सास ससुर के लिए Anniversary शायरी पर लिखना एक गौरव की अनुभूति है|आप उनके प्रति अपनी दिली अहसासों को कविताओं के माध्यम से बखूबी बता सकते हो|तो देर किस लिए-पढ़ना शुरू करते हैं|
पढ़ना न भूलें
सास ससुर के लिए Anniversary शायरी,वाह क्या बात,लिखेंगे मन के सारे सुंदर जज्बात
In-laws के विवाह की वर्षगांठ पर बधाई सन्देश |55 कविताएँ लिखी हैं विशेष
1)सास ससुर जी का रहता,प्रेरक आपसी व्यवहार
एनिवेर्सरी पर स्वीकारिये हमारी बधाई बार बार|
2)त्याग और प्रेम के प्रतीक,हमारे सास और ससुर जी
मुबारक anniversary,आप दोनों को दिल से जी|🌹🌹
3)सासू माँ और ससुर जी का प्यार, लगता अकल्पनीय
हैप्पी एंनिवेर्सरी जी,आप है हम सब के लिए वन्दनीय|
4)राजा-रानी सा राजसी वैभव और स्नेह बना रहे यूहीं सदा
विवाह की वर्षगांठ पर, हम सब मांगते रब से यही दुआ|
5) मम्मी जी पापा जी आप दोनों के लिए हैं करते अरदास
हैप्पी anniversary,दुआ खुदा से,रखे आपको साथ-साथ|
6)अपार सफलताएँ और मिलें खुशियाँ जीवन में बेशुमार
हैप्पी एनिवर्सरी सासू माँ ससुर जी,आपको बार बार|
7)एक बेहद खूबसूरत जोड़ी को, बहुत-बहुत शुभकामनाएं
हर दिन होली सी रहे, रात हर दिवाली सी ही जगमगाए|
Happy Anniversery सासू माँ ससुर जी!🎉🎉
8)सासू माँ और ससुर जी,आप जियें यूहीं हजारों साल
प्रभु का आशीर्वाद बनाये,आप दोनों का जीवन खुशहाल|
9)पाकर आप जैसे सास ससुर,करते रब को धन्यवाद
वेडिंग एनिवेर्सरी मनती रहें, ऐसे ही दिन और रात|
10)माँ पापा की तरह ही देते हैं, इतना ज्यादा प्यार-दुलार
सास ससुर की विवाह की वर्षगांठ,मनाएंगे जी जोरदार|
11)सास ससुर जी को, शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं
कृष्ण राधा सी अनुपम जोड़ीं को, प्रभु बुरी नज़र से बचाएं|
12)सासू माँ और ससुर जी से घर में, रहती रौनक सदाबहार
ऐनीवेर्सरी पर बचपन के दोस्तों संग होगा जश्न जानदार|
13)शुभ शादी की सालगिरह पर,सब झूम-झूम के गाते हैं
जिन्दगी का हर पल रहें खुशनुमा,ऐसी दुआएं मनाते हैं|
14)घर में हों जब सास ससुर,बेहद हसीं और खुश-मिज़ाज
उनकी एनिवेर्सरी पर मनाने का भी होगा अलग अंदाज़|
❤️🎂
15)पूरा साल बीते हंसी ख़ुशी से,आए झट से अगला वर्ष
बधाई देंगे सब मिल कर,खायेंगे,गायेंगे नाचेंगे रात भर|
हैप्पी anniversary मम्मी जी पापा जी!
16)सास ससुर जी हमारे लगते आज भी,,जैसे हो लव बर्ड्स
पार्टी में ही देंगे सरप्राइज एक,नाच उठेंगे आप तब जी भर|
सासू माँ और ससुर जी के लिए सुंदर रचनाएँ
17)कल की सुनहरी यादों का सफ़र, सुहाना रहे ज्यों का त्यों
सासू माँ और ससुर जी, हैप्पी एनिवेर्सरी तो बोथ ऑफ़ यू|
18)आँखों में आँखे डाल,दिखता जैसे दो प्यारे हंसों का जोड़ा
शादी की सालगिरह पर उफ़्फ़,सास ससुर जी का हसीं जोड़ा|
19)माँ जैसी ममतामयी और पिता तुल्य ससुर जी,
को देते दुआएं
डरता दिल मेरा इतने सलोने जोड़ें को,
किसी की नज़र न लग जाएँ|
20)सास ससुर जी की शुभ एनिवेर्सरी पर,
करते दिल से दुआएं
सारे ज़माने की खुशियाँ,
प्रभु आप की ही झोली में भर जाएँ|
21)सासू माँ और ससुर जी,
आपकी जीवन यात्रा देती अनेक प्रेरणाएं
शादी की सालगिरह की बधाई,
खुशबू-ए-रूह जैसी सुन्दरता महकी जाए|
22)बेस्ट सास ससुर जी को बेस्ट विशेस,
दिल देता ही जाए
जीवन आनंदित रहे,
यूहीं लोकप्रियता की सीढियाँ चढ़ते जाएँ|
23)हंसी ख़ुशी में बीते जिंदगानी,
रही आपकी एक आदर्श जोड़ी
सासू माँ और ससुर जी रहे
सदा आबाद और अमर आपकी जोड़ी|
24)प्यारी सासू माँ और ससुर जी,
जिन्दगी रहे आपकी हरी-भरी
पार्टी चाहिए बहार बढ़िया वाली,
मिल कर कहेंगे हैप्पी एनिवर्सरी|
25)सास ससुर की एनिवर्सरी पर,
एक सरप्राइज देने की योजना बनाई है
उनकी सहेलियां और उनके दोस्तों की पूरी टोली,
जो चुपचाप बुलाई है|
26)असीम गरिमा और आनंदित रखते,
आप घर का वातावरण
शादी की सालगिरह पर देते वचन,
करेंगे आप सा ही आचरण|
27)आपसी मीठी नोंक- झोंक और प्यार की
बनी रहे साँठ-गाँठ
सासू माँ और ससुर जी,
बहुत बहुत मुबारक शादी की वर्षगांठ|
28)समाज में सब देते आपका उदाहरण,
बने आपसे श्रेष्ठ कपल्स
हैप्पी एनिवेर्सरी सासू म ससुर जी,
पुरफ़ूसूँ-लम्हें से बीते हर पल|
(पुरफ़ूसूँ-लम्हें=जादुई क्षण)
29)बागों-बहारा में खिलते,जैसे सुंदर गुलाब हैं
दिखता एक दूजे के लिए, प्यार बेशुमार है
शादी की वर्षगांठ पर देते,प्यारी सी बधाइयाँ
डायबीटिज को देखेंगे बाद में,खाइए मिठाइयाँ|
30)हर जोड़ा चाहता है बनना आप दोनों जैसा
जरा बताइए तो सही हमें,राज क्या है भरा
व्यस्त दिनचर्या में हर कोई गुम सा है हुआ
दिलों में दूरी न आए,बस ध्यान रखना ये जरा|
Thank You my sweet in-laws!❤️❤️
31)आप दोनों का प्यार सदा रहे अमर
हैप्पी एनिवर्सरी,न लगे किसी की नज़र
चेहरे पर छाया रहें सुर्ख गुलाबों सी रंगत
जीवन भर मिलता रही आपकी प्यारी संगत|
32)मंदिर जाने की नहीं लगी जरुरत,
है सास ससुर जी अपने भगवान
शादी की सालगिरह पर बनायेंगे,
उनकी पसंद के ही सारे पकवान|
सास ससुर की शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं
33)आप दोनों का प्यार सदा रहे अमर
हैप्पी एनिवर्सरी,न लगे किसी की नज़र
चेहरे पर छाया रहें सुर्ख गुलाबों सी रंगत
जीवन भर मिलता रही आपकी प्यारी संगत|
हैप्पी-हैप्पी-हैप्पी एनिवर्सरी का मचा है शोर
सासू माँ और ससुर जी से पार्टी मांगे जोर शोर
कंजूसी बिलकुल नहीं चलेगी,शादी की सालगिरह पर
बटुआ बस अब खोल भी दो ना,बच्चे मचाये शोर|
34)बिन कहे एक दूजे की बातों को समझ जाते हैं
सास ससुर जी हमारे दोनों इज्जत से पूजे जाते हैं
शुभ दिन आज आया है मनाने आपकी एनिवर्सरी
घर का कोना कोना भी,महके-महके से जाते हैं|
35)परियों जैसा रूप दमकता सासू माँ का हमारी
प्रिंस चार्मिंग ससुर जी,वैभव संग चले बारी-बारी
भाग्यवान हैं हम सभी घर में रौनक दिखती है छाई
हैप्पी एनिवर्सरी कह सुबह से ही,बज रही शहनाई|
36)जन्मों-जन्म तक सासू जी और ससुर जी,
साथ आपका यूँही बना रहे
हैप्पी एनिवर्सरी कहने का मौका,
हमें भी संग में ऐसे ही मिलता रहे|
37)वाणी में आपकी मधुर रस है,
श्रेष्ठ आचरण कर्मों मे आता नजर
हैप्पी एनिवेर्सरी सासू माँ ससुर जी,
कोशिश रहेगी चले इस डगर|
38)कल की हसीं यादें, आज की खुशियाँ,
आने वाला कल हो आनंदमय
प्यारी सासू माँ और ससुर जी,
मुबारक एंनिवेर्सरी,जीवन हो मंगलमय|
39)सासू माँ हर वक्त मेरे होंसले को बढाती हैं
ससुर जी ख्वाबों को पंख दिलाते है
आज उनकी है शुभ शादी की सालगिरह
बधाई देंगे मीठी मुस्कान से,खोलेंगे मन की गिरह|
40)बज्मे-इश्रत सजती रहें,यूहीं आपके आसपास
गम की परछाई भी न फटकें, हो बेआवाज़
एनिवेर्सरी पर, प्रिय सासू माँ और ससुर जी
दिल से देते ढेरों दुआएं, आप दोनों को जी|
(बज्मे-इश्रत=प्रेम की महफ़िल)
41)जश्ने शादी के माहौल में,मस्ती है देखो छाई
बधाई-बधाई का मधुर स्वर दे हरसूं सुनाई
इस उम्र में भी सास ससुर जी में,जज्बा है बरकरार
दोनों की आँखों में छलकता,बस प्यार ही प्यार|
HAPPY ANNIVERSARY JI 💐🌹💐
42)सास ससुर जी के हैं आपसी दिलाबेज़ ख्यालात
एक दूजे को समर्पित,जोड़ी अद्भुत और नायाब
विवाह की सालगिरह हर साल मनाते रहे हो के मदमस्त
लुत्फे-हयात भरी रहे जिन्दगी,पार्टी में नाचे सभी हो मस्त|
(दिलाबेज़=सुंदर,लुत्फे-हयात =प्यार भरी जिन्दगी)
43)सासू माँ ने पाए-नाजुक जो महफ़िल में रखा
चेहरे का नूर तो, बस देखते ही बनता है
ससुर जी ने दूल्हे सा रौब,थोड़ा सा दिखाया
कहा जब हैप्पी एनिवर्सरी,सबने ने प्यार जताया|
44)सासू माँ हर वक्त सुघड़ता के गुर सिखाती हैं
ससुर जी की सलाह तो बहुत ही काम आती है
उनकी शादी की सालगिरह तो होगी ही शानदार
मिलकर गायेंगे,नाचेंगे,पार्टी होगी बहुत ही यादगार|
45)प्यारी सासू माँ और आदरणीय ससुर जी
सालगिरह शादी पर आपकी करते कामनाएं
स्वस्थ रहें,मस्त रहें,आप दोनों हमेशा ही इसतरह
जीवन भर आपका स्नेह व प्यार हासिल कर पाएं|
46)खुशियों की महफ़िल यूँ ही सजती रहे
जीवन में कोई भी कहीं कमी न रहे
सब मिलकर देते हैं, लख-लख बधाई जी
शादी की सालगिरह पर,प्रिय सास ससुर जी|
47)घर की महिलाएं गीत, बन्ने बननी के हैं गा रही
सासू माँ तो दुल्हन की तरह ही आज है शर्मा रही
ससुर जी ने भी निकाली, अपनी शादी की अचकन आज
मुई कम्बखत बस उनके पेट पर,आने से है जरा घबरा रही|
😀😋
48)शुगर की गोली लीजिये,खाइए मिठाइयाँ खूब आज
हैप्पी एनिवर्सरी है सास ससुर जी आप की स्पेशल आज
मनपसंद के सारे व्यंजन बने है न मेरे ही तो हाथ
गोलगप्पे चाट पकोड़ी के लीजिये,चटकारे साथ-साथ|
सास ससुर जी को शादी की अनंत शुभकामनाएं
49)बारात-ए-नुजूम में सासू जी,लगे सुंदर चाँद जी
ससुर जी भी कम नहीं,दिखते शहजादे लाजवाब
फिजाओं में महकती हवाएं,सुगंध बिखराएँ हर ओर
जिधर देखो दें सुनाई,Anniversary की मुबारकवाद|
(बारात-ए-नुजूम=तारों की बारात)
50)बस्ती-ए-शौक और नायाब है ससुराल हमारी
सास ससुर जी की बातों में है,मोह्हबत खूब सारी
आज उनकी है शुभ शादी की anniversary प्यारी
बस नाचेंगे गायेंगे पूरी रात,करेंगे धमाल-मस्ती खूब सारी|
(बस्ती-ए-शौक=प्रेम की नगरी)
51)यूँ तो हर सालगिरह जीवन से,एक साल कम कर जाए
पर दिल तो न माने,जोर- खरोश से जश्न करने को उकसाए
सासू माँ और ससुर जी लगते कितने हसीं उफ़्फ़ तौबा
प्रेरणा दायी व्यक्तित्व को,दिल देता ढेरों शुभकामनाएं|
52)पढ़ना लिखना और बोलना माँ पापा ने सिखाया
दुनियादारी का अदब-कायदा,ससुराल ने बताया
घर-गृहस्थी में सुघड़ता को,सासू माँ ने समझाया
anniversary मुबारक हो,मैंने दूजा घर बड़ा प्यारा पाया|
53)बरगद जैसी रहती जिनके साए में छांव
सास ससुर देते ससुराल में ऐसा ही प्यार
सालगिरह शादी की उनकी मनाना है एक बहाना
उनके प्रति मान- सम्मान,है खूबसूरती से जताना|
54)गम को कैसे हराना है,सासू माँ ने ही सिखाया
दुनिया से लड़ने का तरीका,ससुर जी ने बताया
शादी की सालगिरह पर,जिन्दगी का पाठ समझाया
हर हाल में एक दूजे का देना साथ, गुर,प्यार से बताया|
LOVE YOU मम्मी जी पापा जी!❤️
55)कौस-ए कुजह तो आज रात में ही दिखा,वाह क्या बात है
सासू माँ व ससुर जी की, एनिवर्सरी का जश्ने-अहसास है
उमीदे-आशियाँ में मिल रही है, हर ओर से खूब बधाइयाँ
बच्चों संग ओल्ड फ़िल्मी गानों पर,थिरक रही सब जोड़ियाँ|
(कौस-ए कुजह=इन्द्रधनुष)
सास ससुर के लिए Anniversary शायरी लिखते हुए अपने सभी खूबसूरत पल याद आ रहें है जब ससुराल में कदम रखते हुए बहुत ही प्यारे अहसास हुए| मदर इन लॉ व फादर इन लॉ की ऐनीवर्सरी पर कविताएँ पढ़िए जरुर और COMMENT BOX में अपनी राय भी लिखिए|
|
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।