क्या अपनी सासू माँ के लिए कविताएं खोज रही हैं आप ? ज़रा रुकिए और मेरा ब्लॉग नीचे पढ़ना शुरू कीजिये। कुछ खट्टी तो कुछ मीठी रचनाएं लेकर https://amzn.to/46XmWWsआयी हूँ।
यह भी जरुर पढ़िए
|सासू माँ बर्थडे पर बेहतरीन स्टेटस|
सासू माँ के लिए कविताएं, सन्देश और दिलचस्प शायरी
आइये सासू माँ के लिए सन्देश पढ़ना शुरू करते हैं –
1.
सासू मां मेरी प्यारी सासू मां,
तुमने दिया हमें प्यारा पिया।
2.
क्या कहूं मैं सासू मां तुझे,
तुमने दिया अनमोल तोहफा मुझे।
3.
मेरे जीवन में जो खुशियों की बहार है,
मेरी प्यारी सासू मां यह सब आपका ही आशीर्वाद है|
4.
सदा सुहागन का आशीर्वाद मुझे आपसे मिलता है,
मेरे लिए जीवन में इससे बढ़कर क्या तोहफा है।
5.
मां की परछाई आपमें दिखती है,
जब दिल दुखी होकर मां के लिए तड़पता है।
6.
करूं जो गलती तो डांट लेना सासू मां,
अपने आंचल तले मुझे संवार लेना सासू मां।
7.
सासू मां आप हो कितनी प्यारी,
आपने ही तो संभालना सिखाया मुझे घर की जिम्मेदारी।
8.
जैसे मां की डांट में भी प्यार होता है,
वैसे ही सासू मां आपकी डांट में सीख होता है।
9.
शादी करके जब ससुराल आई,
मां जैसी मैंने सासू मां पाई।
10.
मां की कमी को जो सास पूरा करें,
ऐसा ससुराल हर बहू को मिले।
11.
मेरी सासू मां ममता की मूरत है,
सास बहू का रिश्ता बड़ा ही खूबसूरत है।
12.
वह बहू बहुत खुश नसीब होगी,
मां जैसी सास जिसको नसीब होगी।
13.
ईश्वर पर था विश्वास मुझे,
ससुराल में मिलेगी मां जैसी सास मुझे।
14.
मेरी सासू मां सबसे खास है,
इनसे ही होती मेरी पूरी आस है।
15.
गले से लगाती है बेटी कहकर बुलाती हैं,
ऐसी सासू मां नसीब वाली ही पाती हैं।
16.
मेरी सासू मां जब जब रामायण का पाठ करती है,
बड़े प्रेम से मुझे उसका अर्थ समझाती हैं।
17.
धार्मिक लफ्जों में मुझे डांट खिलाती हैं,
मेरी सासू मां मुझे कुछ ऐसे ताने मारती है ।😄 😄
18.
पेट में आंत नहीं मुँह में दांत नहीं,
पर चटकारे लेने में मेरी सासू मां का कोई जवाब नहीं। 🤣 🤣
19.
मां के बाद सासू मां ही होती है,
जो घर गृहस्थी की जिम्मेदारी हमें समझाती है।
20.
जो गलतियों पर पर्दा डाले हैं वह है मां,
जो गलतियों को सबके सामने लाए वह है मेरी सासू मां ।😁 😁
21.
मेरी सास की बोली,
लगे मुझे बंदूक की गोली।😁 😁
22.
हम सास बहू हैं बहुत ही प्यारे,
जैसे आसमान में हो चांद और तारे। 😁
23.
मेरी सास को खाली बैठना एक पल भी नहीं आता है,
मेरे हर काम में नुक्स निकालना ही अब उनको भाता है ।🤣 🤣
24.
काम चाहे कितनी भी सफाई से क्यों न किया जाता है,
हर सास को गंदगी नजर आ ही जाता है। 😄 😄
25.
कमर में दर्द है, आंखें भी कमजोर है,
पर कानों से सुनाई देता मेरी सास को बड़ा जोर है। 🤣 🤣
26.
जब अपने नालायक बेटे की जिम्मेदारी उठाई नहीं जाती,
तब सासू मां ब्याह कर अपने बहू को घर है लाती। 🤣 🤣
27.
सच कहूं तो सास गुरु समान होती है,
अपनी बहू को असल मायने में जिंदगी जीना सिखाती है।
28.
एक बेटी, पिता का प्यार और मां की दी हुई सीख,
अपनी सास के आगे रखती है अपने संस्कार की नींव।
29.
एक बेटी जब ससुराल है जाती,
अपनी सास में ही मां का रूप है पाती।
30.
एक सास को सुकून मिलता है तब,
अपनी बहू में अपना रुप देखती है जब।
31.
थोड़ी कच्ची थोड़ी पक्की हूं,
सब काम सीख लूंगी सासू मां मैं तो अभी बच्ची हूं।😜 😜
32.
बचपन से जुड़ी कुछ यादें है,
सास बहू की खट्टी मीठी कुछ बातें हैं।
33.
बंधन मुक्त होकर मुझे जीने देती है,
ऐसी सास सभी को कहां मिलती है।
34.
थोड़े गम थोड़ी खुशियां है,
बड़ी प्यारी सासू मां की दुनिया है।
35.
सासू मां से जब हिटलर बन जाती है,
मैं क्या, मेरे बच्चे भी अनुशासन में आ जाते हैं।
36.
ससुराल में करना हो अगर राज
सासू मां की नकेल रखो अपने हाथ 😜😜
37.
बहू वही अच्छी होती है,
जो पति से ज्यादा सास की सेवा करती है ।😀 😀
38.
जिस तरह मां से मायका होता है,
उसी तरह सास से ससुराल होता है।
39.
जब कभी मेरी और उनकी लड़ाई होती है,
मेरी सासू मां अपने बेटे को ही डांट देती हैं।
40.
जब सास में मां का रूप मिले,
तो क्यों कोई बहू मायके के सुख से महरूम रहे।
41.
सास होकर भी मां का फर्ज निभाया है,
बड़े अच्छे थे मेरे कर्म जो मैंने ऐसा ससुराल पाया है।
42.
बहू कम बेटी ज्यादा समझती है,
वो सासू मां सबसे अच्छी होती है।
43.
दिल में प्यार जुबान पर मिठास हो,
ऐसी सास हर बहू के पास हो।
44.
जब मां से बेटी को जुदा किया होगा,
तब ईश्वर ने सोचकर सास को बनाया होगा।
45.
थोड़ी शहद थोड़ी नीम सी,
दोनो ही मामले में लगती हकीम सी।🤗
46.
मेरे रोने से रोऐ, मेरे हंसने से हंस जाए,
मेरी सासू मां तुमको मेरी भी उम्र लग जाए।
47.
80 की उम्र है स्मार्टफोन है चलाती,
मेरी सासू मां खुद को मॉडर्न है दिखाती।
48.
हर मंगलवार करती रामायण का पाठ हैं,
मेरी सासू मां की कृपा से ही घर में लक्ष्मी का वास हैं।
49.
सास-बहू के संबंध,
कभी नरम तो कभी गरम।
50.
मां हर बात में टोकती है और सास ताने मारती है,
सब अपने अपने तरीके से हमें दुनियादारी सिखाती हैं।
51.
बहू नहीं बेटी की तरह ख्याल रखती है,
मेरी सासू मां मुझे इतना प्यार करती है।
52.
ससुराल में सासू मां का मैंने इतना प्यार पाया है,
कि अपनी मायके की यादों को भुलाया हैं।
53.
मेरी सासू मां रखती है मां की तरह मेरा ख्याल,
बहू नहीं बेटी समझ देती है मुझे बहुत प्यार।
54.
कौन कहता है की सासू मां बहुत बेकार होती है,
सच कहूं मुझे तो अपनी सास में अपनी मां दिखती है।
55.
अपनी प्यारी बातों से दिल जीत लेती है,
मेरी सासू माँ बिल्कुल माँ जैसी है।
56.
ताने नहीं मारती मुझे प्यार करती हैं,
मेरी सासू मां बिल्कुल मां जैसा लाड करती हैं।
57.
छोटी सी छोटी बातों को प्यार से समझाती हैं,
मेरी सासू मां हर रस्मों रिवाजों को मुझे बताती है।
58.
कभी-कभी करेले सी कड़वी हो जाती है,
मेरी बातों को सासू मां दिल से लगा जाती हैं।
59.
अपनी बेटी और मुझ में कभी फर्क नहीं करती है,
मेरी सासू मां मुझे पूरा मां जैसा प्यार देती है।
60.
जब कभी सासू मां दुखी होती हैं,
मुझसे हर बात शेयर करती हैं।
61.
सास नहीं वह तो हम राज है,
मेरे लिए तो सहेलियों से भी खास है।
62.
जब बहू पहली बार मां बनती है
अपनी बेटियों से भी ज्यादा
सास उसका ख्याल रखती है
63.
माना कि मीन- मेख निकालना सास की आदत होती है,
लेकिन इन्हीं बातों से वह हमें बहुत कुछ सिखा जाती है।
64.
कड़क मिजाज, सख्त जुबान,
मेरी सहेली की सास की यही है पहचान।
65.
सास चाहे बहू की हो या दमाद की,
चाहत होती है दोनों में प्यार की।
66.
ससुराल में जब दिल की बात जुबां पर आते-आते रह जाती हैं,
वो सास ही होती हैं जो झट से हर बात समझ जाती है।
67.
मेरी सास मुझे मां जैसा प्यार देती है,
मेरी हर गलतियों पर पर्दा डाल देती हैं।
68.
जब सास में मां जैसा रूप मिले,
तब क्यों कोई बहू मायके की ओर रुख करें।
69.
शादी करके जब लड़की ससुराल जाती है,
सास का अपनत्व पाकर खुश हो जाती है।
70.
मेरे हर गम को दूर कर देती हैं,
मेरी सासू मां मुझे ऐसे गले लगाकर रखती हैं।
71.
हम सास बहू है ममता की मूरत,
हम दोनों की जोड़ी लगे बड़ी खूबसूरत।
72.
बीमार होने पर, सर पर पट्टी रखती हैं,
पति से ज्यादा मेरी सास सेवा करती हैं।
73.
हर महीने राशन का हिसाब मैं उनको बताती हूं,
फिजूलखर्ची होने पर सांस की डांट भी खाती हूं।
74.
एक एक पाई का हिसाब वह रखती हैं,
मेरी सासू मां पैसे के मामले में बड़ी कंजूस दिखती हैं।
75.
बनाव सिंगार सासू मां खुद करती नहीं है,
और मैं ना करूं तो आंखें दिखा करती है।
76.
हर तीज त्यौहार पर सासू मां गहने कपड़े देती हैं,
अपनी आशीष से हमारी झोली भर देती हैं।
77.
मेरी सासू मां दिल में वह कोई मलाल ना रखती है,
मेरी पुरानी साड़ी को भी वह खुशी-खुशी पहन लेती हैं।
78.
पोते-पोतियों को अपना आशीष हमेशा देती हैं,
मेरी सासू मां सदा सुहागन के आशीर्वाद से,
अपने बेटे को अमर कर देती है ।
79.
मेरी सासू मां पर किस्मत बहुत मेहरबान है,
मुझ जैसी सुघड़ सुशील बहू की पाई उन्होंने सौगात है। 😄 😄
80.
मेरी सासू मां पूजा पाठ में रहती मस्त हैं,
बजरंगबली की बहुत बड़ी भक्त हैं।
81.
जब मेरी सासू मां बहुत खुश होती है,
मोतीचूर के लड्डू बनाकर हम बहूओं को खिलाती हैं।
82.
मेरा ससुराल बड़ा प्यारा है,
जहां चलता सासू मां का राज सारा है।
83.
कभी किसी बात पर दिल मेरा वह दुखाती है,
फिर बाद में आकर बड़े प्यार से, सासू मां मुझे समझाती हैं।
84.
मेरी सासू मां तारीफ के पुल बांध देती है,
पड़ोसियों के सामने मेरा मान रखती है।
85.
तीज त्यौहार पर संदेश भेजवाती हैं,
मेरी सासू मां बड़े मान आदर से,
मेरे मायके वालों को बुलाती हैं।
86.
जब मेरी सासू मां मुझे दुल्हन कह कर बुलाती हैं,
सुनकर मेरे चेहरे पर गजब की लाली छा जाती है।
87.
मैं जब हर रस्मों और रिवाजों को दिल से निभाती हूं,
अपने सासू मां के चेहरे पर मैं गजब का सुकून पाती हूं।
88.
मेरी सासू मां को गुस्सा भी बहुत आता है,
जब उनकी बातों को कोई दिल से लगाता है।
89.
मेरे सरगी का भी पूरा ख्याल रखती है,
मेरी सासू मां करवा चौथ पर,
मुझे कोई काम नहीं करने देती है।
90.
जन्नत जैसा हर लम्हा बन जाता है,
जब ससुराल में नेक दिल सास का साथ मिल जाता है।
91.
मेरी सासू मां मेरा बड़ा ख्याल रखती है,
मुझे मायके की कभी याद नहीं आने देती है।
92.
भगवान का दूसरा रूप मां कहलाती है,
जो मां जैसा प्यार दे वह सासू मां कहलाती है।
93.
ऐसा ससुराल हर लड़की को मिले,
मेरी सास जैसी सास सबको मिले।
94.
जब विदा होकर रोते हुए ससुराल आई थी,
तब मुस्कुराते हुए सासू मां गले से लगाई थी ।
95.
आपकी खुशियां हमेशा आपके पास रहे,
मेरी प्यारी सासू मां यह जन्मदिन आपके लिए सबसे खास रहे।
96.
यह बात मेरे दिल को छू जाती है,
जब मेरे उदास होने पर मेरी सासू मां भी उदास नजर आती है
97.
मेरे पति की मां लगती मेरी सास है,
बड़ा रहीसी उनका अंदाज है।
98.
बन सिया, स्वामी मैंने राम पाया,
ससुराल में कौशल्या जैसा मैंने सास पाया।
99.
ससुराल मेरा अयोध्या जैसा,
ससुर जी पिता समान।
सास मेरी कौशल्या जैसी,
ऐसा घर सबको दे भगवान।
100.
सासू में देखी है ममता की मूरत,
वारी वारी जाऊं मैं देख उनकी सूरत।
101.
मेरे भैया ने बहुत ही प्यारा ससुराल दिया है,
बिल्कुल मां जैसी सासू मां को दिया है।
102.
दुनिया ने सास को बहुत बुरा बताया है,
लेकिन मैंने तो मेरी सास में बस,
देवी का रूप ही पाया है।
परेशानी कैसी भी हो हल ढूंढ लेती है ,
मेरी सासू मां बड़े ही हिम्मत से काम लेती हैं।
103.
बहुत ही सुकून सा पाती हूं,
जब सासू मां के गोद में सर रखकर सो जाती हूं।
104.
जब मेरी सासू मां प्यार से मेरे सर को सहलाती हैं,
सच कहती हूं जन्नत सा सुकून मिल जाती है।
105.
कौन कहता है कि सास अच्छी नहीं होती,
मेरी मां के जाने के बाद मेरी सास मुझे,
कभी मां की कमी महसूस नहीं होने देती।
106.
मेरी सासू मां हर रिश्ते को दिल से निभाती है,
पैसे से ज्यादा वह इंसान को अहमियत देती हैं।
107.
नदियां में जब तक पानी रहे,
मेरी सासू मां आपकी जिंदगानी रहे। 🙏🙏
आशा करती हूँ कि सासू माँ के लिए कविताएं आपको पसंद आयीं होगी। अपनी सासू माँ के लिए शायरी जब समर्पित करेंगे तो उनका कैसा भाव रहा, मुझे कमैंट्स में ज़रूर बताइयेगा। मुझे अलग से संदेश भी भेज सकते हैं।
रास्ता था लम्बा, मुश्किलें थी क्रूर
दिल में लेकिन मशाल जला कर चली आयी मैं इतनी दूर।