साथी शिक्षक की विदाई पर कविता लिखने का अपना सौभाग्य मानती हूँ क्योंकि स्वयं भी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हुई हूँ| साथी शिक्षक ही सही मायने में पथप्रदर्शक और छात्रों के भविष्य बनाने में सुंदर सलाह देते हैं
सहायक शिक्षक की सेवानिवृति पर मन का उदास होना स्वाभाविक है और उनके प्रति अपने अनुभवों के अनुसार कह पाने का एक शानदार अवसर|
साथी शिक्षक की विदाई पर कविता, उनके प्रति स्नेह दिखने का है अवसर मिलता
शिक्षक विदाई शायरी| 63 प्रेरक कविताएँ
1) आप में कर्तव्यनिष्ठा हमेशा, एक भरोसे के साथ
साथी मेरे विदाई पर आपकी,कायम आपका विश्वास|
2) एक निगरानी सुंदर के साथ, आज रही छूट
साथी शिक्षक आप के,रहे आदर्श काज|
3) दिल में एक अजीब सी,बेचनी आज छाई है
साथी शिक्षक मेरे, यह कैसी ख़राब घड़ी आई है|.
4)आँखें भर-भर,यह बात कह रही हैं
साथी शिक्षक, स्कूल छोड़ जा रहीं हैं|
5) जिस दिन नियुक्ति, आपकी हुई थी इस प्रागंन में
वो सरलता है आज भी वैसी,साथी शिक्षक आपके मन में|
6) हर वक्त साथी शिक्षक मिला, आपको मानसिक बल
वो रोज-रोज की समस्याओं का,भला कौन निकालेगा हल|
7) बड़े भाई की तरह रहा,सदा आपका सहयोग
पद साथी शिक्षक का था, पर छोटे सा रहा मनोयोग|
8) शिक्षा के पावन धर्म को, आप ने ही साथी सिखाई
कर्तव्य ऊँचा अधिकार से,यह बात जेहन में थीं बिठाई|
9) हर दिन आपके आते ही, आता था जोश वो उमंग
विदा देख आपके साथी, फ़िज़ाओं की सुस्त हुई तरंग|
10) निराश मनों में जलाएं,आप हमेशा नव आशा दीप
शम्माए-अरमान से आप प्रिय साथी, थे सुख दुःख के मीत|
11) एक नन्हें अंकुर को अपनी शिक्षा से विशाल वृक्ष बनाया
आपकी विदाई की सुन,औराक-ए-शजर भी है मुरझाया|
(औराक-ए-शजर=पेड़ के पत्ते)
12) जिस बगिया को मिल जाए गुलचीं,साथी आप जैसा
सब्ज़ रहते हैं फूल सारे,मौसम रहे प्रतिकूल चाहे कैसा|
(गुलचीं=माली)
13) आदर्शों पर सदा चल,अज्ञानता को दूर किया
ऐसे साथी की विदाई पर,मन को उदास कर दिया|
14) मन थोड़ा गमगीन है,कैसे अपने साथी को दें विदाई
इस सूने वीरान क्षेत्र में, शिक्षा की अलख थी आपने ही जगाई|
15) स्कूल के आप साथी रहें,सदा ही ऊँची शान
हर एक छात्र आपका,देश का बढ़ा रहा है मान |
शिक्षक मित्र की विदाई पर शायरी
16) साथी प्रिय बने रहें आप सबके,रहे सबके गमगुसार
बूंदें बरस दें रही हैं विदाई,नम आंखों में भर अश्रुधार|
( गामगुसार=गम हरने वाला)
17) समुद्र की लहरें आती-जाती रहती हैं, साहिल पर हर बार
विदा जरूरी रस्म है व्यवस्था की,मिलने रहना आना साथी बार-बार|
18) अपने जीवन को सर्वस्व कर,नीवं शानदार बनाई
विदाई की इस बेला में,सोच आती बार बार रुलाई|
19) इस लंबी यात्रा में अवसर रहे,काफी खट्टे-मीठे से
आप के विदाई पर साथी, रहेंगे दिन अब फीके -फीके से|
20 कर्म भूमि को सर्वोच्च माना,फूंके अपने प्राण
छात्र रहे आपके जिगर के टुकड़े,लगा जीजान|
21) हर पल हर लम्हा बीता आपके संग प्रियवर, रहा शानदार
शिक्षक की विदा बेला में,याद रहेंगे सभी दिन बन यादगार|
22) जाने-अनजाने मान्यवर साथी,गर दिल दुखाया हो अगर
विदा पर हाथ जोड़ माफ़ी चाहेंगे, दिल साफ़ रखिएगा मगर|
23) आपके संग बीता जीवन,लम्बा और बहुत खास
शिक्षक मित्र सच है यही, आप का रहेगा हृदय में वास|
24) साथी शिक्षक के फेयरवेल पर,देते हैं सब दिल से बधाइयाँ
नए जीवन की शुरुआत हुई है आपकी,लीजिए शुभकामनाएं|
25) हर काम में रही, एक अलग अनोखी सी छाप
साथी शिक्षक की विदा पर, बताई सबने दिल की बात|
26) सहकर्मी शिक्षक की विदा पर, याद दिलाते संगी साथी
उम्र एक नंबर होता है,नए शौक से रचे बचे दिन राती|
27) आप हमेशा हंसते गुणते रहे हैं, यही हैं कामनाएं
साथी शिक्षक की विदा पर,दिल से मिली शुभकामनाएँ|
28) शब्द विदाई जीवन में, सब के लिए भावुक पल लाते है
साथी शिक्षक भी जाते-जाते,आँखों में नीर भर लाते हैं|
29) सहयोगी तो साथी होते हैं, हर दिन के दें गर कड़वे बोल
शुभचिंतक बन शिक्षक विदा पर,याद आ रहे वो बन अनमोल|
30) हर आने वाला दिन, आपकी साथी याद बहुत ही दिलवाएंगे
समय बदलेगा मन को समझाने में, अब रोज़ मुलाक़ात नहीं कर पायेंगे|
साथी शिक्षक की सेवानिवृति पर शायरी
31) रहे आप सदा संस्कृति के पुरजोर समर्थक
छात्र ही नहीं मित्र आप सब के रहे, जीवन में पथप्रदर्शक|
32) केवल एक गुरु ही ला सकता है, समग्र समाज में परिवर्तन
साथी शिक्षक की विदा में महसूस हुआ,खो रहा हो जैसे अपनापन|
33) माँ के बाद बच्चे के जीवन में होता है,शिक्षक का सर्वोच्च स्थान
ऐसे आत्मीय सहयोगी जाने पर आपके, कौन करेगा पूरे अरमान|
34) भाग्य नहीं अपने कर्म पर ही,भरोसा करना सिखाया
साथी शिक्षक विदा हो रहे हैं आप, सही मार्ग आपने दिखाया|
35)यादों की कितनी बातें रह रह कर उभरती हैं
विदाई के बाद,साथी को,होंसला भी दिलाती हैं|
36)विदाई है आपकी शिक्षक साथी,साथ रहा न्यारा
वर्चुअल जमाना है, लेंगे ज्ञान हम इस विधि के द्वारा|
37) हर आने वाला दिन,
आपकी साथी को याद दिलाएगा
समय बदलेगा मन को समझाने में,
अब रोज़ मुलाक़ात नहीं कर पायेगा|
38) ऐ-मेरे साथी,सिर्फ साथ ही नहीं था,
वक्त गुजरा है आपके सानिध्य में
विदा की बेला में दर्द व्यक्त कर रहा है दिल,
बहुत सूनापन रहेगा जीवन में||
39)समय का पहिया अपनी गति से,
घूमता रहता है सदियों से
चाणक्य सरीखे साथी आप रहे,
विदा का समय न जाने क्यों आया|
40)जानते हैं आपने भविष्य की,
बनाई होगी कोई योजना
विदा पर आज सुना ही दें,
कोई एक दिलकश पुरानी कविता|
41) समय की पाबन्दी खूबी थी आपकी,
साथ हर रोज याद आएगी
विदा के बाद सोच रहे हैं, बिन आपके,
क्या घंटी समय से बज पाएगी|
42) शांत मुद्रा,
शांत चित्त से कहने का हुनर नहीं भूल पायेंगे
विदा देना एक रस्म है साथी शिक्षक,
आप हर रोज याद आयेंगे||
43) कठिन अर्थ को दे नए आयाम,
हर बात को धैर्य से समझाया
विदा के बाद दोस्त,बनी रही
रिलेशनशिप, हमने उन्हें बताया|
44) बहुत बड़े शिक्षक थे
पर सीखी विनम्रता और आपसे ही ज्ञान
आपके मूल्यों को बनाने के लिए,
विदाई के बाद भी रहेंगे ध्यान|
45) सेवानिवृति पर साथी शिक्षक के,
आँखें स्वयं ही भर आई
विदाई पर दें दिल से दुआ
आगामी जीवन के लिए बधाई |
सहकर्मी शिक्षक की फेयरवेल पर रचनाएँ
46)अनुशासन का करवा कड़ा पालन,
न भेदभाव किसी संग अपनाया
मित्र सहयोगी विदा पर भी,
ठीक समय पर कार्यक्रम स्वयं ही बन पाया|
47) पूरी जिंदगी बीती भागादौड़ी में,
कर्तव्य में कमी नहीं दिखाई
अब बस नन्हें मुन्नों की अटपटी बातों के,
जवाब देने की बारी आई|
48) हर एक-एक बच्चे को तराशने में,उम्र पूरी यूँ दी लगा
विदाई पर आपके साथी शिक्षक, नई नस्लें भी हैं थोड़ी गमजदा|
49) जीवन तो सहरा सा सबका होता है
उम्मीदों की नहर स्वयं बनानी होती है
साथी शिक्षक की विदाई बेला पर
उन्हें प्यार से बधाई देनी होती है|
50) हर एक बच्चा बन जाता है ख़ूबसूरत फूल
हो जिसका हाथ थामा, बन आप सा बागबान
आदर्श जीवन मूल्य,सींचे आपने प्रिय सहयोगी
दे अपने निजी जीवन का कर बलिदान।
51) विद्यादान है सर्वश्रेष्ठ जीवन में
अपने पैरों पर खड़ा किसी को कर पाए
साथी शिक्षक है आप क्रांति दूत,
विदा बिला में भी रहे यही सबको समझाए|
52) विदा पर साथी शिक्षक के, थोड़ी मस्ती भी कर हैं पाते
ये चुपके से लंचबॉक्स से निकाल,मेरा खाना खा,गायब थे हो जाते
मजे की बात उस पर और ज्यादा, हो जाती थी अक्सर ऐसे
पता दोनों की थी यह बात,पर अंजन बन रोज प्रथा थी दोहराई वैसे|
53) इस लंबी यात्रा में अवसर रहे,थोड़े खट्टे-मीठे से
कभी हम रूठे तो साथी शिक्षक, कभी आप भी रूठे
सिलसिला रूठने का मनाने का, चलता रहा बादस्तूर
अफ़सोस होगा मनाएगा कौन, जब होंगे हम रूठे|
54) गुरु के संग-संग बन अभिवावक, तकलीफे भी बांटी
हर बच्चा करे अव्वल,संग उनके रात भर हिम्मत से काटी
साथी शिक्षक कहाँ ऐसे लोग, अब मिलते हैं इस ज़माने में
समझ अपनी जिम्मेदारी,विदाई पर भी, अच्छी बातें बांची|
55) संघर्ष पूर्ण जीवन के बन साक्षी, विदा पर ये कहना
अरे भाई जा तो रहे हो, हमारे दुःख की खबर मगर रखना
सफर में लोग तो बहुत आते हैं, अपने नहीं होते है
नीम सीम बोली से करें जो आगाह, ऐसे साथी शिक्षक नहीं मिलते हैं|
साथी शिक्षक के विदाई समारोह पर संदेश
56)आगामी जीवन के चौनोतियों से, आप नहीं घबराएंगे
जानते हैं हम सभी बाधा को, हिम्मत से पार कर जाएंगे
इन विशिष्ट विशेषताओं के हम रहे कायल सदा,आज बताते हैं
विदाई के बाद भी सलाह आपकी चाहिए होगी,कहना चाहते हैं|
57) जाते भी अपने छात्रों की, चिंता है बरकरार
हर किसी को बढ़-चढ़ कर,करते हैं दिल से बहुत प्यार
आपकी इस विदाई पर साथी शिक्षक,मन बैठा जाता है
कल से तुम नज़र नहीं आओगे,सोच दिल घबरा सा जाता है|
58) दुनिया का शाश्वती नियम तो,लागू सब पर होता है
प्रकृति के अनुसार जो जाना भी सबका जारी रहता है
दिल दुखता है जब कोई अनमोल हीरा, स्थान खाली कर जाता है
साथी शिक्षक कैसे बताएं,विदाई की इस रस्म पर अच्छा नहीं लगता है|
59) समुद्र में चंचल लहरों को थे,आप संभाले हुए
साहिल पर आती-जाती नावों की, पतवार को थामे हुए
संस्थाएं ऋणी है आपके हरअमूल्य योगदानों के लिए
साथी शिक्षक की विदा पर बताते,छोटे-बड़े प्यार जताते हुए||
60) जिनके साथ अब आप, ऐ-दोस्त समय बिताएंगे
निसंदेह दुनिया के अमीर बादशाह, वो ही कहलायेंगे
सुंदर सोच का खज़ाना,जिसे मिलता है, वो है खुशनसीब
साथी शिक्षक मेरे,विदा के बाद परिवार है आपका जहे-नसीब|
61) वो लंच-टाइम में,हंसी मजाक की दिलचस्प चर्चाए
राजनीति हो या सामाजिक विषय,आप से कोई जीत नहीं पाएं
गलत को खोल कर सामने सबके,लाने का जिगर होना चाहिए हुजूर
साथी शिक्षक विदा पर दिल से कहते हैं, वो गरम जोशी याद रहेगी जरुर|
62) जीवन भर की पूंजी होती है, जब अपने ईमानदार कह बुलाते है
छोटे-छोटे प्रयासों से, बच्चों के अभिवावकों को स्वयं पर यक़ीन दिलाते हैं
साथी शिक्षक विदाई पर आप जैसे व्यक्तित्व का, जाना बहुत खलता है
काश! यह पल ठहर कुछ देर यूहीं,रुक जाए,मन आज यही कहता है|
63) हर आने वाला पल इतनी खुशियाँ, आपके दामन में भर लाएं
जो ख्वाब अब तक थे आंखों में तैरते, बस ऐ-खुदा वो पूरे हो जाएं
साथी शिक्षक की विदाई पर,सब के दिलों में यूँ तो हैं उदासी छाई
पर दिल खोल कर आने वाले सालों की दी, सबने प्यार से प्यारी बधाई|
साथी शिक्षक की विदाई पर कविता,एक दिल को कसक सी महसूस करता अहसास है|जीवन भर संग साथ रहे अपने साथियों के लिए मधुर शब्दों से उन्हें विदा करना चाहिए|साथी शिक्षक की सेवानिवृति अनमोल रचनाएँ पढ़िए ज़रूर|
और हां,COMMENT BOX में राय भी दें|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।