शादी की पहली सालगिरह पर शुभकामनाएं किसी भी नवविवाहित जोड़े के लिए बहुत प्यार और दिल से आशीर्वाद से परिपूर्ण होनी चाहिए| इसी उत्साहित और उमंग से लायी हूँ बहुत सारी शेरो-शायरी और रचनाएँ| आइए मिल कर पढ़ते हैं|
शादी की पहली सालगिरह पर शुभकामनाएं,खूबसूरत अल्फाजों से दें दिल से दुआएं
विवाह की प्रथम वर्षगांठ पर कपल को बधाई सन्देश|67 कविताएँ लिखी विशेष
1)छुईमुई सी और दुल्हन सी है शर्माती
दुआएं मगर झुक कर है सब की पाती|
❤️
2)मैं से हम का सफ़र,कितना है सुहाना
प्यार से निहारना,बनाता दिल मस्ताना।
Happy Anniversary!💐
3)सजती रहे बज्मे-इश्रत,
रहे आबाद आशियाना
पहली सालगिरह को,
खूब प्यार से मिल मनाना|
( बज्मे-इश्रत=प्रेम की महफ़िल)
4)जीवन में प्यार की होती रहे,
सुहानी बरसात
लुत्फ़े-हयात के लिए,
रहे एक से ख़यालात।
(लुत्फ़े-हयात=जीवन का आनंद)
हैप्पी एनिवर्सरी !🌹🎉🌹
5)प्यार से देता हूँ बधाई,
हो मेरी हृदयेश्वरी
पसंद करता हूँ दिल से,
हो मेरी प्राणेश्वरी।
6)आई हो मेरे घर आँगन,
बन सहधर्मिणी
जीवन पथ पर संग चलना,
बन सहगामिनी।
Happy 1st Anniversary!!💐❣️💐
7)आँखों में आंख्ने डाल यूँही,
साथ बनाये रखना
विवाह के वचनों को दिल में
बसाये रखना|
8)मेरे हमदम सुनो हो आप,
मेरी इच्छामणि
जीवन में बस प्यार की निगाह,
रहे यूँही बनी।
हैप्पी एनिवर्सरी सनम!!🌹🌹
9)दिल के हाथों हैं मजबूर,
करते हैं जी इक़रार
पहली शादी की सालगिरह पर
करते इज़हार।
10)ग़ज़ब सी बात हुई,
क़ातिल किया हमें क़रार
प्यार करना है ग़र गुनाह,
तो मुज़रिम बनेंगे हर बार।
Happy Anniversary My sweety!!💗💗
11)शादी की प्रथम वर्षगाँठ मुबारक,
मेरे राजकुमार
एक नहीं सात जन्मों तक रहेंगे साथ,
हो बेक़रार।
12)दिया संग बाती जैसा है,संग साथ हमारा
प्रेमी बन कर ही रहेंगे,रहेगा साथ न्यारा।
Happy प्रथम Anniversary!💜💜
13)न रखेंगे किसी भी बात को,
कभी आपस में सीक्रेट
शादी की पहली सालगिरह की,
बधाई मेरे सरताज।
14)खुश है बहुत दिल मिला,
आप जैसा जीवनसाथी
हसरतें हुई पूरी सारी नहीं,
बची कोई इच्छा बाक़ी।
Love you Sweetheart!!💗💗
15)शादी की प्रथम सालगिरह पर,
सुनो मेरी वामांगना
रखना ध्यान तुम्हारा,
रहेगी मेरी सदैव ही पहली कामना।
16)घूमने हो जाना या कोई ड्रेस हो दिलवाना
रोमांस में स्पार्क बस,यूँही बनाये रखना।
Happy 1st Anniversary hubby🌹🎉🌹
17)आँखों में आंख्ने डाल यूँही,
साथ बनाये रखना
विवाह के वचनों को दिल में
बसाये रखना|
18)रिश्ता दोनों मिल कर दुनिया में,
ऐसा खूबसूरत निभाए
शादी की पहली सालगिरह,
विवाह जैसा जश्न बन जाएँ|
19)प्रेम को विश्वास की माला में,
रखना सदा पिरोए
किसी भी हालात में,
अपने प्यार को रखे संजोए।
20)दिलों की विशालता,
बनाती विवाह को पवित्र बंधन
क़दम दर क़दम आपसी विश्वास,
न हो कभी कम।
शादी की पहली सालगिरह पर मनभावन शायरी
21)पहली शादी की सालगिरह की,
बहुत बहुत बधाई
रहे स्वस्थ सदा खाते रहे,
आजीवन खूब मिठाई।
रिश्ता दोनों मिल कर दुनिया में,
ऐसा खूबसूरत निभाए
शादी की पहली सालगिरह,
विवाह जैसा जश्न बन जाएँ|
22)मिला मुझे आप में,
एक सब से अच्छा दोस्त
शादी की सालगिरह मुबारक,
जीवन हुआ मस्त।
23)साल कैसे बीता बस ऐसे ही,
हर पल जीवंत बनाना
शादी की पहली सालगिरह पर,
दुआएं खूब लेना|
24)शादी की तुम दोनों को
पहली सालगिरह पर, बधाई जी
हँसते-गाते बीते जिंदगानी,
करते दिल से कामनाएं जी|
25)जीवन में महकती फिजाओं से
संवारा है तुमने स्वीटहार्ट
शादी की पहली सालगिरह की बधाई,
रहना ऐसे ही रॉकस्टार|
26)जीवन में ग़र मिल जाये,
एक तुम सा हमराही केयरिंग
ग़म को फटकने भी न देंगे,
बातें सारी होंगी शेयरिंग।
Happy Anniversary hubby!!❤️❤
27)यूँ साथ-साथ जब चलते हो,
राधा-कृष्ण से दिखते हो
दुनिया से हो बेख़बर,
आँखों ही आँखों में बातें करते हो।
बधाई हो !!💐❣️💐
28)दुख दुख आयेंगे जाएँगे,
मजबूत संग साथ रहे सदा
पहली शादी की सालगिरह पर,
देते हृदय से यही दुआ।
29)ख़ुशियों का ले मज़बूत साथ,
गठबंधन रहे सदा बना
शादी की पहली सालगिरह पर,
माँगे दिल हो पूरी दुआ।
30)आप दोनों मिल कर सफलता के,
गढ़े नये कीर्तिमान
शादी की पहली सालगिरह पर,
न हो कभी परेशान।
31)पहली नज़र में हो जाएँ प्यार,
ऐसी जोड़ीं रब ने बनाई
शादी की प्रथम सालगिरह पर,
दिल से देते ढेरों बधाई|
32)मतभेद भले ही हो जाए,
मनभेद कभी न हो पाएँ
शादी की प्रथम सालगिरह पर,
देते दिल से दुआएँ।
33)जीवन में रहे उजाला,
भोर की सुनहरी आभा जैसा
शादी की प्रथम सालगिरह पर,
जीवन स्वर्णिम ऐसा।
34)दिल की धड़कनों में बसे रहना,
दुनिया से हो बेख़बर
पहली शादी की सालगिरह पर,
जीयो खूब जी भर।
35)जीवन का हर दिन हर पल हो,
सतरंगी इंद्रधनुषी सा
मुबारक पहली शादी की सालगिरह,
साथ मनसंगी सा।
36)ऐ ख़ुदा इस हसीन जोड़े पर,
अपनी रहमत रखना बनाएँ
शादी की है पहली सालगिरह,
हर साल ऐसे ही मनाएँ।
37)हृदय की उमड़ती दुआ,
है कहती रिझाते रहना दिखा अदा
शादी की पहली सालगिरह जैसा,
जोश रहे क़ायम सदा।
38)इस घर आँगन को ग़म की हवा भी
कभी न छू पाए,
पहली शादी की सालगिरह पर,
करते दिल से कामनाएँ।
39)आँखों में तैरते स्वप्निल सपनें दोनों के,
हो पूरे करते कामनाएं
जियो खुश होकर एक दूजे के संग,
देते यही शुभकामनाएं|
40)दूल्हा-दुल्हन की तरह फिर,
द्वार से स्वागत कर लायेंगे
पहली सालगिरह पर शादी की रस्में,
वहीँ फिर दोहराएंगे|
🤩
Happy anniversary मैसेज for couple
41)एक दूजे का थामे हाथों में हाथ,
बनी रहे दोनों की मुस्कान
शादी की सालगिरह पर देते दुआ,
बनाये एक सुंदर पहचान|
42)ये रिश्ता बयाँ करे अपनी सादगी से,
नयी एक परंपरा
शादी की पहली सालगिरह पर ही,
दुआ यही जीवन हरा-भरा।
43)जीवन में बन एक प्रेरणादायी दंपति,
आप जग में कहलाए
सूरज चाँद भी ख़ुद आ कर,
आशीर्वाद का उपहार दे जाएँ।
Bless you both!💗❣️💗
44)एक जन्म नहीं सात जन्मों तक,
रिश्ता रहे कायम
फूलों सा महकता-चहकता रह,
मन का आँगन|
45)शादी की पहली सालगिरह पर,
कैसे बताऊँ है तुमसे बहुत प्यार
दूर न जाना जानेजाना,जी नहीं पाऊँगी,
रहती हूँ न बेक़रार।
46)सफ़ेद रथ पर सवार जैसे हो,
मेरे सपनों के राजकुमार
प्यार की डोर बाँधेंगे इतनी मज़बूत,
करेंगे सपनों साकार।
47)शादी की पहली सालगिरह पर,
कैसे बताऊँ है तुमसे बहुत प्यार
दूर न जाना जानेजाना,जी नहीं पाऊँगी,
रहती हूँ न बेक़रार।
48)वाउ!इतनी सुंदर जोड़ी को,
किसी की नज़र न लग जाएँ
पहली सालगिरह है शादी की,
रब बुरी बला से इन्हें बचाएँ।
49)मन उपवन की बगिया में
खुशियों की फुलवारी रहे सजी
शादी की पहली सालगिरह पर,
हृदय से आती आवाज़ यही|
50)आँखों में बस एक दूज़े के लिये,
बनी रहे ही यही बेक़रारी
शादी की पहली सालगिरह है,
दुआएँ देता दिल खूब सारी।
51)हे-ईश्वर इस जोड़ी पर,
शिव पार्वती जैसा प्यार बनाए रखना
पहली शादी की है सालगिरह,
ऐसा ही उत्साह जगाए रखना।
52)शादी की पहली सालगिरह
और हमारी यही रब से इल्तिज़ा
दोनों रहे सदा ख़ुश और बनाये
घर को एक सुंदर गुलदस्ता।
53)ये रिश्ता बयाँ करे अपनी सादगी से,
नयी एक परंपरा
शादी की पहली सालगिरह पर ही,
दुआ यही जीवन हरा-भरा।
54)विवाह एक रस्म है ऐसी,
जिसमे दो दिल एक साथ धडकतें हैं
प्रथम शादी की सालगिरह पर,
फिर से नए दूल्हा दुल्हन बनते हैं|
55)एक साल में एक दूजे को जाना
और पहचाना तो खूब होगा
शादी की प्रथम वर्षगांठ पर बधाई,
आगे भी ऐसे ही रहना होगा|
56)एक दूज़े के लिये आदर और सदा
रहे हृदय में मान
शादी की पहली सालगिरह पर,
दुआ यही मिले जोड़ी को इतना सम्मान।
57)तारों ने की साज़िश प्यारी सी,
धरा पर चाँद-चाँदनी को भेज दिया
रश्क करे हर कोई देख,
ऐसा खूबसूरत जोड़ा रब ने बना दिया।
सालगिरह मुबारक हो!💞
58)शादी की पहली सालगिरह पर,
साजन चाहिए एक प्रॉमिस
वैसे ही डेट करोगे न और देते रहोगे
वैसे ही सुंदर सरप्राइज़।
59)एक साल रहा बेहद ही शानदार,
संग तुम्हारे मेरे पिया
पहली शादी की सालगिरह जैसा ही,
बीते जीवन खुश रहे जिया।
60)पापा की लाडली शादी बाद,
एकदम से समझदार हो गई
ज़िम्मेदारियाँ सँभाली प्यार से,
सब की लाडली अब हो गई।
Love you बिटिया रानी।💚💚
प्रथम सालगिरह पर खास बधाई सन्देश
61)सात फेरों से शुरू हुआ सफ़र सुहाना
हर साल लगे पहला दिन,मन को बताना
शादी की पहली सालगिरह है लाई बहार
मस्त रहना जैसे प्यार में पागल दिल दीवाना।
62)ये रूख़्सार पर छाई रहे,सुर्ख़ रंगत की शोभा
शादी की पहली सालगिरह पर,रहे बनी आभा।
पहली शादी की सालगिरह की,बहुत बहुत बधाई
रहे स्वस्थ सदा खाते रहे,आजीवन खूब मिठाई।
63)हो शौक़ीन लड्डू हलुए के मेरे मिष्टी बॉय
रसमलाई चाहिए तो कभी गोलगप्पे है भाये
अब मौका है शादी की सालगिरह वो भी पहली
बधाई पार्टी एनिमल सनम,हो मेरे sweet स्माइली|
64) उफ्फ! तौबा हो तुम तो पूरे ड्रामा किंग
पूरे साल नचाये रखा,नखरे दिखा बन पेंगुइन
मरते हैं तुम पर सुनो मेरे प्यारे baby शोना
बधाई पहली सालगिरह की,बस ऐसे गोलूमोलू रहना|
65))रूठना मनाना थोड़ा सा तो,
देखो अच्छा लगता है
हो उदास अनबोला करना,
भला कब जँचता है
शादी की पहली सालगिरह पर,
धन्यवाद देना है ज़रूरी
जीवन में एक दूज़े को हम दे मान,
कितना प्यारा लगता है।
66) इस रोमांटिक प्यारी जोड़ी को
बहुत बहुत दिली बधाई
वाह रब जी ने कितनी सुंदर जोड़ी,
खुद ही है देखो बनाई
घर परिवार केचेहरों पर है,
एक बेहद संतुष्ट भाव दिखते
शादी की पहली सालगिरह पर,
बारातियों के ही अंदाज़ हैं झलकते|
67)ईंटों की बेजान दीवारों को,
प्यार से सजा बनी हृदयवासिनी
धैर्य त्याग से अमूल्य घर बनाया,बन अर्द्धाग्नी
हो तुम इस सुंदर आशियाने की गृहस्वामिनी
शादी की आई पहली सालगिरह हे-अंकशायिनी
रोम रोम पुलकित हो देता बधाई,स्वीकारो-जीवनसंगिनी|
प्यार भरी शुभकामनाएं !💞
शादी की पहली सालगिरह पर शुभकामनाएं,हर नव विवाहित जोड़ें को पसंद आती हैं|जीवन में आशीर्वाद की भूमिका सब जानते हैं|बेहद खूबसूरत बधाई सन्देश शादी की प्रथम वर्षगांठ पर पढ़िए जरुर|COMMENT BOX आपकी राय जानने को उत्सुक है|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।