर्य वाले वीर जवान।
28)जेहन में फौजी के हर वक्त, मुल्क की हिफाज़त रही
शहीद होने से पहले भी,देश की सुरक्षा ही प्रमुख थी रही|
29)चैन से जब हम सोते है,फौजी सरहद पर तब होते है
शहीद की मृत्यु से,अपनें अजीज को सदा के लिए खोते है|
30)जब एक फ़ौजी की होती मृत्यु,
शहीद कहलायी जाती है
दिल रोता है अंदर ही अंदर,
नम आँखों से प्यार से विदाई दी जाती है।
शहीद जवान शायरी इन hindi
31)त्याग बलिदान की आपके,
गूंजेंगी कहानियां सदियों तक
शहादत हर किसी से होती नहीं,
प्रेरणा बनी रहेगी सदियों तक|
32)कुर्बानी शब्द से,
एक फौजी का नाम लिया जाता है
त्याग उनसे बड़ा तो कोई भी,
कहीं नहीं कर पाता है|
33)देश सेवा का प्रण जब एक फ़ौजी,
दिल से ले लेता है
पूरे देश को मान अपना घर,
सारी ज़िम्मेदारी भी ले लेता है।
34)शहीद फ़ौजी को देख,
हर देशप्रेमी का दिल बहुत रोता है
काश! लौट आए लाल हमारा,
रब से विनती करता है।
35)न झुकने देंगे तिरंगे को,
कसम यह दिल से खाई थी
देख शहीद को तिरंगे में लिपटा,
सबकी आँखें भर आई थी|
36)फ़ौजी की मृत्य को,
सदियों तक याद है करता जमाना
सर्वोच्च बलिदान की इस बात को
कैसे भूलेगा जमाना।
37)धर्म जाति के नाम पर,
समाज हर ओर बंटा हुआ दिखता है
फौजी सिर्फ झंडें को मान धर्म अपना,
उसमें ही सब कुछ देखता है|
38)देख शहीद का पार्थिव शारीर
मन व्याकुल बहुत होता है
हम सब को हँसता देखने की चाह में
स्वयं बलिदान हो जाता है|
39)हर देश वासी मेरा अपना है
यह बात एक फौजी गर्व से कहता है
घर बार हमारे रहे चहकते-महकते
हंस कर शहीद फिर होता है|
40)मातृभूमि की रक्षा हेतु जान देकर
एक फौजी शहीद कहलाता है
धन्यवाद शब्द भी इस बलिदान के आगे
बहुत ही छोटा पड़ जाता है|
देश के सिपाही पर कविताएँ
41)देश सेवा का ले प्रण,
जिसने कफ़न सर पर बांध लिया
उस बहादुर की शहादत पर,
हर किसी ने श्रद्धा से नमन किया।
42)खुले आसमां और लहरें समुद्र की,
अवाक् सी हो गई
सुन शहीद होने की बात,
खामोश एकदम फिर से हो गई|
43)सर्दी की कड़क ठंड रही हो,
या चिलचिलाती गर्मी भी रही
शहीद होना मंज़ूर था,
पर दुश्मन को मार कर ही सांस अंतिम ली।
44)दुल्हन के हाथों की मेहँदी,
तो अभी सूखी भी नहीं पाई थी
देख हमला दुश्मन का,पहले हो शहीद,
सेवा की बात दोहराई थी|
45)शहीद फ़ौजी आज आपको,
करता हृदय नमन बार -बार
देशप्रेम का ऐसा जज़्बा,है क्या किसी के पास,
सोचे दिल बार-बार।
46)देशसेवा है सर्वोपरि,
जीवन तक अपना समर्पित कर दिया
ये कर्ज को कैसे उतरेगा,
शहीद को देख गुमसुम सभी को कर दिया।
47)तन मन से पूरे जी जान से,
फ़ौजी अपना सर्वस्व लगाते हैं
देख संकट देश पर,मार दुश्मनों को,
स्वयं सीने पर गोली खाते हैं।
48)धन्य है वो वीर साहसी माँ,
कोख को पवित्र जिसने अपनी माना है
शहीद पुत्र की शहादत पर,धन्य हुई आज,
कह आंसुओं को रोका है।
49)चले गये हो आप छोड़ फ़ौजी भाई,
देशभक्ति की ऐसी मिसाल
असली श्रद्धांजलि होगी वही शहीदत की,
करें पूरा आपका बाक़ी काम।
50)बहनों ने देख भाई की शहादत,
आंसुओं को ज़ब्त मुश्किल से किया
तिरंगे में लिपटा था वो शहीद,
पहले आगे बढ़ कर उसे सेल्यूट किया।
51)अचरज भरे शौर्य आपके,
रहा सदा ही अतुलनीय बलिदान
शहीद फ़ौजी को देख तिरंगे में,
दिल कहता अमर रहे हमारा जवान।
शहीद फौजी पर कविताएँ लिखना एक बहुत ही गर्वीले भाव को बताने का अवसर देता है|शहीद पर सुविचार वचन लिख कर स्वयं देशप्रेम की अनोखी अनुभूति हो रही है|हमारे फौजी भाइयों के लिए दिल से लिखी रचनाएँ पढ़िए जरुर|
COMMENT BOX में अपनी राय भी दीजिये|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।